thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

29 मार्च 2020 से आरबीएसके फार्मासिस्ट और एएनएम जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट



राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत फार्मासिस्ट एवं एएनएम का प्रति श्रमिक स्वास्थ्य विभाग संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट एवं एएनएम के समान वृद्धि हेतु दिनांक 29 मार्च 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया, आरबीएस के कार्यक्रम के सुचारू तरीके से संचालन हेतु राज्य में 2136 आयुष चिकित्सक 1068 फार्मासिस्ट एवं 1068 ए एन एम को नियुक्ति वर्ष 2015 में की गई है नियुक्ति के समय आयुष चिकित्सक का पारिश्रमिक 20000 मानदेय था फार्मासिस्ट का पारिश्रमिक 12000 एवं एएनएम का पारिश्रमिक 11500 निर्धारित था स्वास्थ्य विभाग के आदेश संख्या 1577 दिनांक 7:12 2018 द्वारा स्वास्थ्य राज्य में संविदा पर नियुक्त एलोपैथिक मानदेय के बराबर आरबीएसके में नियुक्त आयुष चिकित्सकों को भी देने का निर्णय किया गया है लेकिन आरबीएसके फार्मासिस्ट एवं एएनएम को छोड़ दिया गया है कई बार लिखित अनुरोध के बावजूद आरबीएसके के अंतर्गत फार्मासिस्ट एवं उनके पारिश्रमिक वृद्धि नहीं की गई कई बार लिखित अनुरोध के बावजूद आरबीएसके के अंतर्गत फार्मासिस्ट एवं एएनएम के पारिश्रमिक भी नहीं की गई इसे लेकर दिनांक 15 2020 से सभी आरबीएसके फार्मासिस्ट एवं एएनएम 14 दिनों के लिए   पर रखा गया पर थे इस बैठक में उपस्थित मोहम्मद साजिद हुसैन जिला अध्यक्ष रवि रंजन कुमार महासचिव अजीत कुमार मीडिया प्रभारी महताब आलम उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद हुसैन प्रवक्ता रणधीर चौहान कोषाध्यक्ष प्रेम नारायण सोनी कुमारी जिला अध्यक्ष एएनएम दिव्या सिन्हा महासचिव एएनएम रोहिणी घोष खुशबू कुमारी काफी संख्या में मौजूद थे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राजद के प्रदेश महासचिव बिजय सम्राट ने फुल चोढ़ गांव जाकर मृतक परिवारों से मिलकर हर संभव मदद करने की भरोसा दिलाएं

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के फुलचोढ़ निवासी सुरेश मिस्त्री पिता हरखू मिस्त्री का बिजली तार के चपेट में आ जाने से उनकी मृत्यु हो गई, एवं अपने पीछे पत्नी और चार बच्ची को छोड़ कर चले गए। इस विकट की घड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव कर्मठ एवं अनुभवी विजय सम्राट ने पीड़ित परिवार से मिलकर गहरी शोक संबेदन प्रकट की गौरतलब है कि राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट के द्वारा कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन में भी अपना भूमिका निभाने वाले कर्मठ नौजवान बिजय सम्राट ने करोना संक्रमण बीमारी में भी अपना जान जोखिम डालकर निस्सहाय एवं लाचार लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री देकर गरीबों के दिल में समा गए हैं। महादलित परिवारों ने कहा कि विजय सम्राट मेरे दिल के धड़कन है हम कभी भुला नहीं सकते उन्होंने कहा की भगवान से उनके लिए लंबी उम्र का कामना करते हैं। इसी तरह गरीबों को मदद करते रहें। एवं इस दुख घड़ी में फुल चोढ़ गांव में करंट के चपेट में आने से सुरेश मिस्त्री को घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस दुख की घड़ी में विजय सम्राट मृतक के घर जाकर दुख व्यक्त करते हुए। खाने पीने की सामग्री चावल,आटा उपलब्ध कराए और सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाएं
इस दु:ख की घड़ी में सामिल हुए पूर्व प्रमुख सुरेंद्र यादव,मुन्ना जी जिला प्रधान महासचिव विजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष शंभू यादव,मीडिया प्रभारी रवि जीत यादव,राकेश रंजन उर्फ धुरी जी पूर्व पंचायत समिति बालेश्वर यादव,पूर्व पंचायत समिति प्रकाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चौरसिया, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बेचू खान,रामजतन यादव,पिंटू कुमार एवं अन्य लोग शामिल हुए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*1316 सहायक मतदान केंद्र बनेंगे*
*35 मतदान केंद्रों के जर्जर भवन होंगे परिवर्तित*

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया, 27 जून 2020, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की तैयारी को लेकर जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में कोविड-19 को लेकर 1000 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाने पर विचार विमर्श किया गया तथा वैसे मतदान केंद्र जिनके भवन काफी जर्जर हो चुके हैं, उन्हें परिवर्तित करने के लिए सहमति एवं प्रस्ताव पर विचार किया गया।
बैठक में जिला के सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1316 सहायक मतदान केंद्र बनाने पर सहमति बनी तथा 35 वैसे मतदान केंद्र जिनके भवन काफी जर्जर हो चुके हैं, उनके भवन को परिवर्तित कर अन्य भवन को चिन्हित करने पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने प्रस्ताव रखा, जिन पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्त्ता श्री मनोज कुमार, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मथुरा बड़ाईक एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

पेट्रोल  और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़े हैं और डीजल के दाम 21 पैसे बढ़े हैं.
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपए प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 80.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बीते कई दिनों से लगातार बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को तो डीजल, पेट्रोल से भी महंगा हो गया था.

जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

झारखंड में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना से संघर्ष में जनता के सहयोग से अब तक राज्य सरकार को अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है. उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि सीएम ने कहा कि जनता को बीच-बीच में रियायतें मिलती रहेंगी.
नये आदेश के मुताबिक पहले जिन गतिविधियों पर प्रतिबंध था वो आगे भी जारी रहेगा. यानी धार्मिक स्थानों पर लोगों के जमा होने पर मनाही होगी.

जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*पेट्रोल - डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ सीपीआई(एम) ने प्रधानमत्री मोदी का पुतला दहन किया!*


सनोवर खान ब्यूरो पटना


पटना: अंतरास्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की दाम कम हो रही है तब भारत में रोजाना पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
उन्होंने कहा आज लोग लॉक डाउन के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं, उसी समय पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करना आम जनता, गरीबों, मजदूरों, मध्यम वर्ग के लोगों पर दोहरी मार है। पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी से सभी तरह के सामाग्रियों के दामों में बढ़ोतरी होगी! यह महामारी संकट के समय गरीबों का जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा!
राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज जमाल रोड, पटना स्थित पुतला दहन, प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया।
पार्टी आमजनता को आह्वान करते हैं सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन तेज करे!
कार्यक्रम में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, गणेश शंकर सिंह,रामपरी, जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, रास बिहारी सिंह, कुशवाहा नंदन, घमंडी राम, त्रिलोकी पांडे, राज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे!
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

● ऐक्टू- माले ने आपातकाल के खिलाफ किया प्रदर्शन,आज का अघोषित आपातकाल ज्यादा घातक।

●आपातकाल के खिलाफ लोकतंत्र,संविधान और मजदूर अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष का आह्वान।

● ऐक्टू का न्याय अभियान की समाप्ति।

पटना,26 जून 20

आपातकाल विरोध दिवस पर आपातकाल के खिलाफ  संविधान -लोकतंत्र की रक्षा करो, मोदी राज में लोकतांत्रिक अधिकारों ,मजदूर अधिकारों,श्रम क़ानूनों, पर जारी हमले खासकर 44 श्रम कानून को समाप्त कर गुलामी के 4 कोड़ों व भाजपा शाषित राज्य में श्रम कनूनों का  निलंबन ,12 घण्टा कार्य आदेश वापस लेने तथा लॉक डाउन जनित कष्टों से मजदूरों को न्याय,सम्मान व अधिकारों की रक्षा को लेकर 10 जून से ऐक्टू का जारी देशव्यापी न्याय अभियान की समाप्ति आज आपातकाल विरोध दिवस पर ऐक्टू -माले का संयुक्त प्रदर्शन के तौर पर हुआ।

 आपातकाल विरोध दिवस पर  मजदूर अधिकारों की रक्षा करो, निजीकरण आत्मनिर्भरता का नहीं गुलामी का रास्ता है,,प्रवासी,असंगठित, निर्माण सहित सभी मजदूरों को लॉक डाउन जनित कष्टों से न्याय दो, 10 हजार रु लॉक डाउन भत्ता व 6 माह तक मुफ्त राशन दो,मृतक प्रवासी मजदूर के परिजनों को 20 लाख मुआवजा व घर लौटे प्रवासी मजदूरों को घर पर काम व यात्रा खर्च का पूरा भुगतान करो,मनरेगा मजदूरों को 500 रु मजदूरी व सालों भर काम दो की मांग पर आज ऐक्टू व भाकपा (माले) ने संयुक्त रूप से पटना के भविष्य निधि कार्यालय के समीप ऐक्टू राज्य कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर आपातकाल विरोध दिवस के तहत ज्मकर नारेबाजी किया।

इस अवसर पर ऐक्टू राज्य महासचिव आरएन ठाकुर,माले नेता अभ्युदय,ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, जितेंद्र कुमार,मुर्तजा अली ,किसान नेता उमेश सिंह ,महासंघ गोप गुट नेता रामबली प्रसाद,इंनौस नेता विनय व पुनीत आदि खास तौर से हिस्सा लिया।

नेताओं ने पूर्व के आपातकाल से आज मोदी राज में अघोषित आपातकाल थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज ज्यादा घातक आपातकाल देश मे लागू है।नेताओं ने आरोप लगाया  कि मोदी राज मे आज तमाम तरह के लोकतंत्रिक अधिकार कुचला व छीना जा रहा है,श्रम कनूनों को समाप्त कर गुलामी का 12 घण्टा कार्य आदेश व निजीकरण को आत्मनिर्भरता के नाम पर थोपा जा रहा है,मीडिया - न्यायलय से लेकर तमाम लोकतांत्रिक संस्था में डर और भय का माहौल कायम कर दिया गया है,नेताओं ने यह भी कहा कि देश के करोड़ों  प्रवासी मजदूरों को लॉक डाउन में मरने के लिए बेसहारा छोड़ दिया गया,और लॉक डाउन के दौरान उनके लिये आजादी दौर में बने श्रम कनूनों को मजदूरों से छीना जा रहा है और सीएए आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
नेताओं ने संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिये आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोरोना के कहर के बीच पेट्रोल - डीजल की कीमतों में उछाल अनुचित- 'आप'*

पटना:आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से कोरोना महामारी के कहर के बीच रोजाना पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आ रही अप्रत्याशित उछाल को अनुचित बताते हुए प्रधानमंत्री को फैक्स के माध्यम से अनुरोध पत्र भेजकर डीजल- पेट्रोल की कीमतों को क्रूड ऑयल के कीमतों के अनुपात में तय करने की अपील की गई है।
*प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा यूसुफ का बयान-*--

आम आदमी पार्टी की ओर प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा यूसुफ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि- " केंद्र सरकार ने जानबूझकर कोरोना महामारी के लॉक डाउन पीरियड में क्रूड ऑयल की अंतराष्ट्रीय कीमतों में आई भारी गिरावटों का लाभ भारत की जनता को नही लेने दिया है।उल्टे पिछले बीस दिनों से लगातार एक्साइज का प्रतिशत बढ़ाकर डीजल- पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि बरकरार रखी है। भाजपा जब 2014 में सत्ता में आई थी तो डीजल पर उत्पाद कर तीन रुपये चालीस पैसे प्रति लीटर था ।आज 2020 में इसे बढ़ाकर  इकतीस रुपये साठ पैसे प्रति लीटर कर दिया है। यह वृद्धि लगातार जारी है सरकार की मंशा डीजल- पेट्रोल को सौ रुपये प्रति लीटर के पार ले जाने की है।  तेल के इस खेल में कई राज्यों में डीजल का मूल्य पेट्रोल से आगे निकल चुका है जो भारत जैसे कृषि प्रधान देश के लिये शर्मनाक बात है।देश में  डीजल का उपयोग कृषि कार्यों के लिये भी होता है। सरकार के इस रवैये से कोरोना के कहर से पीड़ित देश की अर्थव्यवस्था को मंहगाई और भी जकड़ लेगी।
"
*बढ़ेगी मंहगाई.. पिसेगी जनता-गुलफिशा*--

प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा यूसुफ ने आगे  कहा है कि -" पिछले
एक महीने में कोरोना के लॉक डाउन से तबाह बाजार के बीच ही डीजल के मूल्य में दस रुपये प्रति लीटर की वृद्धि प्रायोजित कर दी गई है।जिसके परिणाम स्वरूप  यात्री बसों के किराये से लेकर मालवाहक ट्रकों और ट्रैक्टरों के किराए में तीस प्रतिशत तक कि बढ़ोतरी की धमकी राज्य ट्रांसपोर्ट फेडरेशन दे रहा है।देश की जनता आने वाले दिनों में भारी मंहगाई के भय से सहमी है। लिहाजा देश के प्रधानमन्त्रीडीजल पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित करने के दिशा में अविलंब ठोस कदम उठाने की पहल करनी चाहिये वरना देश की एक बड़ी आबादी को सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिये मजबूर होना पड़ेगा।"

*प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री को अनुरोध पत्र फैक्स किया*--

आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया कार्डिनेटर मृणाल कुमार राज ने जानकारी दी है कि  आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने  डीजल पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित करने का एक अनुरोध पत्र भी प्रधानमंत्री मोदी जी को  फैक्सकिया है।
*करेंगे भाजपा कार्यालय काघेराव - मृणाल कुमार राज*
 प्रधानमंत्री द्वारा अनदेखी की स्तिथि में आने वाले दिनों में हमारी पार्टी राज्यस्तरीय कार्यक्रम  तय कर पटना में भाजपा कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर सकती है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समाहरणालय, मुजफ्फरपुर
(जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय)
प्रेस विज्ञप्ति     संख्या-749/26.06.2020

मुजफ्फरपुर एवं आस-पास के जिलों में 27 जून से 29 जून 2020 तक भारी से अत्यंत भारी वर्षापात की चेतावनी।
*जिलाधिकारी ने जिलेवासियों  से की अपील ,कहा सतर्क और सावधान रहें सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों का पालन करें 
                   जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक। संभावित आपदा से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों की गई समीक्षा।

मुजफ्फरपुर  मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के द्वारा मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम माॅडल के आकलन के अनुसार राज्य के अधिसंख्य भागों में अगले 72 घंटों के दौरान भारी से अत्यंत भारी वर्षापात एवं वज्रपात की संभावना व्यक्त की गयी है। इसके कारण जान-माल के हानि होने की, निचले स्थान में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित, नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र एवं उत्तर और मध्य बिहार के निम्न जिलों यथा-पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार में रहने की संभावना है। जिलाधिकारी, डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के आम नागरिकों को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने की सलाह दी गयी है। साथ ही जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्षों को अलर्ट पर रहने का निदेश दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सकें। आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ,उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त ,सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता ,अपर समाहर्ता-आपदा,  सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी और विभिन्न तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में भारी वर्षापात की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं आपात स्थिति से निपटने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए गए ।निर्देसज दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी ,थानाध्यक्ष एवं प्रखंडों के अन्य पदाधिकारी भारी वर्षापात एवं संभावित बाढ़ के दृश्टिकोण से निष्क्रमण के लिए पूर्व से ही तैयार रहते हुए पर्याप्त संख्या में नावों की प्रतिनियुक्ति कर लें।कार्यपालक अभियंता गंडक,बूढ़ी गंडक,बागमती,जल निस्सरण को भी अलर्ट किया गया है।साथ ही आपदा की स्थिति में आम- जनों को राहत पहुंचाने के मद्देनजर जिले के एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को भी निर्देशित किया जा चुका है कि वे 24 * 7 तैयार रहें। संभावित आपदा को देखते हुए सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर को निर्देशित किया गया है कि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए अपने स्तर से डॉक्टरों और एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति दवाओं की उपलब्धता मोबाइल मेडिकल टीम/ पारा मेडिकल स्टाफ इत्यादि की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें। मुजफ्फरपुर नगर निगम, नगर पंचायत कांटी, मोतीपुर एवं साहेबगंज को निर्देशित किया गया है कि वे आपदा की स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी टीम का गठन कर लें ताकि जलजमाव की समस्या को तत्काल दूर किया जा सके। प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी अपने- अपने प्रखंडों में जलजमाव से निपटने के लिए प्रभावी व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी उक्त कार्य का सतत अनुश्रवण करेंगे। नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्य से संबंधित किए जा रहे हो कार्यों के क्रम में खोदे गए गड्ढों का मार्क  करते हुए चारों तरफ सुरक्षा घेरा का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे ।संभावित आपदा को देखते हुए अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग ,यातायात उपाधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है ।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार के बिहारी ब्रदर्श की टीम पटना में अभीनेता सुशांत सिंह राजपूत जी के घर जाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मिली,बिहारी ब्रदर्श का कहना था की अभीनेता सुशांत सिंह राजपूत के बरे भैया विधायक नीरज सिंह बबलू जी  से बाते करते हुये आखें नम हो जा रही थी। अब तक यकीन नही कर पा रहा की  सुशांत सिंह जी हमारे बीच नही हैं  ईश्वर सुशांत सिंह जी के आत्मा को शांति प्रदान करें और  महाराष्ट्र सरकार से आग्रह है की इस मामले की CBI जांच करायी जाए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार भाजपा के नेता  नया टोला निवासी एवं  नगर निगम वार्ड नंबर 35 के वार्ड पार्षद पति प्रमोद महतो जी के बड़े भाई बिनोद महतो जी के पुत्र प्रतीक जो 18 वर्ष का युवा एक अच्छा गायक व गिटार बजाने का शौकीन था !कल उसने ना जाने किस बात पर हम सबों से नाराज होकर अपनी जीवन लीला स्वंय  फाँसी लगा कर समाप्त कर हम सबों से दूर चला गया, इस दुख के घड़ी में प्रतीक के माता पिता एवं उनके घर वाले को ईश्वर से प्रार्थना करूंगा उन्हें हिम्मत दे।और प्रतीक के आत्मा को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ओम शांति।

कटिहार से विमल कुमार ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जनता दल सेक्यूलर भागलपुर परिवार की तरफ से, लद्दाख के गलवान घाटी में जवानों की शहादत की याद में निकाला कैंडल मार्च ।*

भागलपुर जनता दल (सेक्युलर) भागलपुर परिवार की तरफ से लद्दाख के गलवान घाटी में 1 जून 2020 को चीन के सैनीक के नेतृत्व भारतीय सैना के खिलाफ साजीश हिंसफ झड़प में भारत के कुल 20 जवान शहीद हो गए थे शहीदों में बिहार के भी जवान भी शामिल थेजवानों के शहादत की याद में भागलपुर जनता दल (से) ने बरारी से तिलकामांझी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया । जिसकी अध्यक्षता जनता दल (से) के यूवा वरीय उपाध्यक्ष मिहिर आबंद ने किया । यह यात्रा पैदल निकाला गया । लोगो ने चीनी समानो का विरोधी व्यक्त किया एवं कुछ लोग हाथो में भारतीय तिरंगा लहरा रहे थे ।भागलपुर जनता दल (से०.) के जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा की चीन के इस नीच हरकतों के खिलाफ हम सब को राजनितिक मतभेद से उपर उठकर एकजुठ होकर चीन के सामानों का खुलकर विरोध करना होगा, यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, अजय कुमार यादव, जिलाध्यक्ष, जनता दल (से०) भागलपुर ने यह भी कहा की सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए और जल्द से जल्द निर्णायक कदम उठाना चाहिए,हमारे भारतीय जवान आखिर कब तक शहीद होते रहेंगे और हम सब यूं ही खामोश रहेंगे । कैंडल मार्च के दौरान ओम प्रकाश सिंह, प्रधान महासचिव,  सत्यम कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष, अंगद कुमार चौधरी, वरीय उपाध्यक्ष मो० फिरदोस, महासचिव, निखील सिंह, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष, श्री जयन्त झा, छात्र कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, रविरंजन झा, प्रदेश कार्यालय सचिव अन्य उपस्थित प्रशांत, अंकित, राजीव, चन्दन, सौरव, प्रवीण, श्रवण, चन्द्रशेखर एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली द्वारा युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बताया की कर्मठ एवं अनुभवी नौजवान लोगो को जनशक्ति पार्टी से सदस्यता अभियान ग्रहण कर रहे है। गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता मोहम्मद इमाम गजाली ने बताया है। कि शेखपुरा विधानसभा में 30, हजार सदस्यता अभियान ग्रहण कर लिया गया है। लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। लोजपा जिला महासचिव रामाश्रय पासवान ने बताया कि विहार विधानसभा चुनाव की दंगल तिथि की घोषणा अभी बाकी है। लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है,साथ ही चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमाने के लिए लोगो का नाम आ रहा है। लेकिन सबसे मजबूत दावेदारी लोक प्रिय जनशक्ति पार्टी से वरिष्ठ नेता इमाम गजाली का नाम आ सकता  है। शेखपुरा विधानसभा पर लोक जनशक्ति पार्टी अपना पंचम लहरा सकता है। एवं कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन में सबसे ज्यादा गरीब एवं निस्सहाय लोगों को भुखमरी उत्पन्न हो गई थी मगर उस भी विकट के घड़ी में लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने खाद्य सामग्री देकर एक मिसाल पेश की है। कई संगठनों ने उन्हें सराहा है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top