गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
श्री श्री 1008 स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के आकस्मिक निधन पर अखिल भारतीय सर्व सर्व ब्राह्मण महासभा गया जी धाम परिवार शोकाकुल है समाज के लिए अपूरणीय क्षति जो फिलहाल भविष्य में भरपाई की संभावना नहीं नजर पड़ रहा है उनकी देवलोक गमन विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं साथ ही भगवान से प्रार्थना करते हैं उनकी दिवंगत आत्मा जहां कहीं भी हो भगवान शांति प्रदान करें श्री स्वामी जी के बैकुंठ धाम जाने से गया जिला में ब्राह्मण परिवार में अपने 36 प्रदान हुआ है इनके द्वारा कई ब्राह्मण विकास से संबंधित कार्य हुआ करते थे ओम शांति,














































