thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज जमशेदपुर सूर्य मंदिर के समीप मजदूर चालक कर्मियों एवं सफाई कर्मियों के लिए एक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें JANC मजदूर भाइयों के लिए कुछ मांगों को लेकर PF मनी SI सुविधा एवं कुछ दुर्व्यवहार करते हुए कर्मियों के साथ में मजदूरी कर्मियों ड्यूटी अवर्स पर मौत हो जाने पर कोई सुविधा नहीं देने पर हमारे सभी कर्मचारी एवं नगर समिति द्वारा अपना बातों को JANC के सभी पद अधिकारी से रखें और हमारी मांग को सुने और सभी मांग को पूरा किए और   सरकार द्वारा मुआवजा देने आश्वासन भी दिएे और अगर हमारे मजदूर भाइयों के साथ दोबारा ऐसा दुर्व्यवहार किया जाएगा तो हमारे मजदूर भाइयों एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर समिति द्वारा एक आंदोलन का काम करने का निर्णय लेगा जिसमें नगर समिति के अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा सचिव गोपाल महतो रितेश मिश्रा संतोष सिंह बबलू मुखी राकेश सरकार विक्टर सुरेन विशु लोहार संतोष महतो रोना यादव संतोष लोहरा कैलाश लोहरा संदीप लोहरा रोहित नाग नारायण लोहरा राजू लोहरा मुन्ना भैया एवं सभी मजदूर कर्मचारी मौजूद थे..


राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रेफरल अस्पताल की लापरवाही ने लिया एक और युवती की जान।


मृतिका के परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाया माले टीम। लापरवाह चिकित्सक पर कारबाई हो, परिजनों को मिले 4 लाख रू० मुआवजा।


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


ताजपुर प्रखंड में हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के वार्ड नंबर-13 सिरसिया शनिचरा स्थान निवासी राम बाबू साह की पत्नी नीतू देवी(20) की गुरूवार की रात्री ताजपुर  रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों की अकर्मण्यता के कारण एक बच्चे को जन्म देने के बाद छटपटा के मर गयी महिला।सुबह 7 बजे अस्पताल लाया गया इस महिला को प्रसव पीड़ा होने पर और दोपहर 12: 20 बजे एक बच्चे को जन्म दी।प्रसव के बाद रक्तश्राव होता रहा और गैरजिम्मेदार चिकित्सक और कर्मी उसकी हालत जानने की कोशिश तक नहीं की स्थिति नाजुक होने पर शाम में बोला गया कि इसे प्राइवेट में ले जाइए फिर डॉ वीरेंद्र कुमार के यहाँ लाया गया जहाँ मरीज की हालात काफी नाजुक थी डॉक्टर द्वारा जाँच कराने के बाद खून चढ़ाने की बात कहा गया क्योंकि उस समय हेमोग्लोबिन मात्र 5 था फिर डा० वीरेंद्र कुमार ने रोगी को समस्तीपुर रेफर कर दिया।एलिट सोसाइटी के एक डोनर द्वारा ब्लड दिया गया मरीज को समस्तीपुर रेफर कर दिया समस्तीपुर में कोई डॉक्टर उस मरीज को लेने को तैयार नहीं हुआ मरीज के परिजन हाँथ में ब्लड लेकर इस अस्पताल से उस अस्पताल दौड़ते रहे अंततः ब्लड चढ़ने से पहले ही उसकी मौत हो गई मात्र एक वर्ष पहले ही रामबाबू साह की शादी हुई थी

प्रसव उपरांत रक्तस्राव को रोकने के उपाय नहीं किये जा सकते थे मरीज के गंभीर होने के पहले ही उसे रेफर नहीं किया जा सकता था क्या आंगनबाड़ी केंद्र से प्रसव पूर्व आवश्यक सुविधाएं उसे मिल रही थी अगर मिल रही थी तो हेमोग्लोबिन का स्तर ऐसा क्यों कई सारे सवाल हैं जिसका जबाब अस्पताल प्रशासन को देना होगा ताकि भविष्य में कोई और युवती ऐसी हादसा का शिकार न हो सके।माले नेता जितेंद्र सहनी ने मृतिका के परिजनों को 4 लाख रूपये मुआवजा एवं दोषी चिकित्सक एवं कर्मी पर कारबाई करने की मांग की।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज.से दिपक दुबे कि रिपोट

14 अगस्त 2020 गोपालगंज

समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरशद अजीज साहब की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के सन्दर्भ में सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना से सम्बंधित सभी मान्यता प्राप्त राज नैतिक दलों के जिलाध्यक्षों/ महासचिवों की बैठक हुई।

बिषयाधिन निर्वाचन हेतु सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना के संदर्भ में विचार - विमर्श किया गया । बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश लाल दास, अपर समाहर्ता बिरेन्द्र प्रसाद, हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, जदयू0 जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल,भाजपा से राजू चौबे, राजद से इम्तेयाज अली भुट्टू, कांग्रेस से प्रेम नाथ शर्मा, जदयू0 ललन मांझी, बहुजन समाज पार्टी से महेश राम, लोजपा जिला अध्यक्ष अर्जुन सिह उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के पूर्व कोरोना को लेकर मतदाता पुनरीक्षित कार्य नही होगा। नाम जोड़ने नाम हटाने का काम चलता रहेगा। अब जिले में मतदान केंद्रों की संख्या टोटल 2765 हो गया हैं जो पहले 1906 था। पहले 1400 सौ0 मतदाता पर एक बूथ था अब 1000 हजार मतदाता पर बूथ बनेगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार राज्य वन्यप्राणी पर्षद की 9वीं बैठक संपन्न,दिए कई निर्देश*

धीरज गुप्ता


पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार राज्य वन्यप्राणी पर्षद की 9वीं बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित की गई। बैठक में अपर मुख्य वन संरक्षक पी0के0 गुप्ता ने वन्य प्राणी संरक्षण संबंधी एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया है। प्रस्तुतीकरण में बिहार राज्य वन्यप्राणी पर्षद की 8वीं बैठक की कार्यवाही संपुष्टि एवं अनुपालन के संबंध में जानकारी दी गई है।इस बैठक में मंगुराहा में हाथी पुनर्वास केंद्र की स्थापना, भीम बांध वन्यप्राणी आश्रयणी में इको टूरिज्म की स्थापना, पर्यटक सुविधा हेतु शेरगढ़ किले तक जाने वाली सीढ़ियों का उन्नयन कार्य के साथ-साथ कुशेश्वर स्थान झील एवं पक्षी आश्रयणी, गौतम बुद्ध वन्यप्राणी आश्रयणी (गया) एवं अन्य स्थलों को विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इस बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि आश्रयणी स्थलों पर चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है।वहीं बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि पशु विज्ञान विश्वविद्यालय एवं वन विभाग के सहयोग से अब पालतू जीवों के साथ-साथ वन्यप्राणी चिकित्सा एवं सेहत प्रबंधन के भी कोर्स शामिल किए गए हैं। पशु चिकित्सकों को जंगली जानवरों के इलाज के लिये ट्रेनिंग करायी गयी है। 15-22 फरवरी 2020 में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित प्रवासी वन्यप्राणी के 13वें सम्मेलन में बिहार में वन्य जीवों एवं प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई। प्रवासी वन्यप्राणी के 13वें सम्मेलन में प्रवासी पक्षियों के अनुश्रवण हेतु भागलपुर में रिंगिंग एण्ड माॅनिटरिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी, मुंबई के साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने एक समझौता किया है। इस बैठक में यह भी बताया गया कि मंगुराहा में नेचर अवेयरनेस सेंटर की स्थापना की गयी है। वाल्मिकीनगर में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये गंडक नदी में मोटर बोट सेवा के साथ-साथ नेचर सफारी, टूर पैकेज, प्रतिदिन निःशुल्क सांस्.तिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी है। सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग जानवरों एवं पक्षियों के संबंध में तथा प्र.ति संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी लोगों को दी जा रही है। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि बिहार में इको टूरिज्म की असीम संभावनाएं हैं, वाल्मिकीनगर, मंगुराहा (पश्चिमी चंपारण), राजगीर, गया, नवादा, अररिया, कैमूर सहित अन्य स्थानों पर भी इको टूरिज्म को विकसित करें। उन्होंने कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग इको टूरिज्म विंग एवं सोसायटी की स्थापना करें।वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में बनायी जाने वाली एलिवेटेड सड़क के निर्माण के बाद आवागमन में काफी सहुलियत होगी तथा इस क्षेत्र का और विकास होगा। इसके निर्माण हेतु कार्रवाई जल्द आरंभ करें। उन्होंने कहा कि राजगीर में दोनों रोप-वे (नया एवं पुराना) के बेस स्टेशन के पास इंटिग्रेटेड बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सभी गाड़ियों की एक साथ पार्किंग, पर्यटकों के लिए रेस्टूरेंट एवं अन्य जरुरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके निर्माण कार्य को जल्द आरंभ करें। अररिया जिले के फारबिसगंज में 289 एकड़ में बिहार राज्य का दूसरा नया चिड़ियाघर ‘रानीगंज वृक्ष वाटिका’ बनाये जाने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इंटरनेट के माध्यम से लोगों के लिये संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में रह रहे जानवरों की लाइव स्ट्रीम देखने की व्यवस्था की जायेगी, इसके लिये सभी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करें।इस बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य वन्यप्राणी पर्षद के सदस्यों ने अपने विचार एवं सुझाव रखे। वहीं बैठक में उपमुख्यमंत्री सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ए0के0 पांडेय, अपर मुख्य वन संरक्षक पी0के0 गुप्ता, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वन्यप्राणी पर्षद के सदस्य, विधायक मनीष कुमार, विधान पार्षद संजय कुमार, विधान पार्षद संजय प्रकाश सहित अन्य सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण भी जुड़े हुए थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़* *अभिषेक कुशवाहा की रिपोर्ट*


पनकी नारायना गली के अंदर बिना मास्क लगाए पुलिस कर्मियों ने

मास्क लगाए युवक का काटा कोविड 19 का चालान,


,पीड़ित युवक ने बिना मास्क लगाए पुलिस कर्मियों का वीडियो किया वायरल

पनकी पुलिस का काली करतूत आई सामने

खुद नियम का पालन न करने के बावजूद आप पब्लिक का बेवजह काट रहे चालान

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कटिहार सदर अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कटिहार के सांसद श्री दुलाल चंद्र गोस्वामी लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष  श्री  लक्खी महतो और जेडीयू जिला अध्यक्ष श्री संजीव श्रीवास्तव के अलावा एनडीए के नेताओं ने कटिहार सीएस से बात की उन्होंने कहा कि कटिहार में  ऑक्सीजन की पूरी सुविधा उपलब्ध है l

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कानपुर ब्रेकिंग -


*सत्यम तिवारी की रिपोर्ट*


मूलगंज थाना क्षेत्र में स्थित हटिया बरतन मार्केट के पास 100 साल पुराना जर्जर मकान गिरने से तीन लोगों की दबने की सूचना


जिसमें से एक को निकाल लिया गया 

 

एक महिला और एक पुरुष अभी तक दबे हैं


जिनको पुलिस निकालने के लिए कर रही है पूरा प्रयास


डीआईजी और कई थाने का फोर्स है मौजूद.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मिड-डे मील वर्कर्स ने निकाला रोष मार्च


जालंधर (विशाल)वीरवार को सर्व शिक्षा अभियान और मिड -डे मील ऑफिस स्टाफ ने रेगुलर करने की मांग लेकर शहर में रोष मार्च निकाला। इस दौरान कर्मचारियों ने हाथों में कांग्रेस का इलेक्शन मेनिफेस्टो फ्रेम करके हाथ में पकड़ा हुआ था। झूठा है यह मेनिफेस्टो और निकम्मी है सरकार.... जैसे नारे लगाते हुए कर्मचारी सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने विधायक राजिंदर बेरी के घर के बाहर भी प्रोटेस्ट किया और उनके पीए को इलेक्शन मेनिफेस्टो का फ्रेम और मांगपत्र सौंपा। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांग है कि उन्हें अध्यापकों की तरह रेगुलर किया जाए।

यूनियन नेता आशीष जुलाहा ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज करती जा रही है, यह हमें पता चल चुका है। इसलिए अब हम अपने हक के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। अगर सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला और उनकी मांगें नहीं मानी तो इसका नतीजा कांग्रेस को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर शोभित भगत, विशाल महाजन, सुखराज, गगन, मोहित, राजीव, गगनदीप शर्मा, मीनू ने कहा कि अभी तक साढ़े 3 साल के दौरान कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के लिए पांच बार कैबिनेट सब कमेटी में फेरबदल हो चुका है पर कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंन दावा किया कि मुलाजिमों को पक्का करने पर सरकार पर कोई भी आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा, उल्टा सरकार को इससे फायदा ही होगा इस दौरान लक्ष्मी, ममता, नीतू, शालू, अमृतजीत, सविता, रजनी, अमनदीप कौर, तरुणा, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ट्रैवल एजेंट विनय हरि के दफ्तरों पर इनकम टैक्स और जीएसटी की रेड



(विशाल भगत की रिपोर्ट )


जालंधर शहर में गुरुवार को जाने-माने ट्रैवल एजेंट विनय हरि के दफ्तरों पर जांच एजेंसियों ने डेरा डाला है। विनय हरि के करीब तीन ठिकानों पर इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम की ओर से पड़ताल की जा रही है। दफ्तरों को बाहर सील करके जांच जारी है।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को दिल्ली, अमृतसर और लुधियाना से इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम ट्रैवल एजेंट विनय हरि के यहां सर्वे करने पहुंची हैं। टीम में सेंट्रल जीएसटी विभाग के सुपरिंटेंडेंट अजय कुमार भी शामिल हैं। टीम ने आते ही विनय हरि के तीन ठिकानों पर दफ्तरों को सील कर दिया। किसी को अंदर या बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है।सूत्रों की मानें तो ट्रैवल एजेंट विनय हरि को रेड करने आई टीम की तरफ से टैक्स नहीं भरने के संबंध में पूछताछ की है। इसके जवाब में कोरोना लॉकडाउन की वजह से काम नहीं चलने की बात कही गई है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं जा सकती, क्योंकि न तो अभी तक ट्रैवल एजेंट विनय हरि से बात हो पाई है। इस संबंध में अधिकारी साफ तौर पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सांसद संतोख चौधरी और विक्रमजीत चौधरी ने विकास कार्यों के नींव पत्थर रखे


फिल्लौर  सांसद संतोख सिंह चौधरी एवं पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं फिल्लौर विधानसभा हलका इंचार्ज विक्रमजीत सिंह चौधरी ने वीरवार को गांव संग ढेसीयां, नानो मजारा एवं दोसांझ कलां में विभिन्न विकास प्रोजेक्टों के नींव पत्थर रखे। गांव संग ढेसीयां एवं नानो मजारा में उन्होंने इंटरलॉकिंग टाइलों के साथ गलियों के निर्माण का नींव पत्थर रखा जिन पर क्रमश: 3 और 14 लाख रुपए की लागत आएगी। दोसांझ कलां में थापर मॉडल के आधार पर गांव के छप्पड़ की सफाई एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए 5.5 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं और 6.5 लाख रुपए और खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा दोसांझ कलां के लिए स्मार्ट गांव योजना के अधीन 12.5 लाख रुपए की ग्रांट मंजूर की गई है। अपने संबोधन के दौरान सांसद संतोख चौधरी ने कहा कि विक्रमजीत सिंह चौधरी के प्रयासों के फलस्वरूप फिल्लौर विधानसभा हलके के गांवों में बहुत-से विकास कार्य शुरू हो गए हैं। सांसद चौधरी ने दोसांझ कलां के वासियों एवं एनआरआईज की प्रशंसा की जिन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के साथ मिलकर गांव के छप्पड़ को साफ करने में सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि छप्पड़ तैयार होने से बारिश के पानी को प्रयोग के लिए एकत्रित किया जा सकेगा और आसपास पेड़ लगाकर हरियाली भरा वातावरण बनाया जा सकेगा। विक्रमजीत चौधरी ने ग्रांटों के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट स्थानीय निवासियों की रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का गांवों के छप्पड़ों की सफाई करने का मिशन सफल रहा है। उन्होंने स्मार्टफोन देने के पंजाब सरकार के वादे   को पूरा करने पर भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुरजीत सिंह, दारा सिंह बोपाराय, राम लुभाया, कमलदीप सिंह बिट्टू, हरजिंदर कौर, राकेश दुग्गल, मक्खन सिंह, रेशम कौर, जोगा सिंह, तरसेम सिंह, मनोहर लाल, राणा इकबाल सिंह, रणवीर दोसांझ आदि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्वतंत्रता दिवस को लेकर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले समारोह की तैयारियों का दौर जारी


जालंधर (विशाल ) 15 अगस्त को मनाए जा रहे 74वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले समारोह की तैयारियों का दौर जारी है। इस क्रम में वीरवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान पुलिस के जवानों ने परेड करने से लेकर विशेष रुप से प्रस्तुति देने की तैयारियां की।इस मौके पर डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शरीरिक दूरी तथा स्वच्छता नियमों की पालना की जाएगी। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ना तो रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा व ना ही बच्चों का प्रवेश हो सकेगा। सहकारिता तथा जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ध्वज लहराने की रस्म अदा करेंगे।इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ एडीसी जसवीर सिंह, डीसीपी अरुण सैनी, एसडीएम राहुल सिंधी, लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर्ड मनमोहन सिंह मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *लायन हार्ट ग्रुप नवी मुंबई यांनी या वर्षी दही हंडीला बगल देऊन वृक्ष रोपण   - संस्थपक/ अध्यक्ष विरेंद्र म्हात्रे*

नवी मुंबई - :-लायन हार्ट ग्रुप नवी मुंबई हे गेली सलग ३वर्ष सराव दहीहंडी गोपालकाळाचा कार्यक्रम करता पण या वर्षी कोरोना प्रादुर्भाव टाळण्यासाठी ही दहीहंडी रद्द केली आहे. या वर्षी दही हंडीला बगल देऊन वृक्ष रोपन  करणार  आहेत  वादळी वाऱ्याने जी वृक्ष रस्त्यावर पडली आहेत त्याच वृक्षाची झीज भरून काढण्यासाठी वृक्षारोपण करण्यात येनार आहे आसे लायन हार्ट ग्रुप नवी मुबई संस्थापक /अध्यक्ष विरेंद्र म्हात्रे यांनी सर्व सदस्यच्या उपस्थित हे श्रमदान चे काम करणार आहे. पन या कार्यक्रमासाठी सिने अभिनेत्री नयन पवार , पाखर सिनेमा मधील अभिनेत्री उर्मिला डांगे, नवी मुंबई जिल्हा काँग्रेस कमिटीचे  जिल्हा अध्यक्ष अनिल कौशिक , वार्ड क्रमांक ९६ चे अध्यक्ष सोमनाथ बारवे , दैनिक पुढारी चे पत्रकार योगेश महाजन,शिवप्रसाद सोसायटी चे अध्यक्ष बलजीत कोर ,सचिव  नवनाथ गायकवाड ,माजी सचिव महेंद्र शिवशरण 

जयश्री फाउंडेशनचे अध्यक्ष - वैभव जाधव, व लायन हार्ट ग्रुप नवी मुंबईचे शेखर घाणेकर   सर्व सदस्यच्या उपस्थित

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 'पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान' कार्यक्रम ऐतिहासिक एवं स्वागतयोग्य कदम : डॉ प्रेम कुमार


पटना, 13 अगस्त। बिहार सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कर सुधार को लेकर लॉन्च किये गए 'पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान' एप्प का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया। 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस नए कर प्लेटफॉर्म के तहत करदाता को फेसलेस असेसमेंट, टैक्सपेयर्स चार्टर, फेसलेस अपील की सुविधा मिलेगी। साथ ही अब 'कर' देने में आसानी होगी, तकनीक की सहायता से लोगों पर भरोसा जताया जाएगा। फेसलेस अपील की सुविधा 25 सितंबर यानि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन से पूरे देशभर में नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।


डॉ कुमार ने कहा "भारत के टैक्स सिस्टम में मौलिक और संरचनात्मक सुधार की आवश्यकता इसलिए थी, क्योंकि हमारा आज का ये सिस्टम गुलामी के कालखंड में बना और फिर धीरे धीरे विकसित हुआ। आजादी के बाद इसमें शामिल होने के लिए बहुत कुछ किया गया था, लेकिन सबसे अजीब प्रणाली का चरित्र रहा। आजादी के बाद इसमें यहां वहां थोड़े बहुत परिवर्तन किए गए, लेकिन बड़े तौर पर सिस्टम का ढांचा वही रहा।"


कृषि मंत्री ने कहा "प्रक्रियाओं की जटिलताओं के साथ-साथ देश में कर भी कम किया गया है। 5 लाख रुपए की आय पर अब टैक्स जीरो है। बाकी स्लैब में भी टैक्स कम हुआ है। कारपोरेट कर के मामले में हम दुनिया में सबसे कम कर लेने वाले देशों में से एक हैं। टैक्स प्रणाली को निर्बाध, निर्जीव, फेसलेस करने पर जोर दिया गया है। निर्बाध, यानि की आयकर विभाग हर करदाता को उलझाने के बजाय समस्या सुलझाने के लिए काम करे। इसमें सभी नियम सरल होंगे।"


कृषि मंत्री ने कहा "वर्ष 2012-13 में जितने टैक्स रिटर्न्स होते थे, उसमें से 0.94 फीसदी की स्क्रूटनी (जांच) होती थी। वर्ष 2018-19 में ये आंकड़ा घटकर 0.26 फीसदी पर आ गया है। यानि केस की स्क्रूटनी, करीब-करीब 4 गुना कम हुई है। बीते 6-7 साल में इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में करीब ढाई करोड़ की वृद्धि हुई है। लेकिन ये भी सही है कि 130 करोड़ के देश में ये अभी भी बहुत कम है। इतने बड़े देश में सिर्फ डेढ़ करोड़ साथी ही इनकम टैक्स जमा करते हैं।"


ईमानदार करदाताओं की राशी से देश की सुरक्षा एवं विकास की योजनाएं कार्यान्वित की जाती है। इसलिए ईमानदारी से कर देना सबसे बड़ी राष्टभक्ति है।


कृषि मंत्री ने कहा "टैक्सपेयर्स चार्टर भी देश की विकास यात्रा में बहुत बड़ा कदम है। अब टैक्सपेयर को उचित, विनम्र और तर्कसंगत व्यवहार का भरोसा दिया गया है। यानि आयकर विभाग को अब टैक्सपेयर के गौरव का संवेदनशीलता के साथ ध्यान रखना होगा।"

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top