सर्व जन कल्याण एवं शिक्षण संस्थान के सचिव निकिल कुमार एवं रोटरी क्लब ऑफ गया ग्रेटर सचिव ने उपेंद्र मिश्र विष्णुपद थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी घाट हत्याकांड की गंभीरता से लेने तथा हत्यारों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने उपेंद्र मिश्र ( ब्राह्मणी घाट , गया) हत्याकांड की गंभीरता से लेने तथा हत्यारों पर कठोर कार्रवाई की मांग करती है।
आकृष्ट करते हुए हम सब मृतक उपेंद्र मिश्र के परिवार पर कई बार प्राणघातक हमले किए गए गत 4 माह पहले भी उपेंद्र के बड़े भाई पर प्राणघातक हमले किए गए हर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जाती रही किंतु आश्चर्य है इस पर पुलिस कोई ठोस कार्रवाई अपराधियों पर नहीं की फल स्वरूप अपराधियों का मनोबल बढा। जैसा कि आम लोगों में चर्चा का विषय है हत्या करने वाला अपराधी विभिन्न असामाजिक कार्यों में
संलिप्त एक कुख्यात अपराधी है जिसको खुलेआम पुलिस का संरक्षण ना हो अविश्वसनीय लगता है।
महोदय पिछले कई वर्षों से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधि बेलगाम होती जा रही है चोरी डकैती हत्या बलात्कार शराब सहित कई नशीले पदार्थों की वृद्धि से आम जनजीवन भयाक्रांत है साथ ही आपकी अपराध उन्मुलन की चिंता भी सर्वविदित है। फिर भी स्थानीय पुलिस के रवैए में बदलाव नहीं दिख रहा है। बिहार में सुशासन अपराध मुक्त का नारा हास्यास्पद हो रहा है।
अतएव व्यक्तिगत दिलचस्पी लेकर लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर तत्काल ध्यान देकर पीड़ित परिवार के इज्जत जान धन की सुरक्षा के साथ न्याय दिलाने की कृपा करें। उल्लेखनीय है कि गया नगर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त यह शहर है यहां किसी तरह की असमाजिक एवं अमानवीय कांड के घटनाओं की खबर दूर दूर तक जाती है जिससे बिहार सहित पूरे देश की छवि खराब होती है ऐसे में आपका विशेष ध्यान अपेक्षित है।
हम हैं भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा से जुड़े एवं इसके समर्थकगण।
राष्ट्रीय कवि पंडित त्रिपुरारी मिश्र त्रिलोचन, पंडित गोपाल लाल महतो, डॉक्टर बी एन पांडे, पंडित राधा मोहन मिश्र, डॉक्टर रामेश्वर त्रिपाठी, पंडित श्याम नंदन मिश्र (पिरू), समाजसेवी निकिल कुमार पांडेय, बसपा नेता राघवेंद्र नारायण यादव, पवन मिश्र, डॉक्टर मंटू मिश्र, आचार्य शिवदत्त मिश्र शास्त्री, आचार्य रामानंद मिश्र, आचार्य रूप नारायण मिश्र, प्रोफेसर अखिलेश मिश्र, पंडित निशिकांत मिश्र, रंजीत पाठक, देवेंद्र नाथ मिश्र, प्रोफेसर रीना सिंह, कुमारी रूनी, पुष्पा गुप्ता, नीलम पासवान, मेहनाज वासे, मोहिसिना खातून , रेशमा परवीन, प्रेम लता गिरी, विश्वजीत चक्रवर्ती, रीता पाठक, अर्चना मिश्रा, ममता मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनुराधा देवी, वीना यादव, निभा कुशवाहा, शीला त्रिपाठी, सुनीता दास, कलावती पांडे, पुष्प लता चौबे, प्रियंका कुमारी, तसलीमा नाज, जीतेंद्र उपाध्याय, विनोद पांडे, अजीत सिंह एवं डॉक्टर विवेकानंद मिश्र अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा डॉक्टर विवेकानंद पथ गोल बगीचा गया


0 comments: