बाँका । दिल्ली में 13 साल की लड़की के साथ घृणित बलात्कार कर एक और निर्भया की ओर ढकेलने को लेकर केंद्र सरकार तथा केजरीवाल सरकार के विरोध में बाँका में कांग्रेस महिला सेल के द्वारा कैंडिल मार्च निकाला गया ।कैंडिल मार्च का नेतृत्व संयुक्त रूप से महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सह कोरडीनेटर कांग्रेस सोशल मीडिया कंचना सिंह एंव बाँका जिला कांग्रेस महिला सेल की अध्यक्ष राधा झा ने किया ।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने स्थानीय आजाद चौक से कैंडिल जला कर केन्द्र सरकार, केजरीवाल सरकार सहित बिहार के नीतीश कुमार सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए गान्धी चौक पहुँच कर गाँधी जी के प्रतिमा के समक्ष कैंडिल गाड़ कर सभा को संबोधित किया ।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कंचना सिंह ने कहीं
कि सरकार कह रही है बेटी पढ़ाओ , लेकिन हम कहते हैं कि पहले बेटी बचाओ । बेटी बचेगी तब तो बेटी पढ़ेगी ।
जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस राधा झा ने कहीं बिहार से लेकर दिल्ली तक सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डुवी हुयी है ।हत्या, अपहरण, बलात्कार कहीं न कहीं रोज हो रही है और सरकार कोरोना का दवा पिलाने में जुटी है ।लेकिन महिला कांग्रेस उक्त पिडता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर संघर्ष करते रहेगी ।
इस मौके पर अमरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली में 13 साल की लड़की के साथ दरिंदगी काफी कुत्सित कार्य है, इसकी हम जितनी भी भर्त्सना करें कम ही होगी ।इस घिनौने कृत्य से सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव, राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह, बिहार महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण ने महिला सेल से आह्वान किया है कि पिड़ीता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर संघर्ष करते रहेंगे ।
इस मौके पर पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय कुमार झा ने कहा कि आज के दिन अगस्त क्रांति की शुरुआत हुई थी- जिसमें अंग्रेजों भारत छोड़ो और करो या मरो का नारा दिया गया था ।इतना ही नहीं आज युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस भी है- जो रोजगार दो के नारे के साथ सड़क पर उतरी थी ।उसी के आलोक में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने महिला कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों से सड़कों पर संघर्ष करने का आह्वान किया है ।* के पी चौहान बाँका ।


























