thumbnail

फ़िरोज़ाबाद-टूंडला तहसील क्षेत्र के गांव पचोखरा में दिल्ली से आया युवक निकला पॉजिटिव*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला तहसील क्षेत्र के गांव पचोखरा में दिल्ली से आया युवक निकला पॉजिटिव*


*सीओ टूंडला अजय चौहान ने गांव को कराया सील पॉजिटिव युवक को एफएच मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में कराया गया एडमिट*

*23 मई को युवक का कराया गया था सैंपल कल आयी रिपोर्ट पॉजिटिव घर वालों का भी सैंपल भेजा जाएगा अभी सब होम क्वारंटाइन किये गए है*

*एसओ पचोखरा ने ग्राम प्रधान के साथ मिलकर पूरे गांव में कराया सैनीटाईजेशन*

*टूंडला का गांव पचोखरा बना नया हॉटस्पॉट क्षेत्र*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

_जिलाधिकारी व डीआईजी ने चकेरी एयरपोर्ट का किया निरीक्षण_*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*_जिलाधिकारी व डीआईजी ने चकेरी एयरपोर्ट का किया निरीक्षण_*



*_सरकार के निर्देशों के क्रम में सभी यात्रा कर रहे यात्रियों के कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोरोनटाइन कराया जायेगा-जिलाधिकारी_*

_*कानपुर नगर अनुज तिवारी* जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी, एसएसपी अनंत देव ने आज चकेरी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया कानपुर एयरपोर्ट में आज  लॉकडाउन के बाद पहली फ्लाइट दिल्ली से 38 यात्रियों को लेकर  कानपुर आयी और पहली ही फ्लाइट कानपुर नगर से 36 यात्रियों को लेकर दिल्ली गई जिसकी व्यवस्थाओं के संबंध में  निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले यात्रियों का सरकार के निर्देशों के क्रम में सभी यात्रियों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोरोनटाइन कराया जाये सभी यात्रियों की स्कैनिक करते हुए  मेडिकल टीम द्वारा सभी की जांच की जायेगी जांच में कोविड लक्षण वाले यात्री को मेडिकल  प्रोटोकॉल के अनुसार उनका कोरोंटाइन कराया जाएगा बाकि यात्रियों का होम कोरोंटाइन कराते हुए सर्विलांस टीम द्वारा सभी की निगरानी की जाये इसके उपरांत होम कोरोंटाइन किए गए लोगो की मेडिकल टीम द्वारा पुनः जांच की जायेगी यदि उनमे खांसी, जुखाम बुखार आदि लक्षण  यात्रियों को मिलते है तो उनका कोरोंटाइन कराया जायेगी उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए गांवो तथा शहरों में कोरोंटाइन सेन्टर बनाए गए है उनमें सभी को कोविड मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार ठहराया जा रहा है साथ ही सभी की रैण्डल कोविड जांच  भी करायी जा रही है_
Read More»

thumbnail

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिब सह कैट के चैयरमैन श्री कमल नोपनी ने पुनः लोकडौन में फॅसे गरीब और मजदूर लोगो को पंजाब और राजस्थान भेजने का कार्य किया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिब सह कैट के चैयरमैन श्री कमल नोपनी ने पुनः लोकडौन में फॅसे गरीब और मजदूर लोगो  को पंजाब और राजस्थान भेजने का कार्य किया।







सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना



 पटना:लॉक डाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में प्रवासी जहां-तहां फंसे हुए है. हालांकि, राज्य सरकार प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन और बस के जरिए वापस अपने राज्य में ला रही है. पटना में रहकर फेरी करने वाले पंजाब के कई लोग फंसे हैं. जिन्हें बिहार सरकार की तरफ से मदद भी मिली. लेकिन अब पंजाब सरकार और बिहार सरकार की आपसी सामंजस्य से प्रवासियों को बस के जरिए वापस पंजाब भेजा गया है.
पटना के मीठापुर इलाके में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के काफी लोग रहते हैं. यहां रहकर पूरे बिहार में घूम-घूम कर फेरी का काम करते हैं. साल में एक बार घर जाया करते थे. लेकिन अचानक लॉक लग जाने से इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में बिहार सरकार की तरफ से इन लोगों को काफी मदद दी गई. खाने-पीने के लिए लगातार राशन दिया गया. 2 महीने से फंसे इन प्रवासियों को बिहार सरकार और पंजाब सरकार की पहल एबं बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिब सह कैट के चैयरमैन श्री कमल नोपानीजी एबं बाबा बलिराम जी के पौत्र सौरभ सिंह के द्वारा पहल पर पंजाब से फिरोजपुर भेजा गया। सौरभ सिंह ने कहा कि लगातार श्री कमल नोपानी जी के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।
प्रवासीपंजाब की रहने वाली अमृता ने बताया कि वो अब बहुत खुश हैं. अपने घर जा रहे हैं लेकिन बिहार सरकार की मदद को कभी भूल नहीं सकते. इसके लिए अमृता ने सरकार को धन्यवाद दिया. वहीं, धनंजय ने बताया कि बिहार सरकार से मिली मदद के कारण दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा. विजय के मुताबिक काफी दिनों के इंतजार के बाद अपने घर के लिए रवाना हो रहे हैं. वापस अपने गृह राज्य जा रही ने बताया कि घर की बहुत याद आ रही है. पंजाब में बच्चे काफी दुखी हैं. बिहार सरकार को पंजाब सरकार के कारण वापस अपने बच्चों के पास जा रहे हैं.
Read More»

thumbnail

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरैंस के जुमले बोलने वाली सरकार की नाक के तले कहावत,”दीपक तले अंधेरा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर


भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरैंस के जुमले बोलने वाली सरकार की नाक के तले कहावत,”दीपक तले अंधेरा
” चरितार्थ होते हुए भ्रष्टाचार का बेखौफ खेल चल रहा है | जिसका विजिलेंस की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के डायरैक्टर की गिरफ्तारी से साफ हो चुका है, जिससे आज पूरा हिमाचल जिसको “देवभूमि” कहा जाता है वो प्रदेश  शर्मसार हो गया है | यह गंभीर आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं शिलाई के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश सरकार पर लगाए है।उन्होंने कहा कि जहा एक तरफ वैश्विक महामारी से सब लड़ रहे है वही प्रदेश सरकार के अधिकारी महामारी के समय में सैनिटाइजर खरीद घोटाले घूस खोरी ने साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार में डूबा सिस्टम ही नहीं बल्कि सरकार भी इस मसले पर पूरी तरह से संवेदनहीन है क्योंकि कोविड-19 के कहर से सहमी जनता जहां अपने-अपने स्तर पर इस महामारी के बचाव के लिए सरकार को रिलीफ फंड में भारी मदद दे रही है, वहीं सरकार का सिस्टम सरकारी व गैर-सरकारी मदद के दौर में भ्रष्टाचार में लगा हुआ है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि वह लगातार विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से सरकार को इस आशंका से आगाह करते आ रहे हैं क्योंकि इससे पहले आयुर्वैदिक दवाई खरीद घोटाले को भी अंजाम दिया जा चुका है जबकि घटिया पीपीई किट्स खरीदने के आरोप लगातार लगे हुए हैं । उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर घोटाले को लेकर भी बीच का सिस्टम उन्हें फीडबैक दे रहा था लेकिन महामारी के दौर में इस अमानवीय कृत्य पर उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था। हालांकि अभी भी सैनिटाइजर घोटाले को दबाने का प्रयास चल रहा है और यह फीडबैक भी बीच के सिस्टम से आ रही है। सैनिटाइजर घोटाले में और कई बड़ी मछलियां संलिप्त हैं, डायरैक्टर तो सिर्फ मोहरा मात्र हैं।उन्होंने कहा कि अब सरकार जनता को बताए कि इस मामले में और किस-किस की हिस्सेदारी है व किसकी शह पर महामारी के बचाव के नाम पर भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है, इस मामले में और कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं या होंगे ? क्योंकि अभी तक बड़ी मछलियां जो भ्रष्टाचार की साजिश के इस मामले को सुनियोजित अंजाम दिलवा रही थीं, पकड़ से बाहर हैं।उन्होंने बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि क्या यही है, बीजेपी की भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ? उन्होंने पूछा है कि 2 महीने की कोविड महामारी का दौर बीत जाने के बावजूद  सैनिटाइजर, मास्क व पीपीई किट के टैंडर किस कारण से फाइनल नहीं हो पाए हैं जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में मात्र 15 दिनों के भीतर महामारी से बचाव की इन प्राथमिक चीजों के टैंडर फाइनल कर लिए गए थे व उनकी सुचारू सप्लाई भी शुरू हो गई है।उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि दरअसल में असल मामला यह है कि ऊपर से मिल रहे आदेशों के मुताबिक टैंडर देने की सिफारिश किसी और नाम की होती है जबकि नीचे कुछ और होता है। ऊपर की मर्जी Jके मुताबिक टैंडर के चाहवान टेंडर क्वालीफाई करने की योग्यता नहीं रखते हैं और जो टेंडर क्वालीफाई करने की योग्यता रखते हैं ऐसे सप्लायर ऊपर वालों की पसंद के नहीं हैं, जिस कारण से यह मामला निरंतर लटकता आ रहा है। उन्होंने साफ किया कि वह न सरकार के विरोधी हैं और न सरकार के दुश्मन हैं, वह हर समय सरकार को सकारात्मक सुझाव देकर सहयोग करते आ रहे हैं ।लेकिन यह दीगर है कि जब-जब उन्होंने सरकार को कोई सटीक सुझाव दिए हैं तो तब-तब सरकार का गुस्सा सार्वजनिक हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तो सैनिटाइजर घोटाला सामने आया है, जिसकी निष्पक्ष एजैंसी से जांच की जरूरत है लेकिन आने वाले वक्त में कोविड-19 के नाम पर हैल्थ डिपार्टमैंट में जिला स्तर पर करोड़ों के घोटालों के खुलासों की लंबी फेहरिस्त आने वाली है। चर्चा यह है कि सैनिटाइजर घोटाले के पीछे सत्तासीन पार्टी के साथ जुड़े नेताओंं की शह है जबकि हैल्थ डिपार्टमैंट के डायरैंक्टर की ऑडियो क्लिप यह साबित करने के लिए काफी है कि इस घोटाले में लाखों का लेन-देन हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैल्थ डिपार्टमैंट के डायरैक्टर की गिरफ्तारी के बावजूद अभी भी कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे चुप्पी साधे हुए हैं ।
Read More»

thumbnail

बाँका जिला में कोविड-19 मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला में कोविड-19 मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है
।जिससे बाँका वासियों में हड़कंप मच गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में भी बेचैनी की स्थिति बनती जा रही है । राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कल देर रात बाँका जिला में 5 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है । ये सभी प्रवासी श्रमिक हैं और पाँचों जिले के पाँच प्रखंड से आते हैं । ये बेलहर, कटोरिया, चांदन, शंभूगंज और फुल्लीडुमर प्रखंड के निवासी हैं और सभी पुरूष हैं तथा 23 से 64वर्ष के हैं ।
      इन पाँचों कोरोना पोजिटिव मरीजों को मिला कर बाँका जिला में  अबतक 93 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गया है । * के,पी,चौहान, बाँका ।
Read More»

thumbnail

ईद_उल_फितर के मौके पर जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*आज दिनांक 25-5-2020 को #ईद_उल_फितर के मौके पर जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था




एवं लॉकडाउन4 का प्रभावी रूप से पालन कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद मय भारी पुलिस बल द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों का दौरा किया गया । कल दिनांक 24-05-20 को सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं संग पालीवाल हॉल में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी थी जिसमें सभी से ईद के दिन नवाज अपने-2 घरों में अदा करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की गयी थी जिसका नजारा आज जनपद फिरोजाबाद में देखनो को मिला । सभी के द्वारा ईद सकुशल अपने घरों में मनायी जा रही है ।*

*साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सचिन्द्र पटेल द्वारा बताया गया कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है जो भी लॉकडाउन4 का उल्लंघन करेगा उसके विरूद्ध फोटो वीडियो के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी एवं जनपद के विभिन्न स्थानों मुख्य चौराहों, अन्य जनपद से लगने वाले बॉर्डरों पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की सघनता से चैकिंग करायी जा रही है बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वाहनों की सीज की कार्यवाही भी अमल में लायी जा रही है । आप सभी से निवेदन है कि लॉकडाउन4 का पालन करें, बेवजह घर से न निकलें, कोरोना जैसी महामारी को हराने में पुलिस व प्रशासन का सहोयग करें ।*

पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद
Read More»

thumbnail

सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई की हलांह पंचायत के

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई की हलांह पंचायत के
   शहीद कल्याण सिंह की 21वी जयन्ती पर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाह मे श्रंद्धाजली दी  गई इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष  कुंदन सिंह ठाकुर , पंचायत प्रधान यशपाल ठाकुर व सचिव जगली राम मालवीय सुरेंद्र सरस्वती रतीराम पूर्व चेयरमैन दोलत राम चोहान महेन्द्र सिंह उप -प्रधान नेत्र सिंह ठाकुर ,राज कुमार ,बीर सिंह, केवल राम सरस्वती, बलि राम ,प्रकाश शर्मा, जालमसिंह , हुकमी राम, बाबू राम, चेत राम, बिशन सिंह, महेंद्र सिंह ठाकुर ,रणदीप खाजटा, लायक राम ,ज्ञान चन्द्र, ओम प्रकाश ठाकुर,  प्रताप  सिंह ठाकुर, भादुर सिंह, दया राम, केदार सिंह, निता राम, धर्म सिंह, जगदीश ठाकुर, बारू राम, कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे
Read More»

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद-टूंडला के एनएच 2 पर स्थित अग्रसेन धाम क्वारंटाइन सेंटर का डीएम चंद्रविजय सिंह ने किया औचक निरीक्षण,पुलिसकर्मी की पत्नी से भी की बात*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला के एनएच 2 पर स्थित अग्रसेन धाम क्वारंटाइन सेंटर का डीएम चंद्रविजय सिंह ने किया औचक निरीक्षण,पुलिसकर्मी की पत्नी से भी की बात*


*फ़िरोज़ाबाद-डीएम फिरोजाबाद चंद्रविजय सिंह ने अग्रसेन धाम स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया,एक पुलिसकर्मी की पत्नी को यहीं पर परिवार सहित क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसका पुलिसकर्मी की पत्नी ने ज़िला अस्पताल से एक वीडियो वायरल किया था जिसमें आरोप लगाए गए थे कि समय से खाना नहीं मिल रहा है इन आरोपों के बाद डीएम फ़िरोज़ाबाद आज दोपहर अग्रसेन धाम निरीक्षण करने पहुंचे यहां पर पुलिसकर्मी की पत्नी से बातचीत की जिसके बाद पुलिसकर्मी की पत्नी के कमरे सहित अन्य कमरों में प्रशासन द्वारा फ्रिज भी लगवाए गए है*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

बाँका जिला में कोविड-19 पोजिटिव मरीज की संख्या में इजाफा बदस्तूर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

के पी सी (बाँका)। बाँका जिला में कोविड-19 पोजिटिव मरीज की संख्या में इजाफा बदस्तूर
जारी है ।राज्य  स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आज जारी बुलेटिन में बाँका जिला में फिर दो कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।ये दोनों मरीज बौंसी के सी,एन,डी, उच्च विद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में में है, आर,एम, आर,आइ, से रिपोर्ट आयी है, जिसमें दोनों कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि की गई है । दोनों बौंसी प्रखंड के हैं, इनमें से 19 वर्षीय पुरुष काजी कैरी गाँव के हैं और दुसरा 24 वर्षीय पुरुष कुशियारी गाँव का रहने वाला है ।इसमें एक का ट्रैवल हिस्ट्री पंजाब से वहीं दूसरे का ट्रैवल हिस्ट्री हरियाणा से होता है ।
       वहीं कल देर शाम आई रिपोर्ट में  बाँका जिला में 6 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई थी । जिसमें बेलहर प्रखंड के बकरार एंव भोजपुर  घोड़बहियार गाँव से 1-1, कटोरिया प्रखंड के नोनियाडीह दमोदरा, नावाडीह दामोदरा और असनघट्टा मनिया से 1- 1 तथा फुल्लीडुमर प्रखंड के केन्दुआर से 1 ,यानी कुल 6 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई थी ।ये सभी 6 मरीज भी पुरुष ही थे ।बेलहर के दोनों और फुल्लीडुमर के एक ये तीनों का ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से ,कटोरिया प्रखंड के असनघट्टा मनिया वाला मरीज झारखंड राज्य की राजधानी राँची से  और कटोरिया के ही बचे दो अन्य कोरोना मरीज का ट्रैवल हिस्ट्री राजस्थान से प्रारम्भ होता है । बाँका  जिला में अबतक कुल 75 कोरोना संक्रमित की पुष्टि की गई है ।
     स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक  2477 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, इसमें 1813 एक्टिव केस है, 653 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और 11 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु  हुआ है । * के, पी,चौहान, बाँका ।
Read More»

thumbnail

बलथरी चेक पोस्ट पर प्रवासी मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री वितरण निरंतर जारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज
कुचायकोट संवाददाता दीपक दुबे
बलथरी चेक पोस्ट पर प्रवासी मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री वितरण निरंतर जारी



वरीय उपसमाहर्ता के द्वारा कैम्प में पहुंच कर हौसला अफजाई किया गया।
गोपालगंज के बलथरी चेक पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी गोपालगंज  विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे  के सौजन्य से भाजपा के तत्त्वाधान में वितरण किया जा र हा है।जिसमें प्रत्येक प्रवासी मजदूर को पीने का पानी रास्ते का भोजन नाश्ता चूडा गूड का वितर बड़े पैमाने पर कैंप लगाकर वितरित किया जा रहा है।   खाद्य सामग्री वितरण कैम्प में वरीय उपसमाहर्ता कुमारी पिंकी कैम्प में पहुंची।उन्होंने कहा कि यह नर सेवा नारायण सेवाहै।इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।सबको धन्यवाद दिया गया।इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अपना कर्तव्य निर्वाह किया है और सब की सेवा की व्यवस्था बनाई है।  चेक पोस्ट पर कैंप लगाकर भाजपा ,मंडल अध्यक्ष सासामुसा चंदन तिवारी मंडल अध्यक्ष कुचायकोट चंद्रेश सिंह,जिला मंत्री राजू कुशवाहा, सिद्धार्थ शुक्ला,  आदित्य तिवारी, पंकज चौरसिया, सक्षम पाण्डे  अमित सिंहआदि लोगों के द्वारा बड़े पैमाने पर चूड़ा और गुण और पानी की वितरण किया गया।
Read More»

thumbnail

कल रेलवे नें किया था बड़ा एलान, जरूरत पड़ने पर हर स्टेशन से चलाएंगे ट्रेन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कल रेलवे नें किया था  बड़ा एलान, जरूरत पड़ने पर हर स्टेशन से चलाएंगे ट्रेन
। कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है. भारतीय रेलवे में ऐलान किया है कि जरूरत पड़ने पर हर स्टेशन से ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि लॉक डाउन की अवधि में फंसे हुए प्रवासी लोगों के लिए 2600 से ज्यादा श्रमिक अगले 10 दिनों में चलने के लिए तैयार है । कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से इतिहास में पहली बार लंबे समय के लिए सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई थी. अब धीरे धीरे फिर से रेल सेवा को बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और इस बारे में शनिवार को होने जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ अहम घोषणाएं हो सकती हैं। 
गौरतलब है कि रेलवे ने हाल ही में 200 ट्रेनों के दूसरे सेट की घोषणा की थी जो 1 जून से संचालित होने वाली हैं। रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि स्पेशल ट्रेन के अलावा 1 जून, 2020 से ट्रेन सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल किया जाएगा. ये ट्रेनें 1 जून से चलेंगी और सभी की बुकिंग ये ट्रेनें 21 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होंगी।
ब्यूरो रिपोर्ट 
Read More»

thumbnail

फ़िल्म अभिनेता किरण कुमार कोरोना वायरस से हुए संक्रमित,

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फ़िल्म अभिनेता किरण कुमार कोरोना वायरस से हुए संक्रमित,
10 दिन से हैं होम क्वारंटीन। बॉलीवुड अभिनेता किरण कुमार ने कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. 10 दिन पहले एक्टर को ये बात पता चली और तब से वो होम क्वारंटीन हैं. एक इंटरव्यू में अभिनेता ने खुद खुलासा किया है कि वह COVID-19 पॉजिटिव है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बारे में तब पता चला जब उन्होंने मामूली प्रक्रिया के लिए अस्पताल का दौरा किया और उन्हें कुछ परीक्षणों से गुजरना पड़ा. उन्होंने एहतियात के तौर पर COVID-19 परीक्षण लिया था जो पॉजिटिव निकला।  अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि किरण कुमार 25 मई, सोमवार को फिर से कोरोना वायरस की जांच करवाएंगे. अभिनेता ने यह भी शेयर किया है कि वह अब ठीक महसूस कर रहे हैं और 10 दिन से भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी उन्हें कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। अभिनेता किरण कुमार को हिंदी फिल्मों में तेजाब, धड़कन और खुदा गवाह जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. किरण कुमार ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. वह स्वर्गीय हिंदी फिल्म अभिनेता जीवन कुमार के बेटे हैं. किरण कुमार ने सैकड़ों बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और हिंदी शो के साथ भोजपुरी और गुजराती टीवी सीरियल्स में भी दिखाई दिए हैं।
 ब्यूरो रिपोर्ट मुंम्बई ।
Read More»

thumbnail

सरकार का संकल्प, सभी को बिहार में ही मिलेगा रोजगार, सरकार कर रही है पूरी व्यवस्था:- मुख्यमंत्री

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सरकार का संकल्प, सभी को बिहार में ही मिलेगा रोजगार, सरकार कर रही है पूरी व्यवस्था:- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने आज दूसरे दिन भी 20 जिलों के 40 क्वारंटाइन केन्द्रों का किया वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण, रह रहे प्रवासियों से किया संवाद

क्र मुख्यमंत्री ने आज दूसरे दिन भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  विभिन्न क्वारंटाइन केन्द्रों का किया अवलोकन एवं निरीक्षण। केन्द्र में रह रहे प्रवासियों के साथ मुख्यमंत्री ने किया संवाद। क्वारंटाइन केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं से हुये रूबरू। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये क्वारंटाइन केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, रसोई घर, लोगों के रहने की व्यवस्था एवं केन्द्रों की साफ-सफाई का भी बारीकी से किया अवलोकन।

क्र मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार का है संकल्प सभी को बिहार में ही उपलब्ध कराया जायेगा रोजगार।

क्र मुख्यमंत्री का निर्देश- क्वारंटाइन केन्द्रों पर आवासित सभी प्रवासियों का करायें पूर्ण सर्वे। कौन कहां से आया है? क्या रोजगार करता था? उनको यहां कैसे रोजगार उपलब्ध कराया जाय ताकि उन्हें बाहर नहीं जाना पड़े। 

क्र मुख्यमंत्री ने कहा- हमारा दायित्व है सबको रोजगार का अवसर मिले। अपना खुद का व्यवसाय करने वाले को सरकार हर संभव मदद करेगी।

क्र प्रवासियों को उनके स्किल के अनुरूप यहीं पर स्वरोजगार के लिये प्रेरित करें। हमारी चाहत है किसी को मजबूरी में बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े। बिहार में ही काम के अवसर पैदा किये जायेंगे। विभिन्न उद्योगों के क्लस्टरों की करें पहचान।

क्र लोग बाहर जाकर कार्य कर रहे थे उन्हें वहां कष्ट झेलना पड़ा। हमारी इच्छा है कि आप सब लोग बिहार में ही रहिये। आप सभी लोग बिहार के विकास मंें भागीदार बनें। किसी को कष्ट न हो, सभी की सुरक्षा हमारा दायित्व है। हम हमेशा आप की ही चिंता करते हैं।

क्र मुख्यमंत्री ने कहा- सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा दें, बिहार में इनकी असीम संभावनायें हैं।

क्र मुजफ्फरपुर क्षेत्र में चमड़ा, जूता उद्योग तथा कपड़ा उद्योग की अपार संभावनायें हैं। इनसे संबंधित उद्योग को बढ़ावा देने के लिये हर संभव मदद करें।

क्र बाहर से आ रहे प्रवासी जो बिजली के कार्य में दक्ष हैं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार राज्य पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड कार्रवाई करे।

क्र क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों को मुख्यमंत्री ने कहा- आपलोगों के हित में क्वारंटाइन केन्द्रांे का किया गया है इंतजाम। 14 दिन क्वारंटाइन में रहकर खुशी-खुशी घर जाइये। यह आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन। कोरोना से बचाव का यही है प्रभावी उपाय।

क्र मुख्यमंत्री ने कहा- क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी जिनका बिहार के किसी भी बैंक में खाता नहीं हो उनका खाता खुलवाना सुनिश्चित करें। जिनका आधार एवं राशन कार्ड नहीं बना है उनका अविलंब राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बनवायें।

क्र क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे प्रवासियों ने वहां की गयी व्यवस्थाओं को सराहा। सभी ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और वे लोग अब बिहार में ही रह कर काम करना चाहते हैं।

 

पटना :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज दूसरे दिन भी दो सत्रों में 20 जिलों के 40 क्वारंटाइन केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने 20 जिलों के 40 क्वारंटाइन केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। क्वारंटाइन केंद्रों में शौचालय, पेयजल, रसोईघर, लोगों के रहने की व्यवस्था एवं केंद्रों की साफ सफाई का मुख्यमंत्री ने बारीकी से अवलोकन किया।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रथम सत्र में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, सहरसा, खगड़िया, सीवान एवं वैशाली तथा दूसरे सत्र में पटना, औरंगाबाद, लखीसराय, भोजपुर, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, कैमूर, सुपौल एवं मधेपुरा के जिलाधिकारियों ने क्वारंटाइन केन्द्रों से अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। जिलाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि सेंटर पर कितने कमरे हैं, कितने लोग वहां आवासित हैं। शौचालय की संख्या, परिसर की समुचित साफ-सफाई, रसोईघर की स्थिति, वहां कार्य करने वाले लोगों की संख्या, स्नानागार, पेयजल व्यवस्था, संस्थापित सी0सी0टीवी कैमरा आदि के संबंध में जानकारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री को इन सभी व्यवस्थाओं को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाया गया।
मुजफ्फरपुर के महिला प्ले कॉलेज, बेला केंद्र पर मुम्बई से आयीं रूखसाना खातुन ने मुख्यमंत्री से बातचीत के क्रम में जानकारी देते हुयी बतायी कि वे बेटी से मिलने मुम्बई गयीं थी और लाॅकडाउन में फॅस गयी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुये कहा कि आपने टेªन से बुलाकर क्वारंटाइन सेंटर सारी सुविधायें उपलब्ध करायी है। मेरी तबीयत भी खराब हुयी थी लेकिन यहाॅ इस केन्द्र पर सारी सुविधायें हैं और मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जाय।
मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के महिला प्ले कॉलेज, बेला केंद्र पर पंजाब के जालंधर से आयी प्रवासी महिला श्रीमती गीता देवी से बातचीत के दौरान पूछा कि वो कब आयीं, वहां क्या करती थीं, यहां कितने दिनों से हंै। इस सेंटर पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी उनसे जानकारी ली। श्रीमती गीता देवी ने बताया कि वो जूता फैक्ट्री में काम करती थीं, पति भी वहीं साथ थे। 18 मई को वह यहां आयी हैं यहां किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। समय पर भोजन मिलता है, साथ ही अन्य प्रकार की जरुरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां दूध भी मिल रहा है और बच्चों को बिस्किट वगैरह भी मिल रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा यहां रहने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्रीमती गीता देवी ने कहा कि बिहार में ही रहेंगे और यहीं काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबों का यही संकल्प है कि यहीं आप सभी के लिए व्यवस्था करें ताकि आपलोगों को बाहर नहीं जाना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आए लोगों का आंकलन कराया जा रहा है कि वे किस काम में विशिष्ट हैं और उसी के अनुरुप उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा। आपलोग राज्य में ही रहें। हमलोगों का संकल्प है कि बिहार में ही सभी को रोजगार मिले और इसके लिये सरकार पूरी व्यवस्था कर रही है।
वैशाली के महिला कॉलेज हाजीपुर केंद्र पर दिल्ली से आए प्रवासी श्रमिक ने मुख्यमंत्री से बातचीत के क्रम में बताया कि वे वेल्डिंग का काम करते थे। वे 17 मई को यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि यहां क्वारंटाइन सेंटर पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 दिन यहां रहने के बाद आप अपने घर जाएंगे, यह आपके स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। प्रवासी ने बताया कि वे बिहार में ही रहने का मन बना चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग कोशिश में हैं कि आपको कहीं बाहर जाने की नौबत न आये।
समस्तीपुर के एल0के0वी0डी0 कॉलेज, ताजपुर सेंटर पर मुंबई से आए प्रवासी श्रमिक ने मुख्यमंत्री से बातचीत में बताया कि वे मुंबई में रहकर सिलाई का काम करते थे और वे 21 मई को आए हैं। उन्होंने यहां आने पर खुशी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को इस बात के लिये धन्यवाद देता हूॅ कि उन्होंने हमलोगों को ट्रेन के माध्यम से अपने राज्य में वापस बुलाया। प्रवासी श्रमिक ने बताया कि यहां सभी प्रकार की सुविधाएं हैं। किसी प्रकार की कोई दिक्कत यहां नहीं हैं।
सारण के मध्य विद्यालय चैनपुर केन्द्र पर मुम्बई से आये श्री इन्द्र कुमार माॅझी ने बताया कि वे वहाॅ बेल्डिंग का काम करते थे। वे यहाॅ 14 मई को इस केन्द्र पर आये हैं। अब उन्हें यहीं रहने की इच्छा है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि इस केंद्र पर उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यहां उन्हें सारी सुविधाएं मिल रही है। मच्छरदानी, बिछावन के अलावे, बरतन, साबुन, कपड़े एवं अन्य जरुरी सामान भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यहाॅ आने पर जान में जान आयी है। यहीं रोजगार मिलेगा तो हम संकल्प लेते हैं कि यहाॅ से नहीं जायेंगे।
गोपालगंज जिले के भोला प्रसाद सिंह कॉलेज, भोरे में मुंबई से आए श्री महेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए बताया कि वे वहां शटरिंग का काम करते थे लेकिन अब वे यहीं रहकर काम करना चाहते हैं। यहां अपने राज्य में आकर उन्हें खुशी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को यहां बुलाने के लिए धन्यवाद भी दिया और कहा कि सेंटर पर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं।
अररिया के एम0एस0 टेढ़ी मसहरी, फारबिसगंज केंद्र पर 10 मई को हरियाणा के चंडीगढ़ से आए प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वे वहां इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे लेकिन अब वे अपने राज्य में रहकर ही काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर उन्हें तीनों समय ठीक ढंग से भोजन मिलता है और उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
किशनगंज जिले के पोठिया केंद्र पर कर्नाटक के हुबली से आए प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वे वहां कपड़ा फेरी का काम करते थे। यहां आने पर उनकी मेडिकल जांच करायी गयी और सेंटर पर क्वारंटाइन के दौरान खाने-पीने के साथ-साथ अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। वहां से लौटने के बाद अब वे यहीं काम करना चाहते हैं।
सहरसा के कन्या मध्य विद्यालय नौहट्टा केंद्र पर दिल्ली से आए मो0 इकबाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो वहां फास्ट फूड का दुकान चलाते थे लेकिन अब वे यहीं रहकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधाएं उन्हें मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबको घबराने की जरुरत नहीं है, आपको यहीं काम मिलेगा आप यहीं रहिए। मुख्यमंत्री को उन्होंने मुबारकवाद भी दी, उसके बाद मुख्यमंत्री ने भी उन्हें ईद की बधाई दी।
खगड़िया के जे0एन0के0पी0 केंद्र पर दिल्ली से आए एक श्रमिक ने बताया कि वे वहां टेलरिंग का काम करते थे। यहां आने पर उनकी मेडिकल जांच करायी गयी और सेंटर पर क्वारंटाइन रहने के दौरान खाने-पीने के साथ-साथ अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।
सीवान के बी0पी0 पब्लिक स्कूल, अमरोली में गाजियाबाद से आए एक प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वे वहां मेट्रो प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन में काम करते थे। मगर अब वे अपने बिहार में ही रहकर काम करना चाह रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर आने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही है और सारी सुविधाएं मिल रही हैं।
पटना के अभियंत्रण महाविद्यालय, बख्तियारपुर केंद्र पर भरौंच से आए भोला ठाकुर ने बताया कि वहां फर्नीचर बनाने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि यहां क्वारंटाइन सेंटर पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 दिन यहां रहने के बाद आप अपने घर जाएंगे, यह आपके स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वे बिहार में ही रहने का मन बना चुके हैं।
औरंगाबाद के बी0एड0 कॉलेज, महामाया बिगहा सेंटर पर दिल्ली से आयी  देवंती कुंवर ने मुख्यमंत्री से बातचीत में बताया कि वे वहां सिलाई के साथ कढ़ाई का काम करती थीं। उन्होंने बताया कि यहां सभी प्रकार की सुविधाएं हैं। किसी प्रकार की कोई दिक्कत यहां नहीं हैं। वे अपने राज्य में ही रहना चाहती हैं, बाहर नहीं जाना चाहती हैं।
लखीसराय के बालिका उच्च विद्यालय, हलसी केंद्र पर सूरत से आए श्री राजकुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो कपड़े के मिल में काम करते थे, वे यहां 22 मई को आए हैं। अब उन्हें यहीं रहने की इच्छा है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यहां उन्हें सारी सुविधाएं मिल रही है।
शेखपुरा के घाटकुसुंबा ब्लॉक मॉडल सेंटर पर दिल्ली से आयी एक प्रवासी महिला ने बताया कि वे वहां 5-6 वर्षों से सब्जी की दुकान चलाती थीं लेकिन अब वे यहीं रहकर काम करना चाहती हैं। यहां अपने राज्य में आकर उन्हें खुशी हो रही है। मुख्यमंत्री को यहां बुलाने के लिए धन्यवाद भी दिया और कहा कि सेंटर पर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं।
भोजपुर के कुल्हड़िया हाई स्कूल केंद्र पर मेरठ से आए दीपक कुमार ने बताया कि वे वहां बेकरी का काम करते थे लेकिन अब वे अपने राज्य में रहकर ही काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर उन्हें तीनों समय ठीक ढंग से भोजन मिलता है और उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
नालंदा जिले के गिरियक सेंटर पर कोलकाता से आए श्री श्याम सुंदर ने बताया कि वे वहां 34 वर्षों से कारपेंटर का काम कर रहे थे। यहां आने पर उनका मेडिकल जांच कराया गया और सेंटर पर क्वारंटाइन रहने के दौरान खाने-पीने के साथ-साथ अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। वहां से लौटने के बाद अब वे यहीं काम करना चाहते हैं।
कैमूर के डी0ए0वी0 स्कूल, रतवास केंद्र सूरत से आए संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वे 17 मई को वे यहां आए हैं और वहां वे साड़ी छपाई का काम करते थे। उन्हें अब यहां से बाहर जाने का मन नहीं हैं। लेकिन अब वे यहीं रहकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधाएं उन्हें मिल रही है।
नवादा के विश्वकर्मा हाई स्कूल, अकबरपुर केंद्र पर मुंबई से आए प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वह 16 मई को इस केंद्र पर आए थे। मुंबई में वे कपड़ा हैंडलूम का काम करते थे। यहां आने पर उनका मेडिकल जांच कराया गया और सेंटर पर क्वारंटाइन रहने के दौरान खाने-पीने के साथ-साथ अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।
सुपौल के उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर नई दिल्ली से आए प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वे वहां लेडिज पर्स बनाने का काम करते थे। मगर अब वे अपने बिहार में ही रहकर काम करना चाह रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर आने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही है और सारी सुविधाएं मिल रही हैं।
मधेपुरा के पी0एस0 कॉलेज केंद्र पर दिल्ली से आए प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वे वहां गाड़ी चलाने का काम करते थे और 16 मई को यहां आए हैं। उन्होंने बताया कि यहां सभी प्रकार की सुविधाएं हैं। किसी प्रकार की कोई दिक्कत यहां नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रवासी श्रमिकों से बातचीत के क्रम में कहा कि सरकार का संकल्प है कि सभी को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि सभी को रोजगार का अवसर मिले। अपना खुद का व्यवसाय करने वालों का सरकार हरसंभव मदद करेगी। प्रवासियों को उनके स्किल के अनुरुप यहीं पर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी चाहत है कि किसी को मजबूरी में बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े। लोग बाहर जाकर कार्य कर रहे है, उन्हें वहां कष्ट झेलना पड़ता है। हमारी इच्छा है कि आप सबलोग बिहार में ही रहिए। आप सभी लोग बिहार के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि किसी को कष्ट न हो, सभी की सुरक्षा हमारा दायित्व है। हम हमेशा आप की ही चिंता करते हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वे का कार्य पूर्ण कराएं। कौन कहां से आया है, क्या रोजगार करता था ? उनको यहां कैसे रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकि उन्हें बाहर नहीं जाना पड़े।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा दें। बिहार में इसकी असीम संभावनायें हैं। मुजफ्फरपुर क्षेत्र में चमड़ा, जूता उद्योग तथा कपड़ा उद्योग की अपार संभावनायें हैं। इनसे संबंधित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये हरसंभव मदद की जाय। उन्होंने कहा कि विभिन्न उद्योगों के क्लस्टरों की पहचान सुनिश्चित की जाय ताकि उसके अनुरूप प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के अवसर मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आ रहे प्रवासी जो बिजली के कार्य में दक्ष हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार राज्य पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड कार्रवाई करे ताकि ऐसे लोगों को लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी जिनका बिहार के किसी भी बैंक में खाता नहीं है, उनका खाता खुलवाना सुनिश्चित करें। जिनका आधार एवं राशन कार्ड नहीं बना है, उनका अविलंब राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बनवाया जाए।
क्वारंटाइन केंद्र पर रह रहे लोगों को मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोगों के हित में क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए हैं जहां सारी व्यवस्थाएं की गई है। 14 दिन क्वारंटाइन में रहकर आप सभी खुशी-खुशी घर जाइये। यह आपके और आपके परिवार के लिए आवश्यक है। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना से बचाव का यही प्रभावी उपाय है।
बैठक में मुख्य सचिव  दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक  गुप्तेश्वर पांडेय, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव  उदय सिंह कुमावत, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव  अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी  गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 20 जिलों के जिलाधिकारी एवं 40 क्वारंटाइन केंद्रों से वहां रह रहे प्रवासी जुड़े थे।



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top