आज दिनांक 9 अगस्त 2020 को गंडक दियारा संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक सिपाया खास मेंअगस्त क्रांति के अवसर पर सिपाया खास में श्रीमती पन्ना देवी जी सदस्य जिला परिषद जी के आवास पर हुई ।जिसमें अगस्त क्रांति दिवस पर क्रांतिकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं समिति के सदस्यों द्वारा जनहित के समस्याओं पर क्रांति की संकल्प दोहराई गई। दियारा क्षेत्रों में अमन शांति कायम करने , नदी के कटाव से विस्थापितों को पुनर्वास दिलाई जाने, बाढ़ के समस्याओं से जूझ रहे बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ से निजात दिलाने,गन्ना किसानों की समस्या से समाधान कराने, रोजगार की सृजन कराने,शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में कारगर व्यवस्था कराने, कृषि पर आधारित किसानों मजदूरों की बेहतरी के लिए आवाज उठाने के लिए संकल्प लिया गया।समिति द्वारा फैसला लिया गया की क्षेत्र में अमन शांति के लिए इसी माह अगस्त में ही एक बड़ी कार्यक्रम जल्द निर्धारित कर सत्याग्रह की शुरूआत किया जायेगा। मौके पर सर्वश्री अनिल कुमार मांझी संयोजक गंडक दियारा संघर्ष समिति सह जिला अध्यक्ष दलित सेना।मिथिलेश कुमार राय, अरूण सिंह,राजेश देहाती ,जगरनाथ सिंह ,नन्दकिशोर नंदू ,दिनेश शर्मा, अजय कुशवाहा, नाजिर हुसैन ,रोशन साह,लखिचंद पटेल, विशाल राज ,भीम यादव ,उमेश यादव बिश्वनाथ साह संतोष दुबे इत्यादि लोग शामिल हुए। क्रांतिकारी अभिवादन के साथ जय हिन्द।। कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


0 comments: