बाँका । राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बाँका जिला में आज 30 कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है। इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1747 हो गया है ।
इसमें से 1504 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरोंको लौट चुके हैं और 238 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड मेंऔर कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 5 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज 1922 कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है, इस प्रकार बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 142156 हो गया है ।इसमें से 124976 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 16451 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 728 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद की पत्नी का कोरोना वायरस से आज मृत्यु हो गया ।बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक एंव समर्थकों ने उनके घर पर पहुँच कर उन्हें ढांढस बंधाया और शोक के इस घड़ी में धैर्य धारण की दुआ मांगी । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: