गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गया बिहार 4 अप्रैल 2020 क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले को उनकी आवश्यकता है कि वस्तु का किड्स उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें मुंह धोने के लिए टूथपेस्ट 20 बरस स्नान करने के लिए साबुन तो dr.mkk दाढ़ी बनाने के लिए शेविंग क्रीम रेजरब्लैड और पहनने के लिए गढवी टी-शर्ट महिलाओं के लिए नाइटी समेत सभी आवश्यक सामग्री शामिल है जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आपदा प्रबंधन के प्रभारी शैलेश दास को कल ही से सेंटर पर रहने वाले को किड्स कराने के निर्देश दिए हैं


0 comments: