उनका लीगल सेल साइबर सेल आदि तमाम एजेंसियां सक्रिय हो गई है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश के बाद सभी व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुप/फेसबुक न्यूज़ पेज के एडमिन सहित तमाम सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले जागरूक लोगों को सूचना दी जाती है कि किसी भी समुदाय के खिलाफ़ कोई भी नफ़रत/ वैमनस्यता फैलाने वाली टिप्पणी और पोस्ट या कमेंट ना करें, इन सबकी मोनिटरिंग पुलिस के विशेष दस्ते द्वारा की जा रही है। डीजीपी बिहार ने के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि उन सभी पर FIR कर जेल भेजा जाए जो इस तरह का कार्य कर रहे है । यह भी कहा गया है कि एडमिन तुरंत ही ग्रुप को लॉक्ड करें। कोई हो आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर तुरंत डिलीट कर उसके कमेंट्स को रिमूव कर प्रशासन को ख़बर करना होगा। अगर किसी भी सदस्य द्वारा ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट किए गए और एडमिन द्वारा समय पर एक्शन नही लिया गया, तो उस सदस्य समेत ग्रुप के सभी एडमिन पर कड़ी धाराओं में FIR कर जेल भेजा जाएगा। वैसे संबंधित ग्रुप को हमेशा के लिए कानूनन बंद करा दिया जाएगा। जिला पुलिस प्रशासन को सहयोग करें, अलर्ट रहें, जिम्मेवारी समझें, घरों में रहें, सुरक्षित रहें।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: