गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
आज दिनांक:- 21 मई 2020 दिन:- गुरुवार को संपर्क विभाग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गया के द्वारा ऑनलाइन अध्यापक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया और गया के विभिन्न महाविद्यालयों के कुल 79 प्राध्यापक गण इस संगोष्ठी में भाग लिए। इस विचार संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर मान्यवर रामदत्त चक्रधर जी, क्षेत्र प्रचारक उत्तर-पूर्व क्षेत्र (बिहार झारखंड का उद्बोधन सभी अध्यापक गणों को प्राप्त हुआ। जिन्होंने सभी का मार्गदर्शन करते हुए इस महामारी के दौर में सभी प्रकार की समस्याओं का जिक्र करते हुए हम शिक्षा व्यवस्था को कैसे सुदृढ़ कर सकते हैं, तकनीक का उपयोग कर बेहतर शिक्षा कैसे प्रदान कर सकते हैं, छात्रों के साथ निरंतर जुड़ाव कैसे बनाए रख सकते हैं, और अपने आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को बेहतर सुविधा कैसे प्रदान कर सकते हैं, साथ ही शासकीय विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित ना हो इसके लिए भी हमें प्रयासरत रहना चाहिए जैसे विषयों पर इस संगोष्ठी को संबोधित किए।
संगोष्ठी के दौरान अन्य प्राध्यापक गण भी अपने-अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। जिसमें दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० हरिश्चंद्र सिंह राठौर जी ने शिक्षा में हो रहे, तकनीक के उपयोग के दोनों पक्ष लाभ-हानि से अवगत कराते हुए, सुदूर क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं का जिक्र किए। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद जी ने इस वैश्विक महामारी के दौरान धैर्य बनाए रखने, और सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने कार्य निरंतर जारी रखने का आग्रह करते हुए अपने विचार प्रकट किए। वही गया महाविद्यालय, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ गोपाल सिंह जी ने इस महामारी के दौरान देश अर्थव्यवस्था के संकट से कैसे उबर सकता है, उस पर अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। मगध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण सिंह जी ने इस महामारी के दौरान मानसिक तनाव से कैसे बचें जैसे बहुमूल्य विषयों पर अपनी बात रखें। वही सेवा निर्मित प्राध्यापक प्रोफेसर रामानंदन सिंह जी ने शिक्षा व व्यवहार के बीच के सामंजस्य पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। मगध विश्वविद्यालय दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार जी ने भी तकनीकी शिक्षा को हम और कैसे बेहतर कर सकते हैं उस पर अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किए। दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य सत्य शेखर राय जी ने भी अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किए। संगोष्ठी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर जी भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपनी बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए और एकता, संयम,धैर्य के साथ इस महामारी से निपटने के लिए सभी से आग्रह किए। इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन एवम संचालन प्रोफेसर कामता प्रसाद सिंह जी के द्वारा किया गया। संगोष्ठी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के सह क्षेत्र प्रचारक राम नवमी प्रसाद जी, दक्षिण बिहार प्रांत के प्रांत संघचालक ललन सिंह जी, प्रांत प्रचारक राणा प्रताप जी, सह प्रांत प्रचारक उमेश रंजन जी, गया विभाग के सहविभाग संघचालक सिया शरण प्रसाद जी, सहविभाग कार्यवाह सुनील जी, गया विभाग के विभाग संपर्क प्रमुख शशि भूषण जी, गया जिला के जिला कार्यवाह ओम प्रकाश जी, गया जिला के जिला संपर्क प्रमुख अमरनाथ मेहरवार जी, एवं गया जिला के जिला महाविद्यालयीन छात्र प्रमुख श्री आनंद श्रीकर जी, अंकित शिवम, मनीष परमार भी उपस्थित रहे


0 comments: