सर्व जन कल्याण एवं शिक्षण संस्थान के सचिव निकिल कुमार एवं रोटरी क्लब ऑफ गया ग्रेटर सचिव ने अत्तरी थाना क्षेत्र के ग्राम अभय पुर में व्हाट्सएप ग्रुप्स को लेकर हुई मारपीट की गंभीरता से लेने तथा हमलावरों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र ग्राम अभय पुर मे व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर हुई मारपीट बताया जा रहा है कि सत्य प्रकाश कुमार उर्फ छोटू और उसके साथियों के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो डालने पर किया गया मारपीट इसके बाद ग्रुप एडमिन के द्वारा कहा गया की व्हाट्सएप ग्रुप में गलत गलत वीडियो नहीं डाला करो इसी उपरांत सत प्रकाश उर्फ छोटू ने कहा कि अभी रुको अभी हम बताते हैं तुमको इतना कहना कि सत्य प्रकाश और उसके साथियों के द्वारा ग्रुप एडमिन व उसके साथियों कुंदन कुमार पिता दीनानाथ सिंह दीपक कुमार पिता अभय सिंह को सर में काफी चोट लगी है जिसे इलाज रत हेतु जयप्रकाश नारायण अस्पताल गया में भर्ती कराया गया इस घटना का एफ आई आर दर्ज अतरी थाना में किया गया क्षेत्रीय थाना दल बल के साथ पहुंच कर घटना का जांच पड़ताल किया और उचित कार्रवाई करने का संकेत देते हुए कहा कि दोषियों पर उचित करवाई किया जाएगा
सर्वजन कल्याण एवं शिक्षण संस्थान के सचिव निकिल कुमार ने कहा कि यह प्राणघातक हमला है कथा स्थानीय प्रशासन से हम ठोस कार्रवाई करने का मांग करते हैं हर स्वरूप अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है जैसा कि आम लोगों में चर्चा का विषय है
पीड़ित का व्यान
लालू कुमार अतरी


0 comments: