thumbnail

जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


गया, 21 मई, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस

अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड 19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 294 संदिग्ध मामले आए हैं, 257 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के, 32 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के एवं 05 मामले पृथक केंद्र, बोधगया के हैं। कुल 288 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 31 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 255 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से एवं 02 पृथक केंद्र बोधगया से किये गए हैं। गया के कुल 17 में से 08 मामले में रिकवरी किया जा चुका है। 09 मामले प्रवासी मजदूर के आये हैं, जो पृथक केंद्र बोधगया में हैं।
अब तक कुल 43 पॉजिटिव मामले आये हैं, जिनमें कैमूर के सभी 09, औरंगाबाद के सभी 02, गया के 17 में 08, जहानाबाद के 09 में 01, नवादा के 01 एवं रोहतास के सभी 05 कुल 26 पॉजिटिव मामले में रिकवरी किया जा चुका है और उनकी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त चुके हैं। अब केवल जहानाबाद के 08 एवं गया के 09, कुल 17 पॉजिटिव एवं 09 संदिग्ध कुल 26 लोग इलाजरत हैं।
क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 637 क्वॉरेंटाइन सेंटर बना लिए गए हैं जिनमें कुल 60315 लोगों की रखने की क्षमता है, वर्तमान में 515 क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 42411 लोग रह रहे हैं।
सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी सह निदेशक,
डी०आर०डी०ए० श्री संतोष कुमार ने बताया कि जरूरतमंद, निर्धन व बेसहारा लोगों के सहायतार्थ बीटीएम से बोधगया द्वारा 200 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है, पूर्व के शेष 706 खाद्यान्न पैकेट, कुल 906 पैकेट का वितरण कल करवाया जाएगा।
आज जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा डेल्हा क्षेत्र में 100 पैकेट, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र मालनपुर एवं विष्णुपद मंदिर के पास 50 पैकेट एवं कनीय अभियंता, सिंचाई प्रमंडल द्वारा झिलगंज के पास में 50 पैकेट कुल 200 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया।
शहरी क्षेत्र में दुकानों के निगरानी करने के लिए गति टास्क फोर्स कुंभ प्रतिदिन शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों एवं ग्राहकों द्वारा लॉक डाउन के अनुपालन हेतु दिए गए निर्देश का अनुपालन किया जा रहा है नहीं इसकी जांच करने के निर्देश दिए गये। साथ ही जिन दुकानदारों द्वारा दिए गए निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाया जाए, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि अलग-अलग दुकानों के खुलने के अलग-अलग दिन एवं समय निर्धारित किए गए हैं। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे सामान उन्हीं ग्राहकों को देंगे, जो मास्क पहनकर आएंगे।
साथ ही फुटपाथ भेंडर को अभी अनुमति नहीं दी गई है, उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि फुटबॉल फैंस शत-प्रतिशत अपनी दुकान खोल चुके हैं, जो गलत है।
बैठक में डीसीएलआर सदर श्री ललित भूषण ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय ट्रांजिट प्वाइंट से आज 1227 लोगों को गया जिला के प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तथा 320 लोगों को अन्य जिले में भेजा गया है तथा 300 लोगों को अन्य राज्यों में भेजा गया है, जिनमें 286 को झारखंड 4 को उत्तर प्रदेश एवं 9 को छत्तीसगढ़ जिले में भिजवाया गया है।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, गया श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता, श्री के०एम० अशोक, परिक्ष्यमान पदाधिकारी श्री सौरभ सुमन यादव, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता, श्री मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा, सिविल सर्जन गया श्री ब्रजेश कुमार सिंह एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail

सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किये ,

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किये ,

शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने शिलाई अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा,

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर शिलाई विधानसभा के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाकर उनका हौसला बढ़ाया।

वीरवार को विधायक हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई अस्पताल का दौरा किया व चिकित्सा खंड अधिकारी को आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए 3 लाख रुपये प्रदान किये। हर्ष वर्धन चौहान ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि शिलाई के बीएमओ ने मेडिकल स्टाफ के लिए उनके दिए पैसों से थर्मल स्कैनर, पीपीई किट, डिजिटल थर्मोमीटर, मास्क व सेनेटाइजर आदि आवश्यक वस्तुएं खरीदी है। उन्होंने बताया कि शिलाई के अस्पतालों की आवश्यक मांग को वो सरकार के समक्ष भी उठाएंगे और अपनी विधायक निधि से भी पैसा मुहैया करवाएंगे।


शिलाई के चिकित्सा खंड अधिकारी डॉ. निसार अहमद ने शिलाई के विधायक का धन्यवाद करते हुए बताया कि सरकार से जो आवश्यक वस्तुएं उन्हें मिली है मगर उसके अलावा भी बहुत सारी चीजों की कमी थी जिसे शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन द्वारा मुहैया करवाई गई धनराशि से पूरा किया जा रहा है।
डॉ. निसार अहमद - बीएमओ शिलाई ने कहा कि महामारी के इस दौर में स्वास्थ्यकर्मी पहली पंक्ति में खड़े होकर कोरोना से लोहा ले रहे है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के पास आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का होना बेहद आवश्यक है। शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन द्वारा की गई इस पहल की क्षेत्रवासी खूब प्रशंसा कर रहे है।
Read More»

thumbnail

जिला सिरमौर में नाई, सैलून व ब्यूटी पालर कर्मियों को अब करवाया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जिला सिरमौर में नाई, सैलून व ब्यूटी पालर कर्मियों को अब करवाया
जाएगा रिफरेशर कोर्स
हर ग्राहक को कटिंग के दौरान डिस्पोजल ऐप्रन के लिए देने होगे, बीस रूपये
श्रम विभाग कपड़े के मास्क और फेस शिल्ड तथा फोटो पहचान पत्र भी करेगा जारी
केवल प्रशिक्षण व रिफरेशर कोर्स करने वाले नाई, सैलून व ब्यूटी पालर कर्मी ही खोल पाएंगे दुकान

जिला सिरमौर में गत दिनों जिला प्रशासन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चूके पंजीकृत नाई व सैलून कर्मियों को अब रिफरेशर कोर्स करवाया जाएगा ताकि जिला को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।
       उन्होंने बताया कि सिरमौर हिमाचल का पहला ऐसा जिला है जिसने नाई व सैलून कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की तथा इसी कड़ी मंे अब इन सभी पंजीकृत नाई व सैलून कर्मियों को रिफरेशर कोर्स करवाया जा रहा है।
       उन्होंने बताया कि  नाई व ब्यूटी पार्लर तथा सैलून की दुकानें खुलने के बाद नाई व ब्यूटी पार्लर तथा सैलून कर्मियों को फेस शिल्ड एवं फेस मास्क, सिर ढकने के लिए कवर, हाथ के दस्ताने, स्टिरलाइज उपकरण, डिस्पोजेबल ऐप्रन केवल एक बार प्रयोग के लिए, सैनिटाइज्ड कुर्सी अनिवार्य होंगे।
        उन्होंने बताया कि हर एक ग्राहक की कटिंग के दौरान केवल एक ही बार प्रयोग लाने वाला डिस्पोजल ऐप्रन का प्रयोग किया जाएगा। इस ऐप्रन को बीस रूपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत ग्राहक से वसूली जाएगी परन्तु यह ऐप्रन ग्राहक के सम्मुख नई पैकिंग में से निकालना होगा। सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अपना मोबाईल नम्बर एवं व्ट्सएप नम्बर प्रर्दशित करेगें जिससे ग्राहक पहले से ंअपॉइंटमेंट निर्धारित कर कंटिग के लिए आएंगे।
       उन्होंने बताया कि श्रम विभाग सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके नाई व सैलून कर्मियों को फोटो पहचान पत्र जारी करेगा और सभी को  कपड़े के मास्क और फैस शिल्ड़ भी उपलब्ध करवाएगा। सभी दूकानों का समय-समय पर निरीक्षण करने के साथ-साथ एसओपी की अनुपालना को भी जांचा जाएगा।
उन्होंने बताया कि दुकान व सैलून के प्रवेश द्वार पर और अंदर 70 प्रतिशत अल्कोहल आधारित हैण्ड सेनीटाइजर उपलब्ध होना चाहिए। छोटी दुकान के मामले में एकल कुर्सी व बडे सैलून में कुर्सियों के बीच न्यूनतम 1.5 मीटर की दूरी होनी चाहिए। परिसर में कोई वेटिंग एरिया और कोई मैगजीन तथा कोई कचरा नहीं होना चाहिए। एक अलग सिंक जिसमें सफाई उपकरण के लिए स्वच्छ, गर्म पानी उपलब्ध होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, एकल-उपयोग (सिंगल यूज) तौलिये व नैपकिन या एक स्वचालित हैण्ड ड्रायर, डिस्पोजेबल दस्ताने, साफ कपडा और गाउन या एप्रन, जो परिसर में किए गए प्रक्रियाओं के लिए उपयुक्त है, उपलब्ध होने चाहिए। कचरे के निपटान हेतु कूडादान उपलब्ध होना चाहिए।
      उन्होंने बताया कि हर सुबह और शाम को परिसर और दुकान में एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट के साथ पोछा लगाना चाहिए और सभी सतहों को प्रति घंटे छिड़काव से डिसइंफेक्ट किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि बार्बर हर एक ग्राहक की प्रक्रिया के दौरान केवल एक ही बार प्रयोग लाने वाला डिस्पोजेबल एप्रन का इस्तेमाल करे। उपयोग के बीच सभी उपकरणों को साफ किया जाना चाहिए, जिसमें कंघी, ब्रश, रोलर, स्ट्रीकिंग कैप, क्लिपर्स और कैंची शामिल हैं और इन्हें साफ और सूखी स्थिति में रखा जाना चाहिए। उपकरणों को साबुन और पानी के घोल से साफ करके, सुखा कर फिर अल्कोहोल हैण्ड रब, स्पिरिट से साफ करें तथा पुनः उपयोग किए जाने से पहले क्लिपर्स, कैंची पर डीटेचेब्ल ब्लेड को अल्कोहोल, स्पिरिट द्वारा कीटाणुरहित किया जाना चाहिए। उपकरण जिनसे त्वचा को भेदने की सम्भावना है, उन्हें अल्कोहोल हैण्ड रब, रिपरिट द्वारा किटाणुरहित किया जाना चाहिए तथा उपकरणों को कीटाणुरहित बनाने के लिए बोयलर का उपयोग करें और उपकरणों को पानी में उबाल आने के कम सम कम 20 मिनट बाद ही प्रयोग करें।
उपायुक्त ने जिला के सभी बार्बर नाई, सैलून व ब्यूटी पालर कर्मियों से अपील करते हुए कहा है कि उनके कार्य में संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है इसलिए वह प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग करें।
Read More»

thumbnail

एक दिन का न्याय युवा कांग्रेस दे रही है और छह महीने का न्याय दे केंद्र सरकार जरूरतमंद परिवारों को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

-----------------------------------------
              मांग पत्र
      ------------------------
एक दिन का न्याय युवा कांग्रेस दे रही है और छह महीने का न्याय दे केंद्र सरकार जरूरतमंद परिवारों को।


प्रधानमंत्री महोदय जी,

         आज इस महामारी और आर्थिक संकट के दौर में देश को पटरी पर लाने के लिए जिस तरह से राहुल गांधी जी ने न्याय योजना की बात कही थी आज उस योजना की हिंदुस्तान के जरूरतमंद लोगों को बहुत जरूरत है।इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 72 हजार रुपये और मसिक 6 हजार रुपये
जरूरतमंद परिवारों को मिलने थे उस योजना के माध्यम से मिलने वाले पैसे से देश के अंदर भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या से निजात मिलना था और अर्थव्यवस्था को चलाने में मजबूती मिलनी थी।आज इसी कड़ी में युवा कांग्रेस उन जरूरतमंद परिवारों को राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि पर एक दिन का न्याय दे रही है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि आप जरूरतमंद लोगों को छह महीने का न्याय दे।हम राहुल गांधी जी का धन्यवाद करना चाहते है जिन्होंने हिंदुस्तान के जरूरतमंद लोगों के लिए इस योजना को लाने की सोच रखी थी।

प्रधानमंत्री महोदय इस हिंदुस्तान में गरीब और मजदूर लोग भी रहते है जिनके मेहनत और पसीने से हिंदुस्तान के निर्माण में अपना एक अहम योगदान रहता है।कृप्या करके हिंदुस्तान के उन निर्माताओं के हितों को देखते हुए इस योजना को लागू करने की कृपा करें
Read More»

thumbnail

सिरमौर जिला के पावँटा साहिब वन मण्डल के एक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के पावँटा साहिब वन मण्डल के एक
फारेस्ट गार्ड पर जानलेवा हमला करने वाले उत्तराखंड राज्य के तीन खनन माफिया को सिरमौर पुलिस ने उत्तराखंड  पुलिस के सहयोग से  ने गिरफ्तार कर लिए है  खनन माफिया के हौसले इतने बुलन्द थे कि गावँ में हमलावरों को पकड़ने गई दोनों राज्य की पुलिस पर भी हमला कर दिया  हालांकि पुलिस ने हमलावरों को खदेड़कर अवैध खनन से जुड़े तीन लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की पुलिस टीमो ने सुबह चार बजे तय ठिकानों पर छापेमारी की तथा तीन लोगों मनोज कुमार,फिरोज व इमरान को गिरफ्तार कर लिए  पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि फारेस्ट टीम के एक वन रक्षक को चोटिल व बुरी तरह घायल करने के पश्चात  खनन माफिया के एक दर्जन लोग तीन ट्रैक्टरों सहित मौका से फरार हो गए थे जिसकी रिपकरत पुलिस में दर्ज करवाने के पश्चात पुलिस हरकत में आई सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने स्वम् मौका पर पहुँचे ओर पुरुवाला पुलिस को तीन टीमें गठित करने के आदेश दिए
Read More»

thumbnail

मोदरान में मेजर राजपुरोहित की 17 वी पुण्यतिथि मनाई

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मोदरान में मेजर राजपुरोहित की 17 वी पुण्यतिथि मनाई






जगमाल सिंह राजपुरोहित


स्थानीय कस्बे में सैनिक  कृषि फार्म पर सोशल डिस्टेन के साथ ही मेजर  जबरसिंह राजपुरोहित की 17 वीं पुण्यतिथि पर  उनके स्मारक पर श्रद्धा सुमन के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई और मेजर जबरसिंह की जीवनी के बारे बताया गया ।
इस अवसर पर पर मनाराम देवासी एस बी सी जिला अध्यक्ष जालोर ने मेजर जबरसिंह राजपुरोहित की प्रतिमा पर माला व  पुष्पांजलि अर्पित कर बताया कि राजपुरोहित रीत भली परहित पर उपकार, करुणा सागर जीव दयालु कुदरत पालणहार, अजर अमर जबर सिंह अठै माँ जतन रो लाल, जगमग जमकै मोधरान, मानखा रा रखवाला आशापुरी मन हरस्या जबरसिंह सांचो वीर,  प्राण बचावन मानखा रा सुप्यों सकल शरीर मरुधरा रो वरदान सुरज रै सागे पलके जबरसिंह रो बलिदान
श्रीमद भगवत गीता के श्लोक " कर्मण्ये वाधिकारस्ते मां  फलेषु कदाचन " के अनुसार कोई भी व्यक्ति हो, वह अपने निष्काम भाव से किए गये  अच्छे कर्मों से ही महान बनता है। इतिहास में उसका नाम अमर हो जाता है ऐसा ही एक व्यक्ति हैं जिन्होंने सैनिक अधिकारी स्व.  जयसिंहजी राजपुरोहित के घर में जन्म लेकर अल्प  अवस्था में ही देश के लिए कई महान कार्य किए परमार्थ  का इतना महान सत्कर्म  किया कि जब तक सूरज चांद रहेगा इतिहास में उनका नाम रहेगा वह महान व्यक्ति कर्म योगी वीर श्री शहीद मेजर जबरसिंह राजपुरोहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के हिमालयन पर्वतारोहण में सर्वश्रेष्ठ विजेता रहे । उन्होंने 2 अप्रैल 2004 को उज्जैन रतलाम के मध्य नागदा व उज्जैन  जंक्शन के समीप एक रेल के डिब्बे से आग लगने पर अपनी जान जोखिम में डालकर 21 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला मगर उस समय मेजर का शरीर 50% जल चुका था। मगर उन्हें  बचाने की  काफी कोशिशों  के बावजूद 21 मई 2004 को उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए वह सदा के लिए अमर शहीद  हो गये ।
 मेजर जबरसिंह राजस्थान के  जालोर जिले के  मोदरान गांव के तीन बार  अंतरराष्ट्रीय स्तर सर्वश्रेष्ठ हिमालय पर्वतारोही दल के विजेता र रहे  थे
 इस मौके पर सोशल डिस्टेन  की पालना करते हुए मेजर राजपुरोहित जबरसिंहजी की 17 वी  पुण्यतिथि मनाई गई मौके परइस मौके पर मनाराम देवासी एसबीसी जिला अध्यक्ष , दशरयसिंह राईगोणी समाजसेवी,  भवानी सिंह जे मोदरान पत्रकार,  सुरेश कुमार केके, हरीश जागरवाल, कैलाश जागरवाल व अन्य कई जन मौजूद थे।
Read More»

thumbnail

पुलिस अधीक्षक बिजय ढुल ने आज कहा है कि कोरोना महामारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश
सिद्वार्थनगर


 , पुलिस अधीक्षक बिजय ढुल ने आज कहा है कि कोरोना महामारी
के दौर में पुलिस द्वारा जनता की हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है, पुलिसकर्मी 24 घण्टे कोरोना महामारी के विरूद्ध प्रथम पंक्ति में डटे रहकर, अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।ऐसी परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाकर रखना एक बड़ी चुनौती है।
पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस विभाग के समस्त कर्मियों को कोरोना सुरक्षा किट प्रदान की गयी है । समस्त पुलिसकर्मियों, पी0आर0वी0 कर्मियों को एवं पुलिस विभाग में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड्स, ग्राम-प्रहरी पी0आर0डी0 जवानों को सर्जिकल मास्क, कपड़े का मास्क, रबड़ गलव्स, सर्जिकल गलव्स, सैनिटाइजर्स,  साबुन आदि प्रदान किया गया है । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों, शाखाओं, कार्यालयों, को हैण्डवॉश पाउच, काला हिट, कोलिन, ब्लिचिंग पॉउडर, स्प्रे-पम्प आदि प्रदान किया गया है।
उन्होने कहा कि जिले के समस्त थानों,कार्यालयों,पुलिस लाइन्स में हैण्ड्सफ्री सैनिटाइजेशन मशीन लगवायी गयी है । जहां थानों पर आने वाले समस्त आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को थानों में प्रवेश करने से पूर्व हाथ धुलना अनिवार्य है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जब हम खुद कोरोना से सुरक्षित रहेंगे तभी हम अन्य व्यक्तियों की कोरोना से सुरक्षा करने के लिये कार्य कर सकेगें।पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्षों को उक्त कार्य करने में अपनी पूर्ण निष्ठा एवं सहयोग हेतु धन्यवाद एवं बधाई दी गयी।


सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
Read More»

thumbnail

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गया द्वारा आयोजित की गई प्राध्यापक विचार संगोष्ठी"*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*"राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गया द्वारा आयोजित की गई प्राध्यापक विचार संगोष्ठी"*

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

आज दिनांक:- 21 मई 2020 दिन:- गुरुवार को संपर्क विभाग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गया के द्वारा ऑनलाइन अध्यापक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया और गया के विभिन्न महाविद्यालयों के कुल 79 प्राध्यापक गण इस संगोष्ठी में भाग लिए। इस विचार संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर मान्यवर रामदत्त चक्रधर जी, क्षेत्र प्रचारक उत्तर-पूर्व क्षेत्र (बिहार झारखंड का उद्बोधन सभी अध्यापक गणों को प्राप्त हुआ। जिन्होंने सभी का मार्गदर्शन करते हुए इस महामारी के दौर में सभी प्रकार की समस्याओं का जिक्र करते हुए हम शिक्षा व्यवस्था को कैसे सुदृढ़ कर सकते हैं, तकनीक का उपयोग कर बेहतर शिक्षा कैसे प्रदान कर सकते हैं, छात्रों के साथ निरंतर जुड़ाव कैसे बनाए रख सकते हैं, और अपने आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को बेहतर सुविधा कैसे प्रदान कर सकते हैं, साथ ही शासकीय विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित ना हो इसके लिए भी हमें प्रयासरत रहना चाहिए जैसे विषयों पर इस संगोष्ठी को संबोधित किए।
संगोष्ठी के दौरान अन्य प्राध्यापक गण भी अपने-अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। जिसमें दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० हरिश्चंद्र सिंह राठौर जी ने शिक्षा में हो रहे, तकनीक के उपयोग के दोनों पक्ष लाभ-हानि से अवगत कराते हुए, सुदूर क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं का जिक्र किए। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद जी ने इस वैश्विक महामारी के दौरान धैर्य बनाए रखने, और सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने कार्य निरंतर जारी रखने का आग्रह करते हुए अपने विचार प्रकट किए। वही गया महाविद्यालय, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ गोपाल सिंह जी ने इस महामारी के दौरान देश अर्थव्यवस्था के संकट से कैसे उबर सकता है, उस पर अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। मगध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण सिंह जी ने इस महामारी के दौरान मानसिक तनाव से कैसे बचें जैसे बहुमूल्य विषयों पर अपनी बात रखें। वही सेवा निर्मित प्राध्यापक प्रोफेसर रामानंदन सिंह जी ने शिक्षा व व्यवहार के बीच के सामंजस्य पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। मगध विश्वविद्यालय दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार जी ने भी तकनीकी शिक्षा को हम और कैसे बेहतर कर सकते हैं उस पर अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किए। दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य सत्य शेखर राय जी ने भी अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किए। संगोष्ठी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख  अनिल ठाकुर जी भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपनी बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए और एकता, संयम,धैर्य के साथ इस महामारी से निपटने के लिए सभी से आग्रह किए। इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन एवम संचालन प्रोफेसर कामता प्रसाद सिंह जी के द्वारा किया गया। संगोष्ठी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के सह क्षेत्र प्रचारक  राम नवमी प्रसाद जी, दक्षिण बिहार प्रांत के प्रांत संघचालक  ललन सिंह जी, प्रांत प्रचारक  राणा प्रताप जी, सह प्रांत प्रचारक उमेश रंजन जी, गया विभाग के सहविभाग संघचालक  सिया शरण प्रसाद जी,  सहविभाग कार्यवाह सुनील जी, गया विभाग के विभाग संपर्क प्रमुख शशि भूषण जी, गया जिला के जिला कार्यवाह ओम प्रकाश जी, गया जिला के जिला संपर्क प्रमुख अमरनाथ मेहरवार जी, एवं गया जिला के जिला महाविद्यालयीन छात्र प्रमुख श्री आनंद श्रीकर जी, अंकित शिवम, मनीष परमार भी उपस्थित रहे
Read More»

thumbnail

पुनः तीन मरीजो ने कोरोना के विरुद्ध जीती जंग। आज हुए डिसचार्ज

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पुनः तीन मरीजो ने कोरोना के विरुद्ध जीती जंग। आज हुए डिसचार्ज

           

 मुजफ्फरपुर :- 11 मई को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। जिनमें से दो बोचहां  और एक मड़वन से संबंधित है । उक्त तीनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा था। तीनों मरीज कल प्रथम जांच के बाद नेगेटिव पाए गए थे।इसके पूर्व 06 और पुनः तीन कुल 9 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इस तरह कुल 09 कोरोना  पॉजिटिव  मरीजों ने कोरोना के विरुद्ध जंग में फतह हासिल की है। कल जिनके जांच नेगिटिव आये थे उन तीनों मरीजों को आज उनके घर होम कोरोनटाइन के लिए भेज दिया गया। इस तरह से जिले में कुल 9 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं । कोविड-19 से सम्बंधित अभी तक कुल 1430 सैम्पल कलेक्ट किया गया है।उनमें से  1238 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है जबकि 31 पॉजिटिव मरीज मिले है। 161 का रिपोर्ट अवेटेड है। जो positive मरीज मिले हैं  उनमें से बंदरा- 07,बोचहां-06 मुसहरी- 06,  मड़वन- 3 , मुरौल- 03 ,पारू-02 ,मोतीपुर-01 कुढ़नी-01,सकरा-01 एवं मीनापुर 01 हैं।कुल एक्टिव केस 22 जबकिं 09 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।रिकवरी रेट अभी 29% है । जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेट किए गए मरीजों की चिकित्सा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत की जा रही है तथा आइसोलेशन केंद्र में भर्ती मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी स्वयं भी हालात पर नजर रखे हुए हैं एवं उनके द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं  ।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

ट्रेन सेवाओं के लिए दिशानिर्देश 1 जून 2020 से शुरू हो रहे हैं ट्रेन सेवाओं की बहाली

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रेस सूचना ब्यूरो
 भारत सरकार
 ****
 ट्रेन सेवाओं के लिए दिशानिर्देश 1 जून 2020 से शुरू हो रहे हैं
 ट्रेन सेवाओं की बहाली
 उन प्रवासियों की मदद करने के लिए आगे बढ़ें, जो श्रमिक ट्रेनों के अलावा यात्रा करना चाहते हैं।
 ये नियम श्रमिक ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनों के लिए हैं, जो चलती रहेंगी
 बड़ी संख्या में।
 ट्रेनों के 100 जोड़े सूचीबद्ध।
 टिकट और चार्टिंग, कोटा, रियायतों की बुकिंग के लिए बनाए गए मानदंड,
 रद्दीकरण और वापसी, स्वास्थ्य जांच, खानपान, लिनन आदि
 इन सभी ट्रेनों की बुकिंग 21/05/20 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
 सभी मेल / एक्सप्रेस, यात्री और सहित अन्य नियमित यात्री सेवाएं
 आगे की सलाह तक उपनगरीय सेवाएं रद्द रहेंगी।
 ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा।
 किराया सामान्य और सामान्य (जीएस) कोचों के लिए आरक्षित होगा, दूसरा
 बैठने (2S) का किराया लिया जाएगा और सभी यात्रियों को सीट प्रदान की जाएगी।
 केवल ऑनलाइन ई-टिकटिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से या के माध्यम से किया जाएगा
 मोबाइल एप्लिकेशन।  किसी भी आरक्षण काउंटर पर कोई टिकट बुक नहीं किया जाएगा
 रेलवे स्टेशन।
 एआरपी (अग्रिम आरक्षण की अवधि) अधिकतम 30 दिन होगी।
 केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे में प्रवेश करने की अनुमति होगी
 स्टेशन।
 बोर्डिंग से पहले की जाने वाली स्क्रीनिंग और केवल विषम यात्री हैं।

 ब्यूरो रिपोर्ट ।
Read More»

thumbnail

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी मजदूर को देश के दिल की धड़कन बताते हुए कहा कि उनकी मदद करना सभी का कर्तव्य है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी मजदूर को देश के दिल की धड़कन बताते हुए कहा कि उनकी मदद करना सभी का कर्तव्य है।
सोनू ने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरा कर्तव्य है कि मैं प्रवासी मजदूरों के लिए मदद करूं, जोकि हमारे देश के दिल की धड़कन हैं। हमने प्रवासियों को अपने परिवारों और बच्चों के साथ रोड पर चलते देखा है। हम सिर्फ एयर कंडिशनर में बैठकर ट्वीट नहीं कर सकते या अपनी चिंता नहीं दिखा सकते हैं।
हमें उनकी मदद करनी होगी, अन्यथा उन्हें यह भरोसा नहीं होगा कि कोई उनके लिए खड़ा है। इसलिए मैं उनकी यात्रा के लिए विभिन्न राज्यों से अनुमति लेकर चीजें उपलब्ध करवाने का प्रयत्न कर रहा हूं। अभिनेता ने कहा, अब मुझे बहुत सारे मैसेज और सैकड़ों ई-मेल रोज़ मिलते हैं जो कहते हैं कि वे घर जाना चाहते हैं और मैं सुबह से शाम तक नॉन-स्टॉप काम कर रहा हूं। इस लॉकडाउन के दौरान मेरा यहीं काम बन गया है।
मुझे इतनी संतुष्टि मिलती है कि मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। जब मैं इन प्रवासियों और उन सभी लोगों को देखता हूं जो पीडि़त हैं, तो मुझे लगता है कि हमने एक इंसान होने का सम्मान खो दिया है। मैं रात में ठीक से सो नहीं सकता क्योंकि मेरे दिमाग में विचार आते रहते हैं।
मैं ईमेल पढ़ता हूं, उनके फोन नंबरों को नोट करता हूं, उन्हें कॉल करने की कोशिश करता हूं। उनमें से सैकड़ों लोग हैं। मेरी इच्छा है कि मैं उन्हें उनके गांव व्यक्तिगत रूप से ले जाऊं और उन्हें उनके परिवारों के साथ फिर से मिलाऊं। वे भारत का असली चेहरा हैं जिन्होंने हमारे घरों को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। वे अपने घरों, अपने माता-पिता, अपने प्रियजनों को छोड़कर आते है और हमारे लिए सिर्फ इतनी मेहनत की है। 
Read More»

thumbnail

रांची मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास में आज

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रांची मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने  मुख्यमंत्री आवास में आज

  पूर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 11 वीं पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर  भावभीनी श्रद्धांजलि दी l श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद,  मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव  सुनील कुमार श्रीवास्तव,  विनोद कुमार पांडेय और मनोज कुमार पांडेय ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए l
Read More»

thumbnail

आतंकवाद विरोध दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी अपडेट 21 मई 2020
 *कानपुर नगरअनुज तिवारी*
आज 21 मई, 2020 को आतंकवाद विरोध दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया



। अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक श्रीवास्तव तथा अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व  श्री वीरेन्द्र पांडेय ने कलेक्टर परिवार के समस्त कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आतंकवाद विरोध दिवस की  शपथ दिलाई। हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा मे दृढ़ विश्वास  रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम रखने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top