चमकी बुखार AES को लेकर अब प्रशासन की कार्ययोजना शुरू जिला की 196 पंचायत के 500 से अधिक AES प्रभवित गांव को गोद लेने की कवायद शुरू हुआ है जिला डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पानापुर हवेली पंचायत को गोद लेकर विशेष अभियान की शुरुआत की।AES को बढ़ने से ही रोकना प्राथमिक उद्देश्य में से है।कोरोना के साथ अब AES की भी दोहरी चुनौती जिला प्रशासन की और जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया इसकी विधिवत शुरुआत गांव को गोद लिया गया है।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट




0 comments: