thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

इंग्लैंड से लौटे बुजुर्ग की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या, लाखों की नगदी व गहने लुटे

फगवाड़ा। फगवाड़ा के रणजीत नगर में तेजधार हथियार से हमला कर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि इस दौरान हत्यारे लाखों रुपये की नगदी व गहने भी ले गए हैं। वारदात की सूचना मिलते ही फगवाड़ा के एसपी मनविंदर सिंह व डीएसपी परमजीत सिंह ने पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक हंसराज इंग्लैंड से लौटा था।बताया जाता है कि जब हमलावरों ने हंसराज की हत्या की तब उनका बेटा परिवार सहित दूसरे कमरे में सो रहा था। बेटे के मुताबिक हत्यारे मौके से करीब 8 लाख रुपये की नगदी, उसके पिता के हाथ मे पहनी हुई सोने की अंगूठी भी ले गए। बेटे के मुताबिक उनके पिता ने जालंधर में एक अपना प्लाट बेचा था और फिर फगवाड़ा में जमीन ली थी, उन्हींं पैसोंं में से बचे 8 लाख रुपये घर पर पड़े थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है ।बाँका में आज कोविड-19 के 11पोजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद यहाँ हड़कंप मच गया है ।
      राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बाँका जिला में आज 11कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है । सोमवार को भी यहाँ कोरोना संक्रमितों के 2 नए मामले सामने आए थे ।जबकि पाँच जुलाई को बाँका में  4 कोरोना संक्रमित मरीज मिला था, वहीं चार जुलाई को भी बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों के 2 नए मामले सामने आए थे । इस प्रकार कोविड- 19 के 19 नए मामले सामने आए हैं ।
        चार एंव पाँच जुलाई को बाँका में मिले कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले बाँका शहरी क्षेत्र के थे ।हाई रिस्क क्लोज कांटैक्ट के एक मामले में शहर के पूरानी बस स्टैंड के समीप के ढाई दर्जन संदिग्ध लोगों के सैम्पल कोविड-19 टेस्ट हेतू लिए गए थे ।दर असल आइ टी बी पी का एक जवान छुट्टी पर घर आया ,जिसकी कोविड- 19 टेस्ट में पोजिटिव रिपोर्ट आयी । उस सख्स के क्लोज कांटैक्ट वाले लोगों की ट्रेसिंग की गई और उनकी जाँच करायी गयी, जाँच में कई लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई।हालांकि कई लोगों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव भी आयी । इसके अलावा बचे 13 कोरोना संक्रमित मामले बाँका जिला के विभिन्न प्रखंडों के थे ।बाँका जिला में अबतक 271कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है ।इसमें से 230 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने चले गये हैं और बचे 41 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।
हालांकि इसमें से तीन संक्रमित मरीज  का बाँका जिला से बाहर अन्य जिला में जाँच और इलाज भी हुआ है ।
       राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक 12910 कोरोना संक्रमितों  की पुष्टि हुई है, इसमें से 9662कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और बचे 3089 कोरोना संक्रमित मरीज बिहार के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं तथा 99 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुका है ।
    * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फिटिंग सेंटर खोलने से भड़के लोग ,हंगामा

जालंधर से  (विशाल )

मिट्ठापुर में चीमा चौक के नजदीक नए खुले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के फिटिंग सेंटर के दफ्तर में पहुंचकर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। वे क्षेत्र में गाड़ियों की भीड़ लगने और गलत काम होने का आरोप लगाकर इसे बंद करने की मांग कर रहे थे। विरोध बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले के समाधान का आश्वासन दिया।मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने प्रिंस प्लाजा कॉलोनी में शांति से रहने के लिए अपने घर बनवाए हैं लेकिन कुछ दिन पहले यहां पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का दफ्तर खुल गया है। तब से रोजाना सुबह से लेकर देर रात तक यहां पर गाड़ियां आती रहती हैं। साथ ही, शरारती किस्म के लोग जमा होते हैं। इससे उनके क्षेत्र की की शांति पूरी तरह से भंग हो गई है। कॉलोनी की महिलाएं बाहर घूमने तक नहीं जा सकती। बच्चे भी घर से बाहर खेलने से डरने लगे हैं। उन्हें अपनी सुरक्षा का भी खतरा सताने लगा है। लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच यहां बाहरी लोगों का आना उनके व उनके परिवार के लिए समस्या खड़ी कर सकता है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बस्ती गुजां में गाैशाला की नई शेड के कार्य के शुभारंभ पर पहुंचे कीमती भगत

जालंधर (विशाल )प्राचीन पंचवटी गाैशाला, बस्ती गुजां में बनी गाैशाला के लिए नई शेड डाली जा रही है। मंगलवार को इसका नींव पत्थर डाला गया। नींव पत्थर डालने के कार्य के शुभारंभ के दाैरान गाैसेवा कमीशन के पूर्व चेयरमैन कीमती भगत, अध्यक्ष लकी मल्होत्रा, दविंदर अऱोड़ा, शम्मी भगत, सुरिंदर भगत भी उपस्थित थे। कीमती भगत ने कहा कि गाैैमाता का संरक्षण करना हमारा फर्ज है और सड़कों पर गाैमाता का हो रहा अनादर खत्म होना चाहिए। इस मौके उन्होंने कहा की   वेदों में भी गाै माता के महत्व का उल्लेख है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर जिले में  मास्क पहनो अभियान को गति देते हुए आज जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में विभिन्न वरीय पदाधिकारियों द्वारा जिले के महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास के नेतृत्व में कांटी एवं मोतीपुर नगर पंचायत में दुकानों/ प्रतिष्ठानों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि  मोतीपुर नगर पंचायत में कुल 4 दुकानों को और कांटी नगर पंचायत में दो दुकानों को सीज किया गया है जबकि कुल 20 लोगों से मास्क ना पहने के कारण जुर्माना के रूप में ₹1000 की राशि वसूल की गई ।उन्होंने बताया कि मास्क पहनो अभियान को गति देने के क्रम में जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा। वही अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने जानकारी दी कि आज जांच अभियान के तहत कुल 31 लोगों से 1550 रुपया का जुर्माना वसूला गया है जबकि दो दुकानों को सीज किया गया है। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के द्वारा भी शहर के महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना पहननेवाले लोगों की जांच की गई। उनके द्वारा वाहनों का भी जांच किया गया। इस क्रम में उनके द्वारा ₹67500 की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। इस तरह से आज कूल 8 दुकानों को सीज किया गया और 70050 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट





Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments






इंतजार खत्म! क्योंकि 13 जुलाई से एण्ड टीवी पर एंटरटेनमेट शुरू!*

*13 जुलाई से एण्ड टीवी के सभी शोज के नए एपिसोड देखें*

लॉकडाउन के कारण तीन महीने के लंबे विराम के बाद, अब एण्ड टीवी और ज्यादा उत्साह, ज्यादा हंसी, ज्यादा कहानियों और ज्यादा एंटरटेनमेंट के साथ दर्शकों के लिए नए एपिसोड्स लेकर हाजिर हो रहा है। 13 जुलाई 2020 से अपने कमबैक कैंपेन रुज्ंललंतपभ्नउंतर्पंइंतकंेजभ्ंप के तहत, एण्ड टीवी अपने सभी शोज के नए एपिसोड्स प्रस्तुत करेगा। इसकी शुरुआत ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ से रात 8 बजे होगी, उसके बाद रात 8ः30 बजे ‘एक महानायक डॉ. बी.आर. आम्बेडकर‘, रात 9 बजे ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘, रात 9ः30 बजे ‘कहत हनुमान जय श्री राम‘, रात 10 बजे ‘हप्पू की उल्टन पलटन‘ और रात 10ः30 बजे ‘भाबी जी घर पर हैं‘ का प्रसारण होगा। अपने क्रिएटिव आईडिया रुज्ंललंतपभ्नउंतर्पंइंतकंेजभ्ंप जैसे रचनात्मक विचारांे के साथ चैनल सबको जबरदस्त एंटरटेनमेंट और उससे भी जबरदस्त किरदार और कहानियां देगा। इसका हर पहलू, अंदाज, किरदार और कहानी प्रामाणिक रूप से हमारी भारतीय संस्कृति के सार को साकार करता है।

एक तरफ जहां दर्शक अपने पसंदीदा शो की नई कहानियों और उनके किरदारों को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर एण्ड टीवी के एक्टर्स भी स्क्रीन पर लौटने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। हम आपके लेकर आये हैं एकदम नए एपिसोड्स की कुछ झलकियां:

एण्ड टीवी के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की गुड़िया उर्फ सारिका बहरोलिया ने कहा, ‘‘गुड़िया की शादी हमेशा उसके परिवार के लिए दुःख की बात रही है, खासकर उनके माता-पिता राधे और सरला के लिए। पड़ोस में आने वाली एकदम नई फैमिली गुप्ता परिवार के दरवाजे को खटखटाने वाली है, शायद यह आवाज सीधे गुड़िया के दिल तक चली जाए। लेकिन क्या गुड़िया अपनी हरकतों एवं अंदाज से एक बार फिर से खुद को एक असामान्य स्थिति में डालेगी? क्या गुड़िया उन पर भी पड़ेगी भारी?‘‘

जगन्नाथ निवानगुने, एण्ड टीवी के एक महानायक डॉ. बी आर आम्बेडकर के रामजी सकपाल कहते हैं, ‘‘बड़े होने के साथ ही बाबासाहेब ने कई संघर्षों का सामना किया जिन्होंने उनके जीवन के आधार को पूरी तरह से बदल दिया। और एक ऐसा व्यक्ति जो एक मजबूत स्तंभ की तरह उनके साथ खड़ा रहा, वह थे उनके पिता रामजी सकपाल। उन्होंने हमेशा अपने बेटे का मार्गदर्शन किया, लेकिन जल्द ही यह क्षण पिता पुत्र दोनों के लिए ही चुनौतियों में तब्दील हो गया,  जब भीमराव को बाल विवाह के मुद्दे पर अपने परिवार के फैसले के खिलाफ एक स्टैंड लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। ‘‘

एण्ड टीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की संतोषी मां ग्रेसी सिंह ने कहा, ‘‘हमारे पास आपके लिए सिंघासन सिंह और और संतोषी मां की बड़ी भक्त स्वाति के बीच का हाई वोल्टेज ड्रामा है। सिंघासन सिंह, जोकि अपनी बहु स्वाति को घर से बाहर निकालने के लिए दृढ संकल्पित है, वो अपने पूरे समुदाय और परिवार को साथ में लेकर वरदान पाने के लिए संतोषी मां का व्रत करवाएगी। इससे संतोषी मां धर्म और अधर्म के बीच, उनकी भक्त स्वाति और दुष्ट सिंघासन सिंह के बीच चुनने के लिए असमंजस में पड़ जाएंगी।‘‘

एण्ड टीवी के शो कहत हनुमान जय श्री राम की अंजनी माता उर्फ स्नेहा वाघ ने कहा, ‘‘भगवान् विष्णु के पृथ्वी पर भगवान राम के रूप में अवतरित होने के बाद, भगवान् शिव ने भगवान् हनुमान का रूप धारण किया ताकि वो शैतानों के देव रावण को हराने में श्रीराम की मदद कर सकें। भगवान हनुमान भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार थे। आगामी एपिसोड्स में ‘ग्यारह मुखी हनुमान‘ की कहानी को अंजनी माता के माध्यम से दिखाया जाएगा जोकि बाल हनुमान को उनके हर अवतार को समझने और अपनी शक्तियों का सही जगह उपयोग करने और अपने मुख्य उद्देश्य को समझने के लिए कहानियां सुनाती हैं।‘‘

एण्ड टीवी के शो हप्पू की उलटन पलटन के तोंदू दरोगा हप्पू यानी योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘दरोगा हप्पू सिंह और उनकी दबंग दुल्हन, राजेश और उनकी अड़ियल मां कटोरी अम्मा के ‘घरेलू‘ एडवेंचर और उनकी हास्यास्पद घटनाएं और जबरदस्त व मजेदार प्लॉट के साथ जारी रहेंगी। शो में अप्रत्याशित ट्विस्ट निश्चित रूप से दर्शकों को खूब हंसाएंगे।‘‘

एण्ड टीवी के ‘भाबी जी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी उर्फ शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘एक-दूसरे की पत्नियों का दिल जीतने की कोशिश में, मॉडर्न कॉलोनी के पड़ोसी कपल मिश्रा और तिवारी के बीच और अधिक नोक-झोंक और अधिक एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। मिश्रा जी की हरकतें, तिवारी जी की कॉमिक टाइमिंग से लेकर अंगूरी भाबी की मासूमियत और अनीता भाबी की स्मार्टनेस तक, इस शो में नई और मजेदार कहानियां होंगी जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगी।‘‘

तो अब इंतजार खत्म हुआ। अपने सभी पसंदीदा शोज के नए एपिसोड्स देखने के लिए तैयार हो जाएं, 13 जुलाई से रात 8 बजे, केवल एण्ड टीवी पर!
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के सभी बैंक कृषि तथा कृषि आधारित क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करवाना करें सुनिश्चित - डॉ0परूथी 
   
 जिला सिरमौर के सभी बैंक कृषि तथा कृषि आधारित क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करवाए ताकि कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक पैदावार व रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। यह निर्देश जिला स्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौरडॉ0आर0के0परूथी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सिरमौर व जिला यूको आरसीटी के एक दिवसीय जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में दिए। 
         इस बैठक में वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2019-20 से मार्च, 2020 तक जिला सलाहकार समिति द्वारा बैंकों को ऋण प्रदान करने के लिए दिए गए लक्ष्य जिसमें कृषि तथा कृषि आधारित क्षेत्र, लघु तथा मध्यम उद्यमी क्षेत्र, अन्य प्राथमिक क्षेत्र तथा गैर प्राथमिक क्षेत्र में दिए जाने वाले ऋण संबंधी प्रगति की समीक्षा की गई।  उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 से मार्च, 2020 तक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बैंकों को 119 प्रायोजित ऋण लक्ष्यों में से 81 मामले स्वीकृत किए जा चुके है और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 30 मामलों में से 14 मामलों को  बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए है और शेष मामलों को 15 दिनों में स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत समिति द्वारा ऋण उपलब्ध करवाने के लिए 293 मामलें बैंकों को भेजे गए थे जिसमें से 88 मामलों में ऋण उपलब्ध करवाएं गए है और शेष मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश बैंकों को दे दिए गए है।  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला महाप्रबंधक उद्योग सिरमौर द्वारा बैकों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए भेजे गए मामलों में लक्ष्य से अधिक ऋण मामले स्वीकृत हो चुके है। 
      बैठक में उपायुक्त सिरमौर द्वारा प्रधानमंत्री आत्म निर्भर योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व स्टैंड अप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला वासियों को अधिक से अधिक ऋण व जीवन बीमा के अंतर्गत कवर करने के निर्देश दिए।   
      इस अवसर पर उन्होंने बैकों से आग्रह किया है कि वे अपने वार्षिक ऋण लक्ष्य हर हालतमे प्राप्त करें एवं गरीबो के कल्याण के लिए लागू कि गई सरकारी योजनाओं का लाभआम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि  यूको आरसीटी द्वारा वित्त वर्ष  2019-20 में जूट उत्पादन उद्यमी, एन्टरप्रन्योनशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम, कम्पयूटर अकाउन्टिग, खिलौना निर्माण, पापड व मसाले निर्माण के अंतर्गत 271 जिला वासियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।     
    इस अवसर पर यूको बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक सिरमौर जे पी शर्मा ने समीक्षा बैठक में सभी मदो को क्रमवार पढ़कर समिति के समक्ष रखा।       
     इस अवसर पर जिला अग्रणी अधिकारी आरबीआई शिमला संजीव माडिया, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक गौरव शर्मा व जिला के सभी बैंकों के अधिकारी व सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*उत्तर प्रदेश : टॉप-15 अपराधियों में विकास दुबे का नाम नहीं, पुलिस पर सवाल*

*कानपुर नगर से

अनुज तिवारी*

मोस्टवांटेड अपराधी विकास दुबे को कानपुर पुलिस अपराधी मानकर नहीं चल रही थी. इसका नाम जिले के टॉप 15 अपराधियों की सूची में भी नहीं हैं. 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने के मामले में एक तरफ पुलिस महकमे पर सवाल उठ रहा है, वहीं इसका नाम टॉप 15 में भी शामिल नहीं होने से और भी सवाल खड़े होने लगे हैं.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बदमाश और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ मामले में कई पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए. वहीं दूसरी ओर यह भी सवाल उठ रहा है कि कानपुर पुलिस विकास दुबे को अपराधी ही नहीं मानती थी. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कानपुर महानगर के एसएसपी ऑफिस में लगे जिले के टॉप 15 अपराधियों की सूची में विकास दुबे का नाम ही नहीं है.
बता दें, विकास दुबे के ऊपर सिर्फ चौबेपुर थाने में 60 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, चोरी, पांच बार गैंगस्टर एक्ट, तीन बार गुंडा एक्ट शामिल है. कई बार इसके ऊपर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई, इसके बावजूद जिले के टॉप 15 अपराधियों की सूची में इसका नाम न होना कहीं न कहीं पुलिसिंग पर भी सवालिया निशान खड़े करता है. इस घटना में शुरू से ही पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. चाहे वह मुखबिरी की बात हो या ताजा मामला सीओ के पत्र का है, जो एसएसपी ऑफिस से गायब है.List of top 15 criminals.टॉप 15 अपराधियों की लिस्ट.पढ़े : ढाई लाख के इनामी विकास दुबे के आगरा और महराजगंज में लगे पोस्टरगौरतलब है कि कानपुर महानगर के थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गए आठ पुलिसकर्मियों की कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पूरे प्रदेश भर में खलबली मच गई है. वहीं, शहीद देवेन्द्र मिश्र का एक सरकारी पत्र वायरल होने के बाद से पूरे पुलिस महकमे पर सवाल खड़ा हो रहा है.विकास दुबे को कानपुर पुलिस नहीं मानती अपराधी.तीन महीने पहले सीओ ने यह पत्र तत्कालीन एसएसपी को लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. अगर यह कार्रवाई हुई होती, तो शायद यह हत्याकांड न हुआ होता. दूसरी ओर, एसएसपी कार्यालय में लगी इस टॉप 15 अपराधियों की सूची में विकास दुबे का नाम न होना भी पुलिस की मिलीभगत को दर्शा रहा है.
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिलाधिकारी अपडेट 7 जुलाई 2020 कानपुर नगर*
   
*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर नगर चौबेपुर  काण्ड में शहीद हुए क्षेत्राधिकारी स्व0 देवेंद्र मिश्रा जी की पत्नी को  सहायता राशि के रूप में आरटीजीएस  माध्यम से  एक करोड़ रुपये की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की गया।जिसका बैंक स्टेटमेंट, व जिलाधिकारी महोदय का प्रमाण पत्र *आज  राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग,उत्तर प्रदेश ,श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने उनके आवास सिविल लाइन स्थित अपार्टमेंट में जाकर दिया ।* उन्होंने  कहा कि अपराधियो को बक्सा नही जायेगा । सरकार आपके साथ है,मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा असाधारण पेंशन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि परिवार माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलना चाहेगा तो उन्हें मुख्यमंत्री जी से भी भेंट भी कराई जाएगी। सरकार परिवार के साथ हैं।उन्होंने  कहा कि विकास दुबे जल्दी पकड़ा जायेगा  तथा उसको सख्त सजा दी जायेगी । उसको इतनी सख्त सजा दी जाएगी कि उसकी आने वाली पुस्ते  अपराध करना भूल जाएंगी। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का राज्य है ,यहां गलत करने की कही कोई छूट नही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, एसएसपी श्री दिनेश कुमार पी उपस्थित रहे।et


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जिला सिरमौर की पनार पंचायत के दाबढ गांव में राजस्व विभाग अधिकारियो की मौजूदगी में रेणुका पुलिस ने कई बीघा भूमि में भांग की खेती का पर्दाफाश करने बड़ी सफलता हासिल की है। 
दाबढ गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब चार बीघा भूमि पर उगी भांग की खेती को नष्ट कर दिया पुलिस ने  भूमि मालिक को हिरासत में ले लिया है बताया जा रहा है कि उक्त भू मालिक पिछले लंबे समय से भांग की खेती करता आ रहा था लेकिन इस बार पुलिस की नजरों से बच नही पाया
 भांग के पौधों की संख्या तीन हजार से अधिक बताई जा रही है।  पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज  करके उसे हिरासत में ले लिया है।
 आरोपी ने भांग की खेती को अपनी मलकियत व  साथ लगती शामलात भूमि पर उगा रखा था। राजस्व अधिकारियों के माध्यम से पुलिस ने भूमि की निशानदेही करवाने के पश्चात आरोपी के विरुद्ध  यह बडी कार्यवाही अमल में लाई।

उधर रेणुका के  एसएचओ   देवी सिंह नेगी ने भांग की खेती की एक बड़ी खेप बरामद करने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी बड़े पैमाने पर भांग की खेती को    पिछले लम्बे अर्से से करता  आरहा था। उखाडे गए भांग के पौधों की संख्या 32 सौ के करीब है।पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर व पटवारी राम सिंह सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला मुख्यालय के डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कालेज नाहन में कार्यरत महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कम्प मच गया है महिला चिकित्सक कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट में कार्यरत है महिला चिकित्सक शनिवार को छुटी लेकर अपने घर चंडीगढ़ गई थी चंडीगढ़ में महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाई गई है बताया जा रहा है कि उसके पति व बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है महिला चिकित्सा का पति चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में ह्रदय रोग विशेषज्ञ है महिला चिकित्सक की हिस्ट्री खंगाली जा रही है मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एन के महिन्दू ने बताया कि महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वह शनिवार को छुटी लेकर अपने घर चंडीगढ़ गई थी
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर में करोना के 17 आये मरीजों के  देखे नाम और इलाके



जालंधर से विशाल की रिपोर्ट ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर में मंगलवार को कोरोना के 17 नए केस आए सामने


जालंधर (विशाल) जिला जालंधर में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा। मंगलवार को 17 नए केस सामने आए है, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 943 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार आज आए पॉजिटिव मरीज पहले से आए मरीजों के संपर्क के बताए जा रहे है, जिनमें से मखदूमपुरा, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, ईसा नगर, कृष्णा नगर आदि है।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top