बाथ-सुल्तानगंज
21 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम ने आकर पोखर से निकाला युवक का शव।
-----------------
दोपहर डेढ़ बजे पोखर में नहाने के क्रम में डूबे 21 वर्षीय जितेन्द्र कुमार उर्फ जितू का शव एसडीआरएफ टीम ने गहरे पानी से ढूंढ निकाला। युवक का शव पोखर से निकालते ही पोखर को चारों ओर से घेरे खड़े सैकड़ों लोग एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े।और देखते ही आह के साथ लोगों की आंखों से आंसू छलक पडे़।वहीं मौके पर पहुंची बाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर, पंचनामा तैयार किया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। मृतक के बड़े भाई धर्मेन्द्र कुमार पासवान के लिखित आवेदन पर थाना पुलिस यूडी केश दर्ज किया है।
इधर मृतक युवक बाथ थाना क्षेत्र के धांधी गांव निवासी मजदूर सहिन्द्र पासवान व वीणा देवी के छोटे पुत्र थे।मृतक युवक दो भाई और एक बहन में छोटे भाई था।तीनों भाई बहन में अभी तक किसी का भी शादी नहीं हुआ है। मृतक के पिता असाध्य बीमारी से पीड़ित रहने के वजह से मृतक युवक जितू और उसके बड़े भाई ही मजदूरी कर अपने घर परिवार का भरण-पोषण करते थे।अब सभी जिम्मेदारी बड़े भाई के उपर पड़ गया। मृतक युवक मंगलवार दोपहर को छह ग्रामीण दोस्तों के साथ गांव के उत्तर पांच सौ मीटर दूर गलगला स्थान स्थित पोखर में नहाने गया था।वहीं नहाने के क्रम में युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई।
इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर सीओ शशिकांत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम, मृत्यु प्रमाणपत्र व प्राथमिकी रिपोर्ट अंचल कार्यालय में देने के बाद मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख का सहयोग राशि दी जाएगी।
सुलतानगंज से अतुल भारती की रिपोर्ट।


0 comments: