thumbnail

भागलपुर आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 को भागलपुर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी एवं केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के संयुक्त तत्वधान में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान के साथ-साथ सभी जवानों को महिला पुलिसकर्मियों को मास्क हैंडgloves सैनिटाइजर का वितरण किया गया जिसमें जीआरपी थाना अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार आरपीएफ प्रभारी महोदय श्री अनिल कुमार सिंह संस्था के राष्ट्राध्यक्ष विष्णु खेतान ने सभी को अपने हाथों से वितरण किया एवं सभी को बताया गया इसका पूरा प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस बनाए रखें बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहें सावधान रहें सतर्क रहें संस्था के संदीप झुनझुनवाला/ सुमित अग्रवाल कानपुर के समाजसेवी सुधीर कनोडिया /मनोज बुधिया/ अर्पित जलन /मिथिलेश कुमार/ प्रकाश गोयंका /शंकर झुनझुनवाला

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 को भागलपुर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी एवं केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के संयुक्त तत्वधान में कोरोना  वायरस को लेकर जागरूकता अभियान के साथ-साथ सभी जवानों को महिला पुलिसकर्मियों को  मास्क हैंडgloves  सैनिटाइजर का वितरण किया गया जिसमें जीआरपी थाना अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार आरपीएफ प्रभारी महोदय श्री अनिल कुमार सिंह संस्था के राष्ट्राध्यक्ष विष्णु खेतान ने सभी को अपने हाथों से वितरण किया  एवं सभी को बताया गया इसका पूरा प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस बनाए रखें बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहें सावधान रहें सतर्क रहें  संस्था के  संदीप झुनझुनवाला/ सुमित अग्रवाल कानपुर के समाजसेवी सुधीर कनोडिया /मनोज  बुधिया/ अर्पित जलन /मिथिलेश कुमार/ प्रकाश गोयंका /शंकर झुनझुनवाला

Read More»

thumbnail

छात्राओं द्वारा मास्क बनाकर बांटा गया बांदा । कोरोना महामारी के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा घर में मास्क बनाकर बांटा जा रहा है । रेंजर्स टीम प्रभारी जेबा खान के निर्देशन में छात्रा प्रीति और उम्मे कुलसुम ने अपने घर में स्वयं मास्क तैयार करतीं हैं और स्थानीय लोगों को मुफ्त में बांटे हैं । वाट्सएप ग्रुप के जरिए रेंजर्स प्रभारी तथा प्राचार्या दीपाली गुप्ता छात्राओं को विविध जानकारी प्रदान कर रही है । जिससे कोरोनावायरस से शहर वासियों को निजात मिल सके छात्राएं पूरी तन्मयता से इस कार्य में जुटी है । दूसरी तरफ लाकडाउन के बीच कोई भूखा ना रहे ऐसे गरीब असहाय लोगों को भोजन राशन सामग्री पहुंचाने के कार्य में 21 दिनों से भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ता तथा कंनन स्वयंसेवी संस्था द्वारा कस्बा पैलानी डेरा सहित जसपुरा , सिंधन कला , चंदवारा, के गांव में सैकड़ों परिवारों को भोजन किट के साथ 2100 रुपए नगद प्रत्येक परिवार को दिया । इस दौरान अरविंद सिंह चंदेल, स्वदेश शिवहरे गोलू , प्रमोद गुप्ता , ज्ञानेंद्र शर्मा , प्रशांत सिंह, बाबूराम निषाद , दिलीप गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । अनुराग तिवारी बांदा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

छात्राओं द्वारा मास्क बनाकर बांटा गया

बांदा । कोरोना महामारी के  राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा घर में मास्क बनाकर बांटा जा रहा है । रेंजर्स टीम प्रभारी जेबा खान के निर्देशन में छात्रा प्रीति और उम्मे कुलसुम ने अपने घर में स्वयं मास्क तैयार करतीं हैं और स्थानीय लोगों को मुफ्त में बांटे हैं । वाट्सएप ग्रुप के जरिए रेंजर्स  प्रभारी तथा प्राचार्या दीपाली गुप्ता छात्राओं को विविध जानकारी प्रदान कर रही है । जिससे कोरोनावायरस से शहर वासियों को निजात मिल सके छात्राएं पूरी तन्मयता से इस कार्य में  जुटी है । दूसरी तरफ लाकडाउन के बीच कोई भूखा ना रहे ऐसे गरीब असहाय लोगों को भोजन राशन सामग्री पहुंचाने के कार्य में 21 दिनों से भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ता तथा कंनन स्वयंसेवी संस्था द्वारा कस्बा पैलानी डेरा सहित जसपुरा , सिंधन कला , चंदवारा, के गांव में सैकड़ों परिवारों को भोजन किट के साथ 2100 रुपए नगद प्रत्येक परिवार को दिया । इस दौरान अरविंद सिंह चंदेल, स्वदेश शिवहरे गोलू , प्रमोद गुप्ता , ज्ञानेंद्र शर्मा , प्रशांत सिंह, बाबूराम निषाद , दिलीप गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अनुराग तिवारी बांदा

Read More»

thumbnail

शिवसेना हिन्द के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशांत शर्मा ने कर्फ्यू दौरान 100 पेटी कोल्ड्रिंक्स पुलिस नाकों पर बाटी जालंधर (विशाल )ईशांत शर्मा करोना की इस जंग में हमेशा कोई ना कोई बड़ा उपराला करके कर रहे है लोगो की मदद जिसमें ईशांत शर्मा ने सबसे पहले 20 हजार लोगो को लंगर बांटा यह लंगर 10 दिन तक चला उसके बाद ईशांत शर्मा को देखर कई युवा प्रेरित हुए और लंगर शुरू किये दूसरा उपराला ईशांत शर्मा ने लगातार 10 दिन भूखे पशुओ को चारा डाला और कबूतरओ को दाना डाला गया और इसके साथ ही ईशांत शर्मा ने एक उपराला किया की शिवसेना हिन्द की तरफ से रोजाना 100 RO पानी वाले वाटरकूलर पुलिस नाको पर दिए जाएंगेऔर आज ईशांत शर्मा करेंगे एक और बड़ा उपराला इशांत शर्मा ने कहा की आज गर्मी को देखते हुए आज ईशांत शर्मा 100 पेटी कोल्ड्रिंक्स की पुलिस नाको पर बाटी गयी ईशांत शर्मा ने कहा की कॅरोना वायरस की महामारी से अगर हमें यह जंग जीतनी है तो हमें अपने घरो में रहना चाहिए और बिना काम से बाहर ना निकले प्रशासन के हुक्मो की पालना करे वही पर ईशांत शर्मा ने कहा की हम सबको जीतनी हो सके एक दूसरे की मदद करनी चाहिए ईशांत शर्मा ने कहा की शिवसेना हिन्द हमेशा लोगो के लिए काम करती रही है और करती रहेगी इस मौके पर मनी, रिपु , सोनू , मुनीश बाहरी,विनय कपूर , आदि मजूद रहे

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शिवसेना हिन्द के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशांत शर्मा ने कर्फ्यू दौरान  100 पेटी कोल्ड्रिंक्स पुलिस नाकों  पर बाटी

जालंधर (विशाल )ईशांत शर्मा करोना की इस जंग में हमेशा कोई ना कोई बड़ा उपराला करके कर रहे है लोगो की मदद जिसमें ईशांत शर्मा ने सबसे पहले 20 हजार लोगो को लंगर बांटा यह लंगर 10 दिन तक चला उसके बाद ईशांत शर्मा को देखर कई युवा प्रेरित हुए और लंगर शुरू किये दूसरा उपराला ईशांत शर्मा ने लगातार 10 दिन भूखे पशुओ को चारा डाला और कबूतरओ को दाना डाला गया और इसके साथ ही ईशांत शर्मा ने एक उपराला किया की शिवसेना हिन्द की तरफ से रोजाना 100 RO पानी वाले वाटरकूलर पुलिस नाको पर दिए जाएंगेऔर आज ईशांत शर्मा करेंगे एक और बड़ा उपराला इशांत शर्मा ने कहा की आज गर्मी को देखते हुए आज ईशांत शर्मा 100 पेटी कोल्ड्रिंक्स की पुलिस नाको पर बाटी गयी ईशांत शर्मा ने कहा की कॅरोना वायरस की महामारी से अगर हमें यह जंग जीतनी है तो हमें अपने घरो में रहना चाहिए और बिना काम से बाहर ना निकले प्रशासन के हुक्मो की पालना करे वही पर ईशांत शर्मा ने कहा की हम सबको जीतनी हो सके एक दूसरे की मदद करनी चाहिए ईशांत शर्मा ने कहा की शिवसेना हिन्द हमेशा लोगो के लिए काम करती रही है और करती रहेगी इस मौके पर मनी, रिपु , सोनू , मुनीश बाहरी,विनय कपूर , आदि मजूद रहे


Read More»

thumbnail

*डेयरी किसानों को दूध का पैसा समय पर भुगतान करें मिल्क यूनियन-डाॅ॰ प्रेम कुमार* रिपोर्टर गया बिहार गया डाॅ॰ प्रेम कुमार, मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने समाहरणालय गया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी 09 मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेशकों से कोरोना वैश्विक महामारी में जारी लाॅक डाउन की स्थिति में राज्य में मिल्क कलेक्षन, दूध एवं दुग्ध पदार्थों की बिक्री की स्थिति, मिल्क प्रोसेसिंग प्लान्ट को चलाने के लिये आवष्यक केमिकलस, ईधन, पैकेजिंग मटेरियल की स्थिति, डेयरी किसानों को दूध के पैसे का भुगतान, किसानों के पास पशुचारा की उपलब्धता आदि की समीक्षा हेतु बैठक की गई है।इस बैठक में पटना से सचिव, पशु, डेयरी एवं मत्स्यसंसाधन विभाग,बिहार डा॰ एन॰ सरवन कुमार एवं काम्फेड की प्रबन्ध निदेषक श्रीमती षिखा श्रीवास्तव भी सम्मिलित हुये। सचिव महोदय ने बताया कि राज्य में इस समय 19 लाख 31 हजार लीटर दूध का कलेक्शन हो रहा है जो 24 मार्च को लाॅक डाउन लागू होने से पहले 19 लाख 16 हजार लीटर होता था।करीब 15000 लीटर दूध का कलेक्षन बढ़ गया है।जबकि इस अवधि में भोजपुर एवं समस्तीपुर मिल्क यूनियन में कलेक्षन घटा है। उन्होने बताया कि मिठाई की दुकानों के बन्द होने,चौक चैराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चाय आदि की दुकानें बन्द रहने के कारण दुग्ध संघों से जुड़े किसान अपना पूरा दूध मिल्क यूनियनों को उपलब्ध करा रहें हैं। उन्होने बताया कि राज्य में 9 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो रही है एवं शेष करीब 10 लाख लीटर दूध से दुग्ध उत्पाद एवं दुग्ध पाउडर बनाये जा रहे हैं। सभी मिल्क यूनियनों ने बताया कि दूध की बिक्री घटी हुई है। सरकार के द्वारा दूध की बिक्री का समय बढ़ाये जाने से बिक्री में थोड़ा सुधार हुआ है परन्तु लाॅक डाउन से पहले जितना दूध नहीं बिक रहा है। उन्होने सभी मिल्क यूनियनों से कहा कि ऐसे किसान जो मिल्क यूनियन से जुड़े हुये हैं और अपना दूध यूनियन को देते है उनसे दूध कलेक्षन नियमित रुप से करते रहें। कई मिल्क यूनियनों ने कहा कि वे डेयरी किसानों को उनके दूध का भुगतान प्रत्येक 10 दिनों पर कर देते हैं। 31 मार्च तक भुगतान कर दिया गया है परन्तु 01 से 10 अप्रैल की अवधि में किये गये मिल्क कलेक्षन का भुगतान करने के बाद प्लान्ट चलाने के लिये आवश्यक पैसों की कमी होगी और लाॅक डाउन लम्बा खिचने पर बिना विषेष सहायता या कर्ज के किसानों को समय पर भुगतान करने का संकट खड़ा हो जायेगा।मंत्री ने कहा कि सरकार एन॰सी॰डी॰सी॰ से एवं राज्य योजना से संकट की इस घड़ी में डेयरी किसानों को मदद करने के लिये 320 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने के प्रस्ताव पर कार्य कर रही है।किसी भी स्थिति में डेयरी किसानों को दूध का मूल्य समय पर भुगतान किया जाने का निर्देश। इस समय किसानों को अतिरिक्त सहायता दिये जाने का प्रयास किया जाय। पूर्व में सूखा एवं बाढ़ के समय में दी गई कैटल फीड सब्सिडी को भी लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। सुधा के दूध के अतिरिक्त अन्य उत्पादों पर भी ध्यान दें लाक डाउन की स्थिति में सुधा की मिठाईयों, दही, पनीर एवं आईसक्रीम की उपलब्धता लोंगों के घरों के पास तक हो यह सुनिष्चित किया जाय। आॅनलाईन बिक्री एवं होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया जाय एवं पार्लरों के अतिरिक्त सभी बिक्री केन्द्रो से भी मिठाई,दही, पनीर और आईसक्रीम की बिक्री की व्यवस्था बनायी जाय और मिल्क यूनियनें अपने स्तर से एन॰डी॰डी॰बी॰ से कर्ज लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ायें सरकार उनको कर्ज दिलवाने में सहायता करेगी एवं मिल्क पार्लरों एवं विक्रेताओं के व्हाट्सऐप ग्रुप के साथ ही। अलग-अलग दुग्ध समितियों के किसानों के भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनकी समस्याओं की जानकारी लें और उनको आवष्यक सलाह, सुझाव तथा सहयोग दिया जाय एवं मगध मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेशक अवधेश कुमार कर्ण ने बताया कि लाॅक डाउन की स्थिति में मगध डेयरी मे इस समय 55000 लीटर दूध का कलेक्शन हो रहा है एवं 35000 लीटर की बिक्री है। शेष 20000 लीटर दूध का पाउडर बनाने के लिये बिहार शरीफ भेजा जाता है। सुधा के कैटल फीड की बिक्री 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है।गया में पनीर और लस्सी की बिक्री बढ़ गई है। लगभग 3000 लीटर दूध की होम डिलीवरी की जा रही है।यूनियन के अधीन 846 आउटलेट्स और 40 होल डे पार्लरों से सुधा दूध और दूध से निर्मित उत्पादों की बिक्री हो रही है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*डेयरी किसानों को दूध का पैसा समय पर भुगतान करें मिल्क यूनियन-डाॅ॰ प्रेम कुमार*
रिपोर्टर गया बिहार
 गया  डाॅ॰ प्रेम कुमार, मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने समाहरणालय गया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी 09 मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेशकों से कोरोना वैश्विक महामारी में जारी लाॅक डाउन की स्थिति में राज्य में मिल्क कलेक्षन, दूध एवं दुग्ध पदार्थों की बिक्री की स्थिति, मिल्क प्रोसेसिंग प्लान्ट को चलाने के लिये आवष्यक केमिकलस, ईधन, पैकेजिंग मटेरियल की स्थिति, डेयरी किसानों को दूध के पैसे का भुगतान, किसानों के पास पशुचारा की उपलब्धता आदि की समीक्षा हेतु बैठक की गई है।इस बैठक में पटना से सचिव, पशु, डेयरी एवं मत्स्यसंसाधन विभाग,बिहार डा॰ एन॰ सरवन कुमार एवं काम्फेड की प्रबन्ध निदेषक श्रीमती षिखा श्रीवास्तव भी सम्मिलित हुये।
सचिव महोदय ने बताया कि राज्य में इस समय 19 लाख 31 हजार लीटर दूध का कलेक्शन हो रहा है जो 24 मार्च को लाॅक डाउन लागू होने से पहले 19 लाख 16 हजार लीटर होता था।करीब 15000 लीटर दूध का कलेक्षन बढ़ गया है।जबकि इस अवधि में भोजपुर एवं समस्तीपुर मिल्क यूनियन में कलेक्षन घटा है। उन्होने बताया कि मिठाई की दुकानों के बन्द होने,चौक चैराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चाय आदि की दुकानें बन्द रहने के कारण दुग्ध संघों से जुड़े किसान अपना पूरा दूध मिल्क यूनियनों को उपलब्ध करा रहें हैं। उन्होने बताया कि राज्य में 9 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो रही है एवं शेष करीब 10 लाख लीटर दूध से दुग्ध उत्पाद एवं दुग्ध पाउडर बनाये जा रहे हैं। सभी मिल्क यूनियनों ने बताया कि दूध की बिक्री घटी हुई है। सरकार के द्वारा दूध की बिक्री का समय बढ़ाये जाने से बिक्री में थोड़ा सुधार हुआ है परन्तु लाॅक डाउन से पहले जितना दूध नहीं बिक रहा है। उन्होने सभी मिल्क यूनियनों से कहा कि ऐसे किसान जो मिल्क यूनियन से जुड़े हुये हैं और अपना दूध यूनियन को देते है उनसे दूध कलेक्षन नियमित रुप से करते रहें।
कई मिल्क यूनियनों ने कहा कि वे डेयरी किसानों को उनके दूध का भुगतान प्रत्येक 10 दिनों पर कर देते हैं। 31 मार्च तक भुगतान कर दिया गया है परन्तु 01 से 10 अप्रैल की अवधि में किये गये मिल्क कलेक्षन का भुगतान करने के बाद प्लान्ट चलाने के लिये आवश्यक पैसों की कमी होगी और लाॅक डाउन लम्बा खिचने पर बिना विषेष सहायता या कर्ज के किसानों को समय पर भुगतान करने का संकट खड़ा हो जायेगा।मंत्री ने कहा कि सरकार एन॰सी॰डी॰सी॰ से एवं राज्य योजना से संकट की इस घड़ी में डेयरी किसानों को मदद करने के लिये 320 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने के प्रस्ताव पर कार्य कर रही है।किसी भी स्थिति में डेयरी किसानों को दूध का मूल्य समय पर भुगतान किया जाने का निर्देश। इस समय किसानों को अतिरिक्त सहायता दिये जाने का प्रयास किया जाय। पूर्व में सूखा एवं बाढ़ के समय में दी गई कैटल फीड सब्सिडी को भी लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। सुधा के दूध के अतिरिक्त अन्य उत्पादों पर भी ध्यान दें लाक डाउन की स्थिति में सुधा की मिठाईयों, दही, पनीर एवं आईसक्रीम की उपलब्धता लोंगों के घरों के पास तक हो यह सुनिष्चित किया जाय। आॅनलाईन बिक्री एवं होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया जाय एवं पार्लरों के अतिरिक्त सभी बिक्री केन्द्रो से भी मिठाई,दही, पनीर और आईसक्रीम की बिक्री की व्यवस्था बनायी जाय और मिल्क यूनियनें अपने स्तर से एन॰डी॰डी॰बी॰ से कर्ज लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ायें सरकार उनको कर्ज दिलवाने में सहायता करेगी एवं मिल्क पार्लरों एवं विक्रेताओं के व्हाट्सऐप ग्रुप के साथ ही। अलग-अलग दुग्ध समितियों के किसानों के भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनकी समस्याओं की जानकारी लें और उनको आवष्यक सलाह, सुझाव तथा सहयोग दिया जाय एवं मगध मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेशक अवधेश कुमार कर्ण ने बताया कि लाॅक डाउन की स्थिति में मगध डेयरी मे इस समय 55000 लीटर दूध का कलेक्शन हो रहा है एवं 35000 लीटर की बिक्री है। शेष 20000 लीटर दूध का पाउडर बनाने के लिये बिहार शरीफ भेजा जाता है। सुधा के कैटल फीड की बिक्री 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है।गया में पनीर और लस्सी की बिक्री बढ़ गई है। लगभग 3000 लीटर दूध की होम डिलीवरी की जा रही है।यूनियन के अधीन 846 आउटलेट्स और 40 होल डे पार्लरों से सुधा दूध और दूध से निर्मित उत्पादों की बिक्री हो रही है।

Read More»

thumbnail

समाहरणालय, गया (जिला जनसंपर्क शाखा) *कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा* गया,15 अप्रैल, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 125 संदिग्ध मामले आए हैं, 111 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के एवं 14 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 02 मामले एपीएचसी महाकार एवं 02 मामले एएनएमसीएच में आए हैं। कुल 119 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 11 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 108 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे 3 मामलों में रिकवरी किया गया है, अब कुल 02 मामलें पॉजिटिव हैं। बताया गया कि आज 04 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 476 खाद्यान्न-पैकेट का वितरण कराया गया है। आज दिल्ली पब्लिक स्कूल दुबहल द्वारा 100 पैकेट, इंडोसम निप्पोएज जैपनीज टेंपल बोधगया द्वारा 100 पैकेट तथा वज्र बोधि सोसायटी, बोधगया द्वारा 390 पैकेट खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया कुल 590 खाद्यान्न- पैकेट कराया गया, पूर्व के 225 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं, कुल 815 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कल करवाया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने मनरेगा, सिंचाई विभाग, पीएचइडी विभाग एवं जल जीवन हरियाली योजना को लेकर 30 अप्रैल तक सभी कंस्ट्रक्शन साइट को चिन्हित कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हो सके 30 अप्रैल के बाद बिहार सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी होने के उपरांत चुनिंदा विभागों में कार्य प्रारंभ किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़पुर के क्षेत्र एवं गुरुद्वारा के क्षेत्र को क्लस्टर घोषित किया गया है। उस एरिया में पूर्ण रुप से लॉक डॉउन का नियम फॉलो किया जाएगा। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि गया जिला अंतर्गत जो पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनमें से तीन व्यक्तियों का रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुका है, एक व्यक्ति का रिपोर्ट नेगेटिव आज आया है। उस व्यक्ति को कल पटना अस्पताल से गया भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को पटना से आ रहे कोरोना नेगेटिव मरीज को सिद्धार्था इंटरनेशनल में बने क्वॉरेंटीन सेंटर में रखने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि बांके बाजार एवं डुमरिया में होम क्वॉरेंटीन में रह रहे व्यक्तियों के लिए घर के बाहर स्टीकर लगाया जाना है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन गया को अभिलंब स्टीकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि वैसे 12 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो मेडिकल स्टोर से सर्दी खांसी एवं बुखार के दवा लिए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर को निर्देश दिया कि गया जिला अंतर्गत सभी घरों के परिवारों का स्क्रीनिंग किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अपने-अपने विभाग का रिपोर्ट अद्यतन रखने का निर्देश दिया। बैठक में नगर आयुक्त श्री सावन कुमार सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे। उप निदेशक, जन सम्पर्क, मगध प्रमण्डल, गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समाहरणालय, गया
(जिला जनसंपर्क शाखा)
*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*
गया,15 अप्रैल, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 125 संदिग्ध मामले आए हैं, 111 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के एवं 14 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 02 मामले एपीएचसी महाकार एवं 02 मामले एएनएमसीएच में आए हैं। कुल 119 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 11 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 108 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे 3 मामलों में रिकवरी किया गया है, अब कुल 02 मामलें पॉजिटिव हैं।
बताया गया कि आज 04 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 476 खाद्यान्न-पैकेट का वितरण कराया गया है।
आज दिल्ली पब्लिक स्कूल दुबहल द्वारा 100 पैकेट, इंडोसम निप्पोएज जैपनीज टेंपल बोधगया द्वारा 100 पैकेट तथा वज्र बोधि सोसायटी, बोधगया द्वारा 390 पैकेट खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया कुल 590 खाद्यान्न- पैकेट कराया गया, पूर्व के 225 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं, कुल 815 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कल करवाया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने मनरेगा, सिंचाई विभाग, पीएचइडी विभाग एवं जल जीवन हरियाली योजना को लेकर 30 अप्रैल तक सभी कंस्ट्रक्शन साइट को चिन्हित कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हो सके 30 अप्रैल के बाद बिहार सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी होने के उपरांत चुनिंदा विभागों में कार्य प्रारंभ किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़पुर के क्षेत्र एवं गुरुद्वारा के क्षेत्र को क्लस्टर घोषित किया गया है। उस एरिया में पूर्ण रुप से लॉक डॉउन का नियम फॉलो किया जाएगा। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि गया जिला अंतर्गत जो पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनमें से तीन व्यक्तियों का रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुका है, एक व्यक्ति का रिपोर्ट नेगेटिव आज आया है। उस व्यक्ति को कल पटना अस्पताल से गया भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को पटना से आ रहे कोरोना नेगेटिव मरीज को सिद्धार्था इंटरनेशनल में बने क्वॉरेंटीन सेंटर में रखने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि बांके बाजार एवं डुमरिया में होम क्वॉरेंटीन में रह रहे व्यक्तियों के लिए घर के बाहर स्टीकर लगाया जाना है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन गया को अभिलंब स्टीकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि वैसे 12 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो मेडिकल स्टोर से सर्दी खांसी एवं बुखार के दवा लिए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर को निर्देश दिया कि गया जिला अंतर्गत सभी घरों के परिवारों का स्क्रीनिंग किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अपने-अपने विभाग का रिपोर्ट अद्यतन रखने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर आयुक्त श्री सावन कुमार सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
उप निदेशक, जन सम्पर्क,
मगध प्रमण्डल, गया।


Read More»

thumbnail

*प्रेस विज्ञप्ति* *डेयरी किसानों को दूध का पैसा समय पर भुगतान करें मिल्क यूनियन-डाॅ॰ प्रेम कुमार* (दिनांक 15.04.2020) आज दिनांक 15.04.2020 को डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने समाहरणालय गया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी 09 मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेषकों से कोरोना वैष्विक महामारी में जारी लाॅक डाउन की स्थिति में राज्य में मिल्क कलेक्षन, दूध एवं दुग्ध पदार्थों की बिक्री की स्थिति, मिल्क प्रोसेसिंग प्लान्ट को चलाने के लिये आवष्यक केमिकलस, ईधन, पैकेजिंग मटेरियल की स्थिति, डेयरी किसानों को दूध के पैसे का भुगतान, किसानों के पास पशुचारा की उपलब्धता आदि की समीक्षा हेतु बैठक की। बैठक में पटना से सचिव, पशु, डेयरी एवं मत्स्यसंसाधन विभाग, बिहार डा॰ एन॰ सरवन कुमार एवं काम्फेड की प्रबन्ध निदेषक श्रीमती षिखा श्रीवास्तव भी सम्मिलित हुये। सचिव महोदय ने बताया कि राज्य में इस समय 19 लाख 31 हजार लीटर दूध का कलेक्षन हो रहा है जो 24 मार्च को लाॅक डाउन लागू होने से पहले 19 लाख 16 हजार लीटर होता था। उन्होने कहा कि करीब 15000 लीटर दूध का कलेक्षन बढ़ गया है। जबकि इस अवधि में भोजपुर एवं समस्तीपुर मिल्क यूनियन में कलेक्षन घटा है। उन्होने बताया कि मिठाई की दुकानों के बन्द होने, चैक चैराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चाय आदि की दुकानें बन्द रहने के कारण दुग्ध संघों से जुड़े किसान अपना पूरा दूध मिल्क यूनियनों को उपलब्ध करा रहें हैं। उन्होने बताया कि राज्य में 9 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो रही है एवं शेष करीब 10 लाख लीटर दूध से दुग्ध उत्पाद एवं दुग्ध पाउडर बनाये जा रहे हैं। सभी मिल्क यूनियनों ने बताया कि दूध की बिक्री घटी हुई है। सरकार के द्वारा दूध की बिक्री का समय बढ़ाये जाने से बिक्री में थोड़ा सुधार हुआ है परन्तु लाॅक डाउन से पहले जितना दूध नहीं बिक रहा है। उन्होने सभी मिल्क यूनियनों से कहा कि ऐसे किसान जो मिल्क यूनियन से जुड़े हुये हैं और अपना दूध यूनियन को देते है उनसे दूध कलेक्षन नियमित रुप से करते रहें। कई मिल्क यूनियनों ने कहा कि वे डेयरी किसानों को उनके दूध का भुगतान प्रत्येक 10 दिनों पर कर देते हैं। अभी 31 मार्च तक भुगतान कर दिया गया है परन्तु 01 से 10 अप्रैल की अवधि में किये गये मिल्क कलेक्षन का भुगतान करने के बाद प्लान्ट चलाने के लिये आवष्यक पैसों की कमी होगी और लाॅक डाउन लम्बा खिचने पर बिना विषेष सहायता या कर्ज के किसानों को समय पर भुगतान करने का संकट खड़ा हो जायेगा। माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार एन॰सी॰डी॰सी॰ से एवं राज्य योजना से संकट की इस घड़ी में डेयरी किसानों को मदद करने के लिये 320 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने के प्रस्ताव पर कार्य कर रही है। किसी भी स्थिति में डेयरी किसानों को दूध का मूल्य समय पर भुगतान किया जाय। इस समय किसानों को अतिरिक्त सहायता दिये जाने का प्रयास किया जाय। पूर्व में सूखा एवं बाढ़ के समय में दी गई कैटल फीड सब्सिडी को भी लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। सुधा के दूध के अतिरिक्त अन्य उत्पादों पर भी ध्यान दें लाक डाउन की स्थिति में सुधा की मिठाईयों, दही, पनीर एवं आईसक्रीम की उपलब्धता लोंगों के घरों के पास तक हो यह सुनिष्चित किया जाय। आॅनलाईन बिक्री एवं होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया जाय। पार्लरों के अतिरिक्त सभी बिक्री केन्द्रो से भी मिठाई, दही, पनीर और आईसक्रीम की बिक्री की व्यवस्था बनायी जाय। मिल्क यूनियनें अपने स्तर से एन॰डी॰डी॰बी॰ से कर्ज लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ायें सरकार उनको कर्ज दिलवाने में सहायता करेगी। मिल्क पार्लरों एवं विक्रेताओं के व्हाट्सऐप ग्रुप के साथ ही। अलग-अलग दुग्ध समितियों के किसानों के भी व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाकर उनकी समस्याओं की जानकारी लें और उनको आवष्यक सलाह, सुझाव तथा सहयोग दिया जाय। मगध मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेषक श्री अवधेष कुमार कर्ण ने बताया कि लाॅक डाउन की स्थिति में मगध डेयरी मे इस समय 55000 लीटर दूध का कलेक्षन हो रहा है एवं 35000 लीटर की बिक्री है। शेष 20000 लीटर दूध का पाउडर बनाने के लिये बिहार शरीफ भेजा जाता है। सुधा के कैटल फीड की बिक्री 30 प्रतिषत तक बढ़ गई है। गया में पनीर और लस्सी की बिक्री बढ़ गई है। लगभग 3000 लीटर दूध की होम डिलीवरी की जा रही है। यूनियन के अधीन 846 आउटलेट्स और 40 होल डे पार्लरों से सुधा दूध और दूध से निर्मित उत्पादों की बिक्री हो रही है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रेस विज्ञप्ति*
*डेयरी किसानों को दूध का पैसा समय पर भुगतान करें मिल्क यूनियन-डाॅ॰ प्रेम कुमार*
(दिनांक 15.04.2020)
आज दिनांक 15.04.2020 को डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने समाहरणालय गया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी 09 मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेषकों से कोरोना वैष्विक महामारी में जारी लाॅक डाउन की स्थिति में राज्य में मिल्क कलेक्षन, दूध एवं दुग्ध पदार्थों की बिक्री की स्थिति, मिल्क प्रोसेसिंग प्लान्ट को चलाने के लिये आवष्यक केमिकलस, ईधन, पैकेजिंग मटेरियल की स्थिति, डेयरी किसानों को दूध के पैसे का भुगतान, किसानों के पास पशुचारा की उपलब्धता आदि की समीक्षा हेतु बैठक की। बैठक में पटना से सचिव, पशु, डेयरी एवं मत्स्यसंसाधन विभाग, बिहार डा॰ एन॰ सरवन कुमार एवं काम्फेड की प्रबन्ध निदेषक श्रीमती षिखा श्रीवास्तव भी सम्मिलित हुये।
सचिव महोदय ने बताया कि राज्य में इस समय 19 लाख 31 हजार लीटर दूध का कलेक्षन हो रहा है जो 24 मार्च को लाॅक डाउन लागू होने से पहले 19 लाख 16 हजार लीटर होता था। उन्होने कहा कि करीब 15000 लीटर दूध का कलेक्षन बढ़ गया है। जबकि इस अवधि में भोजपुर एवं समस्तीपुर मिल्क यूनियन में कलेक्षन घटा है। उन्होने बताया कि मिठाई की दुकानों के बन्द होने, चैक चैराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चाय आदि की दुकानें बन्द रहने के कारण दुग्ध संघों से जुड़े किसान अपना पूरा दूध मिल्क यूनियनों को उपलब्ध करा रहें हैं। उन्होने बताया कि राज्य में 9 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो रही है एवं शेष करीब 10 लाख लीटर दूध से दुग्ध उत्पाद एवं दुग्ध पाउडर बनाये जा रहे हैं। सभी मिल्क यूनियनों ने बताया कि दूध की बिक्री घटी हुई है। सरकार के द्वारा दूध की बिक्री का समय बढ़ाये जाने से बिक्री में थोड़ा सुधार हुआ है परन्तु लाॅक डाउन से पहले जितना दूध नहीं बिक रहा है। उन्होने सभी मिल्क यूनियनों से कहा कि ऐसे किसान जो मिल्क यूनियन से जुड़े हुये हैं और अपना दूध यूनियन को देते है उनसे दूध कलेक्षन नियमित रुप से करते रहें।
कई मिल्क यूनियनों ने कहा कि वे डेयरी किसानों को उनके दूध का भुगतान प्रत्येक 10 दिनों पर कर देते हैं। अभी 31 मार्च तक भुगतान कर दिया गया है परन्तु 01 से 10 अप्रैल की अवधि में किये गये मिल्क कलेक्षन का भुगतान करने के बाद प्लान्ट चलाने के लिये आवष्यक पैसों की कमी होगी और लाॅक डाउन लम्बा खिचने पर बिना विषेष सहायता या कर्ज के किसानों को समय पर भुगतान करने का संकट खड़ा हो जायेगा।
माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार एन॰सी॰डी॰सी॰ से एवं राज्य योजना से संकट की इस घड़ी में डेयरी किसानों को मदद करने के लिये 320 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने के प्रस्ताव पर कार्य कर रही है। किसी भी स्थिति में डेयरी किसानों को दूध का मूल्य समय पर भुगतान किया जाय। इस समय किसानों को अतिरिक्त सहायता दिये जाने का प्रयास किया जाय। पूर्व में सूखा एवं बाढ़ के समय में दी गई कैटल फीड सब्सिडी को भी लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। सुधा के दूध के अतिरिक्त अन्य उत्पादों पर भी ध्यान दें लाक डाउन की स्थिति में सुधा की मिठाईयों, दही, पनीर एवं आईसक्रीम की उपलब्धता लोंगों के घरों के पास तक हो यह सुनिष्चित किया जाय। आॅनलाईन बिक्री एवं होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया जाय। पार्लरों के अतिरिक्त सभी बिक्री केन्द्रो से भी मिठाई, दही, पनीर और आईसक्रीम की बिक्री की व्यवस्था बनायी जाय। मिल्क यूनियनें अपने स्तर से एन॰डी॰डी॰बी॰ से कर्ज लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ायें सरकार उनको कर्ज दिलवाने में सहायता करेगी। मिल्क पार्लरों एवं विक्रेताओं के व्हाट्सऐप ग्रुप के साथ ही। अलग-अलग दुग्ध समितियों के किसानों के भी व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाकर उनकी समस्याओं की जानकारी लें और उनको आवष्यक सलाह, सुझाव तथा सहयोग दिया जाय।
मगध मिल्क यूनियन के प्रबन्ध निदेषक श्री अवधेष कुमार कर्ण ने बताया कि लाॅक डाउन की स्थिति में मगध डेयरी मे इस समय 55000 लीटर दूध का कलेक्षन हो रहा है एवं 35000 लीटर की बिक्री है। शेष 20000 लीटर दूध का पाउडर बनाने के लिये बिहार शरीफ भेजा जाता है। सुधा के कैटल फीड की बिक्री 30 प्रतिषत तक बढ़ गई है। गया में पनीर और लस्सी की बिक्री बढ़ गई है। लगभग 3000 लीटर दूध की होम डिलीवरी की जा रही है। यूनियन के अधीन 846 आउटलेट्स और 40 होल डे पार्लरों से सुधा दूध और दूध से निर्मित उत्पादों की बिक्री हो रही है।

Read More»

thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उससे बचाव को लेकर जिले को लॉक डाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं सभी जिलों सहित मुजफ्फरपुर जिले के भी प्रवासी मजदूरों के खाते में सरकार के द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर द्वारा गठित कोषांग से संबंधित तकनीकी पदाधिकारियो ,सहायकों एवं कर्मियों की समीक्षा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नवीन कुमार सुमन के द्वारा स्थानीय डी ईओ सी में की गई ।उन्होंने कोरोना सहायता मोबाइल ऐप में प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति एवं उसके रिजेक्शन को लेकर अधतन स्थिति का जायजा लिया साथ ही निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों की जांच सतर्कता पूर्वक करें। फेक आवेदनों को निरस्त करें ।कहा कि आवेदनों की जांच में अनिवार्य रूप से सतर्कता बरतें ।इस संबंध में बताया गया कि विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए बिहारी मजदूरों में मुजफ्फरपुर जिले से संबंधित 78920 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 63341 आवेदनों को स्वीकृत किया गया एवं 4623 को रिजेक्ट किया गया जबकि 4706 आवेदन पेंडिंग है। स्वीकृत सभी आवेदनों से सम्बंधित प्रत्येक लाभुक के खाते में सरकार द्वारा 1000 की राशि भेजी गई है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उससे बचाव को लेकर जिले को लॉक डाउन किया गया है। ऐसी  स्थिति में विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं सभी जिलों सहित मुजफ्फरपुर जिले के भी  प्रवासी मजदूरों के खाते में सरकार के द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर द्वारा गठित कोषांग से संबंधित तकनीकी पदाधिकारियो ,सहायकों एवं कर्मियों की समीक्षा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नवीन कुमार सुमन के द्वारा स्थानीय डी ईओ सी में की गई ।उन्होंने कोरोना सहायता मोबाइल ऐप में प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति एवं उसके रिजेक्शन को लेकर अधतन स्थिति का जायजा लिया साथ ही निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों की जांच सतर्कता पूर्वक करें। फेक आवेदनों को निरस्त करें ।कहा कि आवेदनों की जांच में  अनिवार्य रूप से सतर्कता बरतें ।इस संबंध में बताया गया कि विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए बिहारी मजदूरों में मुजफ्फरपुर जिले से संबंधित 78920 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 63341 आवेदनों को स्वीकृत किया गया एवं 4623 को रिजेक्ट किया गया जबकि 4706 आवेदन पेंडिंग है। स्वीकृत सभी आवेदनों से सम्बंधित प्रत्येक  लाभुक के खाते में सरकार द्वारा 1000 की राशि भेजी गई है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर :- नए राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों का पुनर्मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही सभी पात्र लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। वही नियमित खाद्यान्न का 85% से अधिक डीलरों को उपलब्ध कराया गया है ।जो निशुल्क राशन यानी 5 केजी चावल प्रति सदस्य दिया जाना है उसे 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत लाभुकों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। राशन वितरण से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हेतु नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है जिसका दूरभाष नंबर-0621-2212436, 2216374, 2217359 एवं जिला स्तर पर शिकायत /सहायता हेतु 180034656158 पर या दोनो अनुमंडल पदाधिकारी के मोबाइल no पर सम्पर्क किया जा सकता है। *जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि लॉक डाउन का पालन में आम लोगों का सहयोग अपेक्षित है ।कहा गया है कि किसी के बहकावे में ना आएं एवं दलालों के चक्कर में ना पड़ें। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले को प्रशासन सख्ती से निपटेगी ।जो नही मानेंगे उनपर प्रथमिकी भी दर्ज की जाएगी बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर :- नए राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों का पुनर्मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही सभी पात्र लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। वही नियमित  खाद्यान्न का 85% से अधिक डीलरों को उपलब्ध कराया गया है ।जो निशुल्क राशन यानी 5 केजी चावल प्रति सदस्य दिया जाना है उसे 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत लाभुकों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। राशन वितरण से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हेतु नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है जिसका दूरभाष नंबर-0621-2212436, 2216374, 2217359 एवं जिला स्तर पर शिकायत /सहायता हेतु 180034656158 पर या दोनो अनुमंडल पदाधिकारी के मोबाइल no पर सम्पर्क किया जा सकता है। *जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि लॉक डाउन का पालन में आम लोगों का सहयोग अपेक्षित है ।कहा गया है कि किसी के बहकावे में ना आएं एवं दलालों के चक्कर में ना पड़ें। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले   को प्रशासन सख्ती से निपटेगी ।जो नही मानेंगे उनपर प्रथमिकी भी दर्ज की जाएगी

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर :- आपदा प्रबंधन प्रशाखा मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में निराश्रित एवं बाहर के राज्यों के फंसे हुए व्यक्तियों के लिए जिले में कुल 7 सामुदायिक किचेन का संचालन कि जा रहा है। गरीब नाथ मंदिर के पास, स्टेशन रोड जिला परिषद, बैरिया बस स्टैंड ,एवं चंदवारा आश्रय स्थल में सामुदायिक किचेन का संचालन किया जा रहा है।वहीं मध्य विद्यालय कांटी, मध्य विद्यालय मोतीपुर ,मध्य विद्यालय साहिबगंज वार्ड नंबर 7 में सामुदायिक किचेन के माध्यम से निराश्रित एवं बाहर के फंसे हुए लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।सामुदायिक किचेन में अब तक भोजन करने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 15973 है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर :- आपदा प्रबंधन प्रशाखा  मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में  निराश्रित एवं बाहर के राज्यों के फंसे हुए व्यक्तियों के लिए जिले में कुल 7 सामुदायिक किचेन का संचालन कि  जा रहा है।  गरीब नाथ मंदिर के   पास, स्टेशन रोड जिला परिषद, बैरिया बस स्टैंड ,एवं चंदवारा आश्रय स्थल में सामुदायिक किचेन  का संचालन किया जा रहा है।वहीं मध्य विद्यालय कांटी, मध्य विद्यालय मोतीपुर ,मध्य विद्यालय साहिबगंज वार्ड नंबर 7 में सामुदायिक किचेन के माध्यम से निराश्रित एवं बाहर के फंसे हुए लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।सामुदायिक किचेन में  अब तक भोजन करने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 15973  है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर कोरोना वायरस संक्रमण और उसकी रोकथाम और उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई ।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लॉक डाउन के दूसरे चरण की घोषणा के मद्देनजर जिले में सख्ती बढ़ाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित एसडीपीओ को निर्देश दिया कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित की जाए ।जो बिना किसी कारण के सड़क पर वाहन लेकर घूम रहे हैं उन पर सख्ती बरती जाए। साथ ही उन्होंने जिले वासियों से अपील भी की कि सरकार के निर्देशों का पालन करें क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है जिसके माध्यम से कोरोना से जीता जा सकता है ।बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सुबह 7:00 से 10:00के बीच विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों पर गश्ती बढ़ाई जाए और पुलिस प्रशासन के द्वारा भी पेट्रोलिंग की जाए ताकि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पर सख्ती बरती जा सके। जिला कंट्रोल रूम में प्रतिनयुक्त सभी पदाधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित रखेंगे ।जिले के सभी चेकपोस्ट पर कड़ाई बनाए रखने का निर्देश दिया गया। वहीं सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अपने टीमों के माध्यम से निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों में स्क्रीनिंग का कार्य नियमित रूप से करें और यदि किसी में सिम्टम्स मिलता है तो उनका सैंपल जांच के लिए भेजना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त बैठक में कंट्रोल रूम स्क्रीनिंग एवं आ ई सी कोषांग ,कंफर्म केस और आइसोलेशन कोषांग,कोरोंटाईन मॉनेटरिंग एंड ट्रैकिंग कोषांग आदि की भी समीक्षा की गई।बैठक में डीडीसी उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता राजेश कुमार अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा सहित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर कोरोना वायरस संक्रमण और उसकी  रोकथाम और उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय  स्थित सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई ।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक  जयंतकांत सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी  उपस्थित थे। बैठक में लॉक डाउन के दूसरे चरण की घोषणा के मद्देनजर जिले में सख्ती बढ़ाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया  उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित एसडीपीओ को निर्देश दिया  कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित की जाए ।जो बिना किसी कारण के सड़क पर वाहन लेकर घूम रहे हैं उन पर सख्ती बरती जाए। साथ ही उन्होंने जिले वासियों से अपील भी की कि सरकार के निर्देशों का पालन करें क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है जिसके माध्यम से कोरोना से जीता जा सकता है ।बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सुबह 7:00 से 10:00के बीच  विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों पर गश्ती बढ़ाई जाए  और पुलिस प्रशासन के द्वारा भी पेट्रोलिंग की जाए ताकि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पर सख्ती बरती जा सके। जिला कंट्रोल रूम में प्रतिनयुक्त  सभी पदाधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित रखेंगे ।जिले के सभी चेकपोस्ट पर कड़ाई  बनाए रखने का निर्देश दिया गया। वहीं सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अपने टीमों के माध्यम से निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों में स्क्रीनिंग का कार्य नियमित रूप से करें और यदि किसी में सिम्टम्स मिलता है तो उनका सैंपल जांच के लिए  भेजना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त बैठक में कंट्रोल रूम स्क्रीनिंग एवं  आ ई सी कोषांग ,कंफर्म केस और आइसोलेशन कोषांग,कोरोंटाईन  मॉनेटरिंग एंड ट्रैकिंग कोषांग आदि की भी समीक्षा की गई।बैठक में डीडीसी  उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता राजेश कुमार अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा सहित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर। तहसील प्रशासन द्वारा बनाया गया है, सामुदायिक रसोई, तयार किया जाता है गरीबों के लिए भोजन । ==================== इटवा तहसील के विस्कोहर क्षेत्र में गरीबों के भोजन के लिए सामुदायिक रसोई का प्रबन्ध किया गया है, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर श्री दीपक मीणा के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न क्षेत्र में गरीबो के लिए भोजन व्यवस्था करने के लिए जगह जगह सामुदायिक २सोई का केन्द्र खोला गया है जिससे कोई गरीब भूखा न रहे सभी के भोजन प्रबन्ध के लिए तत्पर उपजिलाधिकारी इटवा विकास कश्यप तथा तहसीलदार इटवा अरविन्द कुमार के संयुक्त देख२ेख में भोजन तयार करके गरीब तक पहुंचाया व खिलाया जा २हा है । राजस्व निरीक्षक राम सजीवन, चेयरमैन रामदयाल, भू लेखपाल हरिकीर्तन त्रिपाठी , भूलेखपाल इन्द्रमणी त्रिपाठी सामुदायिक रसोई विस्कोहर के सिकरा प्राथमिक विद्यालय पर भोजन तयार कर गरीब व असहाय लोगों को भोजन व्यवस्था में लगे हुए हैं । संकट काल में तहसील प्रशासन की सतर्कता व जन सहायता की भावना विशेष सराहनीय है । सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर।

तहसील प्रशासन द्वारा बनाया गया है, सामुदायिक रसोई,
तयार किया जाता है गरीबों के लिए भोजन ।
====================
इटवा तहसील के विस्कोहर क्षेत्र में गरीबों के भोजन के लिए सामुदायिक रसोई का प्रबन्ध किया गया है, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर श्री दीपक मीणा के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न क्षेत्र में गरीबो के लिए भोजन व्यवस्था करने के लिए जगह जगह सामुदायिक २सोई का केन्द्र खोला गया है जिससे कोई गरीब भूखा न रहे सभी के भोजन प्रबन्ध के लिए तत्पर उपजिलाधिकारी इटवा विकास कश्यप तथा तहसीलदार इटवा अरविन्द कुमार के संयुक्त देख२ेख में भोजन तयार करके गरीब तक पहुंचाया व खिलाया जा २हा है । राजस्व निरीक्षक राम सजीवन, चेयरमैन रामदयाल, भू लेखपाल हरिकीर्तन  त्रिपाठी , भूलेखपाल इन्द्रमणी त्रिपाठी सामुदायिक रसोई विस्कोहर के सिकरा प्राथमिक विद्यालय पर भोजन तयार कर गरीब व असहाय लोगों को भोजन व्यवस्था में लगे हुए हैं । संकट काल में तहसील प्रशासन की सतर्कता व जन सहायता की भावना विशेष सराहनीय है ।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
Read More»

thumbnail

*गया के युवा पत्रकारों ने उठाया बेजुबान पशुओं के भोजन का बीड़ा* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया गया में लॉक डाउन में बेजुबान जानवरों का भी जीना काफी मुहाल हो गया है पशु जो खाने खाने के खोज मे सडक पर दिखते मिले,जिससे देखते हुए गया के युवा पत्रकारों ने एक अभियान के तहत शुरू की है।जिसकी शुरुआत सोमवार से हुई।आज मंगलवार के दिन भी शहर के अम्बेडकर मार्केट,रॉय काशीनाथ, डीएम ऑफिस सहित अन्य स्थलोँ पर आवारा पशुओं के लिए भोजन का व्यवस्था की गई है। इस दौरान युवा पत्रकारों ने कहा कि यह अभियान 3 मई तक चलता ही रहेगा। इस मौके पर मनोज कुमार, सुजीत पांडेय धीरज सिन्हा, श्याम किशोर, एलेन लिली, भोला सरकार, प्रदीप रंजन विप्लव,मनोज कुमार, निक्कू आदि मौजूद थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया के युवा पत्रकारों ने उठाया बेजुबान पशुओं के भोजन का बीड़ा*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया
गया में  लॉक डाउन में बेजुबान जानवरों का भी जीना काफी मुहाल हो गया है  पशु जो खाने खाने के खोज मे  सडक पर दिखते मिले,जिससे देखते हुए गया के युवा पत्रकारों ने एक अभियान के तहत शुरू की है।जिसकी शुरुआत सोमवार से हुई।आज मंगलवार के दिन भी शहर के अम्बेडकर मार्केट,रॉय काशीनाथ, डीएम ऑफिस सहित अन्य स्थलोँ पर आवारा पशुओं के लिए भोजन का व्यवस्था की गई है। इस दौरान युवा पत्रकारों ने कहा कि यह अभियान 3 मई तक चलता ही रहेगा।
इस मौके पर मनोज कुमार, सुजीत पांडेय  धीरज सिन्हा, श्याम किशोर, एलेन लिली, भोला सरकार, प्रदीप रंजन विप्लव,मनोज कुमार, निक्कू आदि मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

नई दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को लॉकडाउन 2.0 के दौरान कम जोखिम वाले क्षेत्रों में छूट संबंधी गाइलाइन जारी की है। यह छूट 20 अप्रैल से लागू होगी। कटाई और आने वाले दिनों में नए बुवाई सीजन के शुरू होने के मद्देनजर खेती-किसानी से जुड़े कामों को खास छूट दी गई है। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। फ्लैट्स के निर्माण को भी शर्तों के साथ सीमित छूट दी गई है। लॉकडाउन 2.0 के दौरान इन गतिविधियों पर छूट रहेगी। - हेल्थ सर्विसेज चालू रहेंगी... - खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां चालू रहेंगी, किसानों और कृषि मजदूरों को हार्वेस्टिंग से जुड़े काम करने की छूट रहेगी - कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खुली रहेंगी - खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां चालू रहेंगी, इनकी दुकानें खुली रहेंगी - कटाई से जुड़ी मशीनों (कंपाइन) के एक राज्य से दूसरे राज्य में मूवमेंट पर कोई रोक नहीं रहेगी - मछली पालन से जुड़ी गतिविधियां, ट्रांसपोर्ट चालू रहेंगी - दूध और दुग्ध उत्पाद के प्लांट और इनकी सप्लाई चालू रहेगी - मवेशियों के चारा से जुड़े प्लांट, रॉ मटिरिलय की सप्लाई चालू रहेगी - ग्रामीण क्षेत्रों में (जो म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन या म्यूनिसिपलिटी के तहत न हों) काम करने वाले उद्योगों को छूट -स्पेशल इकनॉमिक जोन में मैन्यूफैक्चरिंग और दूसरे औद्योगिक संस्थानों, निर्यात से जुड़ी इकाइयों को शर्तों के साथ छूट। यहां ये उद्योग अपना काम शुरू कर सकते हैं लेकिन उन्हें वर्करों को अपने परिसर में ही ठहराने का भी इंतजाम करना होगा। वर्करों को वर्कप्लेस पर लाने की जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी और उसे इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का पालन करना होगा। - दवा, फार्मा - सड़क की मरम्मत और निर्माण को छूट, जहां भीड़ नहीं हो - बैंक शाखाएं, एटीएम, पोस्टल सर्विसेज चालू रहेंगी - ऑनलाइन टीचिंग और डिस्टेंस लर्निंग को प्रोत्साहित किया जाएगा - मनरेगा के काम की इजाजत रहेगी, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करते हुए - मनरेगा के कामों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करते हुए किया जाएगा - मनरेगा में सिंचाई और वॉटर कंजर्वेशन से जुड़े कामों को प्राथमिकता दी जाएगी - इमर्जेंसी के हालात में फोर वीलर में ड्राइवर के अलावा केवल एक ही रहेगा - दुपहिया पर सिर्फ एक ही शख्स यानी उसका चालक सवार हो सकता है, उल्लंघन करने पर जुर्माना - कोई शख्स क्वारंटीन किया गया है मगर नियमों का उल्लंघन करता है तो आईपीईस की धारा 188 के तहत कार्रवाई - तेल और गैस सेक्टर का ऑपरेशन चलता रहेगा, इनसे जुड़ीं ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रिब्यूशन, स्टोरेज और रिटेल से जुड़ी गतिविधियां चलती रहेंगी -गुड्स/कार्गो के लोडिंग-अनलोडिंग के काम को छूट -जरूरी सामानों जैसे पेट्रोलियम और एलपीजी प्रोडक्ट्स, दवाओं, खाद्य सामग्रियों के ट्रांसपोर्टेशन को इजाजत रहेगी -सभी ट्रकों और गुड्स/कैरियर वीइकल्स को छूट रहेगी, एक ट्रक में 2 ड्राइवरों और एक हेल्पर की इजाजत - इस बार ट्रकों के मरम्मत की दुकानों को भी छूट, हाईवेज पर ढाबे भी खुले रहेंगे ताकि ट्रकर्स को दिक्कत न हो -रेलवे की मालगाड़ियों को छूट बरकरार - सभी जरूरी सामानों की सप्लाई चेन की इजाजत - किराना की दुकानों, राशन की दुकानों, फल, सब्जी, मीट, मछली, पोल्ट्री, खाद्यान्न, डेयरी और मिल्क बूथ, मवेशियों के चारे की दुकानों को छूट बरकरार - प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छूट, डीटीएच और केबल सर्विस को भी छूट -आईटी से जुड़ी कंपनियों को वर्कफोर्स के 50 प्रतिशत स्ट्रेंथ के साथ काम करने की इजाजत (जोखिम वाले क्षेत्रों के रूप चिह्नित इलाकों में नहीं) - ई-कॉमर्स कंपनियों की गतिविधियों, इनके ऑपरेटरों की गाड़ियों को छूट, इसके लिए इजाजत लेनी होगी - सरकारी काम में लगीं डेटा और कॉल सेंटर सर्विसेज को इजाजत -प्राइवेट सिक्यॉरिटी सर्विसेज को इजाजत बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नई दिल्ली

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को लॉकडाउन 2.0 के दौरान कम जोखिम वाले क्षेत्रों में छूट संबंधी गाइलाइन जारी की है। यह छूट 20 अप्रैल से लागू होगी। कटाई और आने वाले दिनों में नए बुवाई सीजन के शुरू होने के मद्देनजर खेती-किसानी से जुड़े कामों को खास छूट दी गई है। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। फ्लैट्स के निर्माण को भी शर्तों के साथ सीमित छूट दी गई है। लॉकडाउन 2.0 के दौरान इन गतिविधियों पर छूट रहेगी।
- हेल्थ सर्विसेज चालू रहेंगी...

- खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां चालू रहेंगी, किसानों और कृषि मजदूरों को हार्वेस्टिंग से जुड़े काम करने की छूट रहेगी

- कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खुली रहेंगी

- खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां चालू रहेंगी, इनकी दुकानें खुली रहेंगी

- कटाई से जुड़ी मशीनों (कंपाइन) के एक राज्य से दूसरे राज्य में मूवमेंट पर कोई रोक नहीं रहेगी

- मछली पालन से जुड़ी गतिविधियां, ट्रांसपोर्ट चालू रहेंगी

- दूध और दुग्ध उत्पाद के प्लांट और इनकी सप्लाई चालू रहेगी

- मवेशियों के चारा से जुड़े प्लांट, रॉ मटिरिलय की सप्लाई चालू रहेगी

- ग्रामीण क्षेत्रों में (जो म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन या म्यूनिसिपलिटी के तहत न हों) काम करने वाले उद्योगों को छूट

-स्पेशल इकनॉमिक जोन में मैन्यूफैक्चरिंग और दूसरे औद्योगिक संस्थानों, निर्यात से जुड़ी इकाइयों को शर्तों के साथ छूट। यहां ये उद्योग अपना काम शुरू कर सकते हैं लेकिन उन्हें वर्करों को अपने परिसर में ही ठहराने का भी इंतजाम करना होगा। वर्करों को वर्कप्लेस पर लाने की जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी और उसे इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का पालन करना होगा।

- दवा, फार्मा

- सड़क की मरम्मत और निर्माण को छूट, जहां भीड़ नहीं हो

- बैंक शाखाएं, एटीएम, पोस्टल सर्विसेज चालू रहेंगी

- ऑनलाइन टीचिंग और डिस्टेंस लर्निंग को प्रोत्साहित किया जाएगा

- मनरेगा के काम की इजाजत रहेगी, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करते हुए

- मनरेगा के कामों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करते हुए किया जाएगा

- मनरेगा में सिंचाई और वॉटर कंजर्वेशन से जुड़े कामों को प्राथमिकता दी जाएगी

- इमर्जेंसी के हालात में फोर वीलर में ड्राइवर के अलावा केवल एक ही रहेगा

- दुपहिया पर सिर्फ एक ही शख्स यानी उसका चालक सवार हो सकता है, उल्लंघन करने पर जुर्माना

- कोई शख्स क्वारंटीन किया गया है मगर नियमों का उल्लंघन करता है तो आईपीईस की धारा 188 के तहत कार्रवाई

- तेल और गैस सेक्टर का ऑपरेशन चलता रहेगा, इनसे जुड़ीं ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रिब्यूशन, स्टोरेज और रिटेल से जुड़ी गतिविधियां चलती रहेंगी

-गुड्स/कार्गो के लोडिंग-अनलोडिंग के काम को छूट

-जरूरी सामानों जैसे पेट्रोलियम और एलपीजी प्रोडक्ट्स, दवाओं, खाद्य सामग्रियों के ट्रांसपोर्टेशन को इजाजत रहेगी

-सभी ट्रकों और गुड्स/कैरियर वीइकल्स को छूट रहेगी, एक ट्रक में 2 ड्राइवरों और एक हेल्पर की इजाजत

- इस बार ट्रकों के मरम्मत की दुकानों को भी छूट, हाईवेज पर ढाबे भी खुले रहेंगे ताकि ट्रकर्स को दिक्कत न हो

-रेलवे की मालगाड़ियों को छूट बरकरार

- सभी जरूरी सामानों की सप्लाई चेन की इजाजत

- किराना की दुकानों, राशन की दुकानों, फल, सब्जी, मीट, मछली, पोल्ट्री, खाद्यान्न, डेयरी और मिल्क बूथ, मवेशियों के चारे की दुकानों को छूट बरकरार

- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छूट, डीटीएच और केबल सर्विस को भी छूट

-आईटी से जुड़ी कंपनियों को वर्कफोर्स के 50 प्रतिशत स्ट्रेंथ के साथ काम करने की इजाजत (जोखिम वाले क्षेत्रों के रूप चिह्नित इलाकों में नहीं)

- ई-कॉमर्स कंपनियों की गतिविधियों, इनके ऑपरेटरों की गाड़ियों को छूट, इसके लिए इजाजत लेनी होगी

- सरकारी काम में लगीं डेटा और कॉल सेंटर सर्विसेज को इजाजत

-प्राइवेट सिक्यॉरिटी सर्विसेज को इजाजत

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top