thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने पिपरा-पिपरासी तटबंध तथा बगहा शहर सुरक्षात्मक कार्य का किया हवाई सर्वेक्षण। वाल्मीकिनगर गंडक बराज का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश 


मुख्यमंत्री ने गंडक नदी के पिपरा-पिपरासी तटबंध तथा बगहा शहर सुरक्षात्मक कार्य का हवाई सर्वेक्षण किया। 


मुख्यमंत्री ने गंडक बराज के 1 से लेकर 18 फाटकों का गहन निरीक्षण करने के साथ-साथ बराज कंट्रोल रुम का भी लिया जायजा, सावधानीपूर्वक कार्यों का निष्पादन करने का दिया निर्देश।


मुख्यमंत्री ने गंडक बराज संचालन कार्य को तत्परतापूर्वक कराने का दिया निर्देश।


मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्तर पर निर्मित पेवर ब्लॉक की प्रदर्शनी का किया अवलोकन, कामगारों का किया उत्साहवर्द्धन।


राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान वापस लौटे व्यक्तियों को उनके घर के पास ही रोजगार मुहैया कराने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं ताकि उन्हें किसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े तथा उनका जीविकोपार्जन हो सके- मुख्यमंत्री


पटना, 07 अगस्त 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गंडक नदी पर बने पिपरा-पिपरासी तटबंध का हवाई सर्वेक्षण किया। यह तटबंध उत्तर प्रदेश एवं बिहार की सीमा पर निर्मित है। मुख्यमंत्री ने पीपरा-पिपरासी तटबंध के 32.38 किलोमीटर से 32.56 किलोमीटर के बीच क्षतिग्रस्त बोल्डर स्टड संरचनाओं के पुनस्र्थापन कार्य का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही बगहा शहर सुरक्षात्मक कार्य का भी मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने गंडक बराज, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने बराज के संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी वहां उपस्थित वरीय अधिकारियों से ली। मुख्यमंत्री ने बराज संचालन कार्य को तत्परतापूर्वक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने गंडक बराज के 1 से लेकर 18 फाटकों का गहन निरीक्षण किया तथा फाटकों के संचालन से संबंधित जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बराज के निरीक्षण के पश्चात गंडक बराज के कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया तथा गंडक बराज से विगत दिनों में डिस्चार्ज किए गए पानी की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सावधानीपूर्वक कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। 

मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम परिसर में स्थानीय स्तर पर निर्मित पेवर ब्लॉक की लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उच्च गुणवत्तापूर्ण पेवर ब्लॉक की मुख्यमंत्री ने सराहना की तथा वहां उपस्थित कामगारों की हौसला आफजायी की। उन्होंने पेवर ब्लॉक का निर्माण करने वाले कामगारों से बातचीत के क्रम में कहा कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान वापस लौटे व्यक्तियों को उनके घर के पास ही रोजगार मुहैया कराने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े तथा उनका जीविकोपार्जन हो सके। जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि लॉकडाउन के दौरान वापस लौटे कामगारों, श्रमिकों को उनके हुनर के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। कई श्रमिकों को स्वरोजगार मुहैया कराकर उन्हें उद्यमी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वापस लौटे श्रमिकों एवं कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य युद्धस्तर पर लगातार जारी है।

निरीक्षण के दौरान विधायक, वाल्मीकिनगर, श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी, जदयू जिलाध्यक्ष-सह-पूर्व सांसद, श्री कैलाश बैठा, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल श्री पंकज कुमार, जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, पुलिस अधीक्षक बगहा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

’’’’’’

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीएम इनायत खान के मार्गदर्शन से प्रतिदिन जिले में कोरोना वायरस की जांच में तेजी आ रही है।


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा डीएम इनायत खान के मार्गदर्शन से प्रतिदिन जिला में कोरोना वायरस की जांच में तेजी आ रही है उन्होंने बताया कि जिले   में कोई भी व्यक्ति संदिग्ध अपना सैंपल अपने पंचायत या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में देकर निशुल्क जांच करा सकते हैं आज विभिन्न प्रखंडों में 13 सौ 26 सैंपल की जांच की गई जिसमें रैपिड  अंटिजीन के माध्यम से 1245 इसमें कुल पॉजिटिव परिणाम 71 आया है अरियरी प्रखंड में 267  में 12 पॉजिटिव बरबीघा 228 में 24 पॉजिटिव, चेवाड़ा 134 में पांच पॉजिटिव, घाट कुसुंबा 81 में पांच पॉजिटिव शेखोसराय 182 में 08 पॉजिटिव पाए गए हैं । ट्रूनेट सैंपल  51और आरटीपीसीआर 30  सैंपल  लिया गया है प्रतिदिन सैंपल संग्रह एवं जांच में तेजी आई है  इसके साथ-साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन कुछ नागरिकों के लापरवाही और गैर जिम्मेवार हरकत के कारण कोविड-19 तेजी से फैल रहा है गौरतलब है कि डीएम इनायत खान ने जिले  के नागरिकों से अपील किए हैं  कि कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारी से बचने के लिए बिना काम के अपने घरों से बाहर नहीं निकले जब बहुत जरूरी हो तो मास्क पहनकर ही निकले एवं सोशल डिफेंस का अनुपालन करें कहीं भी भीड़ नहीं लगाएं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे बड़ा हथियार गुणवत्ता युक्त मास्क है गुणवत्ता बाला मास्क ठीक ढंग से लगाने पर 90% से अधिक  वायरस को रोका जा सकता है जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के कई स्थलों पर फ्लेक्सी के माध्यम से भी इससे बचने के लिए सावधान किया गया है जिला का कंट्रोल नंबर चिकित्सक का नंबर भी जारी किया गया जिले के सभी संक्रमित मरीजों का बेहतर ढंग से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी सुविधा दिया जा रहा है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सर्व जन कल्याण एवं  शिक्षण संस्थान  के  सचिव निकिल कुमार एवं रोटरी क्लब ऑफ गया ग्रेटर सचिव  ने उपेंद्र मिश्र विष्णुपद थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी घाट हत्याकांड की गंभीरता से लेने तथा हत्यारों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने उपेंद्र मिश्र ( ब्राह्मणी घाट , गया) हत्याकांड की गंभीरता से लेने तथा हत्यारों  पर कठोर कार्रवाई की मांग करती है।

          आकृष्ट करते हुए हम सब मृतक उपेंद्र मिश्र के परिवार पर कई बार प्राणघातक हमले किए गए गत 4 माह पहले भी उपेंद्र के बड़े भाई पर प्राणघातक हमले किए गए हर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जाती रही किंतु आश्चर्य है इस पर पुलिस कोई ठोस कार्रवाई अपराधियों पर नहीं की फल स्वरूप अपराधियों का मनोबल बढा। जैसा कि आम लोगों में चर्चा का विषय है हत्या करने वाला अपराधी विभिन्न असामाजिक कार्यों में 

संलिप्त एक कुख्यात अपराधी है जिसको खुलेआम पुलिस का संरक्षण ना हो अविश्वसनीय लगता है।

महोदय पिछले कई वर्षों से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधि बेलगाम होती जा रही है चोरी डकैती हत्या बलात्कार शराब सहित कई नशीले पदार्थों की वृद्धि से आम जनजीवन भयाक्रांत है साथ ही आपकी अपराध उन्मुलन की चिंता भी सर्वविदित है। फिर भी स्थानीय पुलिस के रवैए में बदलाव नहीं दिख रहा है। बिहार में सुशासन अपराध मुक्त का नारा हास्यास्पद हो रहा है।

 अतएव व्यक्तिगत दिलचस्पी लेकर लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर तत्काल ध्यान देकर पीड़ित परिवार के इज्जत जान धन की सुरक्षा के साथ न्याय दिलाने की कृपा करें।  उल्लेखनीय है कि गया नगर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त यह शहर है यहां किसी  तरह की असमाजिक एवं अमानवीय  कांड के घटनाओं की खबर दूर दूर तक जाती है जिससे बिहार सहित पूरे देश की छवि खराब होती है ऐसे में आपका विशेष ध्यान अपेक्षित है।

        हम हैं  भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा से जुड़े एवं इसके समर्थकगण।

 राष्ट्रीय कवि पंडित  त्रिपुरारी मिश्र त्रिलोचन, पंडित गोपाल लाल महतो, डॉक्टर बी एन पांडे, पंडित राधा मोहन मिश्र, डॉक्टर रामेश्वर त्रिपाठी, पंडित श्याम नंदन मिश्र (पिरू), समाजसेवी निकिल कुमार पांडेय, बसपा नेता राघवेंद्र नारायण यादव,  पवन मिश्र, डॉक्टर मंटू मिश्र, आचार्य शिवदत्त मिश्र शास्त्री, आचार्य रामानंद मिश्र, आचार्य रूप नारायण मिश्र, प्रोफेसर अखिलेश मिश्र, पंडित निशिकांत मिश्र, रंजीत पाठक, देवेंद्र नाथ मिश्र, प्रोफेसर रीना सिंह, कुमारी रूनी, पुष्पा गुप्ता, नीलम पासवान, मेहनाज वासे, मोहिसिना  खातून , रेशमा परवीन, प्रेम लता गिरी, विश्वजीत चक्रवर्ती, रीता पाठक, अर्चना मिश्रा, ममता मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनुराधा देवी, वीना यादव, निभा कुशवाहा, शीला त्रिपाठी, सुनीता दास, कलावती पांडे, पुष्प लता चौबे, प्रियंका कुमारी, तसलीमा नाज, जीतेंद्र उपाध्याय, विनोद पांडे, अजीत सिंह  एवं डॉक्टर विवेकानंद मिश्र अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा डॉक्टर विवेकानंद पथ गोल बगीचा गया

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सर्व जन कल्याण एवं  शिक्षण संस्थान  के  सचिव निकिल कुमार एवं रोटरी क्लब ऑफ गया ग्रेटर सचिव  ने अत्तरी  थाना क्षेत्र के ग्राम अभय पुर में व्हाट्सएप ग्रुप्स को लेकर हुई मारपीट की गंभीरता से लेने तथा हमलावरों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की 


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट



गया जिले के  अतरी थाना क्षेत्र ग्राम अभय पुर मे व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर हुई मारपीट बताया जा रहा है कि सत्य प्रकाश कुमार उर्फ छोटू और उसके साथियों के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो डालने पर किया गया मारपीट इसके बाद ग्रुप एडमिन के द्वारा कहा गया की व्हाट्सएप ग्रुप में गलत गलत वीडियो नहीं डाला करो इसी उपरांत सत प्रकाश उर्फ छोटू ने कहा कि अभी रुको अभी हम बताते हैं तुमको इतना कहना कि सत्य प्रकाश और उसके साथियों के द्वारा ग्रुप एडमिन व उसके साथियों कुंदन कुमार पिता दीनानाथ सिंह दीपक कुमार पिता अभय सिंह को सर में काफी चोट लगी है जिसे इलाज रत हेतु जयप्रकाश नारायण अस्पताल गया में भर्ती कराया गया इस घटना का एफ आई आर दर्ज  अतरी  थाना में किया गया क्षेत्रीय थाना दल बल के साथ पहुंच कर घटना का जांच पड़ताल किया और उचित कार्रवाई करने का संकेत देते हुए कहा कि दोषियों पर उचित करवाई किया जाएगा

 सर्वजन कल्याण एवं शिक्षण संस्थान के सचिव निकिल कुमार ने कहा कि यह प्राणघातक हमला है कथा स्थानीय प्रशासन से हम ठोस कार्रवाई करने का मांग करते हैं हर स्वरूप अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है जैसा कि आम लोगों में चर्चा का विषय है


पीड़ित का व्यान


लालू कुमार अतरी

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाथ-सुल्तानगंज


21 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम ने आकर पोखर से निकाला युवक का शव।

-----------------

दोपहर डेढ़ बजे पोखर में नहाने के क्रम में डूबे 21 वर्षीय जितेन्द्र कुमार उर्फ जितू का शव एसडीआरएफ टीम ने गहरे पानी से ढूंढ निकाला। युवक का शव पोखर से निकालते ही पोखर को चारों ओर से घेरे खड़े सैकड़ों लोग एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े।और देखते ही आह के साथ लोगों की आंखों से आंसू छलक पडे़।वहीं मौके पर पहुंची बाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर, पंचनामा तैयार किया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। मृतक के बड़े भाई धर्मेन्द्र कुमार पासवान के लिखित आवेदन पर थाना पुलिस यूडी केश दर्ज किया है। 

इधर मृतक युवक बाथ थाना क्षेत्र के धांधी गांव निवासी मजदूर सहिन्द्र पासवान व वीणा देवी के छोटे पुत्र थे।मृतक युवक दो भाई और एक बहन में छोटे भाई था।तीनों भाई बहन में अभी तक किसी का भी शादी नहीं हुआ है। मृतक के पिता असाध्य बीमारी से पीड़ित रहने के वजह से मृतक युवक जितू और उसके बड़े भाई ही मजदूरी कर अपने घर परिवार का भरण-पोषण करते थे।अब सभी जिम्मेदारी बड़े भाई के उपर पड़ गया। मृतक युवक मंगलवार दोपहर को छह ग्रामीण दोस्तों के साथ गांव के उत्तर पांच सौ मीटर दूर गलगला स्थान स्थित पोखर में नहाने गया था।वहीं नहाने के क्रम में युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई।

इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इधर सीओ शशिकांत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम, मृत्यु प्रमाणपत्र व प्राथमिकी रिपोर्ट अंचल कार्यालय में देने के बाद मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख का सहयोग राशि दी जाएगी।

सुलतानगंज से अतुल भारती की रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शेखपुरा :- गरीबों को आर्थिक मदद के लिए आगे आया जीविका


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारी से बचाव और लॉक डाउन को देखते हुए अब गरीब परिवार परेशान हो रहे है सतत जीविकोपार्जन द्वारा इन्हें छोटी छोटी लाइवलीहुड के रूप में चाट समोसा दुकान,सब्जी दुकान,श्रृंगार दुकान,मुर्गी दुकान जैसे रोजगार दिए गए थे,लॉक डाउन के दरमियान इनकी रोजी रोटी चलाने की दुकान बंद हो जाने  के कारण अब सबसे बाकी मुश्किल ये है की अब इन्हें भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है इसको देखते हुए जीविका राज्य इकाई द्वारा निर्देश दिया गया है कि इस अवधि में जीविका अथवा सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े कोई भी निर्धन गरीब परिवार भुखमरी उत्पन्न नहीं होगा प्रत्येक जीविका से जुड़ी दीदियों को खाने पीने की सामग्री खरीदने के लिए जीविका द्वारा ₹2000/- की राशि दी जाएगी जिला परियोजना प्रबंधन अनिशा गांगुली ने बताया कि शेखपुरा जिले में जीविका से जुड़ी कुल 55 हजार परिवार है जिसको संबंधित पंचायत के ग्राम संगठन नगद के रूप में दो हजार की राशि उपलब्ध करा रही है तथा इलाज हेतु भी ₹15 सौ की राशि दी जा रही है अभी तक सभी प्रखंडों में सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े कुल 257 परिवार को नगद राशि ₹514000/- प्राप्त हो चुकी है और देने का सिलसिला जारी है तथा जीविका द्वारा अभी तक खाद्य सुरक्षा निधि से लगभग दो सौ परिवार को चार लाख की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है तथा स्वास्थ्य निधि से लगभग एक सौ पच्चास परिवार को दो लाख पच्चीस हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है ये सिलसिला युद्ध स्तर पर लगातार जारी है गौरतलब है कि जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया  के जीविका से जुड़ी एक भी दीदी को भुखमरी या इलाज के लिए हो रहे पैसे की कमी का सामना नही करना पड़ेगा इसके अलावा उन्होंने वैसे परिवार जिन्हें सिलाई की जानकारी है उन्हें चिन्हित कर मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ करके मार्केट में उपलब्ध कराया है जिससे एक भी व्यक्ति संक्रमण होने से बचे जिसके लिए अभी तक  कुल  49 दीदियों ने 32020 मास्क बना लिया है तथा 10000 मास्क एसपीडीसीएल को उपलब्ध कराया गया है और आज 20 हजार मास्क सबीपीडीसीएल पटना को भेजा जा रहा है अब बड़े बड़े संस्थानों से मास्क बनाने का आर्डर प्राप्त हो रहा है इससे दीदियों को रोजगार भी मिल रहा है इसके साथ ही जिला परियोजना प्रबंधक ने अपने समस्त कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा है तथा ग्राम  पंचायत से समन्वय बनाने की जोर दी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर झारखंड


जमशेदपुर में नर्स भटकते  रही 72 घंटे तक किसी भी अस्पताल में बेड नहीं मिल पाया


कोरोना वायरस की वजह से शहर की स्थिति भयावह हो गई है। अधिकांश छोटे-बड़े अस्पताल बंद होने से मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा रहा है। यहां तक की फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को भी कोविड अस्पतालों में बेड नहीं मिल रही है। मानगो सुभाष कालोनी की एक नर्स पटमदा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है। ड्यूटी के दौरान वह संक्रमित हो गई। इसके बाद वह भर्ती होने के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल गई तो वहां से बेड नहीं होने की बात कहते हुए टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया गया। वहां भी बेड नहीं होने की बात कहीं गई। इसके बाद मरीज वापस घर चली आई।

तीसरे दिन जब उसकी स्थित बिगडऩे लगी तो वह फिर एमजीएम अस्पताल पहुंची लेकिन बेड के अभाव में उसे घंटों देर तक बाहर ही बैठना पड़ा। प्रबंधन भर्ती लेने से इंकार करते रहा। अंत में इसकी जानकारी झारखंड राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रवींद्र नाथ ठाकुर को हुई तो उन्होंने जैसे-तैसे एमजीएम में एक बेड उपलब्ध कराया। तब जाकर यह महिला मरीज भर्ती हो सकी। रवींद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लडऩे वाले अगर योध्दाओं को ही इलाज नहीं मिलेगी तो मरीजों की जान कौन बचाएगा। इसपर सरकार को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। बाकी मरीजों को भी बेड नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं।



जमशेदपुर से राजीव  मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जम्मू-कश्मीर के नव नियुक्त उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मूल रूप से बिहार के बाँकाजिलाअन्तर्गत शंभूगंज प्रखंड के पौकरी पंचायत में भलुआ गाँव के बासी हैं । लेकिन अतीत में इनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिलान्तरगत मोहनपुरा गाँव में जा बसे ।हालांकि हाल-फिलहाल जब भी बाँका आए हैं तो ये अपने गाँव जरूर जाते हैं ।इनके गोतिया और परिजन भलुआ गाँव में ही रहते हैं और इनका बासा भी यहाँ है, इनके कर्ता-धर्ता यहाँ के कार्य का देख-रेखकरते हैं । बहुतायत में श्री सिन्हा के दोस्त बाँका में मौजूद हैं और आज भी उनसे दूरभाष पर बातचीत होती है ।
        वैसे श्री सिन्हा का जन्म 1 जुलाई 1959 को गाजीपुर के मोहनपुरा गाँव में एक किसान 
परिवार में हुआ।प्रारंभिक शिक्षा -दीक्षा भी इसी गांव के सरकारी विद्यालय में हुआ ।बाद में उच्च शिक्षा के लिए बी एच यू में दाखिला लिया और यहीं से आई टी आई की पढ़ायी पूरी की ।बीएचयू से ही इन्होंने छात्र राजनीति की शुरुआत की और 1983 में बीएचयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए ।आईटीआई पास करने के बाद इन्हें कई सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों का आॅफर मिला, लेकिन ये तवज्जों दिए राजनीति को । श्री सिन्हा 1989 से 1996 तक भाजपा राष्ट्रीय परिषद का सदस्य रहे । वर्ष 1996 में ये गाजीपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल कर लोकसभा का सदस्य के रूप में सपथ ग्रहण लिए ।लेकिन 1998 के चुनाव में इन्हें हार का मुंह देखना पड़ा ।फिर 1999 में जब दुबारा चुनाव हुआ तो ये दूसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए ।
    वर्ष 2004 और फिर 2009 के चुनाव में गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से इन्हें हार का मुंह देखना पड़ा ।लेकिन 2014 में गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से तीसरे बार चुनाव जीत कर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार में इन्हें बतौर  रेल मंत्री के रूप में सपथ ग्रहण कराया गया ।फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में इन्हें हार का मुंह देखना पड़ा । लेकिन 2017 यू पी विधानसभा चुनाव के बाद यू पी के मुख्यमंत्री रूप में इनका नाम उभरा लेकिन योगी आदित्य नाथ बाजी मार मुख्यमंत्री के रूप में सपथ लिए ।
   * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर एसएसपी आशीष भारती जी अपने पुलिस कर्मी सिपाहियों को लगातार मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध करवा रहे हैं  उनकी सेवा भावना और जज्बे को देखते हुए  दिल्ली प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच दिल्ली के प्रांतीय अध्यक्ष युवा दिनेश चांडक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा रवि जी अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा कपिल लखोटिया जी  द्वारा भेजे गए 5000 फेस मास्क और प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रशांत  खंडेलिया जी पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष युवा आकाश अग्रवाल जी एवं मेरे द्वारा चार कार्टून सैनिटाइजर मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा पदाधिकारियों के साथ भागलपुर के एसएसपी श्री आशीष भारती जी से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ से मिलकर उन्हें सौंपा जिसे भागलपुर के पुलिसकर्मियों के बीच वितरित किया जाएगा इस अवसर पर मेरे साथ भागलपुर शाखा अध्यक्ष युवा रवि सराफ सचिव युवा रचित बजाज कोषाध्यक्ष आयुष केजरीवाल सर सचिव सुनील शर्मा मौके पर उपस्थित थे ।

जिला ब्यूरो रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा बदस्तूर जारी है, बाबजूद यहाँ के ज्यादातर लोग प्रशासन के हाथों को मजबूत करने के बजाय उनकों मुँह चिढ़ाने में लगे हुए हैं ।
      स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाँका में आज फिर 89 कोरोना संक्रमित मरीज के मामले सामने आए हैं ।इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 899 हो गया है ।
     बाँका जिला में आज फिर मिले 89 कोरोना संक्रमितों में से 38 मामले सिर्फ बाँका के हैं इसमें भी 31 मामले बाँका पुलिस लाइन से है । 22 मामले कटोरिया प्रखंड से है, 16 मामले बेलहर प्रखंड से है और बचे मामले रजौन, चांदन, धोरैया और बाराहाट प्रखंड के हैं ।
     बाँका में कोरोना संक्रमितों की संख्या अबतक 899 हो गया है ।इसमें से 538 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 358 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में तथा कुछ मरीज अपने घरों में इलाजरत हैं, जबकि 3 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।
        वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68148 हो गया है । इसमें से 43820 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में तथा कुछ मरीज अपने घरों में इलाजरत हैं जबकि 388 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कौन कहता है चौसीमा गावँ में बाढ़ नही आई है सरपंच

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड के रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के चौसीमा गावँ में लगभग 5 दिनों से गावँ के हर घर मे बाढ़ के पानी घुसा वही पंचायत के न्याय देने वाले सरपंच का भी बात नही मानते हुए मुखिया रविरंजन कुमार बोला की चौसीमा गावँ में बाढ़ की पानी नही घुसा है जबकि न्याय देने वाले सरपंच जवाहर राय मजबूर हो कर आज मीडिया से मुखातिब होना जरूरी समझा साथ ही लोजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने बताया कि कल प्रखंड विकाश पदाधिकारी से ख़ातिब के बाद भी नही मिली राहत सामग्री आपको बतादे की श्री त्रिवेदी की ही वर्तमान सरकार है ।

मुज़फ़्फ़रपुर से शातिष कुमार झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आई एन एन न्यूज़ नेटवर्क खबरें रफ्तार से आपका स्वागत है कुचायकोट संवाददाता दीपक दुबे की रिपोर्ट 

श्री राम जन्म भूमी शिलान्यास के सुभ अवसर पर आज बजरंग सेना के नेतृत्व मे बाइक रैली निकाला गया जो शनिचरी बजार से लेकर रमजीता कर्तानाथ बाबा के समीप जाकर खत्म हुआ कार्यक्रम का अध्यक्षा कर रहे बजरंग सेना के युवा मोर्चा के अध्यक्ष आयुस तिवारी जी ने कहा की राम हमारे ही नही अपितु पूरे विश्व के भगवान है और हमारे अस्था हैं वही गोपालगंज के जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार पाठक को ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ग्यापन करते हूँ कार्यक्रम स्थगित किये जिसमे प्रकाश तिवारी, प्रिंस तिवारी ,राहुल पांडे ,प्रिंस पांडे ,शिबू तिवारी, गौरव ,निलेश आदी सामिल थे
जय श्री राम
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिंदू जागरण मंच व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि पूजन पर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

आज टिकारी में हिन्दू जागरण
 मंच ,व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर अयोध्या के पावन भूमि पर श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन के अवसर पर टिकारी में एक दूसरे को मिठाई खिलाते व बधाई देते 
        500 वर्षो के इंतेजार के बाद आज अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन और शिलान्यास के खुशी में टिकारी बाजार के सभी दुकानदार भाइयो के बीच प्रसाद वितरण करते और जय श्री राम के जयकारे लगाते
          इस कार्यक्रम में शामिल शम्भू बजरंगी जी, बबलू जी, छोटू जी,बिश्वनाथ जी, संजय जी , संतोष जी , मुकेश जी , राजीव सिन्हा जी,और छात्र सेवक राजा पटेल जी भी शामिल हुए
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top