रिपोर्ट गया
गया भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह(कुमार वाबू) ने कहा कि भारत के जनप्रिय, कर्मठ,अग्रसोचीऔर कर्त्तव्य परायण प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा 5अप्रैल(रविवार) 2020को समय 9बजे,9मिनटों तक घर का सभी लाईट बंद कर, दिपक, मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लश लाईट, टाँर्च से रोशनी करने का आह्वान देशवासियों से किया है।
उन्होंने ने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना वाइरस के महामारी से ग्रस्त है।यहां तक विश्व के महाशक्ति अमेरिका, चीन, इटली, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड आदि देशों ने इस महामारी से मात खा चुका है।इन देशों के शासकों को समझ में नहीं आ पा रहा है कि किस प्रकार से इस महामारी का मुकाबला किया जाय।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एकाग्रता पूर्वक सभी बातों पर विचार कर देशहित और जनहित में आवश्यक कदम उठाए हैं जिसका परिणाम देश के सामने नजर आ रहा है।देशवासियों ने भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए कदमों का जबरदस्त समर्थन कर रही है।कोरोना वाइरस के वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लाँकडाउन में है।अंधकार से प्रकाश की ओर आकर्षित करने के लिए ,नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा की संचार करने के लिए ही यह आह्वान मोदी जी के द्वारा किया गया है।पूरे देश खासकर के बिहारवासियों से सादर अनुरोध है कि 5अप्रैल रविवार को 9बजे रात्रि को 9मिनटों के लिए अपने घर का लाईट बंद कर ,दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाईट, टाँर्च जलाकर कोरोना वाइरससे लड़ने की लड़ाई में सहयोग करें।यह धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उचित प्रतित होता है।
युगेश कुमार भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गया।

































