न्याय मिलने तक अनशन जारी।
नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।
चिकित्सक एवं कर्मी की कमी को दूर कर बेहतर जांच एवं ईलाज की व्यवस्था हो रेफरल अस्पताल ताजपुर में।
अपने समय के कुख्यात अपराधी स्व० दीलीप सिंह के परिजनों द्वारा खेत में काम कर रहे मातीपुर वार्ड-10 के युवा किसान वीरेंद्र कुमार सिंह पर हथियार से जानलेवा हमला कर शरीर को करीब 15 जगह चीरने- फारने के बाद पैसा- पैरवी पर चिकित्सक द्वारा आरोपियों को बचाने की साजिश के तहत सिंपल इंजूरी बनाने के खिलाफ मेडिकल बोर्ड का गठन कर पुनः इंजूरी बनाने, आरोपी चिकित्सक पर कानूनी कारबाई करने, अस्पताल में चिकित्सक एवं कर्मी की कमी को दूर कर बेहतर जांच एवं कारबाई की व्यवस्था करने सहित जनहित की अन्य मांगों को लेकर इनौस के समर्थन से पीड़ित वीरेंद्र कुमार सिंह मंगलवार को रेफरल अस्पताल में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि अस्पताल में लूट- भ्रष्टाचार के साथ- साथ भाई- भतीजावाद का बोलबाला है ऐसी व्यवस्था में आम जनता के साथ निष्पक्ष व्यवहार की कल्पना भी नहीं की जा सकती वक्ताओं ने मांग माने जाने तक अनशन जारी रखने की घोषणा की।


0 comments: