जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में पंचायतों के अंदर पड़े अधूरे विकास कार्यो व भ्र्ष्टाचार के सम्बंध में ग्राम पंचायत कोटि-बोंच व बांदली के लोगो का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल विकास खण्ड शिलाई से मिला प्रतिनिधि मंडल ने विकास खण्ड अधिकारी को पंचायत में चल रहे भ्र्ष्टाचार व अधूरे विकास कार्य के बारे में अवगत करवाया तथा बताया शिलाई विकास खण्ड की पंचायतों में कर्मचारियो व नेताओ के इशारों पर जमकर भ्र्ष्टाचार हो रहा है शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने पंचायतों में हो रहे भ्र्ष्टाचार के मुद्दे को विधानसभा में भी उठाए हालाँकि मुख्यमंत्री के आदेश पर गठित की गई कमेटी द्वारा जांच भी की गई लेकिन वह एकतरफा जांच हुई भ्र्ष्टाचार की शिकायत करने वाले लोगो को न मौका पर बुलाए गए न उनसे कोई पूछताछ हुई जबकि जांच कमेटी को पंचायत प्रधानों ने पूर्व प्रधानों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को मौका पर दिखाकर जांच कमेटी को चलता कर दिया जिससे ग्रामीण सन्तुष्ट नही है वर्तमान में पंचायतों में विकास कार्यो की राशी तो खर्च हो गई है लेकिन मौका पर योजनाए अधूरी पड़ी है कई योजनाए ऐसी है जो सिर्फ कागजों पर ही बनाई गई है अब जबकि पंचायतों का कार्यकाल समाप्ति की ओर है पंचायत प्रधान विकास कार्यो की नई शेल्फ स्वीकृत करवाने के लिए विकास खण्ड के चक्कर काट रहे है प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जब तक अधूरे कार्य पूर्ण नही हो पाते है तब तक नई शेल्फ स्वीकृत नही की जाए पतिनिधि मण्डल में हरिराम शास्त्री,बीडीसी सदस्य गुमान सिंह,विलम्ब सिंघटा,बारू राम,निक्का राम शर्मा,मदन सिंह,दिनेश कुमार,कुंदन सिंह,बस्ती राम व अन्य लोग मौजूद रहे उधर खण्ड विकास अधिकारी कंवर सिंह तन्मय ने प्रतिनिधि मंडल मिलने की पुष्टि की

0 comments: