बांदा । निजामुद्दीन मरकज की जमात में शामिल होने बाद बीस दिनों से धूम रहा युवक को कोरोना पाज़िटिव पाया गया है । मेडिकल जांच रिपोर्ट आने इस बात का खुलासा हुआ मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि साजिद अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी गूलरनाका की जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई है। मेडिकल कॉलेज में आईसूलेट किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने उसके मोहल्ले को सेनेटाइजर किया है । तथा इसके साथ ही शहर में लाकडाउन का शक्ति से पालन कराया जाए ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें बाहर निकलने से बचें । सोशल डिस्टेंस बनाए रखें ।
अनुराग तिवारी बांदा





0 comments: