जगत सिंह तोमर
सोशल मीडिया पर तथ्यहीन, भ्रामक विडियों पोस्ट डाल जनता के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया तो होगी कार्यवाही - डॉ0परूथी
उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने बताया कि पांवटा उपमण्डल के माजरा के गांव गुलाबगढ़ में गत दिन दो गुटो के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी तथा इस मामले में संलिप्त 05 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। इस मार पीट की घटना में घायल हुए 10 व्यक्तियों में से 06 को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार के उपरान्त अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि तीन घायल व्यक्ति नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कि गई प्राथमिक जांच में पाया गया कि यह झगड़ा स्कूली बच्चों का आपसी झगड़ा था जिसे कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर तथ्यहीन, भ्रामक वीडियो पोस्ट डालकर इस झगड़े को सामुदायिक रूप देने का प्रयास किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया में तथ्यहीन, भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों और बिना तथ्यों की जांच कर वीडियो को फारवर्ड करने वाले लोगों को आगह किया कि इस तरह की वीडियो को सोशल मिडीया में डालकर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश न करें अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


0 comments: