आज जमशेदपुर सूर्य मंदिर के समीप मजदूर चालक कर्मियों एवं सफाई कर्मियों के लिए एक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें JANC मजदूर भाइयों के लिए कुछ मांगों को लेकर PF मनी SI सुविधा एवं कुछ दुर्व्यवहार करते हुए कर्मियों के साथ में मजदूरी कर्मियों ड्यूटी अवर्स पर मौत हो जाने पर कोई सुविधा नहीं देने पर हमारे सभी कर्मचारी एवं नगर समिति द्वारा अपना बातों को JANC के सभी पद अधिकारी से रखें और हमारी मांग को सुने और सभी मांग को पूरा किए और सरकार द्वारा मुआवजा देने आश्वासन भी दिएे और अगर हमारे मजदूर भाइयों के साथ दोबारा ऐसा दुर्व्यवहार किया जाएगा तो हमारे मजदूर भाइयों एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर समिति द्वारा एक आंदोलन का काम करने का निर्णय लेगा जिसमें नगर समिति के अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा सचिव गोपाल महतो रितेश मिश्रा संतोष सिंह बबलू मुखी राकेश सरकार विक्टर सुरेन विशु लोहार संतोष महतो रोना यादव संतोष लोहरा कैलाश लोहरा संदीप लोहरा रोहित नाग नारायण लोहरा राजू लोहरा मुन्ना भैया एवं सभी मजदूर कर्मचारी मौजूद थे..
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: