जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर की पनार पंचायत के दाबढ गांव में राजस्व विभाग अधिकारियो की मौजूदगी में रेणुका पुलिस ने कई बीघा भूमि में भांग की खेती का पर्दाफाश करने बड़ी सफलता हासिल की है।
दाबढ गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब चार बीघा भूमि पर उगी भांग की खेती को नष्ट कर दिया पुलिस ने भूमि मालिक को हिरासत में ले लिया है बताया जा रहा है कि उक्त भू मालिक पिछले लंबे समय से भांग की खेती करता आ रहा था लेकिन इस बार पुलिस की नजरों से बच नही पाया
भांग के पौधों की संख्या तीन हजार से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है।
आरोपी ने भांग की खेती को अपनी मलकियत व साथ लगती शामलात भूमि पर उगा रखा था। राजस्व अधिकारियों के माध्यम से पुलिस ने भूमि की निशानदेही करवाने के पश्चात आरोपी के विरुद्ध यह बडी कार्यवाही अमल में लाई।
उधर रेणुका के एसएचओ देवी सिंह नेगी ने भांग की खेती की एक बड़ी खेप बरामद करने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी बड़े पैमाने पर भांग की खेती को पिछले लम्बे अर्से से करता आरहा था। उखाडे गए भांग के पौधों की संख्या 32 सौ के करीब है।पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर व पटवारी राम सिंह सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



0 comments: