एवं लॉकडाउन4 का प्रभावी रूप से पालन कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद मय भारी पुलिस बल द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों का दौरा किया गया । कल दिनांक 24-05-20 को सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं संग पालीवाल हॉल में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी थी जिसमें सभी से ईद के दिन नवाज अपने-2 घरों में अदा करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की गयी थी जिसका नजारा आज जनपद फिरोजाबाद में देखनो को मिला । सभी के द्वारा ईद सकुशल अपने घरों में मनायी जा रही है ।*
*साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सचिन्द्र पटेल द्वारा बताया गया कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है जो भी लॉकडाउन4 का उल्लंघन करेगा उसके विरूद्ध फोटो वीडियो के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी एवं जनपद के विभिन्न स्थानों मुख्य चौराहों, अन्य जनपद से लगने वाले बॉर्डरों पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की सघनता से चैकिंग करायी जा रही है बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वाहनों की सीज की कार्यवाही भी अमल में लायी जा रही है । आप सभी से निवेदन है कि लॉकडाउन4 का पालन करें, बेवजह घर से न निकलें, कोरोना जैसी महामारी को हराने में पुलिस व प्रशासन का सहोयग करें ।*
पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद






0 comments: