।जिससे बाँका वासियों में हड़कंप मच गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में भी बेचैनी की स्थिति बनती जा रही है । राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कल देर रात बाँका जिला में 5 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है । ये सभी प्रवासी श्रमिक हैं और पाँचों जिले के पाँच प्रखंड से आते हैं । ये बेलहर, कटोरिया, चांदन, शंभूगंज और फुल्लीडुमर प्रखंड के निवासी हैं और सभी पुरूष हैं तथा 23 से 64वर्ष के हैं ।
इन पाँचों कोरोना पोजिटिव मरीजों को मिला कर बाँका जिला में अबतक 93 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गया है । * के,पी,चौहान, बाँका ।


0 comments: