तहसील प्रशासन द्वारा बनाया गया है, सामुदायिक रसोई,
तयार किया जाता है गरीबों के लिए भोजन ।
====================
इटवा तहसील के विस्कोहर क्षेत्र में गरीबों के भोजन के लिए सामुदायिक रसोई का प्रबन्ध किया गया है, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर श्री दीपक मीणा के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न क्षेत्र में गरीबो के लिए भोजन व्यवस्था करने के लिए जगह जगह सामुदायिक २सोई का केन्द्र खोला गया है जिससे कोई गरीब भूखा न रहे सभी के भोजन प्रबन्ध के लिए तत्पर उपजिलाधिकारी इटवा विकास कश्यप तथा तहसीलदार इटवा अरविन्द कुमार के संयुक्त देख२ेख में भोजन तयार करके गरीब तक पहुंचाया व खिलाया जा २हा है । राजस्व निरीक्षक राम सजीवन, चेयरमैन रामदयाल, भू लेखपाल हरिकीर्तन त्रिपाठी , भूलेखपाल इन्द्रमणी त्रिपाठी सामुदायिक रसोई विस्कोहर के सिकरा प्राथमिक विद्यालय पर भोजन तयार कर गरीब व असहाय लोगों को भोजन व्यवस्था में लगे हुए हैं । संकट काल में तहसील प्रशासन की सतर्कता व जन सहायता की भावना विशेष सराहनीय है ।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट।


0 comments: