गोपालगंज.से दिपक दुबे कि रिपोट
14 अगस्त 2020 गोपालगंज
समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरशद अजीज साहब की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के सन्दर्भ में सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना से सम्बंधित सभी मान्यता प्राप्त राज नैतिक दलों के जिलाध्यक्षों/ महासचिवों की बैठक हुई।
बिषयाधिन निर्वाचन हेतु सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना के संदर्भ में विचार - विमर्श किया गया । बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश लाल दास, अपर समाहर्ता बिरेन्द्र प्रसाद, हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, जदयू0 जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल,भाजपा से राजू चौबे, राजद से इम्तेयाज अली भुट्टू, कांग्रेस से प्रेम नाथ शर्मा, जदयू0 ललन मांझी, बहुजन समाज पार्टी से महेश राम, लोजपा जिला अध्यक्ष अर्जुन सिह उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के पूर्व कोरोना को लेकर मतदाता पुनरीक्षित कार्य नही होगा। नाम जोड़ने नाम हटाने का काम चलता रहेगा। अब जिले में मतदान केंद्रों की संख्या टोटल 2765 हो गया हैं जो पहले 1906 था। पहले 1400 सौ0 मतदाता पर एक बूथ था अब 1000 हजार मतदाता पर बूथ बनेगा।


0 comments: