thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर। आज थाना सोहरतगढ़ में सोशल distencing का पालन करते हुए NGO प्लान इंडिया के सहयोग से ग्राम अटकोनिया, डोहरिया खुर्द,डोहरिया बुजुर्ग,सेमरा,इटवा भट्ट, गराकुल, महथा,लेदवामाफी, मेंजगहड़ा, महलि, नीबी तप्पा बंजहरा, भदाव,मदहरणखास,गोल्हौरा मुस्तहकम तथा हलौरा के 104 परिवारों में चावल,दाल,आटा, सरसो तैल, विस्कीट, मास्क,मसाला,hygine बस्तुओं की पूरी फैमिली किट विकलांगो,विधवाओं,गरीब,असहाय, राशन कार्ड बिहीन लोगो मे तहसीलदार सोहरतगढ़ द्वारा थाना अध्यक्ष सोहरतगढ़ श्री Vरामाशीष यादव जी,लेखपाल पूजा,संध्या पांडेय,राम कुमार तिवारी के सहयोग से वितरित कराया गया।प्लान इंडिया के नोडल अधिकारी उत्पल दुबेजी मौके पर मौजूद रहे,unohne बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुपालन में पूरे जिले की पांचो तहसील में फर्स्ट फेज में 1000 परिवारों में फैमिली किट बांटी जानी है।थाने पर आयी समस्त जनता ने जिला प्रशासन के साथ साथ तहसील प्रशासन एवं उत्पल दुबे जी को दिल से धन्यबाद दिया और कहा करते रहे ऐसा काम। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर।

आज थाना सोहरतगढ़ में सोशल distencing का पालन करते हुए NGO प्लान इंडिया के सहयोग से ग्राम अटकोनिया, डोहरिया खुर्द,डोहरिया बुजुर्ग,सेमरा,इटवा भट्ट, गराकुल, महथा,लेदवामाफी,  मेंजगहड़ा, महलि, नीबी तप्पा बंजहरा, भदाव,मदहरणखास,गोल्हौरा मुस्तहकम तथा हलौरा के 104 परिवारों में चावल,दाल,आटा, सरसो तैल, विस्कीट,  मास्क,मसाला,hygine बस्तुओं की पूरी फैमिली किट  विकलांगो,विधवाओं,गरीब,असहाय, राशन कार्ड बिहीन लोगो मे तहसीलदार सोहरतगढ़ द्वारा थाना अध्यक्ष सोहरतगढ़ श्री Vरामाशीष यादव जी,लेखपाल पूजा,संध्या पांडेय,राम कुमार तिवारी के सहयोग से वितरित कराया गया।प्लान इंडिया के नोडल अधिकारी उत्पल दुबेजी मौके पर मौजूद रहे,unohne बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुपालन में पूरे जिले की पांचो तहसील में फर्स्ट फेज में 1000 परिवारों में फैमिली किट बांटी जानी है।थाने पर आयी समस्त जनता ने जिला प्रशासन के साथ साथ तहसील प्रशासन एवं उत्पल दुबे जी को दिल से धन्यबाद दिया और कहा करते रहे ऐसा काम।



सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
Read More»

thumbnail

राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन होने से युवक संघ एवं अखिल भारतीय दांगी के घर-घर तक संगठन एवं प्रचार कर समाज का एक दिशा देने का काम किया राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन होना समाज का अपूरणीय क्षति है पुराने युवक संघ के योद्धा के रूप में जाने जाते थे संस्थापक सदस्यों में से एक थे इनके समकक्ष पुरातत्व विभाग के जानकार एवं भीष्म पितामह के नाम से जाने वाले डॉक्टर सत्रुघन दांगी एवं अखिल भारतीय दांगी के पूर्व महामंत्री एवं पूर्व मुखिया राजेश्वर प्रसाद सिंह र क एवं शिव प्रसाद मुखिया लखनपुरा अभी लोग बचे हुए हैं इन लोगों ने भी राजेंद्र प्रसाद सिंह दांगी का निधन होना एक साथी के रूप में खो दिए समाज के सभी लोगों ने संवेदना व्यक्त की एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया| विनोद सिंह दांगी वरिष्ठ जनता दल यू नेता गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन होने से युवक संघ एवं अखिल भारतीय दांगी के घर-घर तक संगठन एवं प्रचार कर समाज का एक दिशा देने का काम किया राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन होना समाज का अपूरणीय क्षति है पुराने युवक संघ के  योद्धा के रूप में जाने जाते थे संस्थापक सदस्यों में से एक थे इनके समकक्ष पुरातत्व विभाग के जानकार एवं भीष्म पितामह के नाम से जाने वाले डॉक्टर सत्रुघन दांगी एवं अखिल भारतीय दांगी के पूर्व महामंत्री एवं पूर्व मुखिया राजेश्वर प्रसाद सिंह र क एवं शिव प्रसाद मुखिया लखनपुरा अभी लोग बचे हुए हैं इन लोगों ने भी राजेंद्र प्रसाद सिंह दांगी का निधन होना एक साथी के रूप में खो दिए समाज के सभी लोगों ने संवेदना व्यक्त की एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया|
विनोद सिंह दांगी वरिष्ठ जनता दल यू नेता गया
Read More»

thumbnail

सारण, जमुई और भोजपुर में वज्रपात के कारण 12 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश  पटना :- वज्रपात से सारण में 09, जमुई में 02 एवं भोजपुर में 01 व्यक्ति की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं साथ ही उन्होंने वज्रपात से झुलसे हुये लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिये हैं एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हुये वज्रपात की तीव्रता काफी अधिक थी। लाॅकडाउन की वजह से लोग घरों में थे इस कारण ऐसी तीव्रता वाले वज्रपात से संभवतः क्षति कम हुयी है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुये कहा कि लोग धैर्य रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे। लोग लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुये घरों में रहें और सुरक्षित रहें। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सारण, जमुई और भोजपुर में वज्रपात के कारण 12 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश

पटना :- वज्रपात से सारण में 09, जमुई में 02 एवं भोजपुर में 01 व्यक्ति की मृत्यु पर मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं साथ ही उन्होंने वज्रपात से झुलसे हुये लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिये हैं एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हुये वज्रपात की तीव्रता काफी अधिक थी। लाॅकडाउन की वजह से लोग घरों में थे इस कारण ऐसी तीव्रता वाले वज्रपात से संभवतः क्षति कम हुयी है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुये कहा कि लोग धैर्य रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे। लोग लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुये घरों में रहें और सुरक्षित रहें।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

कोरोना से शांति के लिए भाजपा सांसद रवि किशन अपने घर पर कर रहे हवन वैश्‍विक महामारी कोरोना से देश में शांति के लिए गोरखपुर से भाजपा सांसद सह फिल्‍म अभिनेता रवि किशन हवन कर रहे हैं। रवि किशन ने देश को कोरोना से बचाने के लिए अपने मुंबई आवास पर हवन में आहूति दे रहे हैं और ईश्‍वर से कामना कर रहे हैं कि जल्‍द से जल्‍द देश को कोरोना की विभीषिका से मुक्ति मिले। इसको लेकर रवि किशन ने कुछ वीडियो अपने सोशल मी‍डिया अकाउंट पर पोस्‍ट की है। इसको लेकर रवि किशन ने बताया कि भारतीय संस्‍कृति में हवन का महत्‍व अभूतपूर्व रहा है। यह वैज्ञानिक तरीके से भी वातावरण को स्‍वच्‍छ रखने में कारगर है। आज राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के द्वारा भी हवन किया गया और आज अक्षय तृतिया भी है। साथ ही आज के ही दिन महाभारत का युद्ध समाप्‍त हुआ था, तो अब यह महामारी खत्‍म हो और देश में कोरोना से शांति की मिले इसलिए यह हवन कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि प्रकृति और विकृति से ऊपर, जब कोई संस्कारित-मन सोचता है या व्यवहार करता है तो हमें संस्कृति नजर आती है। जब कोई अपने हक की चीज़, अपनी मेहनत से कमाई चीज़, अपने लिए जरूरी चीज, कम हो या अधिक अपने हक के हिस्से को बांटा, वही तो संस्कृति है। और हवन हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है। रवि किशन ने कहा कि कोरोना संकट से आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही रवि किशन ने देश की जनता से घर में ही सुरक्षित रहने का आग्रह करते हुए कहा कि मुश्किल वक्‍त है। घर में लगातार रहना कई लोगों के लिए आसान नहीं है। लेकि‍न घर के कामों में वक्‍त दें। अपनों को वक्‍त दें। इससे आपका वक्‍त आसानी से कट जायेगा और तभी हम कोरोना से जंग जीत पायेंगे। साथ ही देश की सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना से शांति के लिए भाजपा सांसद रवि किशन अपने घर पर कर रहे हवन

वैश्‍विक महामारी कोरोना से देश में शांति के लिए गोरखपुर से भाजपा सांसद सह फिल्‍म अभिनेता रवि किशन हवन कर रहे हैं। रवि किशन ने देश को कोरोना से बचाने के लिए अपने मुंबई आवास पर हवन में आहूति दे रहे हैं और ईश्‍वर से कामना कर रहे हैं कि जल्‍द से जल्‍द देश को कोरोना की विभीषिका से मुक्ति मिले। इसको लेकर रवि किशन ने कुछ वीडियो अपने सोशल मी‍डिया अकाउंट पर पोस्‍ट की है। इसको लेकर रवि किशन ने बताया कि भारतीय संस्‍कृति में हवन का महत्‍व अभूतपूर्व रहा है। यह वैज्ञानिक तरीके से भी वातावरण को स्‍वच्‍छ रखने में कारगर है। आज राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के द्वारा भी हवन किया गया और आज अक्षय तृतिया भी है। साथ ही आज के ही दिन महाभारत का युद्ध समाप्‍त हुआ था, तो अब यह महामारी खत्‍म हो और देश में कोरोना से शांति की मिले इसलिए यह हवन कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि प्रकृति और विकृति से ऊपर, जब कोई संस्कारित-मन सोचता है या व्यवहार करता है तो हमें संस्कृति नजर आती है। जब कोई अपने हक की चीज़, अपनी मेहनत से कमाई चीज़, अपने लिए जरूरी चीज, कम हो या अधिक अपने हक के हिस्से को बांटा, वही तो संस्कृति है। और हवन हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है। रवि किशन ने कहा कि कोरोना संकट से आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है।

इसके साथ ही रवि किशन ने देश की जनता से घर में ही सुरक्षित रहने का आग्रह करते हुए कहा कि मुश्किल वक्‍त है। घर में लगातार रहना कई लोगों के लिए आसान नहीं है। लेकि‍न घर के कामों में वक्‍त दें। अपनों को वक्‍त दें। इससे आपका वक्‍त आसानी से कट जायेगा और तभी हम कोरोना से जंग जीत पायेंगे। साथ ही देश की सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।
Read More»

thumbnail

मोकामा में कोरोना संक्रमण के बीच दीप जला कर मनाया जाएगा परशुराम जयंती पटना मोकामा के परशुराम स्थान मंदिर में अक्षय तृतीया पूण्य तिथि को भगवान परशुराम का जन्म भगवान विष्णु के छट्ठे अवतार के रूप में हुआ था । जिसमें परशुराम सेवा समिति मोकामा के द्वारा महायज्ञ के रूप में लगभग 40 बर्षो से हर वर्ष जन्मोत्सव मनाती आ रही हैं जो कि सात दिन की होती थी । इस जन्मोत्सव में मोकामा के साथ बिहार ही नही देश के कोने कोने से परशुराम भक्त शिरकत करते थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दी गयी । इसी कर्म में समिति के महासचिव गौतम महात्मा जी ने बताया कि इस साल 26 अप्रैल को जन्मोत्सव के दिन रात्रि 8 से 9 अपने अपने घरों में ही पूजा कर छत, बालकोनी ,दरबाजे , आँगन में दीपक जलाएं और बाबा परशुराम का स्मरन कर जय बाबा परशुराम के जयजयकार करें, शंख और घण्टिया बजावे ,ताकि जगत का कल्याण कर इस महामारी से सबो का रक्षा करेंगे बाबा परशुराम। इस निर्णय में,कुमकुम सिंह ,धीरज सिंह,पप्पू काका ,संजय सिंह,मुकेश सिंह,उत्तम,राहुल आदि शामिल थे,लोग दीपक जलाने के लिये बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मोकामा में कोरोना संक्रमण के बीच दीप जला कर मनाया जाएगा परशुराम जयंती

पटना  मोकामा के परशुराम स्थान मंदिर में अक्षय तृतीया पूण्य तिथि को भगवान परशुराम का जन्म भगवान विष्णु के छट्ठे अवतार के रूप में हुआ था  । जिसमें परशुराम सेवा समिति मोकामा के द्वारा महायज्ञ के रूप में लगभग 40 बर्षो से हर वर्ष जन्मोत्सव मनाती आ रही हैं जो कि सात दिन की होती थी ।

 इस जन्मोत्सव में  मोकामा के साथ बिहार ही नही देश के कोने कोने से परशुराम भक्त शिरकत करते थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दी गयी ।

इसी कर्म में समिति के महासचिव गौतम महात्मा जी ने बताया कि इस साल 26 अप्रैल को जन्मोत्सव के दिन रात्रि 8 से 9 अपने अपने घरों में ही पूजा कर  छत, बालकोनी ,दरबाजे , आँगन में दीपक जलाएं और बाबा परशुराम का स्मरन कर जय बाबा परशुराम के जयजयकार करें, शंख और घण्टिया बजावे ,ताकि जगत का कल्याण कर इस महामारी से सबो का रक्षा करेंगे बाबा परशुराम।

इस निर्णय में,कुमकुम सिंह ,धीरज सिंह,पप्पू काका ,संजय सिंह,मुकेश सिंह,उत्तम,राहुल आदि शामिल थे,लोग दीपक जलाने के लिये बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

*सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराया जाय: मुख्यमंत्री।* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कन्टेनमेंट प्रोटोकाॅल को दृढ़ता से लागू कराया जाय और उन्होंने कहा कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन तथा टेस्टिंग एडवांस प्लानिंग के साथ की जाय ताकि संसाधनों का दक्षतापूर्वक उपयोग हो सके,पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिये चलाये जा रहे सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराया जाय।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में पाये जा रहे पाॅजिटिव केसों के आधार पर जिले के लिये एक्शन प्लान बनाते हुये संक्रमण की चेन को रोकने की दिशा में कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के पाॅजिटिव मामलों की चेन को ट्रेस कर शीघ्रता से काॅन्टैक्ट चेन की पहचान आवश्यक है ताकि सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग हो सके, उन्होंने कहा कि हाॅटस्पाॅट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सेनिटाइज करें, इससे कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों की लगातार माॅनिटरिंग हो ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु किये जा रहे कार्यों का संबंधित विभाग लगातार अनुश्रवण करें और यह सुनिश्चिित करे कि जरूरतमंदों को गाइडलाइन के अनुरूप रोजगार मिले एवं कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन हो तथा साफ-सफाई एवं जरूरी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाय औरउन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर मजदूरों को फ्री ऑफ कास्ट मास्क की आपूर्ति सुनिश्चिित हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र प्रभावी उपाय है। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुये कहा कि लोग धैय रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराया जाय: मुख्यमंत्री।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
 पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।   समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कन्टेनमेंट प्रोटोकाॅल को दृढ़ता से लागू कराया जाय और उन्होंने कहा कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन तथा टेस्टिंग एडवांस प्लानिंग के साथ की जाय ताकि संसाधनों का दक्षतापूर्वक उपयोग हो सके,पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिये चलाये जा रहे सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराया जाय।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में पाये जा रहे पाॅजिटिव केसों के आधार पर जिले के लिये एक्शन प्लान बनाते हुये संक्रमण की चेन को रोकने की दिशा में कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के पाॅजिटिव मामलों की चेन को ट्रेस कर शीघ्रता से काॅन्टैक्ट चेन की पहचान आवश्यक है ताकि सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग हो सके, उन्होंने कहा कि हाॅटस्पाॅट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सेनिटाइज करें, इससे कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों की लगातार माॅनिटरिंग हो ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु किये जा रहे कार्यों का संबंधित विभाग लगातार अनुश्रवण करें और यह सुनिश्चिित करे कि जरूरतमंदों को गाइडलाइन के अनुरूप रोजगार मिले एवं कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन हो तथा साफ-सफाई एवं जरूरी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाय औरउन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर मजदूरों को फ्री ऑफ कास्ट मास्क की आपूर्ति सुनिश्चिित हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र प्रभावी उपाय है। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुये कहा कि लोग धैय रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे।
Read More»

thumbnail

*मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज विश्व मलेरिया दिवस पर इससे बचाव हेतु लोगों को दिए संदेश* रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विश्व मलेरिया दिवस पर इससे बचाव हेतु लोगों को संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि हम अपने प्रयास से मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के कुशल प्रबंधन में अहम योगदान दे सकते हैं और अपने भविष्य को मलेरिया से सुरक्षित बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रक्त की जांच कराएं। मलेरिया की जांच एवं उपचार सभी सरकारी अस्पतालों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उप केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध है। स्वास्थ्य सलाह के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104 पर भी कर सकते हैं। *मलेरिया के लक्षण* मलेरिया के कुछ मुख्य लक्षण हैं ठंड के साथ बुखार आना, उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना, शरीर में ऐंठन एवं सिर दर्द, चक्कर आना, थोड़ी देर में पसीने के साथ बुखार उतर जाना पुनः कुछ समय के अंतराल पर बुखार आना। *मलेरिया से बचाव के उपाय* इसके बचाव के बहुत सरल उपाय हैं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। मलेरिया के मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपते हैं, इसलिए घर के आस-पास जलजमाव ना होने दें। बड़े जलजमाव वाले क्षेत्रों में कीटनाशक किरासन तेल या जला हुआ मोबिल डालें। पानी की टंकी एवं पानी जमा करने वाले सभी बर्तनों को ढक के रखें। घर के छत पर अनावश्यक रूप से ऐसे सामान ना रखें जिनमें बारिश का पानी जमा हो। सप्ताह में एक दिन फ्रिज, कूलर, फूलदान का पानी हटाकर अवश्य सुखा लें। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ लवली सिंह की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज विश्व मलेरिया दिवस पर इससे बचाव हेतु लोगों को दिए संदेश*

रांची मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन ने आज विश्व मलेरिया दिवस पर इससे बचाव हेतु लोगों को संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि हम अपने प्रयास से मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के कुशल प्रबंधन में अहम योगदान दे सकते हैं और अपने भविष्य को मलेरिया से सुरक्षित बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रक्त की जांच कराएं। मलेरिया की जांच एवं उपचार सभी सरकारी अस्पतालों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उप केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध है। स्वास्थ्य सलाह के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104  पर भी कर सकते हैं।

*मलेरिया के लक्षण*

मलेरिया के कुछ मुख्य लक्षण हैं ठंड के साथ बुखार आना, उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना, शरीर में ऐंठन एवं सिर दर्द, चक्कर आना, थोड़ी देर में पसीने के साथ बुखार उतर जाना पुनः कुछ समय के अंतराल पर बुखार आना।

*मलेरिया से बचाव के उपाय*

 इसके बचाव के बहुत सरल उपाय हैं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। मलेरिया के मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपते हैं, इसलिए घर के आस-पास जलजमाव ना होने दें। बड़े जलजमाव वाले क्षेत्रों में कीटनाशक किरासन तेल या जला हुआ मोबिल डालें। पानी की टंकी एवं पानी जमा करने वाले सभी बर्तनों को ढक के रखें। घर के छत पर अनावश्यक रूप से ऐसे सामान ना रखें जिनमें बारिश का पानी जमा हो। सप्ताह में एक दिन फ्रिज, कूलर, फूलदान का पानी हटाकर अवश्य सुखा लें।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ लवली सिंह की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामनाएं पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पंचायती राज दिवस पर राज्य के सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि पंचायती राज संस्थानों के माध्यम से लोगों की सेवा करने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायतों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है अपने-अपने पंचायतों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करें। आपकी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामनाएं

पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पंचायती राज दिवस पर राज्य के सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि पंचायती राज संस्थानों के माध्यम से लोगों की सेवा करने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायतों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है अपने-अपने पंचायतों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करें। आपकी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल द्वारा रात्रि में 10 बजे तहसील कंट्रोल रूम कोविड19का आकस्मिक निरीक्षण किया गया मौके पर राजस्व लेखाकार शिवरतन यादव श्री कृष्ण मिश्रा सहायक लेखाकार कृपा शंकर यादव नजारत चपरासी कार्यरत मिले।सभी का सोशल डिस्टेंसिनग करते हुवे कार्य करते हुए निर्देशित किया गया तहसील से बाहर निकलते ही बॉम्बे से आये 6 ब्यक्ति शोहरतगढ़ तहसील के निवासियों को खेतान इंटरकॉलेजे में कोरेंटीन कराकर भोजन कराया गया एवं सोने की उचित व्यवस्था की गई। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल द्वारा रात्रि में 10 बजे तहसील कंट्रोल रूम कोविड19का आकस्मिक निरीक्षण किया गया मौके पर राजस्व लेखाकार शिवरतन यादव श्री कृष्ण मिश्रा सहायक लेखाकार कृपा शंकर यादव नजारत चपरासी कार्यरत मिले।सभी का सोशल डिस्टेंसिनग करते हुवे कार्य करते हुए निर्देशित किया गया तहसील से बाहर निकलते ही बॉम्बे से आये 6 ब्यक्ति शोहरतगढ़ तहसील के निवासियों को खेतान इंटरकॉलेजे में कोरेंटीन कराकर भोजन कराया गया एवं सोने की उचित व्यवस्था की गई।



सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
Read More»

thumbnail

*कोवीड-19 दवा परिक्षण हेतू भारत सरकार को शरीर सौंपने की घोषणा करने वाले पहले युवा-सूरज सिंह* गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट *राष्ट्रीय सेवा योजना(म•वि•वि•,बोधगया ) के स्वयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने भारत सरकार को कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू शरीर सौंपने के लिए गया जिलाधिकारी कार्यालय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र सौप कर इच्छा जाहिर किया हैl* *राष्ट्रीय सेवा योजना (मगध विश्वविद्यालय,बोधगया) के वरिष्ठ सवयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने राष्ट्र हित की भवना को ध्यान में रखते हुए कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू गया जिलाधिकारी महोदय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिख शरीर सौपने की सूचना दी हैl सूरज सिंह ने कहा की मैं रहूँ या ना रहूं भारत ये रहना चाहिएl मेरे अन्दर की देशभक्ति की उफान तब तक नहीं थमती है जब तक देश पर आए विपदाओं को पूरी तरह छिन्न भिन्न न कर दूँl समस्याओं की परिधि व्यक्तिगत हो या पारिवारिक, सामाजिक- राष्ट्रीय हो अथवा वैश्विक हमें इसकी समाधान करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिएl राष्ट्रीय सेवा योजना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमें निरंतर राष्ट्र हित कार्य करने के लिए प्रेरित कर्ता हैl मैं इन संस्थाओं में कार्य कर देश-समाज को प्रथम एवं खुद को बाद में रखने की प्रेरणा सीखा हूँl आज जिस तरह कोरोना वायरस महामारी बन हमारे राष्ट्र को छती पहुंचा रही है वो चिन्ता का विषय है इस वायरस का मेडिसिन बनना अति आवश्यक है इसी को ध्यान में रखते हुए मैं अपना शरीर दान करना चाहता हूँ जिससे देश में सदैव खुशहाल रहें और सभी स्वस्थ रहेंl* *संकट की ऐतिहासिक चुनौतीयों का मुकाबला समय-समय पर युवा शौर्य ही कर्ता आया हैl जब कभी राष्ट्र एवं विश्व मानवता पर संकट के तेजाबी बादल छाए हैं, युवाशौर्य ने ही प्रचंड प्रभंजन बनकर उन्हें छिन्न-भिन्न किया हैl मुझे गर्व होता है कि मैं सदा राष्ट्र के लिए कार्य कर रहा हूँ। मैं इस मुसीबत की घड़ी में राष्ट्र के काम आऊं ये मेरा सौभाग्य होगा, मुझे पता है कि एक दिन इस शरीर को नश्वर होना है तो फिर क्यों नहीं इस मुसीबत की घड़ी में अपने शरीर को सरकार को सौंप कर मानव जीवन को बचाने के लिए आगे आऊं, मैं चाहता हूँ कि जब भी राष्ट्र में समस्या उत्पन्न हो तो युवा पीढ़ी को आगे आ कर इन समस्या को दूर करने के लिए अपने आप को समर्पित कर देना चाहिएl* *आज मैं जो भी सेवा भावना सीखा हूँ वो मेरे राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक, ईश्वर रूपी माता-पिता, गुरूजनों, संगठन एवं परिवार के अभिभावकों का आशीर्वाद एवं साथियों का स्नेह हैं, मेरा मानना है कि अगर देश के युवा पीढ़ी जागरूक हो तो किसी भी मुसीबत की घड़ी में देश जीत सकता है और मुसीबत हार सकता है,मैं सदैव मरते दम तक राष्ट्र हीत के लिए कार्य करता रहूँगा।* *मालूम हो कि सूरज सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से विगत कई वर्षों से समाज सेवा कर रहें हैंl आज के युवा पीढ़ी में सूरज सिंह अपने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैंl ये प्रशासन एवं सरकार के सहयोग के लिए भी हर दम तात्पर्य रहते है वो राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कई नेशनल कैम्प के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर अपने जूनियर स्वयंसेवकों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहें है,इस नेक कार्य करने के लिए सूरज सिंह के माता-पिता,गुरूजनों,अभिभावकों साथ ही मित्रों ने खुशी जाहिर कि हैं।*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोवीड-19 दवा परिक्षण हेतू भारत सरकार को शरीर सौंपने की घोषणा करने वाले पहले युवा-सूरज सिंह*

 गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

*राष्ट्रीय सेवा योजना(म•वि•वि•,बोधगया ) के स्वयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने भारत सरकार को कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू शरीर सौंपने के लिए गया जिलाधिकारी कार्यालय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र सौप कर इच्छा जाहिर किया हैl*

*राष्ट्रीय सेवा योजना (मगध विश्वविद्यालय,बोधगया) के वरिष्ठ सवयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने राष्ट्र हित की भवना को ध्यान में रखते हुए कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू गया जिलाधिकारी महोदय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिख शरीर सौपने की सूचना दी हैl सूरज सिंह ने कहा की मैं रहूँ या ना रहूं भारत ये रहना चाहिएl मेरे अन्दर की देशभक्ति की उफान तब तक नहीं थमती है जब तक देश पर आए  विपदाओं को  पूरी तरह  छिन्न भिन्न न कर दूँl समस्याओं की परिधि व्यक्तिगत हो या पारिवारिक, सामाजिक- राष्ट्रीय हो अथवा वैश्विक हमें इसकी समाधान करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिएl राष्ट्रीय सेवा योजना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमें निरंतर राष्ट्र हित कार्य करने के लिए प्रेरित कर्ता हैl मैं इन संस्थाओं में कार्य कर देश-समाज को प्रथम एवं खुद को बाद में रखने की प्रेरणा सीखा हूँl आज जिस तरह कोरोना वायरस महामारी बन हमारे राष्ट्र को छती पहुंचा रही है वो चिन्ता का विषय है इस वायरस का मेडिसिन बनना अति आवश्यक है इसी को ध्यान में रखते हुए मैं अपना शरीर दान करना चाहता हूँ जिससे देश में सदैव खुशहाल रहें और सभी स्वस्थ रहेंl*

*संकट की ऐतिहासिक चुनौतीयों का मुकाबला समय-समय पर युवा शौर्य ही कर्ता आया हैl जब कभी राष्ट्र एवं विश्व मानवता पर संकट के तेजाबी बादल छाए हैं, युवाशौर्य ने ही प्रचंड प्रभंजन बनकर उन्हें छिन्न-भिन्न किया हैl मुझे गर्व होता है कि मैं सदा राष्ट्र के लिए कार्य कर रहा हूँ। मैं इस मुसीबत की घड़ी में राष्ट्र के काम आऊं ये मेरा सौभाग्य होगा, मुझे पता है कि एक दिन इस शरीर को नश्वर होना है तो फिर क्यों नहीं इस मुसीबत की घड़ी में अपने शरीर को सरकार को सौंप कर मानव जीवन को बचाने के लिए आगे आऊं, मैं चाहता हूँ कि जब भी राष्ट्र में समस्या उत्पन्न हो तो युवा पीढ़ी को आगे आ कर इन समस्या को दूर करने के लिए अपने आप को समर्पित कर देना चाहिएl*

*आज मैं जो भी सेवा भावना सीखा हूँ वो मेरे राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक, ईश्वर रूपी माता-पिता, गुरूजनों, संगठन एवं परिवार के अभिभावकों का आशीर्वाद एवं साथियों का स्नेह हैं, मेरा मानना है कि अगर देश के युवा पीढ़ी जागरूक हो तो किसी भी मुसीबत की घड़ी में देश जीत सकता है और मुसीबत हार सकता है,मैं सदैव मरते दम तक राष्ट्र हीत के लिए कार्य करता रहूँगा।*

*मालूम हो कि सूरज सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से विगत कई वर्षों से समाज सेवा कर रहें हैंl आज के युवा पीढ़ी में सूरज सिंह अपने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैंl ये प्रशासन एवं सरकार के सहयोग के लिए भी हर दम तात्पर्य रहते है वो राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कई नेशनल कैम्प के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर अपने जूनियर स्वयंसेवकों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहें है,इस नेक कार्य करने के  लिए सूरज सिंह के माता-पिता,गुरूजनों,अभिभावकों साथ ही मित्रों ने खुशी जाहिर कि हैं।*

Read More»

thumbnail

पत्रकारों के हित में भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एम एस शेख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मांग   सारी दुनिया ने माना है के पत्रकार चौथा स्तंभ है कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे पत्रकार साथियों ने बड़ी अहम और एक योद्धा की भूमिका निभाई है। ऐसी जानकारी मिली है कि मुम्बई, ठाणे सहित महाराष्ट्र में 50 से अधिक व राज्य में भी मीडियाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ? महाराष्ट्र सरकार से नर्मता मैं मांग करता हु जिसमें राज्य के सभी पत्रकारो व कैमरामैन की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए ५० लाख रुपए का हेल्थ कवर मिले , कोरोना पॉजिटिव मिले मीडियाकर्मियों की तत्काल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे, कोरोना पीड़ित पत्रकार जो अब अगले कुछ समय तक काम नही कर पाएंगे, उनके खाते में सरकार उचित अनुदान जमा कराए नर्म विनंती है, जिन पत्रकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके परिवार के आइसोलेशन की उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए , हॉटस्पॉट की जगहों पर रिपोर्टिंग करने जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए अंतराष्ट्रीय नियम/ मापदंड अनुसार रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।   इस नाजुक घडी मे पुलिस,डॉक्टर,नुर्सेस, मेडिकल स्टाफ वैसे ही पत्रकार ये अपना जीवन धोके मे दाल के अपना बहुमल्य रोल निभा रहे है. प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वेब न्यूज़ के पत्रकार ये सब बी अपनी जान दाव पे लगा के सामान्य नागरिक तक खबरे और अति आवश्यक जानकारी ,और सरकारी खबरे पहुंचाते है. इस नाजुक घडी मे सरकार ने मेडिकल स्टाफ और पुलिस को मदत के लिए आदेश दिए लेकिन पत्रकरों को ऐसी कुछ बी सुविधा घोषित नही कि गयी सरकार की तरफ से । ऐसे वक्त जब के पूरा देश कोरोना वायरस के साथ लड़ रहा है वहाँ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेब न्यूज़ ये सभी पत्रकारों को मदद के लिए आप से नर्म विनंती करते है पत्रकारों को सेफ्टी किट मुहैया करवाये एम एस शेख फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के संचालक सम्पादक और भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष की आदरणीय मुख्यमंत्री से  ये विनंती है के ये हमारी बहुमूल्य मांग को पूरा करने की कोशिश करे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पत्रकारों के हित में भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एम एस शेख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मांग

सारी दुनिया ने माना है के पत्रकार चौथा स्तंभ है
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे पत्रकार साथियों ने बड़ी अहम और एक योद्धा की भूमिका निभाई है। ऐसी जानकारी मिली है कि मुम्बई, ठाणे सहित महाराष्ट्र में 50 से अधिक व राज्य में भी मीडियाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ? महाराष्ट्र सरकार से नर्मता मैं मांग करता हु जिसमें राज्य के सभी पत्रकारो व कैमरामैन की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए ५० लाख रुपए का हेल्थ कवर मिले , कोरोना पॉजिटिव मिले मीडियाकर्मियों की तत्काल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे,
कोरोना पीड़ित पत्रकार जो अब अगले कुछ समय तक काम नही कर पाएंगे, उनके खाते में सरकार उचित अनुदान जमा कराए नर्म विनंती है, जिन पत्रकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके परिवार के आइसोलेशन की उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए , हॉटस्पॉट की जगहों पर रिपोर्टिंग करने जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए अंतराष्ट्रीय नियम/ मापदंड अनुसार रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।

इस नाजुक घडी मे पुलिस,डॉक्टर,नुर्सेस, मेडिकल स्टाफ वैसे ही पत्रकार ये अपना जीवन धोके मे दाल के अपना बहुमल्य रोल निभा रहे है.
प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वेब न्यूज़ के पत्रकार ये सब बी अपनी जान दाव पे लगा के सामान्य नागरिक तक खबरे और अति आवश्यक जानकारी ,और सरकारी खबरे पहुंचाते है.
इस नाजुक घडी मे सरकार ने मेडिकल स्टाफ और पुलिस को मदत के लिए आदेश दिए लेकिन पत्रकरों को ऐसी कुछ बी सुविधा घोषित नही कि गयी सरकार की तरफ से । ऐसे वक्त जब के पूरा देश कोरोना वायरस के साथ लड़ रहा है वहाँ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेब न्यूज़ ये सभी पत्रकारों को मदद के लिए आप से नर्म विनंती करते है पत्रकारों को सेफ्टी किट मुहैया करवाये
एम एस शेख फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के संचालक सम्पादक और भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष की आदरणीय मुख्यमंत्री से  ये विनंती है के ये हमारी बहुमूल्य मांग को पूरा करने की कोशिश करे।
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर /राजस्थान के कोटा से आये छात्रों को दशरथ चैधरी कालेज आॅफ फार्मेसी, डिड़ई, सिद्धार्थनगर में बने कोरेन्टाइन सेन्टर में रखा गया है। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा उक्त कोरेन्टाइन स्थल का निरीक्षण कर सम्बघित को निर्देश दिया कि कोटा से आने वाले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा रैपिड टेस्ट कराया जाये ,इसके बाद इन्हें सम्बन्धित तहसील मुख्यालयों पर स्थापित कोरेन्टाइन सेन्टर पर भेजा जायेगा। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने यह भी निर्देश दिया कि सभी लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर।

सिद्धार्थनगर  /राजस्थान के कोटा से आये छात्रों को दशरथ चैधरी कालेज आॅफ फार्मेसी, डिड़ई, सिद्धार्थनगर में बने कोरेन्टाइन सेन्टर में रखा गया है। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा उक्त कोरेन्टाइन स्थल का निरीक्षण कर सम्बघित को निर्देश दिया कि कोटा से आने वाले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा रैपिड टेस्ट कराया जाये ,इसके बाद इन्हें सम्बन्धित तहसील मुख्यालयों पर स्थापित कोरेन्टाइन सेन्टर पर भेजा जायेगा। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने यह भी निर्देश दिया कि सभी लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

*नगर निगम लाॅक डाउन में कचड़ा सफाई की व्यवस्था को करे चुस्त -डाॅ॰ प्रेम कुमार* राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसदन में नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सावन कुमार एवं निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करके शहर के विभिन्न वार्डो में साफ सफाई, पेय जल, सैनिटेषन हेतु छिड़काव आदि की समीक्षा की। नगर आयुक्त ने बताया कि गया नगर निगम के अन्तर्गत कुल 800 चापाकल है जिसमें से 751 कार्यरत है एवं 49 खराब है सभी खराब चापाकलों का मरम्मत तेजी से किया जा रहा है। निगम के अधीन 132 प्याउ हैं 121 प्याउ चालू है शेष 11 प्याउ को भी जल्द चालू करा दिया जायेगा। वर्तमान में 15 स्थानों पर टैंकर से पानी की आपूर्ती की जा रही है, आने वाली गर्मी के मौसम में 32 टैंकर से पानी आपूर्ती करायी जायेगी इसके अतिरिक्त 30 टैंकर पी॰एच॰ई॰डी॰ से भी मांगे गये हैं। शहर के 53 वार्डो में मछड़ों के लार्वा को मारने के लिये छिड़काव किया जा रहा है एवं विभन्न नालों की सफाई भी करायी जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिये दो ड्रोन कीे मदद से सभी वार्डो में दवा का छिड़काव कराकर सेनेटाईजेषन का काम किया जा रहा है। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि आने वाले गरमी के मौसम में शहर के लोगों को पीने के पानी की समस्या नही इसलिये सभी पेयजल आपूर्ती, पिआउ एवं चापाकलों को चालू हालत रखना सुनिष्चित किया जाय। नगर निगम सभी बड़े नालों एवं नाली की सफाई कराने के साथ ही सड़को पर फैली गंदगी को भी अविलम्ब उठाव कराने का प्रबंध करें। साथ ही माननीय मंत्री ने गांधी मैदान, नारायण चुआ एवं स्वराजपुरी रोड, टावर चैक पर नगर निगम की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के कार्य को पूरा कराने का निर्देष दिया। गया शहर के अन्तर्गत 20 फिट वाली सड़क के निर्माण के लिये पथ निर्माण विभाग को एन॰ओ॰सी॰ देने को कहा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*नगर निगम लाॅक डाउन में कचड़ा सफाई की व्यवस्था को करे चुस्त -डाॅ॰ प्रेम कुमार*

राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसदन में नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सावन कुमार एवं निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करके शहर के विभिन्न वार्डो में साफ सफाई, पेय जल, सैनिटेषन हेतु छिड़काव आदि की समीक्षा की।
नगर आयुक्त ने बताया कि गया नगर निगम के अन्तर्गत कुल 800 चापाकल है जिसमें से 751 कार्यरत है एवं 49 खराब है सभी खराब चापाकलों का मरम्मत तेजी से किया जा रहा है। निगम के अधीन 132 प्याउ हैं 121 प्याउ चालू है शेष 11 प्याउ को भी जल्द चालू करा दिया जायेगा। वर्तमान में 15 स्थानों पर टैंकर से पानी की आपूर्ती की जा रही है, आने वाली गर्मी के मौसम में 32 टैंकर से पानी आपूर्ती करायी जायेगी इसके अतिरिक्त 30 टैंकर पी॰एच॰ई॰डी॰ से भी मांगे गये हैं। शहर के 53 वार्डो में  मछड़ों के लार्वा को मारने के लिये छिड़काव किया जा रहा है एवं विभन्न नालों की सफाई भी करायी जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिये दो ड्रोन कीे मदद से सभी वार्डो में दवा का छिड़काव कराकर सेनेटाईजेषन का काम किया जा रहा है।
माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि आने वाले गरमी के मौसम में शहर के लोगों को पीने के पानी की समस्या नही इसलिये सभी पेयजल आपूर्ती, पिआउ एवं चापाकलों को चालू हालत रखना सुनिष्चित किया जाय। नगर निगम सभी बड़े नालों एवं नाली की सफाई कराने के साथ ही सड़को पर फैली गंदगी को भी अविलम्ब उठाव कराने का प्रबंध करें। साथ ही माननीय मंत्री ने गांधी मैदान, नारायण चुआ एवं स्वराजपुरी रोड, टावर चैक पर नगर निगम की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के कार्य को पूरा कराने का निर्देष दिया। गया शहर के अन्तर्गत 20 फिट वाली सड़क के निर्माण के लिये पथ निर्माण विभाग को एन॰ओ॰सी॰ देने को कहा।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top