thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग

गुरुवार 9 जुलाई को सुबह करीब 9.30 बजे विकास दुबे ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में सरेंडर किया. जानकारी के मुताबिक विकास ने मंदिर के गार्ड को अपना नाम बताया, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इसके बाद उज्जैन पुलिस ने ही उससे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक, उसने खुलासा किया था कि वो शवों को जलाना चाहता था.

इस बीच कानपुर में यूपी पुलिस ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा और उसके नाबालिग बेटे को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने ऋचा से पूछताछ की.

उज्जैन में विकास दुबे पर किसी तरह का कोई केस न होने के कारण और कानपुर एसएसपी के आग्रह पर उसे शाम में ही यूपी पुलिस की एसटीएफ की टीम के हवाले कर दिया गया, जो शाम में ही वहां पहुंची थी.

इसके बाद एसटीएफ की टीम एक बड़े काफिले के साथ उसे लेकर सड़क मार्ग से ही उज्जैन से कानपुर के लिए रवाना हो गई.

शुक्रवार 10 जुलाई सुबह करीब साढ़े 6 बजे विकास दुबे को लेकर आ रही एसटीएफ की टीम ने कानपुर की सीमा में प्रवेश किया. जानकारी के मुताबिक उसे किसी अज्ञात जगह पर ले जाकर पूछताछ करनी थी औऱ फिर 10 बजे कोर्ट में पेश करना था.

करीब 7:25 बजे एसटीएफ की वो गाड़ी रास्ते में ही पलट गई, जिसमें विकास दुबे बैठा था. जानकारी के मुताबिक इस दौरान उसने बचकर भागने की कोशिश की और पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हो गई. उसे गोली भी लगी.

घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब 7:45 बजे इस कुख्यात गैंगस्टर की मौत हो गई.

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विकास दुबे की पुलिस एनकाउंटर में मौत, भागने की कर रहा था कोशिश ।

कानपुर।  उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से बड़ी खबर आ रही है. यहां यूपी एसटीएफ (UP STF) के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ये वही काफिला है, जिसमें मध्य प्रदेश से गिरफ्तार मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) सवार था. पता चला है कि विकास दुबे जिस गाड़ी में सवार था, वही हादसे का शिकार हुई है. बर्रा थाना क्षेत्र के पास की ये घटना है. दुर्घटना में कार पलट गई है. सूत्रों की मानें तो इसके बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया. हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पता चला है कि गाड़ी पलटने के बाद घायल एसटीएफ के पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन कर विकास दुबे ने भागने की कोशिश की. इस दौरान साथ में वाहन चल रहे थे, उसमें पुलिस टीम ने विकास दुबे पर जवाबी फायरिंग की. सूत्रों के अनुसार विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार खराब मौसम के कारण गाड़ी पलटी और उसके बाद ये घटना हुई.  पता चला है कि गाड़ी में विकास बीच में बैठा था, उसके अगल-बगल में कमांडो बैठे थे. खबर आ रही है कि गोली लगने से बुरी तरह घायल विकास दुबे की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
उज्‍जैन में हुआ था गिरफ्तार

यूपी का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था. मध्‍य प्रदेश पुलिस ने उसे यूपी पुलिस को सौंप दिया था. उसे सड़क मार्ग से यूपी एसटीएफ की टीम कानपुर ला रही थी. इससे पहले गुरुवार को एक व्यक्ति ने खुद को यूपी का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे बताने लगा था. बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर परिसर में पहुंच कर यह शख्स चिल्ला-चिल्ला कर ख़ुद को विकास दुबे बता रहा था. उसे फौरन मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस उसे गाड़ी मे बैठाकर कंट्रोल रूम की तरफ रवाना हो गयी. पुलिस ने जब शख्‍स को पकड़ा तो चिल्‍लाने लगा- मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला ।



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

देहात पुलिस मुख्यालय किया जा रहा सैनिटाइज

जालंधर से (विशाल )
जालंधर में एसएसपी देहात नवजोत सिंह माहल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद देहात पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है।एसएसपी देहात नवजोत सिंह माहल की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद देहात पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है। सैनिटाइजेशन से पहले सभी अधिकारियों ने दफतर खाली कर दिए हैं। उनके सिक्योरिटी स्टाफ को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पंजाब सरकार द्वारा लोक संपर्क विभाग में बड़े स्तर पर तबादले हाकम थापर जालन्धर के नए डीपीआर नियुक्त

जालन्धर से  (विशाल )
 पंजाब सरकार द्वारा लोक संपर्क विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। जिसमें 24 आईपीआरओ,डीपीआरओ सहित 3 डिप्टी डायरैक्टरों के नाम शामिल हैं। जालन्धर में बीते समय डीपीआरओ रहे मनविंदर सिंह को प्रमोट कर डिप्टी डायरैक्टर नियुक्त किया गया था उनकी जगह जालन्धर में किसी को नियुक्त नहीं किया गया था अब उनकी जगह होशियारपुर के डीपीआरओ हाकम थापर को जालन्धर का डीपीआरओ नियुक्त किया गया है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कबीर नगर में मिला डेंगू का लारवा टीम ने मौके पर किया नष्ट

जालंधर से
(विशाल )
बरसात शुरू होने से पहले ही लोगों को घरों में डेंगू का लारवा पनपना शुरू हो गया है वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में दौरा कर चार जगह डेंगू का लारवा नष्ट किया। साथ ही, लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी दी।जिला एपीडिमोलाजिस्ट डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि अमित कुमार, राम मिलन, शेर सिंह, राज कुमार, गुरपाल सिंह, तरलोचन राम और सतपाल की टीम ने गोल्डन कालोनी फेज -1, कबीर नगर व आसपास के इलाकों में दौरा कर घरों में लगे कूलरों की जांच की। इस दौरान गोल्डन एवेन्यू में तीन और कबीर नगर में चार जगह पर डेंगू का लारवा मिला, जिसे तुरंत दवा का छिड़काल कर नष्ट कर दिया। टीम ने 101 घरों का दौरा कर 20 कूलरों तथा 117 पालतू समान की जांच पड़ताल की।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर --जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित विशेष बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी मौजूद थे ।गोविंद संक्रमण की संख्या में हो रही वृद्धि के मद्देनजर एवं पूर्व ना  की रोकथाम और उस पर प्रभावी नियंत्रण  को लेकर बैठक में विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल से जिले के सभी दुकान प्रतिष्ठान 10:00 बजे सुबह से शाम 5:00 बजे तक ही खुलेंगे। निर्धारित समय के पूर्व या बाद में दुकानें बंद रहेंगी रहेंगी अति आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगे वही शनिवार एवं रविवार को सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे जबकि शनिवार को सरकारी कार्यालय कार्यालयों में सिर्फ आंतरिक कार्य होगा मास्क मास्क पहनो अभियान को गति देने  के मद्देनजर जिले में जांच अभियान लगातार जारी है विभिन्न वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है दुकानों प्रतिष्ठानों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट मैं माफ करना पहनने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है और और उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है साथ ही लोगों को जागरूक करने की कवायद भी निरंतर जारी है बैठक में पुनः जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त अभियान लगातार जारी रखें सभी 16 प्रखंड में 22 फ्लाइंग स्क्वायड की टीम गठित की गई है जो अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाएगी साथ ही लोगों को जागरूक करने की कवायद भी करेगी दुकानों प्रतिष्ठानों में कस्टमर यदि बिना मास्क पहने नजर आएंगे तो इसकी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी ऐसे में उनको उनके दुकानों को सीज किया जाएगा पूर्व में भी बड़े पैमाने पर दुकानों को सीज किया गया है वही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पैसेंजर यदि बिना मांस पानी यात्रा करते हैं तो उसकी जवाबदेही संबंधित वाहन चालक और उसके ओनर की होगी ऐसी स्थिति में एम बी आई एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत वाहन को सीज किया जाएगा जिलाधिकारी होटल में या बैंक्विट हॉल में अगर कोई वैवाहिक कार्यक्रम या कोई अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो सर्वप्रथम इसकी सूचना निकट के थाने में देनी होगी और इस आशय का बांड भी भरना होगा कि संबंधित कार्यक्रम में 50 व्यक्ति से कम उपस्थिति होगी साथ ही कार्यक्रम में लोग मास्क का प्रयोग करेंगे सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जाएगा


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रेकिंग-

समस्तीपुर शहर में अपराधियों का तांडव,कभी भी कही भी किसी को भी मार सकता है गोली।

नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर शहर के सोनवर्षा चौक के नजदीक अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली।मौके पर हुई मौत क्षेत्र में दहशत का माहौल सब दिन बना रहता है। मृतक का नाम मनमोहन झा वह सरायरंजन थाना क्षेत्र के रूपौली का रहने वाला बताया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार मृतक भी अपराधी प्रवृत्ति का रहा है इसके बारे में बिस्ट्रिप्ट जानकारी अभी तक नही मिल पाई है। मृतक को कई गोली मारी गई है पुलिस पहुच कर जाँच कर रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर।

  केन्द्र व प्र्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की दावा करता  हैं मगर कतिपय जिम्मेदारों की खाऊं कमाऊ नीति व अधिक से अधिक कमाई के चक्कर में केन्द्र व प्र्रदेश सरकार के दावों को पलीता लगाने से नही चूक रहे।  जिसका जीता जागता उदाहरण जनपद के मिठवल ब्लाक के  ग्राम पंचायत पिपरा मिश्र का है जहां पर  इंटरलाकिंग कार्य  में प्रधान, सचिव व टीए की मिलीभगत से मानकों  को दरकिनार कर  बालू की जगह मिट्टी डालकर कर थर्ड क्वालिटी के सीमेंट ईंटों से कार्य कराया गया है।
 जबकि जिलाधिकारी ने भी  जनपद के सभी कार्यदायी संस्थाओं जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिया है कि जो भी कार्य कराया जाय वह मानक के अनुरूप हो लेकिन ब्लाक के तमाम जिम्मेदारों के खाऊ कमाऊ नीति के कारण जिलाधिकारी के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहे है। जबकि मिठवल ब्लाक हमेशा कुछ न कुछ भ्रष्टाचार के खेल में सुर्खियों रहता है।  ज्ञातव्य हो कि कुछ माह पहले एक सचिव द्वारा बिना कार्य कराये ही लाखों रुपये भुगतान कर लेने का मामला प्रकाश में आया था। इसी प्रकार मिठवल ब्लाक के ग्राम पंचायत नदया, रमवापुर भैया आदि गांव है जहां पर प्रधान व सचिव द्वारा शौचालय को आधा अधूरा छोड़कर पैसे का बंदरबांट कर लिया गया है।  इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि प्रधान व सचिव को इण्टरलाकिंग कार्य को फिर से उखाड़ कर बालू व गिट्टी बिछाने के लिए निर्देश दे दिया गया है।


रिपोर्ट
सुमित शर्मा।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सीवरेज समस्या काे लेकर दुकानदाराें ने किया प्रदर्शन

जालंधर से (विशाल)

बस्ती पीर दाद रोड लेदर कांप्लेक्स पर सीवरेज की समस्याओं को लेकर वीरवार काे मार्केट के दुकानदाराें ने मिलकर  जालंधर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। दुकानदाराें का कहना है कि कई बार स्थानीय विधायक और पार्षद दौरा कर चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि सीवरेज का पानी खड़े होने से उनकी रोजी-रोटी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। सीवरेज के पानी की वजह से इस रोड पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित है, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। दुकानदारों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द सीवरेज के पानी का हल ना निकाला तो दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों की चाबी जालंधर के मेयर को सौंप देंगे। इस माैके पर एआर रहमान, जितेंद्र पाल सिंह, रजत रिकी, खजान सिंह, यशपाल, रोहित चिन्ना, कुलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हीरालाल व जेठालाल अाहूजा आदि उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विशाल कुमार हिंदुस्तान शिवसेना के सिटी वाइस प्रधान नियुक्त



विशाल कुमार हिंदुस्तान शिवसेना के सिटी वाइस प्रधान पद पर नियुक्त इस मौके पर नवनियुक्त सिटी वाइस प्रधान विशाल कुमार ने अपनी इस नियुक्ति पर पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, पंजाब प्रधान अजय शर्मा, पंजाब वाइस प्रधान विनीत शर्मा व सिटी प्रधान विशाल कुमार ,जिला वाइस प्रधान धर्मेंद्र कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे संगठन की तरफ से दी गई है उसे मैं पूरी इमानदारी से निभाऊंगा और संगठन की मजबूती के लिए हर समय कार्य करता रहूंगा इस मौके पर विशाल कुमार ने कहा हिंदुस्तान शिवसेना की एक मीटिंग जालंधर सिटी टीम द्वारा जल्द की जाएगी जिसमें सैकड़ों युवा शामिल किए जाएंगे उन्होंने कहा कि जो भी युवा हमारे हिंदुस्तान शिवसेना के संगठन में सनातन धर्म की सेवा के लिए शामिल होना चाहते हैं वह जरूर आ गया और उन्होंने कहा कि हमारे संगठन की लड़ाई किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है हमारी लड़ाई वह लोगों के खिलाफ है जो धर्म के खिलाफ अपशब्द और देश के खिलाफ बोलते हैं हमारा संगठन सभी धर्मों का सम्मान करता है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के नाहन ओर पौण्टा साहिब के विभिन्न स्थानों पर एल पी गई गैस सिलेंडर की नई दरें निर्धारित

जिला दण्डाधिकारी ंसिरमौर डॉ0आर0.के0परूथी ने हिमाचल प्रदेश मुनाफाखोरी तथा जमाखोरी आदेश 1977 के तहत अधिसूचना जारी करते हुए जिला सिरमौर के नाहन व पांवटा साहिब के विभिन्न स्थानों पर 14.2 किलोग्राम वजन के रसोई गैस सिलेंडरों की दरें निर्धारित की है।
अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटिड नाहन द्वारा  नाहन शहर एवं नगरपालिका क्षे़त्र के वार्ड न0 1 से 13 में 14.2 कि ग्राम वजन के सिलेंडर की कीमत 644.50 रूपये तथा  कैन्ट एरिया, बेरोजा फैक्टरी, चिडावाली तथा रानी का बाग, यशवंत बिहार, आईटीआई, जाब्बल का बाग, बालगांव, तालो, निम्बुवाला(कोटरी)  के लिए 645.50 रूपये व रामधौन के लिए 647.50 रूपये निर्धारित किए है।
      इसी प्रकार ग्रामीण गैस एजेन्सी के तहत जुडडा़, देवका, जरजा, सैन की सैर, सैनवाला में गैस सिलेंडर 645.50 रूपये, कटोला बिक्रमबाग, शम्भूवाला, कटासन, उतमवाला, बनकला, प्राथमिक स्कूल भूधी, मॉलोवाला कुन, देवनी, खादरी, कुनथरो, बनेठी, सुरला, चोरियो,, सिम्बलवाला, दागवाला, डाकवाला, खैरीवाला में गैस 647.50 रूपये में मिलेगी। बलसार, राखनी, मातर, नेहरला,चाकली, लेही, कौलांवालाभूड में गैस सिलेंडर 650.50, रूपये में मिलेगी।
       इसी प्रकार लानाबांका, ठाकुर दवार में इसकी दर 665.50, सिरमौरी मन्दिर, मेहन्दरोबाग, नैनाटिक्कर, पनवा, डगयार, जहर, बसाहां में 665.50 रूपये,  प्रेम नगर, बोहलघाट, कोट, मानगढ, नया गांव में सिलेण्डर की दर 672.50 रूपये, मेहलप्रीत नगर, डिग्गर किन्नर में 680.50 रूपये, चनालग, भगयानघाट, मनीरा  की इस दर 680.50 रूपये निर्धारित की गई है।
        मैसर्सज पोसवाल इनडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेन्सी गांव खैरी त्रिलोकपुर, के अतंर्गत आने वाले क्षेत्र काला अंब, नागल सुकेती, खैरी, रामपुर जटान, ओगली, मेन थापल व  त्रिलोकपुर, जोहड़ों, पोठिया, भूडडीयों, अन्धेरी, मिरपुर, कोटला, गुरूद्वारा, चरना और भण्डारीरवाला, बर्मा पापडी, गुमटी, पालियों तथा मोगिनंद में गैस की कीमत 654.00, जगला भूड व खैडीवाला और डागरा में गैस सिलेण्डर 656 रूपये की दर निर्धारित की गई है।
      इसी प्रकार अधिसूचना में पांवटा साहिब के प्रदीप गैस सर्विस के उपभोक्ताओं के लिए नगर पालिका क्षेत्र,  तारूवाला, बातापुल,  किशनपुरा में 14.2 कि0ग्रा0 वजनी गैस सिलंेडर की कीमत 653 निर्धारित की गई है जबकि बेहराल, शिवपुर, सुरजपुर, हरिपुर, निहालगढ, देवीनगर, बद्रीनगर, तारूवाला, पांवटा, पुरूवाला, गुलाबगढ, राजबन, बगरान, सैलवाला, अजोली, किशनकोट, बाटामण्डी, सत्तीवाला,गोन्दपुर, सूरपुर, अमरगढ, गोन्दपुर, अमरकोट, कारतपुर में 655 रूपये में निर्धारित की गई है जबकि बीसा कोटरी, बैनकनउ, जामनीवाला, टोकनगला, कुन्डियों में 658 रूपये निर्धारित किए गए है।
        इसी तरह मैर्सज पांवटा इण्डेन वार्ड नम्बर 1 एचपी पैट्रोल पम्प भुपूर पांवटा साहिब के उपभोक्ताओं के लिए खदरपुर, भूपूर, भाटावाली, किशनपुरा, पातलियों, सुरजपूर,बातामण्डी,भुदानपुर,किशनपुरा, गगुआ, जमनीवाला, एमसीएरिया पांवटा साहिब, बद्रीपुर, तारूवाला,गोंदपुर व तिब्बती कॉलोनी में 653 रूपये, माजरा, चुरक माजरी, मेलियों, मातक माजरी, मिश्रवाला, क्यारदा, पिपलीवाला, भगवानपुर, किरतारपुर, भतेहपुर, जोहडो, पुरूवाला, अमराह में 655 रूपये और पलहोडी, सैनवाला, खैरी, गुगरो में 658 रूपये निर्धारित किए गए है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला में अलग-अलग प्रोजक्टों में कुल 5.31 करोड रूपये होंगे निवेश

उपायुक्त सिरमौर डाॅ0आर0के परूथी की अध्यक्षता में आज यहाँ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत प्राप्त आवेदकों की छंटनी तथा चयन के लिए आवेदकों के साक्षात्कार लिये गये, जिसमें अलग-अलग प्रोजक्टों में 30 उम्मीदवारों को चयनित कर प्रोजेक्ट अनुमोदित किए गए। इसमें कुल 5.31 करोड रूपये का निवेश संभावित है।
डाॅ परूथी ने बताया कि इन अनुमोदित प्रोजेक्टों में मुख्यतः मिनरल वाटर, जूस प्रोसेसिंग, ऑटो रिपेयर एवं सर्विस स्टेशन, ब्युटी पार्लर, स्टील फेब्रिकेशन सहित जे0सी0बी0 व शटरिंग के प्रोजेक्ट पास किये गए है।
उपायुक्त सिरमौर ने लोगों से आहवान किया कि वह जे0सी0बी0 व शटरिंग की बजाय अन्य प्रोजेक्टो का भी चयन करें जिसकी सूची उद्योग विभाग की वेबसाइट मउमतहपदहीपउंबींसण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। इसमें औद्योगिक ईकाइयों के अलावा प्रमुख रूप से हेल्थ एंड फिटनेस सर्विसेज, साइबर कैफे, रेस्टोरेंट, ऑटो फेब्रिकेशन, इको टूरिज्म सहित 82 सर्विस सेक्टर के प्रोजेक्टस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 60 लाख तक के प्रोजेक्ट मंजूर किये जा सकते हैं जिसमें सरकार द्वारा 25 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
डाॅ0परूथी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला सिरमौर में कच्चे माल व डिमांड आधारित गतिविधियों का पोटेंशल सर्वे किया जाए ताकि बेरोजगार युवाओं को प्रोजेक्ट चयन में सहुलियत हो सके। 
बैठक में महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जी एस चैहान, जिला अग्रणी बैक प्रबंधक, यूको बैंक नाहन, जे पी शर्मा, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी सिरमौर कल्याणी गुप्ता, प्रधानाचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मौजूद रहे
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जिला सिरमौर के शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में पंचायतों के अंदर पड़े अधूरे विकास कार्यो व भ्र्ष्टाचार के सम्बंध में ग्राम पंचायत कोटि-बोंच व बांदली के लोगो का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल विकास खण्ड शिलाई से मिला प्रतिनिधि मंडल ने विकास खण्ड अधिकारी को पंचायत में चल रहे भ्र्ष्टाचार व अधूरे विकास कार्य के बारे में अवगत करवाया तथा बताया शिलाई विकास खण्ड की पंचायतों में कर्मचारियो व नेताओ के इशारों पर जमकर भ्र्ष्टाचार हो रहा है शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने पंचायतों में हो रहे भ्र्ष्टाचार के मुद्दे को विधानसभा में भी उठाए हालाँकि मुख्यमंत्री के आदेश पर गठित की गई कमेटी द्वारा जांच भी की गई लेकिन वह एकतरफा जांच हुई भ्र्ष्टाचार की शिकायत करने वाले लोगो को न मौका पर बुलाए गए न उनसे कोई पूछताछ हुई जबकि जांच कमेटी को पंचायत प्रधानों ने पूर्व प्रधानों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को मौका पर दिखाकर जांच कमेटी को चलता कर दिया जिससे ग्रामीण सन्तुष्ट नही है  वर्तमान में पंचायतों में विकास कार्यो की राशी तो खर्च हो गई है लेकिन मौका पर योजनाए अधूरी पड़ी है कई योजनाए ऐसी है जो सिर्फ कागजों पर ही बनाई गई है  अब जबकि पंचायतों का कार्यकाल समाप्ति की ओर है पंचायत प्रधान विकास कार्यो की नई शेल्फ स्वीकृत करवाने के लिए विकास खण्ड के चक्कर काट रहे है प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जब तक अधूरे कार्य पूर्ण नही हो पाते है तब तक नई शेल्फ स्वीकृत नही की जाए पतिनिधि मण्डल में हरिराम शास्त्री,बीडीसी सदस्य गुमान सिंह,विलम्ब सिंघटा,बारू राम,निक्का राम शर्मा,मदन सिंह,दिनेश कुमार,कुंदन सिंह,बस्ती राम व अन्य लोग मौजूद रहे उधर खण्ड विकास अधिकारी कंवर सिंह तन्मय ने प्रतिनिधि मंडल मिलने की पुष्टि की
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top