thumbnail

*सैय्यद आबिद हुसैन की मेहनत एक बार फिर रंग लाई इण्डिया से गल्फ मे फसे भारत वासियों की मदद कराई* ! भोपाल। मानवता ईश्वर के लिए संस्था परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजरंगी भाईजान से मशहूर सैकड़ो भारत वासियों को अपने वतन भारत पहुंचाने मे अहम भूमिका निभाने वाले सैय्यद आबिद हुसैन ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है अल्लाह अगर तौफीक न दे इंसान के बस का काम नहीं- फैज़ान-ए-मोहब्बत आम सही इरफ़ान-ए-मोहब्बत आम नहीं-- जिगर मुरादाबादी। सैय्यद आबिद हुसैन कहते हैं कि आज जिगर साहब और उनकी शायरी को सब याद कर रहे हैं। और मैं उन्हें याद करते हुए उनके इस शेर से जी भी रहा हूँ। दोस्तों एक बार फिर अल्लाह ने मुझे तौफीक दी और मुझसे अपना पसंदीदा ख़िदमते ख़ल्क का काम लिया। कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के चलते तबूक सऊदी अरबिया में लॉकडाउन होने के बाद कुछ भारतीय जो जहां थे वहीं फंस गए। कुछ दिन मे ही उनकी खाने पीने की सारी चीज़ें खत्म हो गई। किसी तरह उन्होंने इंदौर के मेरे दोस्त विजय बजाज जी के द्वारा मुझसे राब्ता किया और अपनी परेशानी और मुश्किलें बताई। मैं ने फ़ौरन इंडियन एम्बेसी से राब्ता किया, ट्वीट किया। और वहां के फरिश्ता नुमा सिफ़त भारतीय एम्बेसडर जनाब औसाफ़ सईद साहब और जन सूचना अधिकारी वाणिज्य दूत जनाब अलीम अली साहब ने बगैर देर किए बिना जवाब दिलवाया और तत्काल सभी भारतीयों के पास गाड़ी भर कर किराने का सामान, सब्जियां, फल, दवाइयां और ज़रूरत का बहुत सा सामान पहुंचवा दिया। तस्वीरों में आप सभी हिंदुस्तानी भाईयों की ख़ुशियाँ देख सकते हैं। इनके जैसे परेशान और मजबूर लोगो के चेहरों की ये ख़ुशी ही मेरी ज़िन्दगी का असल मकसद है। इस अज़ीम काम के लिए मैं तहे दिल से जनाब औसाफ़ सईद साहब और अलीम अली साहब का शुक्रिया अदा करता हूं और अल्लाह से दुआ करता हूँ कि उन्हें इस कारे ख़ैर के लिए अज्र ए अज़ीम अता करे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सैय्यद आबिद हुसैन की मेहनत एक बार फिर रंग लाई इण्डिया से गल्फ मे फसे भारत वासियों की मदद कराई* !

भोपाल। मानवता ईश्वर के लिए संस्था परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजरंगी भाईजान से मशहूर सैकड़ो भारत वासियों को अपने वतन भारत पहुंचाने मे अहम भूमिका निभाने वाले सैय्यद आबिद हुसैन ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है अल्लाह अगर तौफीक न दे इंसान के बस का काम नहीं- फैज़ान-ए-मोहब्बत आम सही इरफ़ान-ए-मोहब्बत आम नहीं--
जिगर मुरादाबादी। सैय्यद आबिद हुसैन कहते हैं कि आज जिगर साहब और उनकी शायरी को सब याद कर रहे हैं। और मैं उन्हें याद करते हुए उनके इस शेर से जी भी रहा हूँ। दोस्तों एक बार फिर अल्लाह ने मुझे तौफीक दी और मुझसे अपना पसंदीदा ख़िदमते ख़ल्क का काम लिया। कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के चलते तबूक सऊदी अरबिया में लॉकडाउन होने के बाद कुछ भारतीय जो जहां थे वहीं फंस गए। कुछ दिन मे ही उनकी खाने पीने की सारी चीज़ें खत्म हो गई। किसी तरह उन्होंने इंदौर के मेरे दोस्त विजय बजाज जी के द्वारा मुझसे राब्ता किया और अपनी परेशानी और मुश्किलें बताई। मैं ने फ़ौरन इंडियन एम्बेसी से राब्ता किया, ट्वीट किया। और वहां के फरिश्ता नुमा सिफ़त भारतीय एम्बेसडर जनाब औसाफ़ सईद साहब और जन सूचना अधिकारी वाणिज्य दूत जनाब अलीम अली साहब ने बगैर देर किए बिना जवाब दिलवाया और तत्काल सभी भारतीयों के पास गाड़ी भर कर किराने का सामान, सब्जियां,  फल, दवाइयां और ज़रूरत का बहुत सा सामान पहुंचवा दिया। तस्वीरों में आप सभी हिंदुस्तानी भाईयों की ख़ुशियाँ देख सकते हैं। इनके जैसे परेशान और मजबूर लोगो के चेहरों की ये ख़ुशी ही मेरी ज़िन्दगी का असल मकसद है। इस अज़ीम काम के लिए मैं तहे दिल से जनाब औसाफ़ सईद  साहब और अलीम अली साहब का शुक्रिया अदा करता हूं और अल्लाह से दुआ करता हूँ कि उन्हें इस कारे ख़ैर के लिए अज्र ए अज़ीम अता करे।








Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने प्रभु यीशु मसीह को नमन किया पटनाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण करते हुये उन्हें नमन किया और कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने जीवन और बलिदान के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को प्रेमए दया और करूणा भाव का संदेश दिया था।  मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रभु यीशु मसीह के उपदेशों की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है। उनके बताये मार्गों के अनुसरण से समस्त मानव समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।  वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेेंसिंग है। आप सब लोग घर के अंदर रहेंए आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने प्रभु यीशु मसीह को नमन किया

पटनाए  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण करते हुये उन्हें नमन किया और कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने जीवन और बलिदान के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को प्रेमए दया और करूणा भाव का संदेश दिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रभु यीशु मसीह के उपदेशों की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है। उनके बताये मार्गों के अनुसरण से समस्त मानव समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेेंसिंग है। आप सब लोग घर के अंदर रहेंए आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में गहन समीक्षा की जिन क्षेत्रों को कोरोना हाॅटस्पाॅट क्षेत्र घोषित किया गया है, वहाॅ सघन अभियान चलाकर प्रोटोकाॅल के अनुरूप समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय:- मुख्यमंत्री सभी पदाधिकारी लोगों की समस्या के निष्पादन के संबंध में संवेदनशील रहें  राशन कार्ड के अस्वीकृत एवं लंबित आवेदनों की पुनः समीक्षा कर नियमानुसार तेजी से उसका समाधान करें पटना,:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग में मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में गहन समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जहाॅ-जहाॅ संदिग्ध कोरोना मरीजों का सम्पर्क क्षेत्र रहा है, वैसे स्थलों पर गहन स्क्रीनिंग की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों को कोरोना हाॅटस्पाॅट क्षेत्र घोषित किया गया है, वहाॅ सघन अभियान चलाकर प्रोटोकाॅल के अनुरूप समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के लिये माइक से भी गहन प्रचार-प्रसार करायें।   मुख्यमंत्री ने अपील किया है कि वैसे लोग जिन्होंने राज्य के बाहर एवं विदेश की यात्रा की है, वे अपनी टेªवल हिस्ट्री को न छिपायें, इससे उनको खतरा तो है ही, साथ ही उनके परिवार एवं समाज को भी खतरा है। मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह तथा प्रधान सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि कोरोना के प्रसार को रोकने, संदिग्ध कोरोना मरीजों तथा पाॅजिटिव कोरोना मरीजों के इलाज हेतु उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करें एवं उनके काॅन्टैक्ट की पहचान कर अधिक से अधिक स्क्रीनिंग करायें। जो भी काॅन्टैक्ट टेªस होते हैं, उनकी शीघ्र जाॅच करायी जाय। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि टेस्टिंग कैपिसिटी को बढ़ाया जाय तथा कुछ अन्य स्थानों पर भी कोरोना जाॅच केन्द्र शीघ्र खोलने की कार्रवाई की जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि डाॅक्टरों को पी0पी0ई0 किट्स, फेस मास्क तथा अन्य उपकरणों की कमी न हो तथा डाॅक्टरों की सुरक्षा हर स्तर पर सुनिश्चित की जाय। डाॅक्टरों को जरूरी सुविधायें उपलब्ध करायी जाय ताकि स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग प्रक्रिया में और तेजी आ सके।  मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो लोग क्वारंटाइन हैं तथा आइसोलेशन सेंटर में रह रहे हैं, उनकी काउंसिलिंग की जाय तथा उन्हें इस बात के लिये प्रेरित किया जाय कि वे क्वारंटाइन में सभी प्रक्रियाओं का पालन करें। इससे वे खुद भी स्वस्थ हो सकेंगे और समाज की भी सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर जरूरी सभी सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।  मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे आइसोलेशन सेंटर हेतु पर्याप्त संख्या में होटलों एवं अन्य भवनों की व्यवस्था रखें तथा वहाॅ सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। आइसोलेशन सेंटर में चिकित्सकीय सुविधा की बेहतर व्यवस्था रखी जाय।  मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया कि सभी जिलाधिकारी एवं सभी अनुमण्डल पदाधिकारी राशन कार्ड के अस्वीकृत एवं लंबित आवेदनों की पुनः समीक्षा कर नियमानुसार तेजी से उसका समाधान करें।  मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि फरवरी एवं मार्च माह में असमय ओलावृष्टि/वर्षापात के कारण किसानों को हुयी फसल क्षति हेतु कृषि इनपुट सब्सिडी के रूप में स्वीकृत राशि किसानों के खाते में अविलम्ब डी0बी0टी0 के माध्यम से अंतरित करें। उन्होंने कहा कि राज्य से बाहर बिहारी मजदूरों एवं ठेला वेंडरों आदि के लिये चलाये जा रहे आपदा राहत केन्द्रों का अनुश्रवण प्रतिदिन करायें। जिम्मेवार क्षेत्रीय अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को आपदा राहत केन्द्रों के जरिये जरूरी लाभ मिल सके। जरूरतमंद व्यक्तियों की सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाय ताकि उन्हें आवश्यक मदद मिल सके। लोगों की समस्याओं के प्रति पदाधिकारी संवेदनशील रहें तथा उनसे मिलने वाली सूचनाओं को गंभीरता से लें ताकि उन्हें जल्द से जल्द राहत मिल सके।  मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि लाॅकडाउन का पालन करें। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। लोगों के जरूरी सामानों की पूर्ति बाधित नहीं होगी। लोग घरों में रहें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। सरकार आपकी हरसंभव मदद के लिये तत्पर है।  बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में गहन समीक्षा की


जिन क्षेत्रों को कोरोना हाॅटस्पाॅट क्षेत्र घोषित किया गया है, वहाॅ सघन अभियान चलाकर प्रोटोकाॅल के अनुरूप समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय:- मुख्यमंत्री


सभी पदाधिकारी लोगों की समस्या के निष्पादन के संबंध में संवेदनशील रहें


राशन कार्ड के अस्वीकृत एवं लंबित आवेदनों की पुनः समीक्षा कर नियमानुसार तेजी से उसका समाधान करें


पटना,:- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग में मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में गहन समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जहाॅ-जहाॅ संदिग्ध कोरोना मरीजों का सम्पर्क क्षेत्र रहा है, वैसे स्थलों पर गहन स्क्रीनिंग की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों को कोरोना हाॅटस्पाॅट क्षेत्र घोषित किया गया है, वहाॅ सघन अभियान चलाकर प्रोटोकाॅल के अनुरूप समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के लिये माइक से भी गहन प्रचार-प्रसार करायें। 

मुख्यमंत्री ने अपील किया है कि वैसे लोग जिन्होंने राज्य के बाहर एवं विदेश की यात्रा की है, वे अपनी टेªवल हिस्ट्री को न छिपायें, इससे उनको खतरा तो है ही, साथ ही उनके परिवार एवं समाज को भी खतरा है। मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह तथा प्रधान सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि कोरोना के प्रसार को रोकने, संदिग्ध कोरोना मरीजों तथा पाॅजिटिव कोरोना मरीजों के इलाज हेतु उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करें एवं उनके काॅन्टैक्ट की पहचान कर अधिक से अधिक स्क्रीनिंग करायें। जो भी काॅन्टैक्ट टेªस होते हैं, उनकी शीघ्र जाॅच करायी जाय। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि टेस्टिंग कैपिसिटी को बढ़ाया जाय तथा कुछ अन्य स्थानों पर भी कोरोना जाॅच केन्द्र शीघ्र खोलने की कार्रवाई की जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि डाॅक्टरों को पी0पी0ई0 किट्स, फेस मास्क तथा अन्य उपकरणों की कमी न हो तथा डाॅक्टरों की सुरक्षा हर स्तर पर सुनिश्चित की जाय। डाॅक्टरों को जरूरी सुविधायें उपलब्ध करायी जाय ताकि स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग प्रक्रिया में और तेजी आ सके।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो लोग क्वारंटाइन हैं तथा आइसोलेशन सेंटर में रह रहे हैं, उनकी काउंसिलिंग की जाय तथा उन्हें इस बात के लिये प्रेरित किया जाय कि वे क्वारंटाइन में सभी प्रक्रियाओं का पालन करें। इससे वे खुद भी स्वस्थ हो सकेंगे और समाज की भी सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर जरूरी सभी सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे आइसोलेशन सेंटर हेतु पर्याप्त संख्या में होटलों एवं अन्य भवनों की व्यवस्था रखें तथा वहाॅ सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। आइसोलेशन सेंटर में चिकित्सकीय सुविधा की बेहतर व्यवस्था रखी जाय।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया कि सभी जिलाधिकारी एवं सभी अनुमण्डल पदाधिकारी राशन कार्ड के अस्वीकृत एवं लंबित आवेदनों की पुनः समीक्षा कर नियमानुसार तेजी से उसका समाधान करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि फरवरी एवं मार्च माह में असमय ओलावृष्टि/वर्षापात के कारण किसानों को हुयी फसल क्षति हेतु कृषि इनपुट सब्सिडी के रूप में स्वीकृत राशि किसानों के खाते में अविलम्ब डी0बी0टी0 के माध्यम से अंतरित करें। उन्होंने कहा कि राज्य से बाहर बिहारी मजदूरों एवं ठेला वेंडरों आदि के लिये चलाये जा रहे आपदा राहत केन्द्रों का अनुश्रवण प्रतिदिन करायें। जिम्मेवार क्षेत्रीय अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को आपदा राहत केन्द्रों के जरिये जरूरी लाभ मिल सके। जरूरतमंद व्यक्तियों की सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाय ताकि उन्हें आवश्यक मदद मिल सके। लोगों की समस्याओं के प्रति पदाधिकारी संवेदनशील रहें तथा उनसे मिलने वाली सूचनाओं को गंभीरता से लें ताकि उन्हें जल्द से जल्द राहत मिल सके।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि लाॅकडाउन का पालन करें। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। लोगों के जरूरी सामानों की पूर्ति बाधित नहीं होगी। लोग घरों में रहें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। सरकार आपकी हरसंभव मदद के लिये तत्पर है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने संदिग्ध कोरोना मरीजों की जाॅच हेतु किट्स उपलब्ध कराने के लिये बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दिया धन्यवाद    पटना, :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा संदिग्ध कोरोना मरीजों की जाॅच के लिये 15 हजार टेस्ट के लिये आवश्यक किट्स उपलब्ध कराये जाने पर बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन तथा उनके यहाॅ पर कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को धन्यवाद दिया है। ज्ञात हो कि बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के साथ मिल कर स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास सहित अन्य सेवाओं में सहयोग के लिये प्रयासरत है। बिहार राज्य को भी इस फाउंडेशन से सहयोग मिलता रहता है। बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स इस फाउंडेशन के को-चेयर और ट्रस्टी हंै।  ’ बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने संदिग्ध कोरोना मरीजों की जाॅच हेतु किट्स उपलब्ध कराने के लिये बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दिया धन्यवाद



पटना, :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा संदिग्ध कोरोना मरीजों की जाॅच के लिये 15 हजार टेस्ट के लिये आवश्यक किट्स उपलब्ध कराये जाने पर बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन तथा उनके यहाॅ पर कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को धन्यवाद दिया है।

ज्ञात हो कि बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के साथ मिल कर स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास सहित अन्य सेवाओं में सहयोग के लिये प्रयासरत है। बिहार राज्य को भी इस फाउंडेशन से सहयोग मिलता रहता है। बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स इस फाउंडेशन के को-चेयर और ट्रस्टी हंै।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

*मुजफ्फरपुर 9 अप्रैल।* ********************** कठोर कदम उठाने से पूर्व सरकार गरीबों के किचेन का समीक्षा कराए :अजीत कोरोना वायरस की जांच के लिए मुजफ्फरपुर में शीघ्र खुले हाई पावर प्रयोगशाला मुज़फ़्फ़रपुर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मध्य नजर प्रधानमंत्री जी इसके रोकथाम के लिए आप कठोर से कठोर कदम जरुर उठाएं। लेकिन कठोर कदम उठाने से पूर्व गरीबों के किचेन का समीक्षा भी जरुर करालें । सच्चाई है कि बीते 15 दिनों में ही गरीबों के रसोई घर का हालात काफी सोचनीय व दयनीय हो गया है । ऐसे में करोना वायरस से गरीब मरे या ना मरे यदि स्थिति यही रही तो वह भूख से जरूर मर जाएंगे। भूख से गरीबों का मरना राष्ट्र के लिए बड़ा कलंक साबित होगा। उक्त मार्मिक अपील राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किया है । उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 15 दिनों में गांव का हालात काफी बिगड़ गया है । गरीब तो गरीब अब मध्यवर्गीय परिवार के लोगों के समक्ष भी भोजन एक बड़ा समस्या बन गया है। सबसे बदतर स्थिति तो माल - मवेशी का है । चारा-चोकर के अभाव में माल- मवेशी भी दम तोड़ने लगे। लौक डाउन के कारण किसान के खेत में लगा रवि का फसल कटनी नहीं होने की वजह से 50% से अधिकबर्बाद हो गया है। श्री कुमार ने पत्र में लिखा है कि राशन कार्ड से वंचित गरीब के लिए सरकारी स्तर पर राहत की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जबकि आज भी समाज के 40% से अधिक परिवार कार्ड से वंचित है। जिस कारण उन्हें अब तक किसी भी प्रकार का सरकारी राहत नहीं मिला है। श्री कुमार ने पत्र में लिखा है कि इस विपदा के घड़ी में राहत मुहैया कराने के मामले में गरीबों के बीच भेदभाव नहीं हो ऐसी व्यवस्था अपेक्षित है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से बिहार जैसे गरीब प्रदेश के लिए पर्याप्त मात्रा में राशन एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की है। श्री कुमार ने पत्र में आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आपको मालूम है कि मुजफ्फर पुर उत्तर बिहार का अघोषित राजधानी है। यहां मेडिकल कॉलेज सहित कई बड़े बड़े अस्पताल भी हैं, जहां उत्तर बिहार के अधिसंख्यक मरीज अपना इलाज कराते हैं। लेकिन यहां कोरोना वायरस की जांच की कोई व्यवस्था नहीं है । जांच के नाम पर केवल खानापूरी की जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री जी मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस की जांच के लिए तुरंत हाई पावर प्रयोगशाला स्थापित कराई जाए। उन्होंने अपने पत्र में मुजफ्फरपुर में ए ई एस का बढ़ते प्रभाव एवं बच्चों के हो रहे मौत पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तुरंत केंद्रीय स्तर पर इस बीमारी के रोकथाम के लिए शीघ्र कदम उठाने की भी मांग की है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से विक्की कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मुजफ्फरपुर 9 अप्रैल।*
**********************
 कठोर कदम उठाने से पूर्व सरकार
गरीबों के किचेन का समीक्षा  कराए :अजीत

 कोरोना वायरस की जांच के लिए
मुजफ्फरपुर में शीघ्र खुले हाई पावर प्रयोगशाला

मुज़फ़्फ़रपुर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मध्य नजर प्रधानमंत्री जी इसके रोकथाम के लिए आप कठोर से कठोर कदम जरुर उठाएं। लेकिन कठोर कदम उठाने से पूर्व गरीबों के किचेन का  समीक्षा भी जरुर करालें ।  सच्चाई  है कि बीते 15 दिनों में ही गरीबों के रसोई घर का  हालात  काफी सोचनीय व दयनीय हो गया है । ऐसे में करोना वायरस से गरीब मरे या ना मरे यदि  स्थिति यही रही तो वह भूख से जरूर मर जाएंगे। भूख से गरीबों का मरना राष्ट्र के लिए बड़ा कलंक साबित होगा।
         उक्त मार्मिक अपील राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किया है । उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 15 दिनों में गांव का हालात काफी बिगड़ गया है । गरीब तो गरीब अब मध्यवर्गीय परिवार के लोगों के समक्ष भी भोजन एक बड़ा समस्या बन गया है। सबसे बदतर स्थिति तो माल - मवेशी का है । चारा-चोकर  के अभाव में माल- मवेशी भी दम तोड़ने लगे। लौक डाउन के कारण किसान के खेत में लगा रवि का फसल कटनी नहीं होने की वजह से 50% से अधिकबर्बाद हो गया है। श्री कुमार ने पत्र में लिखा है कि राशन कार्ड से वंचित गरीब के लिए सरकारी स्तर पर  राहत की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जबकि आज भी समाज के 40% से अधिक परिवार कार्ड से वंचित है।  जिस कारण उन्हें अब तक किसी भी प्रकार का सरकारी राहत नहीं मिला है।
                श्री कुमार ने पत्र में लिखा है कि इस विपदा के घड़ी  में राहत मुहैया कराने के मामले में  गरीबों के बीच भेदभाव नहीं हो ऐसी व्यवस्था अपेक्षित है। साथ ही उन्होंने  प्रधानमंत्री  से बिहार जैसे गरीब प्रदेश के लिए पर्याप्त मात्रा में राशन एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की है।
                  श्री कुमार ने पत्र में आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आपको मालूम है कि मुजफ्फर पुर उत्तर बिहार का अघोषित राजधानी है। यहां मेडिकल कॉलेज सहित कई बड़े बड़े अस्पताल भी हैं, जहां उत्तर बिहार के अधिसंख्यक मरीज अपना इलाज कराते हैं। लेकिन यहां कोरोना वायरस की जांच की कोई व्यवस्था नहीं  है । जांच के नाम पर केवल खानापूरी की जा रही है। ऐसे में  प्रधानमंत्री जी  मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस  की जांच के लिए तुरंत हाई पावर प्रयोगशाला स्थापित कराई जाए।
          उन्होंने अपने पत्र में मुजफ्फरपुर में ए ई एस का बढ़ते प्रभाव एवं बच्चों के हो रहे मौत पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तुरंत केंद्रीय स्तर पर इस बीमारी के रोकथाम के लिए शीघ्र कदम उठाने की भी मांग की है।

 बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से विक्की कुमार चौधरी की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

पटना। बिहार के डीजीपी के आदेश के बाद बिहार के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी उनका लीगल सेल साइबर सेल आदि तमाम एजेंसियां सक्रिय हो गई है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश के बाद सभी व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुप/फेसबुक न्यूज़ पेज के एडमिन सहित तमाम सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले जागरूक लोगों को सूचना दी जाती है कि किसी भी समुदाय के खिलाफ़ कोई भी नफ़रत/ वैमनस्यता फैलाने वाली टिप्पणी और पोस्ट या कमेंट ना करें, इन सबकी मोनिटरिंग पुलिस के विशेष दस्ते द्वारा की जा रही है। डीजीपी बिहार ने के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि उन सभी पर FIR कर जेल भेजा जाए जो इस तरह का कार्य कर रहे है । यह भी कहा गया है कि एडमिन तुरंत ही ग्रुप को लॉक्ड करें। कोई हो आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर तुरंत डिलीट कर उसके कमेंट्स को रिमूव कर प्रशासन को ख़बर करना होगा। अगर किसी भी सदस्य द्वारा ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट किए गए और एडमिन द्वारा समय पर एक्शन नही लिया गया, तो उस सदस्य समेत ग्रुप के सभी एडमिन पर कड़ी धाराओं में FIR कर जेल भेजा जाएगा। वैसे संबंधित ग्रुप को हमेशा के लिए कानूनन बंद करा दिया जाएगा। जिला पुलिस प्रशासन को सहयोग करें, अलर्ट रहें, जिम्मेवारी समझें, घरों में रहें, सुरक्षित रहें। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना। बिहार के डीजीपी के आदेश के बाद बिहार के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी
 उनका लीगल सेल साइबर सेल आदि तमाम एजेंसियां सक्रिय हो गई है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश के बाद सभी व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुप/फेसबुक न्यूज़ पेज के एडमिन सहित तमाम सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले जागरूक लोगों को सूचना दी जाती है कि किसी भी समुदाय के खिलाफ़ कोई भी नफ़रत/ वैमनस्यता फैलाने वाली टिप्पणी और पोस्ट या कमेंट ना करें, इन सबकी मोनिटरिंग पुलिस के विशेष दस्ते द्वारा की जा रही है।  डीजीपी बिहार ने के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि उन सभी पर FIR कर जेल भेजा जाए जो इस तरह का कार्य कर रहे है । यह भी कहा गया है कि एडमिन तुरंत ही ग्रुप को लॉक्ड करें। कोई हो आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर तुरंत डिलीट कर उसके कमेंट्स को रिमूव कर प्रशासन को ख़बर करना होगा। अगर किसी भी सदस्य द्वारा ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट किए गए और एडमिन द्वारा समय पर एक्शन नही लिया गया, तो उस सदस्य समेत ग्रुप के सभी एडमिन पर कड़ी धाराओं में FIR कर जेल भेजा जाएगा। वैसे संबंधित ग्रुप को हमेशा के लिए कानूनन बंद करा दिया जाएगा। जिला पुलिस प्रशासन को सहयोग करें, अलर्ट रहें, जिम्मेवारी समझें, घरों में रहें, सुरक्षित रहें।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर जिले के बिस्कोहर में कोरोना संदिगध मिलने से इटवा बिस्कोहर पुलिस काफी चुस्त दिखाई दे रही है चारो तरफ लॉक डाउन का असर दिख रहा है लोकडौन का असर होने के कारण काफी सन्ति देखने को मिलती है। सुमित शर्मा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जिले के बिस्कोहर में कोरोना संदिगध मिलने से इटवा बिस्कोहर पुलिस काफी चुस्त दिखाई दे रही है चारो तरफ लॉक डाउन का असर  दिख रहा है लोकडौन का असर  होने के कारण काफी सन्ति देखने को मिलती है।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री उपेन्द्र प्रसाद वर्मा के निधन पर गहरी शोक संवदेना व्यक्त की पटना'; मुख्यमंत्री शल नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री उपेन्द्र प्रसाद वर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुषल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री उपेन्द्र प्रसाद वर्मा के निधन पर गहरी शोक संवदेना व्यक्त की

पटना';  मुख्यमंत्री शल नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री उपेन्द्र प्रसाद वर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। 
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुषल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर में AES प्रभावित गांव को गोद की कवायद शुरू।डीएम चंद्रशेखर सिंह ने लिया पानापुर हवेली गांव को गोद चमकी बुखार AES को लेकर अब प्रशासन की कार्ययोजना शुरू जिला की 196 पंचायत के 500 से अधिक AES प्रभवित गांव को गोद लेने की कवायद शुरू हुआ है जिला डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पानापुर हवेली पंचायत को गोद लेकर विशेष अभियान की शुरुआत की।AES को बढ़ने से ही रोकना प्राथमिक उद्देश्य में से है।कोरोना के साथ अब AES की भी दोहरी चुनौती जिला प्रशासन की और जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया इसकी विधिवत शुरुआत गांव को गोद लिया गया है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर में AES प्रभावित गांव को गोद की कवायद शुरू।डीएम चंद्रशेखर सिंह ने लिया पानापुर हवेली गांव को गोद

चमकी बुखार AES को लेकर अब प्रशासन की कार्ययोजना शुरू जिला की 196 पंचायत के 500 से अधिक AES प्रभवित गांव को गोद लेने की कवायद शुरू हुआ है जिला डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पानापुर हवेली पंचायत को गोद लेकर विशेष अभियान की शुरुआत की।AES को बढ़ने से ही रोकना प्राथमिक उद्देश्य में से है।कोरोना के साथ अब AES की भी दोहरी चुनौती जिला प्रशासन की और जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया इसकी विधिवत शुरुआत गांव को गोद लिया गया है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

झारखंड जमशेदपुर भक्त भगवान सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन की सामग्री दी गई तुइलाडुमरी गाडावारा क्या चीज अन्य क्षेत्रों से आए व्यक्ति सभी को राशन की सामग्री दी गई अध्यक्ष :पुष्पा सिंह उपाध्यक्ष: राम कल्लू शुक्ला राजश्री ,मनोज ,विनोद सुरेंदर, मामराज, सुबोध श्रीवास्तव राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर
भक्त भगवान सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन की सामग्री दी गई
तुइलाडुमरी गाडावारा  क्या चीज अन्य क्षेत्रों से आए व्यक्ति सभी को राशन की सामग्री दी गई
अध्यक्ष :पुष्पा सिंह
उपाध्यक्ष: राम कल्लू शुक्ला राजश्री ,मनोज ,विनोद सुरेंदर, मामराज, सुबोध श्रीवास्तव

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail

*पूर्व मंत्री ने अग्नि पीड़ित परिवार के लिए तीन दिनों का भोजन का कराया* **व्यवस्था* मुज़फ़्फ़रपुर प्रतापपुरअग्निकांड के दूसरे दिन बुधवार को राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने पीड़ित परिवार का हाल जाना एवं उनके लिए तीन रोज का भोजन का व्यवस्था अपने अस्तर से किया। श्री कुमार ने प्रभावित परिवार के लिए 5 क्विंटल चावल, दाल, आलू, तेल एवं मसाला का प्रबंध किया।वहीं उन्होंने कहा कि मैं कल पुण: अगले दो दिनो का का भोजन का प्रबंध करूंगा। श्री कुमार नेअग्निकांड के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को सरकारी राहत मुआवजा नहीं कराने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से मांग किया कि वे तुरंत प्रभावित सभी 70 परिवार के लोगों के लिए रेड क्रॉस के माध्यम से राहत सामग्री गरीबों के बीच पहुंचाने की व्यवस्था करावे । श्री कुमार ने पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि मैं के गरीबों के प्रति प्रतिबद्ध हूं । जब तक यह पीड़ित परिवार चयन में नहीं आएगा तब तक मैं एवं मेरे साथीबेचैन रहेंगे। मौके पर श्री कुमार के साथ सरपंच मनोज सिंह, मुखिया गगन देव कुमार महतो, शंभू साह , श्रेयस ज्ञान कौशिक, रितेश सिंह राजपूत, मुखिया पति इंदर साह, मोहम्मद शमीम, जितेंद्र कुमार , मक्केश्वर झा, चंदन झा, अजय चौधरी, सुधिर सिंह, पूर्व मुखिया शिव शंकर साह, शशि रंजन, रामलाल राम, वीरेंद्र राम, कैलाश राम, मणि शंकर सिंह, रामबालक ओझा, शंभू दास, सरोज कुमार सिंह, मिथिलेश भाई उर्फ गोनू सिंह आदि लोग पीड़ित परिवार के मदद में सक्रिय रूप से लगे थे। स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*पूर्व मंत्री ने अग्नि पीड़ित परिवार के लिए तीन दिनों का भोजन का कराया* **व्यवस्था*
         मुज़फ़्फ़रपुर प्रतापपुरअग्निकांड के दूसरे दिन बुधवार को राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने पीड़ित परिवार का हाल जाना एवं उनके लिए तीन रोज का भोजन का व्यवस्था अपने अस्तर से किया। श्री कुमार ने प्रभावित परिवार के लिए 5 क्विंटल चावल, दाल, आलू, तेल एवं मसाला का प्रबंध किया।वहीं उन्होंने कहा कि मैं कल पुण: अगले दो दिनो का का भोजन का प्रबंध करूंगा।  श्री कुमार नेअग्निकांड के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को सरकारी राहत मुआवजा नहीं कराने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से मांग किया कि वे तुरंत प्रभावित सभी 70 परिवार के लोगों के लिए रेड क्रॉस के माध्यम से राहत सामग्री गरीबों के बीच पहुंचाने की व्यवस्था करावे । श्री कुमार ने पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ  देने की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि मैं के गरीबों के प्रति  प्रतिबद्ध हूं । जब तक यह पीड़ित परिवार चयन में नहीं आएगा तब तक मैं एवं मेरे साथीबेचैन रहेंगे।
                     मौके पर श्री कुमार के साथ सरपंच मनोज सिंह, मुखिया गगन देव कुमार महतो,  शंभू साह , श्रेयस ज्ञान कौशिक, रितेश सिंह राजपूत, मुखिया पति इंदर साह, मोहम्मद शमीम, जितेंद्र कुमार , मक्केश्वर झा, चंदन झा, अजय चौधरी,  सुधिर सिंह, पूर्व मुखिया शिव शंकर साह, शशि रंजन, रामलाल राम, वीरेंद्र राम, कैलाश राम, मणि शंकर सिंह, रामबालक ओझा, शंभू दास, सरोज कुमार सिंह, मिथिलेश भाई उर्फ गोनू सिंह आदि लोग पीड़ित परिवार के मदद में सक्रिय रूप से लगे थे।

स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

कोविड 19 कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन बिहार सरकार के साथ : सैयद शमायल अहमद प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के प्रदेश महासचिव डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा के नेतृत्व में रोहतास इकाई ने दिया 3,75,001 रुपए का सहयोग राशि। सासाराम :-कोविड १९ कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के राहत कोष में माननीय जिलाशिक्षा पदाधिकारी रोहतास श्री प्रेमचंद के मनोनयन पर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन रोहतास इकाई ने 3,75,001 रुपए का सहयोग राशी रोहतास ज़िला के १९ प्रखंड में संचालित सदस्यों के माध्यम से इकट्ठा कर माननीय ज़िला पदाधिकारी रोहतास के दिशानिर्देश पर माननीय अप्पर समाहर्ता श्री लाल बाबू सिंह को ४४ विभिन्न चेक के माध्यम से दिया। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के आवहान पर बिहार प्रदेश महामंत्री डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा ने रोहतास ज़िला के ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा , उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा, ज़िला सचिव समरेंद्र कुमार , सह सचिव संग्राम कांत, कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश , ज़िला संयोजक धनेंद्र कुमार , जनसम्पर्क पदाधिकारी दुर्गेश पटेल , ज़िला महामंत्री अनिल कुमार एवं सुनील कुमार को दूरभाष से दिशानिर्देश देते हुए रोहतास ज़िला के सभी १९ प्रखंड में सदस्यों के द्वारा संचालित निजी विद्यालयों से दान देने के लिए प्रेरित करने लिए कहा। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन रोहतास इकाई की पूरी ज़िला समिति ने १९ प्रखंड समिति के सदस्यों को प्रेरित किया एवं लगभग सभी प्रखंड के समितियों के माध्यम से निजी विद्यालय संचालक इस लाक्डाउन अवधि के दौरान विपरीत परिस्थिति में भी बढ़ चढ़ कर सवेक्षपूर्वक राशी मुख्यमंत्री राहत कोष बिहार के नाम पर चेक के माध्यम से दान दिया। इस मुहिम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा, ज़िला सचिव समरेंद्र कुमार (समीर जी), जिला सह सचिव संग्राम कांत, जिला महामंत्री अनिल कुमार शर्मा , सुनील कुमार, संजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश, जिला संयोजक धनेन्द्र कुमार, ज़िला जनसम्पर्क पदाधिकारी दुर्गेश पटेल , डिहरी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती, सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद , पी॰आर॰ओ॰प्रशांत सिंह, चेनारी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर तिवारी, नासरीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, सचिव सत्यनारायण सिंह, सोनू आनंद, काराकाट प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव आदित्य राज , विक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष अनिता देवी, संरक्षक भारती जी , राजपुर प्रखंड अध्यक्ष यमुना चौधरी, दिनारा प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार , सासाराम प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण पटेल , उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष तौकीर आलम, कोचस सचिव धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, करगहर प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार पटेल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार , सचिव ब्रजेश पांडेय , कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार , संझौली प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह , उपाध्यक्ष सोनू कुमार पांडेय, सूर्यपुरा प्रखंड अध्यक्ष शिव यश पाल, दावथ प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, शिवसागर प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार राय , अकोढ़िगोला प्रखंड अध्यक्ष अशोक पाल, सचिव बिनायक सिंह, डॉक्टर आशुतोष पांडेय ने बहुमूल्य योगदान किया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झांकी रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोविड 19 कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन बिहार सरकार के साथ : सैयद शमायल अहमद

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के प्रदेश महासचिव डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा के नेतृत्व में  रोहतास इकाई ने दिया 3,75,001 रुपए का सहयोग राशि।

सासाराम :-कोविड १९ कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के राहत कोष में माननीय जिलाशिक्षा पदाधिकारी  रोहतास श्री प्रेमचंद के मनोनयन पर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन रोहतास इकाई ने  3,75,001 रुपए का सहयोग राशी रोहतास ज़िला के १९ प्रखंड में संचालित सदस्यों के माध्यम से इकट्ठा कर माननीय ज़िला पदाधिकारी रोहतास के दिशानिर्देश पर माननीय अप्पर समाहर्ता श्री लाल बाबू सिंह को ४४ विभिन्न चेक के माध्यम से दिया।

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के आवहान पर बिहार प्रदेश महामंत्री डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा ने रोहतास ज़िला के ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा , उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा, ज़िला सचिव समरेंद्र कुमार , सह सचिव संग्राम कांत, कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश , ज़िला संयोजक धनेंद्र कुमार , जनसम्पर्क पदाधिकारी दुर्गेश पटेल , ज़िला महामंत्री अनिल कुमार एवं सुनील कुमार को दूरभाष से दिशानिर्देश देते हुए रोहतास ज़िला के सभी १९ प्रखंड में सदस्यों के द्वारा संचालित निजी विद्यालयों से दान देने के लिए प्रेरित करने लिए कहा।

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन रोहतास इकाई की पूरी ज़िला समिति ने १९ प्रखंड  समिति के सदस्यों को प्रेरित किया एवं लगभग सभी प्रखंड के समितियों के माध्यम से निजी विद्यालय संचालक इस लाक्डाउन अवधि के दौरान विपरीत परिस्थिति में भी बढ़ चढ़ कर सवेक्षपूर्वक राशी मुख्यमंत्री राहत कोष बिहार के नाम पर चेक के माध्यम से दान दिया।

इस मुहिम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा,  ज़िला सचिव समरेंद्र कुमार (समीर जी), जिला सह सचिव संग्राम कांत, जिला महामंत्री अनिल कुमार शर्मा , सुनील कुमार, संजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश, जिला संयोजक धनेन्द्र कुमार, ज़िला जनसम्पर्क पदाधिकारी दुर्गेश पटेल , डिहरी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती, सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद , पी॰आर॰ओ॰प्रशांत सिंह, चेनारी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर तिवारी, नासरीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, सचिव सत्यनारायण सिंह, सोनू आनंद,  काराकाट प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव आदित्य राज , विक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष अनिता देवी, संरक्षक भारती जी , राजपुर प्रखंड अध्यक्ष यमुना चौधरी, दिनारा प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार , सासाराम प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण पटेल , उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष तौकीर आलम, कोचस सचिव धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, करगहर प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार पटेल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार , सचिव ब्रजेश पांडेय , कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार , संझौली प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह , उपाध्यक्ष सोनू कुमार पांडेय, सूर्यपुरा  प्रखंड अध्यक्ष शिव यश पाल, दावथ प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, शिवसागर प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार राय , अकोढ़िगोला प्रखंड अध्यक्ष अशोक पाल, सचिव बिनायक सिंह, डॉक्टर आशुतोष पांडेय ने बहुमूल्य योगदान किया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झांकी रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा* Gaya Se Rajesh mishra ki report गया, 08 अप्रैल, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में Covid 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि कुल 115 संदिग्ध मामले आए हैं, 106 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में एवं 9 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 03 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में आए हैं। कुल 111 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 07 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 104 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। आज की तिथि में 22 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जिनमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 20 एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार में 2 भर्ती हैं। कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 112 में 22 विदेश से आए, 42 अन्य राज्यों से आए, एवं 51 का कोई ट्रेवल इतिहास नहीं है। उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को सबसे ज्यादा 79 संदिग्ध व्यक्ति एमएमसीएच में आए थे, जो आज घटकर शुन्य हो गया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हैं, जिनकी क्षमता 5084 लोगों की है। कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 14258 है, जिनमें अब तक 12067 होम क्वॉरेंटाइन में रहे तथा वर्तमान में 2259 होम क्वॉरेंटाइन में तथा 1625 क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। कॉल सेंटर के प्रभारी सह सहायक समाहर्ता के०एम० अशोक ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों का बैठक में बताया गया कि आज भी 05 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 635 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है, आज कग्यून इंटरनेशनल मोनलाल ट्रस्ट द्वारा 1000 खाद्यान्न पैकेट, भी मार्ट द्वारा 70 खाद्यान्न पैकेट, विनोद मिश्रा द्वारा 55 खाद्यान्न पैकेट, प्राण द्वारा 100 खाद्यान्न पैकेट, पीएनबी नूतन नगर ब्रांच द्वारा 200 खाद्यान्न पैकेट कुल मिलाकर 1425 खाद्यान्न पैकेट प्राप्त हुए हैं जिसका वितरण कल कराया जाएगा। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि आज कुष्ट आश्रम में 65 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है। क्वॉरेंटाइन सेंटर के संबंध में बताया गया कि सुजाता बिहार में 17 लोग जिनका कोई कांटेक्ट इतिहास नहीं है तथा सिद्धार्था बिहार के 5 लोग जिनका कोई कांटेक्ट इतिहास नहीं है उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए छोड़ा जा सकता है। बताया गया कि अशोक अतिथि भवन में 10 बेड खाली हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो बेड खाली हुए हैं उन कमरों को ठीक से सैनिटाइज किया जाए। डीपीएम श्री निलेश कुमार द्वारा बताया गया कि पहाड़पुर एवं गुरुद्वारा रोड में मिले पॉजिटिव मामले के सभी संबंधित 13 लोगों के सैंपलिंग हो गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने वालों की प्रतिदिन अवलोकन करने की जिम्मेदारी संबंधित सेंटर के प्रभारी की होगी। यदि कहीं से भी पॉजीटिव केस मिलता है और वहां के प्रभारी पहले से लक्षण दिखने के बाद भी सूचित नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खाद्यान्न आपूर्ति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि डीएसडी के 155 गाड़ी चल रही है तथा अप्रैल माह का एसआईओ निर्गत किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि ट्रांसपोर्टर काम नहीं करेंगे तो उन्हें हटाया भी जा सकता है। उन्होंने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर को उन स्थलों पर जाकर अनुश्रवण करने का निर्देश दिया जहां खाद्यान्न वितरण की गति धीमी है। सहायक औषधि निरीक्षक ने बताया कि जिले में 32 हजार मास्क एवं 3500 सैनिटाइजर उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि 3 प्लाई मास्क का दर सरकार द्वारा ₹10 निर्धारित किया गया है। इसके अधिक में बिक्री नहीं होनी चाहिए। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, सिविल सर्जन गया, मगध मेडिकल के प्राचार्य एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*
Gaya Se Rajesh mishra ki report
गया, 08 अप्रैल, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में Covid 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि कुल 115 संदिग्ध मामले आए हैं, 106 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में एवं 9 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 03 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में आए हैं। कुल 111 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 07 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 104 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। आज की तिथि में 22 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जिनमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 20 एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार में 2 भर्ती हैं। कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 112 में 22 विदेश से आए, 42 अन्य राज्यों से आए, एवं 51 का कोई ट्रेवल इतिहास नहीं है। उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को सबसे ज्यादा 79 संदिग्ध व्यक्ति एमएमसीएच में आए थे, जो आज घटकर शुन्य हो गया।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हैं, जिनकी क्षमता 5084 लोगों की है। कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 14258 है, जिनमें अब तक 12067 होम क्वॉरेंटाइन में रहे तथा वर्तमान में 2259 होम क्वॉरेंटाइन में तथा 1625 क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
कॉल सेंटर के प्रभारी सह सहायक समाहर्ता के०एम० अशोक ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों का
बैठक में बताया गया कि आज भी 05 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 635 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है, आज कग्यून इंटरनेशनल मोनलाल ट्रस्ट द्वारा 1000 खाद्यान्न पैकेट, भी मार्ट द्वारा 70 खाद्यान्न पैकेट, विनोद मिश्रा द्वारा 55 खाद्यान्न पैकेट, प्राण द्वारा 100 खाद्यान्न पैकेट, पीएनबी नूतन नगर ब्रांच द्वारा 200 खाद्यान्न पैकेट कुल मिलाकर 1425 खाद्यान्न पैकेट प्राप्त हुए हैं जिसका वितरण कल कराया जाएगा। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि आज कुष्ट आश्रम में 65 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है। क्वॉरेंटाइन सेंटर के संबंध में बताया गया कि सुजाता बिहार में 17 लोग जिनका कोई कांटेक्ट इतिहास नहीं है तथा सिद्धार्था बिहार के 5 लोग जिनका कोई कांटेक्ट इतिहास नहीं है उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए छोड़ा जा सकता है। बताया गया कि अशोक अतिथि भवन में 10 बेड खाली हुआ है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो बेड खाली हुए हैं उन कमरों को ठीक से सैनिटाइज किया जाए। डीपीएम श्री निलेश कुमार द्वारा बताया गया कि पहाड़पुर एवं गुरुद्वारा रोड में मिले पॉजिटिव मामले के सभी संबंधित 13 लोगों के सैंपलिंग हो गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने वालों की प्रतिदिन अवलोकन करने की जिम्मेदारी संबंधित सेंटर के प्रभारी की होगी। यदि कहीं से भी पॉजीटिव केस मिलता है और वहां के प्रभारी पहले से लक्षण दिखने के बाद भी सूचित नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खाद्यान्न आपूर्ति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि डीएसडी के 155 गाड़ी चल रही है तथा अप्रैल माह का एसआईओ निर्गत किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि ट्रांसपोर्टर काम नहीं करेंगे तो उन्हें हटाया भी जा सकता है। उन्होंने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर को उन स्थलों पर जाकर अनुश्रवण करने का निर्देश दिया जहां खाद्यान्न वितरण की गति धीमी है।
सहायक औषधि निरीक्षक ने बताया कि जिले में 32 हजार मास्क एवं 3500 सैनिटाइजर उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि 3 प्लाई मास्क का दर सरकार द्वारा ₹10 निर्धारित किया गया है। इसके अधिक में बिक्री नहीं होनी चाहिए।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, सिविल सर्जन गया, मगध मेडिकल के प्राचार्य एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारी




Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top