thumbnail

*प्रधानमंत्री का करोना लोकडाउन में एक बडा फैसला* गया पुरे भारत में में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक फिर देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के नौ दिन हो गए और देश में अनुशासन दिखा है देश में सामूहिकता नजर आ रही है। प्रशासन ने हालात को अच्छे से संभाला है।प्रधानमंत्री ने अपने विडियो संदेश में लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सारी लाइटें बंद करके मोमबत्ती, दिया , टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइटें 9 मिनट तक जरूर जलाएं। *आइए जानते हैं मोदी के भाषण की बड़ी बातें..* 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है।इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। *5 अप्रैल को कोरोना के अंधकार को चुनौती देनी है* प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है। इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। देशवासियों को महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। उस समय घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा कि हम सब एक ही मकसद से लड़ रहे हैं। कोई अकेला नहीं, गलियों या मोहल्लों में इकट्ठा नहीं होना है प्रधानमंत्री ने कहा किहम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं। कोई भी अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प करें। साथियों, मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में ,गलियों में या मोहल्लों में नहीं जाना है। अपने घर के दरवाजे या बलाकनी से ही इसे करना है। *5 अप्रैल रविवार को मां भारती को करिए याद* प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को रात में अकेले बैठकर मां भारती को याद करिए, ये हमें संकट की इस घड़ी से लड़ने की ताकत दे और जीतने का आत्मविश्वास भी,हमारे यहां कहा गया है कि हमारे उत्साह, हमारी स्पिरिट से बढ़कर दुनिया में कोई फोर्स नहीं होता है। दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम इस ताकत से हासिल न कर पाएं।सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी है प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। किसी भी हालत में सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।प्रधानमंत्री ने किया देश को विजयी बनाने का आह्वान सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी नहीं लांघना नहीं है। आइए साथ आकर, साथ मिलकर कोरोना को हराएं ! *भारत को विजयी बनाएं।* लॉकडाउन में देशवासियों ने दिया सेवा भाव का परिचय प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में देशावासियों के सेवा भाव की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि देशवासी लॉकडाउन के 9 दिन हो गए हैं आपलोगों ने जिस तरह सेवा भाव का परिचय दिया है। *शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर स्थिति को अच्छे ढंग से संभाला है।* *जनता कर्फ्यू और थाली बजाना मिसाल बनगया है* जनता कर्फ्यू और थाली बजाना लोगों के लिए मिसाल बन गया है उन्होंने 22 मार्च रविवार को दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वह भी आज कई देशों के लिए मिसाल बन गया है जनता कर्फ्यू, या थाली बजाने का कार्यक्रम हो, इन्होंने इसकी सामूहिक शक्ति का असहास कराया। इससे पता चला कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है।लॉकडाउन में जनता की सामूहिकता नजर आती हैप्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में जनता की सामूहिकता नजर आई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय में देश की और आप सभी की ये सामूहिकता नजर आ रही है आज जब देश करोड़ों लोग घरों में है, तो किसी को लग सकता है कि वो अकेला क्या करेगा। ये सवाल भी मन में आते होंगे कि कितने दिन और रुकना पड़ेगा। हम अपने घरों में जरूर हैं लेकिन हममे से कोई भी अकेला नहीं है।130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है। समय समय पर देशवासियों की इस सामूहिक शक्ति कि विराटता और इसकी दिव्यता की अनुभूति करना आवश्यक है। *बड़ी लड़ाई हमें लक्ष्य देता है* प्रधानमंत्री ने कहा कि देश जब इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो तो बार-बार जनता रूपी विराट शक्ति का साक्षात्

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रधानमंत्री का करोना लोकडाउन में एक बडा फैसला*

गया पुरे भारत में में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक फिर देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के नौ दिन हो गए और देश में अनुशासन दिखा है देश में सामूहिकता नजर आ रही है। प्रशासन ने हालात को अच्छे से संभाला है।प्रधानमंत्री ने अपने विडियो संदेश में लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सारी लाइटें बंद करके मोमबत्ती, दिया , टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइटें 9 मिनट तक जरूर जलाएं।
*आइए जानते हैं मोदी के भाषण की बड़ी बातें..*
5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है।इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।
*5 अप्रैल को कोरोना के अंधकार को चुनौती देनी है* प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है। इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। देशवासियों को महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट
 के लिए मोमबत्ती, दीया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। उस समय घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक
 दीया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा कि हम सब एक ही मकसद से लड़ रहे हैं।
कोई अकेला नहीं, गलियों या मोहल्लों में इकट्ठा नहीं होना है प्रधानमंत्री ने कहा किहम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं। कोई भी अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ
कृतसंकल्प करें। साथियों, मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में ,गलियों में
या मोहल्लों में नहीं जाना है। अपने घर के दरवाजे या  बलाकनी से ही इसे करना है।
*5 अप्रैल रविवार को मां भारती को करिए याद*
प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को रात में अकेले बैठकर मां भारती को याद करिए, ये हमें संकट की इस घड़ी से लड़ने की ताकत दे और जीतने का
आत्मविश्वास भी,हमारे यहां कहा गया है कि हमारे उत्साह, हमारी स्पिरिट से बढ़कर दुनिया में कोई फोर्स नहीं होता है। दुनिया में ऐसा कुछ भी
नहीं है जो हम इस ताकत से हासिल न कर पाएं।सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी है प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। किसी भी हालत में सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।प्रधानमंत्री ने किया देश को विजयी बनाने का आह्वान सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी नहीं लांघना नहीं है। आइए साथ आकर, साथ मिलकर कोरोना को हराएं !
*भारत को विजयी बनाएं।*
लॉकडाउन में देशवासियों ने दिया सेवा भाव का परिचय प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में देशावासियों के सेवा भाव की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि देशवासी लॉकडाउन के 9 दिन हो गए हैं आपलोगों ने जिस
तरह सेवा भाव का परिचय दिया है। *शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर स्थिति को अच्छे ढंग से संभाला है।*
*जनता कर्फ्यू और थाली बजाना मिसाल बनगया है* जनता कर्फ्यू और थाली बजाना लोगों के लिए मिसाल बन गया है उन्होंने 22 मार्च रविवार को दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वह भी आज  कई देशों के लिए मिसाल बन गया है जनता कर्फ्यू, या थाली बजाने का कार्यक्रम हो, इन्होंने इसकी सामूहिक शक्ति का असहास कराया। इससे पता चला कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है।लॉकडाउन में जनता की सामूहिकता नजर आती हैप्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में जनता की सामूहिकता नजर आई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय में देश की और आप सभी की ये सामूहिकता
नजर आ रही है आज जब देश करोड़ों लोग घरों में है, तो किसी को  लग सकता है कि वो अकेला क्या करेगा। ये सवाल भी मन में आते होंगे कि कितने दिन और रुकना पड़ेगा। हम अपने घरों में जरूर हैं लेकिन हममे से कोई भी अकेला नहीं है।130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है। समय समय पर देशवासियों की इस सामूहिक शक्ति कि विराटता और इसकी दिव्यता की अनुभूति करना आवश्यक है।
*बड़ी लड़ाई हमें लक्ष्य देता है* प्रधानमंत्री ने कहा कि देश जब इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो तो बार-बार जनता रूपी विराट शक्ति का साक्षात्
Read More»

thumbnail

*जिलाधिकारी के पहल से सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट एव कल्याण परिवार बोधगया के सहयोग से *500 जरूरतमंद घरों के लिए भोजन सामग्री का गया जिला प्रशासन द्बारा वितरण किया जा रहा हैै * . *आज फिर 150* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया जिला प्रशाशन के कार्य बहुत साहर्निये हो हो रही हैै ट्रस्ट द्वारा और लोगों द्वारा दिया गया भोजन सामग्री सही जगह जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैै . गया जिला अधिकारी पूरे गया वासियों के लिए 24 घंटा एक्टिव है उनको धन्यवाद देता हू .कोरोना वाइरस के महामारी से पूरे भारत मे 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दीया जिससे बहुत लोग को खाने का दिक्कत हो रही हैै *जिससे गया जिलाधिकारी के पहल से सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट एव कल्याण परिवार बोधगया के सहयोग से *500 जरूरतमंद घरों के लिए भोजन सामग्री का गया जिला प्रशासन द्बारा वितरण किया जा रहा हैै * . *आज फिर 150 पेकेट तैयार कर के जिला एलेक्शन अधिकारी श्री मथुरा वैराईक को दीया गया* ताकि सही जगहों पर जरूरतमंद लोगों को दीया जा सके,आज उनके द्वारा ऊरैल और टिकाबिघा के मांझी टोला मे वितरण किए , अभी तक ट्रस्ट और कल्याण परिवार द्वारा 350 पेकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंच गयी हैै! जिसमें सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट के दान दाता हैं Bhikkhuni Thiện Ý Bhikkhuni Blue Lotus Dr Hy Phung Ngo , Dang Thi Hao ( pd Tu Tam ), Hung Quy Nguyên Thanh’s family Phuong Tanh Quang Phuoc Hương Le And Vietnamese - American Buddhist Community कल्याण परिवार . जिसमें खाद्य सामग्री चावल 5,kg,नमक 1kg आलू 1kg,दाल 1kg ,सरसों तेल 1kg,मास्क 1pic,साबुन 1pic,बिस्किट 1packet,चोकोलेट दस झोला एक, इस कार्य मे . *सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण*.अजय कल्याण , मुरारी सिंह चंद्रवंशी ,जेणीमीतभ स्कूल के सचिव आनन्द विक्रम, विजय कल्याण , विकाश कल्याण , बबन चंद्रवंशी,जय परीक्षित कल्याण .राहुल कल्याण ,चक्रधर सिंह अनुराग कुमार ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिलाधिकारी के पहल से सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट एव कल्याण परिवार बोधगया  के सहयोग से *500 जरूरतमंद घरों के लिए  भोजन सामग्री का गया  जिला प्रशासन द्बारा वितरण किया  जा रहा हैै * .  *आज फिर 150*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया जिला प्रशाशन के कार्य बहुत साहर्निये हो हो रही हैै ट्रस्ट द्वारा और लोगों द्वारा दिया गया भोजन सामग्री सही जगह जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैै . गया जिला अधिकारी पूरे गया वासियों  के लिए 24 घंटा एक्टिव है  उनको धन्यवाद देता हू .कोरोना वाइरस के महामारी से पूरे भारत मे 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दीया जिससे बहुत लोग को खाने का दिक्कत हो रही हैै *जिससे गया जिलाधिकारी के पहल से सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट एव कल्याण परिवार बोधगया  के सहयोग से *500 जरूरतमंद घरों के लिए  भोजन सामग्री का गया  जिला प्रशासन द्बारा वितरण किया  जा रहा हैै * .  *आज फिर 150   पेकेट तैयार कर के जिला एलेक्शन  अधिकारी श्री मथुरा वैराईक    को दीया गया* ताकि सही जगहों पर जरूरतमंद लोगों को दीया जा सके,आज उनके द्वारा ऊरैल और टिकाबिघा के मांझी टोला मे वितरण किए , अभी तक ट्रस्ट और कल्याण परिवार द्वारा 350 पेकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंच गयी हैै!
जिसमें सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट के दान दाता  हैं Bhikkhuni Thiện Ý
Bhikkhuni Blue Lotus
 Dr Hy Phung Ngo ,
Dang Thi Hao ( pd Tu Tam ), Hung Quy
Nguyên Thanh’s family
Phuong Tanh
 Quang Phuoc
Hương Le
And Vietnamese - American Buddhist Community
कल्याण परिवार .
जिसमें खाद्य सामग्री
चावल  5,kg,नमक  1kg आलू  1kg,दाल  1kg ,सरसों तेल  1kg,मास्क 1pic,साबुन  1pic,बिस्किट 1packet,चोकोलेट दस
झोला एक, इस कार्य मे .  *सिद्धार्थ कंपेशन ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण*.अजय कल्याण , मुरारी सिंह चंद्रवंशी ,जेणीमीतभ स्कूल के सचिव आनन्द विक्रम, विजय कल्याण , विकाश कल्याण , बबन चंद्रवंशी,जय परीक्षित  कल्याण .राहुल कल्याण ,चक्रधर सिंह अनुराग कुमार ।
Read More»

thumbnail

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारू एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी औराई-सह- प्रभारी प्रखंड आपूर्ति अधिकारी गायघाट को तात्कालिक प्रभाव से किया गया निलंबित । खाद्दान्न वितरण मे लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी-जिलाधिकारी खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी करने वाले बख्शे नही जाएंगे-डीएम मुज़फ़्फ़रपुर गायघाट एवं पारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों एवं लाभुकों से मार्च 2020 के खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के संबंध में बड़ी संख्या में प्राप्त शिकायत के आलोक में जिलाधिलारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जिला स्तर से पदाधिकारियों के टीम गठित कर जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करवाई गई थी ।गायघाट एवं पारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्राप्त जांच प्रतिवेदन के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बड़ी संख्या में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा अनियमितता बरती गई एवं निर्धारित दर से अधिक मूल्य भी लिया गया एवं मार्च 2020 के खाद्यान्न की कालाबाजारी भी की गई ।इसे स्पष्ट होता है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी औराई-सह- प्रभारीप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गायघाट श्री जयप्रकाश मौर्य तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारु मिथिलेश कुमार झा द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के भंडार का सत्यापन एवं खाद्दानों में वितरण पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखा गया ।इस तरह दोनों ही प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण में घोर लापरवाही बरती गई। साथ ही उनकी संलिप्तता भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई है। वही औराई प्रखंड में आधार सीडिंग आरसी -01 77.99 एवं RC-02 में 64.02 प्रतिशत है जो लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है। फरवरी माह में के अंतिम सप्ताह में जिलाधिकारी द्वारा औराई प्रखंड के भ्रमण के क्रम में सैकड़ों लाभुकों के द्वारा इस आशय की शिकायत भी की गई थी कि हजारों राशन कार्ड बिना किसी कारण के रद्द कर दिए गए है।इस संबंध में संबंधित प्रखंड आपूर्ति अधिकारी को इस समस्या के निराकरण करने का निर्देश दिया गया था। परंतु उनके द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई ।वही पारू प्रखंड में आधार सीडिंग आर सी 01 -82.66एवं RC-02. 69.32 प्रतिशत है जो लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है। अतः उक्त दोनों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों द्वारा कार्य एवं अनुश्रवण में घोर लापरवाही एवं अनियमितता में संलिप्त होने के कारण सरकारी सेवक वर्गीकरण एवं अपील नियमावली 2005 के नियम 9 (1)(क) के तहत तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन के अवधि में प्रखंड आपूर्ति अधिकारी औराई -सह प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारीका गायघाट का मुख्यालय अनुमंडल पूर्वी में होगा वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारू का मुख्यालय अनुमंडल पश्चिमी में होगा। दोनों ही अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इनके विरुद्ध एक सप्ताह में प्रपत्र क गठित करते हुए जिला आपूर्ति प्रशाखा मुजफ्फरपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारू एवं  प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी औराई-सह- प्रभारी प्रखंड आपूर्ति अधिकारी गायघाट को तात्कालिक प्रभाव से किया गया निलंबित ।

    खाद्दान्न वितरण मे लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी-जिलाधिकारी   खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी करने वाले बख्शे नही जाएंगे-डीएम

मुज़फ़्फ़रपुर  गायघाट एवं पारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों एवं लाभुकों से मार्च 2020 के खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के संबंध में बड़ी संख्या में प्राप्त शिकायत के आलोक में जिलाधिलारी  डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जिला स्तर से पदाधिकारियों के टीम गठित कर जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करवाई गई थी ।गायघाट एवं पारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्राप्त जांच प्रतिवेदन के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बड़ी संख्या में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा अनियमितता बरती गई एवं निर्धारित दर से अधिक मूल्य भी लिया गया एवं मार्च 2020 के खाद्यान्न की कालाबाजारी भी की गई ।इसे स्पष्ट होता है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी औराई-सह- प्रभारीप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गायघाट श्री जयप्रकाश मौर्य  तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारु मिथिलेश कुमार झा द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के भंडार का सत्यापन एवं खाद्दानों में वितरण पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखा गया ।इस तरह दोनों ही प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण में घोर लापरवाही बरती गई। साथ ही उनकी संलिप्तता भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई है। वही औराई प्रखंड में आधार सीडिंग आरसी -01 77.99 एवं RC-02 में 64.02 प्रतिशत है जो लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है। फरवरी माह में के अंतिम सप्ताह में जिलाधिकारी द्वारा औराई प्रखंड के भ्रमण के क्रम में सैकड़ों लाभुकों के द्वारा इस आशय  की शिकायत भी की गई थी कि  हजारों राशन कार्ड बिना किसी कारण के रद्द कर दिए गए है।इस संबंध में संबंधित प्रखंड आपूर्ति अधिकारी को इस समस्या के निराकरण करने का निर्देश दिया गया था। परंतु उनके द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई ।वही पारू प्रखंड में आधार सीडिंग आर सी 01 -82.66एवं RC-02. 69.32 प्रतिशत  है जो लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है। अतः उक्त दोनों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों द्वारा कार्य एवं अनुश्रवण में घोर लापरवाही एवं अनियमितता में   संलिप्त होने  के कारण सरकारी सेवक वर्गीकरण एवं अपील नियमावली 2005 के नियम 9 (1)(क) के तहत तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन के अवधि में प्रखंड आपूर्ति अधिकारी औराई  -सह  प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारीका गायघाट का मुख्यालय अनुमंडल पूर्वी में होगा वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारू  का मुख्यालय अनुमंडल पश्चिमी में होगा। दोनों ही अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इनके विरुद्ध एक सप्ताह में प्रपत्र क गठित करते हुए जिला आपूर्ति प्रशाखा मुजफ्फरपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

*बाहर से समान लाने के लिए ट्रांसपोर्ट को पास निर्गत करने का निर्देश*जिलाधिकारी ने की ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक* *अगले 20 दिनों तक खाद्यान्न आपूर्ति में न होगी कमी* *वाहनों की संख्या बढ़ाकर की गई दुगुनी* धीरज गुप्ता गया गया जिलाधिकारी गया के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं खाद्यान्न(राशन) आपूर्ति करने वाले जिला के ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की गई है। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी ट्रांसपोर्टरों को कहा कि वे अपने एजेंसी के लिए निर्धारित वाहनों की संख्या में दोगुना वृद्धि कर दें तथा अगले 20 दिनों तक किसी डीलर से खाद्यान्न आपूर्ति न किए जाने की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। खाद्यान्न डीलर तक पहुंचाना है तो पहुंचाना है अगर इसमें किसी भी डीलर के द्वारा कोई शिकायत की गई, तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।आज सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी के साथ भी मीटिंग की जाएगी तथा उन्हें भी इस आशय की जानकारी दी जाएगी और यह सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं एक ट्रांसपोर्टरों ने पटना से खाद्यान्न लाने के लिए वाहन पास की आवश्यकता बताइ है।जिससे गम्भीर लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को तत्काल वाहन पास निर्गत कर देने के निर्देश दिए गए है जिससे मुख्य ट्रांसपोर्टर वीरेंद्र प्रसाद, फैजल आलम खान एवं सत्येंद्र यादव तथा डोर स्टेप डेलिवरी ट्रांसपोर्टर अरुण कुमार, धीरेंद्र प्रसाद, रोशन कुमार, रियासत नवाज खान, कुमार एजेंसी, इमरान खान एवं सुरेंद्र शर्मा उपस्थित थे उन सबों को अगले 20 दिनों के लिए अपने लिए निर्धारित वाहनों में दुगुनी वृद्धि करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे खाद्यान्न आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई कमी उत्पन्न ना हो सके इसका पुरा ध्यान है गया के मुख्य ट्रांसपोर्टर वीरेंद्र प्रसाद को निर्धारित 64 वाहन के विरुद्ध 96, फैजल आलम खान को 68 वाहन के विरुद्ध 102, सत्येंद्र यादव को 48 वाहनों के विरूद्ध 72 तथा डोर स्टेप डिलीवरी ट्रांसपोर्टर अरुण कुमार को 28 वाहनों के विरूद्ध 56, धीरेंद्र प्रसाद को 26 वाहनों के विरूद्ध 52, रोशन कुमार को 17 वाहनों के विरूद्ध 34, रियासत नवाज खान को 18 वाहनों के विरूद्ध 36, कुमार एजेंसी गया को 18 वाहनों के विरूद्ध 36, इमरान खान को 30 वाहनों के विरुद्ध 60 एवं सुरेंद्र शर्मा को 28 पदों के विरूद्ध 56 वाहन चलाने के निर्देश दिए गए हैं!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*बाहर से समान लाने के लिए ट्रांसपोर्ट को पास निर्गत करने का निर्देश*जिलाधिकारी ने की ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक* *अगले 20 दिनों तक खाद्यान्न आपूर्ति में न होगी कमी* *वाहनों की संख्या बढ़ाकर की गई दुगुनी*

धीरज गुप्ता गया

गया जिलाधिकारी गया के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं खाद्यान्न(राशन) आपूर्ति करने वाले जिला के ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की गई है। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी ट्रांसपोर्टरों को कहा कि वे अपने एजेंसी के लिए निर्धारित वाहनों की संख्या में दोगुना वृद्धि कर दें तथा अगले 20 दिनों तक किसी डीलर से खाद्यान्न आपूर्ति न किए जाने की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।  खाद्यान्न डीलर तक पहुंचाना है तो पहुंचाना है अगर इसमें किसी भी डीलर के द्वारा कोई शिकायत की गई, तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।आज सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी के साथ भी मीटिंग की जाएगी तथा उन्हें भी इस आशय की जानकारी दी जाएगी और यह सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं एक ट्रांसपोर्टरों ने पटना से खाद्यान्न लाने के लिए वाहन पास की आवश्यकता बताइ है।जिससे गम्भीर लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को तत्काल वाहन पास निर्गत कर देने के निर्देश दिए गए है जिससे मुख्य ट्रांसपोर्टर वीरेंद्र प्रसाद, फैजल आलम खान एवं सत्येंद्र यादव तथा डोर स्टेप डेलिवरी ट्रांसपोर्टर अरुण कुमार, धीरेंद्र प्रसाद, रोशन कुमार, रियासत नवाज खान, कुमार एजेंसी, इमरान खान एवं सुरेंद्र शर्मा उपस्थित थे उन सबों को अगले 20 दिनों के लिए अपने लिए निर्धारित वाहनों में दुगुनी वृद्धि करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे खाद्यान्न आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई कमी उत्पन्न ना हो सके इसका पुरा ध्यान है गया के मुख्य ट्रांसपोर्टर वीरेंद्र प्रसाद को निर्धारित 64 वाहन के विरुद्ध 96, फैजल आलम खान को 68 वाहन के विरुद्ध 102, सत्येंद्र यादव को 48 वाहनों के विरूद्ध 72 तथा डोर स्टेप डिलीवरी ट्रांसपोर्टर अरुण कुमार को 28 वाहनों के विरूद्ध 56, धीरेंद्र प्रसाद को 26 वाहनों के विरूद्ध 52, रोशन कुमार को 17 वाहनों के विरूद्ध 34, रियासत नवाज खान को 18 वाहनों के विरूद्ध 36, कुमार एजेंसी गया को 18 वाहनों के विरूद्ध 36, इमरान खान को 30 वाहनों के विरुद्ध 60 एवं सुरेंद्र शर्मा को 28 पदों के विरूद्ध 56 वाहन चलाने के निर्देश दिए गए हैं!
Read More»

thumbnail

*लोगों को बिच खाद्यन पैकेट वितरण किया गया एवंकोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा गया जिलाधिकारी,गया अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी है क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि आज तक कुल 96 संदिग्ध मामले आए हैं,श जिनमें 88 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, 01 अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी एवं 7 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 02 एपीएचसी महकार में तथा 04 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में आए हैं। कुल 88 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जिनमें 07 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 77 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं आज की तिथि में 18 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं जिनमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 15,अनुमंडलीय अस्पताल,टिकारी में 01 एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार में 2 भर्ती हैं। कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि जिले में 13 क्वॉरेंटाइन सेंटर और बढ़ा दिया गया है अब कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हो गए हैं जिसकी क्षमता 5084 लोगों का है कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 12975 है, जिनमें 11039 होम क्वारंटाइन तथा 1441 व्यक्ति क्वारंटाइन में रखा गया है। 485 व्यक्ति से बाहर आ चुके हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि पोजेटिव केस नंबर 1 के मामले में संदिग्ध के बहनोई के सैंपल की भी जांच हो गई है, रिजल्ट नेगेटिव आया है। तथा केस नंबर 2 से संबंधित लोगों में घर के नौकर कभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं 120 फॉरेन ट्रैवलर की सूची मिली थी सबकी सेंपलिंग हो गई है। कॉल सेंटर के प्रभारी सह सहायक समाहर्ता के०एम० अशोक ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में जितने भी लोग हैं उन सबों से एक-एक करके उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है।आज के बैठक में बताया गया कि 04 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है और वही आज अपना बाजार गया द्वारा 165 खाद्यान्न पैकेट, धर्मा फाउंडेशन बोधगया द्वारा 100 खाद्यान्न पैकेट, श्रीराम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 250 खाद्यान्न पैकेट, पीएनबी नूतन नगर ब्रांच द्वारा 190 खाद्यान्न पैकेट, प्राण संस्था अनिल वर्मा द्वारा 40 खाद्यान्न पैकेट कुल 745 खाद्यान्न पैकेट प्राप्त हुए हैं जिला कल्याण पदाधिकारी,सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक खनन के माध्यम से करवाया जाएगा और वही कॉल सेंटर के प्रभारी सहायक समाहर्ता केम अशोक ने बताया कि चक्षु एप्प से 7085 कवरेन्टीन लोगों की निगरानी की जा रही है।आपदा प्रबंधन के प्रभारी शैलेश दास ने बताया कि शहरी क्षेत्र के आपदा राहत केंद्रों पर आज 527 असहाय निर्धन लोगों को खाना खिलाया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखे गए वैसे लोग, जिनके 14 दिन पूरे हो गए हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन पर रखने के निदेश दिए गए हैं। बाहर के श्रमिकों के बीच एक एक हजार रुपये का वितरण किया जाएगा। इसके लिए श्रम आयुक्त को प्रत्येक कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ एक एक एलिओ टैग करने के निर्देश दिए गए ताकि मजदूरों की सही पहचान हो सके।आज के बैठक में गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, एएनएमएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा,अपर समाहर्ता राम निरंजन चौधरी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार,उप जनसंपर्क निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे! गाया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*लोगों को बिच खाद्यन पैकेट वितरण किया गया एवंकोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा



गया  जिलाधिकारी,गया अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी है क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि आज तक कुल 96 संदिग्ध मामले आए हैं,श जिनमें 88 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, 01 अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी एवं 7 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 02 एपीएचसी महकार में तथा 04 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में आए हैं। कुल 88 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जिनमें 07 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 77 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं आज की तिथि में 18 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं जिनमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 15,अनुमंडलीय अस्पताल,टिकारी में 01 एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार में 2 भर्ती हैं। कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि जिले में 13 क्वॉरेंटाइन सेंटर और बढ़ा दिया गया है अब कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हो गए हैं जिसकी क्षमता 5084 लोगों का है कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 12975 है, जिनमें 11039 होम क्वारंटाइन तथा 1441 व्यक्ति क्वारंटाइन में रखा गया है। 485 व्यक्ति से बाहर आ चुके हैं।  सिविल सर्जन ने बताया कि पोजेटिव केस नंबर 1 के मामले में संदिग्ध के बहनोई के सैंपल की भी जांच हो गई है, रिजल्ट नेगेटिव आया है। तथा केस नंबर 2 से संबंधित लोगों में घर के नौकर कभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं 120 फॉरेन ट्रैवलर की सूची मिली थी सबकी सेंपलिंग हो गई है।
कॉल सेंटर के प्रभारी सह सहायक समाहर्ता के०एम० अशोक ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में जितने भी लोग हैं उन सबों से एक-एक करके उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है।आज के बैठक में बताया गया कि 04 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है और वही आज अपना बाजार गया द्वारा 165 खाद्यान्न पैकेट, धर्मा फाउंडेशन बोधगया द्वारा 100 खाद्यान्न पैकेट, श्रीराम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 250 खाद्यान्न पैकेट, पीएनबी नूतन नगर ब्रांच द्वारा 190 खाद्यान्न पैकेट, प्राण संस्था अनिल वर्मा द्वारा 40 खाद्यान्न पैकेट कुल 745 खाद्यान्न पैकेट प्राप्त हुए हैं  जिला कल्याण पदाधिकारी,सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक खनन के माध्यम से करवाया जाएगा और वही कॉल सेंटर के प्रभारी सहायक समाहर्ता केम अशोक ने बताया कि चक्षु एप्प से 7085 कवरेन्टीन लोगों की निगरानी की जा रही है।आपदा प्रबंधन के प्रभारी शैलेश दास ने बताया कि शहरी क्षेत्र के आपदा राहत केंद्रों पर आज 527 असहाय निर्धन लोगों को खाना खिलाया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखे गए वैसे लोग, जिनके 14 दिन पूरे हो गए हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन पर रखने के निदेश दिए गए हैं।
बाहर के श्रमिकों के बीच एक एक हजार रुपये का वितरण किया जाएगा। इसके लिए श्रम आयुक्त को प्रत्येक कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ एक एक एलिओ टैग करने के निर्देश दिए गए ताकि मजदूरों की सही पहचान हो सके।आज के बैठक में गया नगर निगम के नगर आयुक्त  सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, एएनएमएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा,अपर समाहर्ता  राम निरंजन चौधरी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार,उप जनसंपर्क निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे!

गाया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

*प्रधानमंत्री के आवाहन को सभी बिहार वासी अमल करें, रविवार को नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाए - कृष्ण कुमार सिंह* रिपोर्ट गया गया भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह(कुमार वाबू) ने कहा कि भारत के जनप्रिय, कर्मठ,अग्रसोचीऔर कर्त्तव्य परायण प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा 5अप्रैल(रविवार) 2020को समय 9बजे,9मिनटों तक घर का सभी लाईट बंद कर, दिपक, मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लश लाईट, टाँर्च से रोशनी करने का आह्वान देशवासियों से किया है। उन्होंने ने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना वाइरस के महामारी से ग्रस्त है।यहां तक विश्व के महाशक्ति अमेरिका, चीन, इटली, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड आदि देशों ने इस महामारी से मात खा चुका है।इन देशों के शासकों को समझ में नहीं आ पा रहा है कि किस प्रकार से इस महामारी का मुकाबला किया जाय।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एकाग्रता पूर्वक सभी बातों पर विचार कर देशहित और जनहित में आवश्यक कदम उठाए हैं जिसका परिणाम देश के सामने नजर आ रहा है।देशवासियों ने भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए कदमों का जबरदस्त समर्थन कर रही है।कोरोना वाइरस के वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लाँकडाउन में है।अंधकार से प्रकाश की ओर आकर्षित करने के लिए ,नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा की संचार करने के लिए ही यह आह्वान मोदी जी के द्वारा किया गया है।पूरे देश खासकर के बिहारवासियों से सादर अनुरोध है कि 5अप्रैल रविवार को 9बजे रात्रि को 9मिनटों के लिए अपने घर का लाईट बंद कर ,दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाईट, टाँर्च जलाकर कोरोना वाइरससे लड़ने की लड़ाई में सहयोग करें।यह धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उचित प्रतित होता है। युगेश कुमार भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रधानमंत्री के आवाहन को सभी बिहार वासी अमल करें, रविवार को नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाए - कृष्ण कुमार सिंह*
     रिपोर्ट गया
गया भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह(कुमार वाबू) ने कहा कि भारत के जनप्रिय, कर्मठ,अग्रसोचीऔर कर्त्तव्य परायण प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा 5अप्रैल(रविवार) 2020को समय 9बजे,9मिनटों तक घर का सभी लाईट बंद कर, दिपक, मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लश लाईट, टाँर्च से रोशनी करने का आह्वान देशवासियों से किया है।
        उन्होंने ने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना वाइरस के महामारी से ग्रस्त है।यहां तक विश्व के महाशक्ति अमेरिका, चीन, इटली, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड आदि देशों ने इस महामारी से मात खा चुका है।इन देशों के शासकों  को समझ में नहीं आ पा रहा है कि किस प्रकार से इस महामारी का मुकाबला किया जाय।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एकाग्रता पूर्वक सभी बातों पर विचार कर देशहित और जनहित में आवश्यक कदम उठाए हैं  जिसका परिणाम देश के सामने नजर आ रहा है।देशवासियों ने भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए कदमों का जबरदस्त समर्थन कर रही है।कोरोना वाइरस के वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लाँकडाउन में है।अंधकार से प्रकाश की ओर आकर्षित करने के लिए ,नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा की संचार करने के लिए ही यह आह्वान मोदी जी के द्वारा किया गया है।पूरे देश खासकर के बिहारवासियों से सादर अनुरोध है कि 5अप्रैल रविवार  को 9बजे रात्रि को 9मिनटों के लिए अपने घर का लाईट बंद कर ,दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाईट, टाँर्च जलाकर कोरोना वाइरससे लड़ने की लड़ाई में सहयोग करें।यह धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उचित प्रतित होता है।
  युगेश कुमार भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गया।


Read More»

thumbnail

*प्रधानमंत्री के आवाहन को सभी बिहार वासी अमल करें, रविवार को नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाए - कृष्ण कुमार सिंह* रिपोर्ट गया गया भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह(कुमार वाबू) ने कहा कि भारत के जनप्रिय, कर्मठ,अग्रसोचीऔर कर्त्तव्य परायण प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा 5अप्रैल(रविवार) 2020को समय 9बजे,9मिनटों तक घर का सभी लाईट बंद कर, दिपक, मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लश लाईट, टाँर्च से रोशनी करने का आह्वान देशवासियों से किया है। उन्होंने ने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना वाइरस के महामारी से ग्रस्त है।यहां तक विश्व के महाशक्ति अमेरिका, चीन, इटली, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड आदि देशों ने इस महामारी से मात खा चुका है।इन देशों के शासकों को समझ में नहीं आ पा रहा है कि किस प्रकार से इस महामारी का मुकाबला किया जाय।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एकाग्रता पूर्वक सभी बातों पर विचार कर देशहित और जनहित में आवश्यक कदम उठाए हैं जिसका परिणाम देश के सामने नजर आ रहा है।देशवासियों ने भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए कदमों का जबरदस्त समर्थन कर रही है।कोरोना वाइरस के वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लाँकडाउन में है।अंधकार से प्रकाश की ओर आकर्षित करने के लिए ,नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा की संचार करने के लिए ही यह आह्वान मोदी जी के द्वारा किया गया है।पूरे देश खासकर के बिहारवासियों से सादर अनुरोध है कि 5अप्रैल रविवार को 9बजे रात्रि को 9मिनटों के लिए अपने घर का लाईट बंद कर ,दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाईट, टाँर्च जलाकर कोरोना वाइरससे लड़ने की लड़ाई में सहयोग करें।यह धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उचित प्रतित होता है। युगेश कुमार भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रधानमंत्री के आवाहन को सभी बिहार वासी अमल करें, रविवार को नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाए - कृष्ण कुमार सिंह*
     रिपोर्ट गया
गया भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह(कुमार वाबू) ने कहा कि भारत के जनप्रिय, कर्मठ,अग्रसोचीऔर कर्त्तव्य परायण प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा 5अप्रैल(रविवार) 2020को समय 9बजे,9मिनटों तक घर का सभी लाईट बंद कर, दिपक, मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लश लाईट, टाँर्च से रोशनी करने का आह्वान देशवासियों से किया है।
        उन्होंने ने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना वाइरस के महामारी से ग्रस्त है।यहां तक विश्व के महाशक्ति अमेरिका, चीन, इटली, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड आदि देशों ने इस महामारी से मात खा चुका है।इन देशों के शासकों  को समझ में नहीं आ पा रहा है कि किस प्रकार से इस महामारी का मुकाबला किया जाय।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एकाग्रता पूर्वक सभी बातों पर विचार कर देशहित और जनहित में आवश्यक कदम उठाए हैं  जिसका परिणाम देश के सामने नजर आ रहा है।देशवासियों ने भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए कदमों का जबरदस्त समर्थन कर रही है।कोरोना वाइरस के वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लाँकडाउन में है।अंधकार से प्रकाश की ओर आकर्षित करने के लिए ,नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा की संचार करने के लिए ही यह आह्वान मोदी जी के द्वारा किया गया है।पूरे देश खासकर के बिहारवासियों से सादर अनुरोध है कि 5अप्रैल रविवार  को 9बजे रात्रि को 9मिनटों के लिए अपने घर का लाईट बंद कर ,दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाईट, टाँर्च जलाकर कोरोना वाइरससे लड़ने की लड़ाई में सहयोग करें।यह धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उचित प्रतित होता है।
  युगेश कुमार भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गया।
Read More»

thumbnail

जनप्रतिनिधियों एवं अनेक संगठनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंषदान पटना :- विभा राज कंस्ट्रक्षन ने 1 करोड़ 21 लाख रूपये, उत्कर्ष स्फटिक लिमिटेड ने 50 लाख रूपये, दीपांषु प्रमोटर ने 25 लाख रूपये, चेम्बर आॅफ काॅमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने 6 लाख रूपये, बिहार स्टेट मदरसा एजुकेषन ने 5 लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा। इसके अतिरिक्त अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा है। कई अन्य लोगों ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना अंषदान दिया है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जनप्रतिनिधियों एवं अनेक संगठनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंषदान



पटना :- विभा राज कंस्ट्रक्षन ने 1 करोड़ 21 लाख रूपये, उत्कर्ष स्फटिक लिमिटेड ने 50 लाख रूपये, दीपांषु प्रमोटर ने 25 लाख रूपये, चेम्बर आॅफ काॅमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने 6 लाख रूपये, बिहार स्टेट मदरसा एजुकेषन ने 5 लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा। इसके अतिरिक्त अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा है। कई अन्य लोगों ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना अंषदान दिया है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से की अपील, 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीप जलाकर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध एकजुटता प्रदर्षित करें पटना :- मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने सम्पूर्ण बिहारवासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की बत्तियाॅ बंद कर दरवाजे या बालकोनी में 9 मिनट तक दीप, मोमबती, टाॅर्च या मोबाइल की फ्लैष लाइट जलाकर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता प्रदर्षित करें। इससे हमारी दृढ़ इच्छाषक्ति और मजबूत होगी और हमारा आत्मबल बढ़ेगा। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से की अपील, 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीप जलाकर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध एकजुटता प्रदर्षित करें



पटना :- मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने सम्पूर्ण बिहारवासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की बत्तियाॅ बंद कर दरवाजे या बालकोनी में 9 मिनट तक दीप, मोमबती, टाॅर्च या मोबाइल की फ्लैष लाइट जलाकर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता प्रदर्षित करें। इससे हमारी दृढ़ इच्छाषक्ति और मजबूत होगी और हमारा आत्मबल बढ़ेगा।


 बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर :- करजा थाना क्षेत्र के भटौना में कोलकाता से आये मजदूर के अचानक मौत मामले में मृतक के परिजनों को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के पहल पर पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया। इस दौरान मुखिया गगनदेव कुमार ने मृतक की विधवा अनिता देवी को चेक सौपा। उधर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने पीड़ित परिजनों को अपने स्तर से दो बोरा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृतक का परिवार अत्यंत ही गरीब है। कमाऊ पुत्र के मौत के बाद बूढ़े पिता पर परिवार चलाने का बड़ा बोझ पड़ा है। उन्होंने डीएम से इस परिस्थिति में मृतक के परिजनों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। मौके पर मुखिया गगनदेव कुमार, अनिल सिंह, मो.शमीम, शिवशंकर साह, रघुनाथ गुप्ता, शम्भू , रामसागर ठाकुर, रामसागर ठाकुर, अमरजीत पासवान, भूषण सिंह, संतोष कुमार आदि थे। जानकारी हो कि पिछले दिनों कोलकाता से आये मजदूर भरत ठाकुर की मौत अचानक हो गई थी। कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर कोई उसके शव के पास नही जा रहा था। तब सूचना के बाद पूर्व मंत्री ने डीएम से बात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर :- करजा थाना क्षेत्र के भटौना में कोलकाता से आये मजदूर के अचानक मौत मामले में मृतक के परिजनों को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के पहल पर पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया। इस दौरान मुखिया गगनदेव कुमार ने मृतक की विधवा अनिता देवी को चेक सौपा। उधर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने पीड़ित परिजनों को अपने स्तर से दो बोरा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृतक का परिवार अत्यंत ही गरीब है। कमाऊ पुत्र के मौत के बाद बूढ़े पिता पर परिवार चलाने का बड़ा बोझ पड़ा है। उन्होंने डीएम से इस परिस्थिति में मृतक के परिजनों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। मौके पर मुखिया गगनदेव कुमार, अनिल सिंह, मो.शमीम, शिवशंकर साह, रघुनाथ गुप्ता, शम्भू , रामसागर ठाकुर, रामसागर ठाकुर, अमरजीत पासवान, भूषण सिंह, संतोष कुमार आदि थे।
   जानकारी हो कि पिछले दिनों कोलकाता से आये मजदूर भरत ठाकुर की मौत अचानक हो गई थी। कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर कोई उसके शव के पास नही जा रहा था। तब सूचना के बाद पूर्व मंत्री ने डीएम से बात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले को दिया जाएगा कीट्स गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट गया बिहार 4 अप्रैल 2020 क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले को उनकी आवश्यकता है कि वस्तु का किड्स उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें मुंह धोने के लिए टूथपेस्ट 20 बरस स्नान करने के लिए साबुन तो dr.mkk दाढ़ी बनाने के लिए शेविंग क्रीम रेजरब्लैड और पहनने के लिए गढवी टी-शर्ट महिलाओं के लिए नाइटी समेत सभी आवश्यक सामग्री शामिल है जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आपदा प्रबंधन के प्रभारी शैलेश दास को कल ही से सेंटर पर रहने वाले को किड्स कराने के निर्देश दिए हैं

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले को दिया जाएगा कीट्स

 गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया बिहार 4 अप्रैल 2020 क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले को उनकी आवश्यकता है कि वस्तु का किड्स उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें मुंह धोने के लिए टूथपेस्ट 20 बरस स्नान करने के लिए साबुन तो dr.mkk दाढ़ी बनाने के लिए शेविंग क्रीम रेजरब्लैड और पहनने के लिए गढवी टी-शर्ट महिलाओं के लिए नाइटी समेत सभी आवश्यक सामग्री शामिल है जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आपदा प्रबंधन के प्रभारी शैलेश दास को कल ही से  सेंटर पर रहने वाले को किड्स कराने के निर्देश दिए हैं
Read More»

thumbnail

एक मरीज में कोरोना पाज़िटिव पाया गया बांदा । निजामुद्दीन मरकज की जमात में शामिल होने बाद बीस दिनों से धूम रहा युवक को कोरोना पाज़िटिव पाया गया है । मेडिकल जांच रिपोर्ट आने इस बात का खुलासा हुआ मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि साजिद अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी गूलरनाका की जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई है। मेडिकल कॉलेज में आईसूलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उसके मोहल्ले को सेनेटाइजर किया है । तथा इसके साथ ही शहर में लाकडाउन का शक्ति से पालन कराया जाए ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें बाहर निकलने से बचें । सोशल डिस्टेंस बनाए रखें । अनुराग तिवारी बांदा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एक मरीज में कोरोना पाज़िटिव पाया गया

बांदा । निजामुद्दीन मरकज की जमात में शामिल होने बाद बीस दिनों से धूम रहा युवक को कोरोना पाज़िटिव पाया गया है । मेडिकल जांच रिपोर्ट आने इस बात का खुलासा हुआ मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि साजिद अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी गूलरनाका की जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई है। मेडिकल कॉलेज में आईसूलेट किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने उसके मोहल्ले को सेनेटाइजर किया है । तथा इसके साथ ही शहर में लाकडाउन का शक्ति से पालन कराया जाए ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें बाहर निकलने से बचें । सोशल डिस्टेंस बनाए रखें ।

अनुराग तिवारी बांदा



Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ तहसील छेत्र के बढ़नी ब्लॉक अंतर्गत मुडिल डीह42व कल्लन डीह8में तहसील प्रशासन के साथ गरीब व असहाय लोगों में खाद्यान्न बितरण करवाते हुवे उच्चाधिकारियों के निर्देशन में शनिवार को तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने सूचना पाकर खाद्यान्न आदि की सीघ्र वेवस्था कराई । इस दौरान शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने बताया कि शासन की मंशा है इस कोरोना वॉयरस की त्रास्दी में कोई भी परिवार भूखे न सोने पाए इस लिए सूचना पर त्वरित संज्ञान लेकर राशन वितरण की जा रही है । बढ़नी छेत्र में भाजपा नेता ,भोलेसंकर ,भाजपा नेता अनिल अग्रहरि ,पप्पू पाठक छेत्रिय राजस्व निरीक्षक उदयराज मिश्र लेखपाल दिवाकर चौधरी,आदि लोग मोजोद रहे। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील छेत्र के बढ़नी ब्लॉक अंतर्गत मुडिल डीह42व कल्लन डीह8में तहसील प्रशासन के साथ गरीब व असहाय लोगों में खाद्यान्न बितरण करवाते हुवे उच्चाधिकारियों के निर्देशन में शनिवार को तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने सूचना पाकर खाद्यान्न आदि की सीघ्र वेवस्था कराई ।
इस दौरान शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने बताया कि शासन की मंशा है इस कोरोना वॉयरस की त्रास्दी में कोई भी परिवार भूखे न सोने पाए इस लिए सूचना पर त्वरित संज्ञान लेकर राशन वितरण की जा रही है ।
बढ़नी छेत्र में भाजपा नेता ,भोलेसंकर ,भाजपा नेता अनिल अग्रहरि ,पप्पू पाठक छेत्रिय राजस्व निरीक्षक उदयराज मिश्र लेखपाल दिवाकर चौधरी,आदि लोग मोजोद रहे।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top