thumbnail

*प्रधानमंत्री के आवाहन को सभी बिहार वासी अमल करें, रविवार को नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाए - कृष्ण कुमार सिंह* रिपोर्ट गया गया भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह(कुमार वाबू) ने कहा कि भारत के जनप्रिय, कर्मठ,अग्रसोचीऔर कर्त्तव्य परायण प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा 5अप्रैल(रविवार) 2020को समय 9बजे,9मिनटों तक घर का सभी लाईट बंद कर, दिपक, मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लश लाईट, टाँर्च से रोशनी करने का आह्वान देशवासियों से किया है। उन्होंने ने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना वाइरस के महामारी से ग्रस्त है।यहां तक विश्व के महाशक्ति अमेरिका, चीन, इटली, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड आदि देशों ने इस महामारी से मात खा चुका है।इन देशों के शासकों को समझ में नहीं आ पा रहा है कि किस प्रकार से इस महामारी का मुकाबला किया जाय।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एकाग्रता पूर्वक सभी बातों पर विचार कर देशहित और जनहित में आवश्यक कदम उठाए हैं जिसका परिणाम देश के सामने नजर आ रहा है।देशवासियों ने भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए कदमों का जबरदस्त समर्थन कर रही है।कोरोना वाइरस के वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लाँकडाउन में है।अंधकार से प्रकाश की ओर आकर्षित करने के लिए ,नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा की संचार करने के लिए ही यह आह्वान मोदी जी के द्वारा किया गया है।पूरे देश खासकर के बिहारवासियों से सादर अनुरोध है कि 5अप्रैल रविवार को 9बजे रात्रि को 9मिनटों के लिए अपने घर का लाईट बंद कर ,दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाईट, टाँर्च जलाकर कोरोना वाइरससे लड़ने की लड़ाई में सहयोग करें।यह धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उचित प्रतित होता है। युगेश कुमार भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रधानमंत्री के आवाहन को सभी बिहार वासी अमल करें, रविवार को नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाए - कृष्ण कुमार सिंह*
     रिपोर्ट गया
गया भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह(कुमार वाबू) ने कहा कि भारत के जनप्रिय, कर्मठ,अग्रसोचीऔर कर्त्तव्य परायण प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा 5अप्रैल(रविवार) 2020को समय 9बजे,9मिनटों तक घर का सभी लाईट बंद कर, दिपक, मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लश लाईट, टाँर्च से रोशनी करने का आह्वान देशवासियों से किया है।
        उन्होंने ने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना वाइरस के महामारी से ग्रस्त है।यहां तक विश्व के महाशक्ति अमेरिका, चीन, इटली, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड आदि देशों ने इस महामारी से मात खा चुका है।इन देशों के शासकों  को समझ में नहीं आ पा रहा है कि किस प्रकार से इस महामारी का मुकाबला किया जाय।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एकाग्रता पूर्वक सभी बातों पर विचार कर देशहित और जनहित में आवश्यक कदम उठाए हैं  जिसका परिणाम देश के सामने नजर आ रहा है।देशवासियों ने भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए कदमों का जबरदस्त समर्थन कर रही है।कोरोना वाइरस के वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लाँकडाउन में है।अंधकार से प्रकाश की ओर आकर्षित करने के लिए ,नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा की संचार करने के लिए ही यह आह्वान मोदी जी के द्वारा किया गया है।पूरे देश खासकर के बिहारवासियों से सादर अनुरोध है कि 5अप्रैल रविवार  को 9बजे रात्रि को 9मिनटों के लिए अपने घर का लाईट बंद कर ,दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाईट, टाँर्च जलाकर कोरोना वाइरससे लड़ने की लड़ाई में सहयोग करें।यह धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उचित प्रतित होता है।
  युगेश कुमार भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गया।


Read More»

thumbnail

*प्रधानमंत्री के आवाहन को सभी बिहार वासी अमल करें, रविवार को नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाए - कृष्ण कुमार सिंह* रिपोर्ट गया गया भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह(कुमार वाबू) ने कहा कि भारत के जनप्रिय, कर्मठ,अग्रसोचीऔर कर्त्तव्य परायण प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा 5अप्रैल(रविवार) 2020को समय 9बजे,9मिनटों तक घर का सभी लाईट बंद कर, दिपक, मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लश लाईट, टाँर्च से रोशनी करने का आह्वान देशवासियों से किया है। उन्होंने ने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना वाइरस के महामारी से ग्रस्त है।यहां तक विश्व के महाशक्ति अमेरिका, चीन, इटली, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड आदि देशों ने इस महामारी से मात खा चुका है।इन देशों के शासकों को समझ में नहीं आ पा रहा है कि किस प्रकार से इस महामारी का मुकाबला किया जाय।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एकाग्रता पूर्वक सभी बातों पर विचार कर देशहित और जनहित में आवश्यक कदम उठाए हैं जिसका परिणाम देश के सामने नजर आ रहा है।देशवासियों ने भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए कदमों का जबरदस्त समर्थन कर रही है।कोरोना वाइरस के वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लाँकडाउन में है।अंधकार से प्रकाश की ओर आकर्षित करने के लिए ,नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा की संचार करने के लिए ही यह आह्वान मोदी जी के द्वारा किया गया है।पूरे देश खासकर के बिहारवासियों से सादर अनुरोध है कि 5अप्रैल रविवार को 9बजे रात्रि को 9मिनटों के लिए अपने घर का लाईट बंद कर ,दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाईट, टाँर्च जलाकर कोरोना वाइरससे लड़ने की लड़ाई में सहयोग करें।यह धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उचित प्रतित होता है। युगेश कुमार भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रधानमंत्री के आवाहन को सभी बिहार वासी अमल करें, रविवार को नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाए - कृष्ण कुमार सिंह*
     रिपोर्ट गया
गया भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह(कुमार वाबू) ने कहा कि भारत के जनप्रिय, कर्मठ,अग्रसोचीऔर कर्त्तव्य परायण प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा 5अप्रैल(रविवार) 2020को समय 9बजे,9मिनटों तक घर का सभी लाईट बंद कर, दिपक, मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लश लाईट, टाँर्च से रोशनी करने का आह्वान देशवासियों से किया है।
        उन्होंने ने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना वाइरस के महामारी से ग्रस्त है।यहां तक विश्व के महाशक्ति अमेरिका, चीन, इटली, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड आदि देशों ने इस महामारी से मात खा चुका है।इन देशों के शासकों  को समझ में नहीं आ पा रहा है कि किस प्रकार से इस महामारी का मुकाबला किया जाय।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एकाग्रता पूर्वक सभी बातों पर विचार कर देशहित और जनहित में आवश्यक कदम उठाए हैं  जिसका परिणाम देश के सामने नजर आ रहा है।देशवासियों ने भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए कदमों का जबरदस्त समर्थन कर रही है।कोरोना वाइरस के वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लाँकडाउन में है।अंधकार से प्रकाश की ओर आकर्षित करने के लिए ,नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा की संचार करने के लिए ही यह आह्वान मोदी जी के द्वारा किया गया है।पूरे देश खासकर के बिहारवासियों से सादर अनुरोध है कि 5अप्रैल रविवार  को 9बजे रात्रि को 9मिनटों के लिए अपने घर का लाईट बंद कर ,दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाईट, टाँर्च जलाकर कोरोना वाइरससे लड़ने की लड़ाई में सहयोग करें।यह धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उचित प्रतित होता है।
  युगेश कुमार भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गया।
Read More»

thumbnail

जनप्रतिनिधियों एवं अनेक संगठनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंषदान पटना :- विभा राज कंस्ट्रक्षन ने 1 करोड़ 21 लाख रूपये, उत्कर्ष स्फटिक लिमिटेड ने 50 लाख रूपये, दीपांषु प्रमोटर ने 25 लाख रूपये, चेम्बर आॅफ काॅमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने 6 लाख रूपये, बिहार स्टेट मदरसा एजुकेषन ने 5 लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा। इसके अतिरिक्त अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा है। कई अन्य लोगों ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना अंषदान दिया है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जनप्रतिनिधियों एवं अनेक संगठनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंषदान



पटना :- विभा राज कंस्ट्रक्षन ने 1 करोड़ 21 लाख रूपये, उत्कर्ष स्फटिक लिमिटेड ने 50 लाख रूपये, दीपांषु प्रमोटर ने 25 लाख रूपये, चेम्बर आॅफ काॅमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने 6 लाख रूपये, बिहार स्टेट मदरसा एजुकेषन ने 5 लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा। इसके अतिरिक्त अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा है। कई अन्य लोगों ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना अंषदान दिया है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से की अपील, 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीप जलाकर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध एकजुटता प्रदर्षित करें पटना :- मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने सम्पूर्ण बिहारवासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की बत्तियाॅ बंद कर दरवाजे या बालकोनी में 9 मिनट तक दीप, मोमबती, टाॅर्च या मोबाइल की फ्लैष लाइट जलाकर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता प्रदर्षित करें। इससे हमारी दृढ़ इच्छाषक्ति और मजबूत होगी और हमारा आत्मबल बढ़ेगा। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से की अपील, 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीप जलाकर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध एकजुटता प्रदर्षित करें



पटना :- मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने सम्पूर्ण बिहारवासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की बत्तियाॅ बंद कर दरवाजे या बालकोनी में 9 मिनट तक दीप, मोमबती, टाॅर्च या मोबाइल की फ्लैष लाइट जलाकर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता प्रदर्षित करें। इससे हमारी दृढ़ इच्छाषक्ति और मजबूत होगी और हमारा आत्मबल बढ़ेगा।


 बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर :- करजा थाना क्षेत्र के भटौना में कोलकाता से आये मजदूर के अचानक मौत मामले में मृतक के परिजनों को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के पहल पर पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया। इस दौरान मुखिया गगनदेव कुमार ने मृतक की विधवा अनिता देवी को चेक सौपा। उधर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने पीड़ित परिजनों को अपने स्तर से दो बोरा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृतक का परिवार अत्यंत ही गरीब है। कमाऊ पुत्र के मौत के बाद बूढ़े पिता पर परिवार चलाने का बड़ा बोझ पड़ा है। उन्होंने डीएम से इस परिस्थिति में मृतक के परिजनों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। मौके पर मुखिया गगनदेव कुमार, अनिल सिंह, मो.शमीम, शिवशंकर साह, रघुनाथ गुप्ता, शम्भू , रामसागर ठाकुर, रामसागर ठाकुर, अमरजीत पासवान, भूषण सिंह, संतोष कुमार आदि थे। जानकारी हो कि पिछले दिनों कोलकाता से आये मजदूर भरत ठाकुर की मौत अचानक हो गई थी। कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर कोई उसके शव के पास नही जा रहा था। तब सूचना के बाद पूर्व मंत्री ने डीएम से बात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर :- करजा थाना क्षेत्र के भटौना में कोलकाता से आये मजदूर के अचानक मौत मामले में मृतक के परिजनों को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के पहल पर पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया। इस दौरान मुखिया गगनदेव कुमार ने मृतक की विधवा अनिता देवी को चेक सौपा। उधर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने पीड़ित परिजनों को अपने स्तर से दो बोरा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृतक का परिवार अत्यंत ही गरीब है। कमाऊ पुत्र के मौत के बाद बूढ़े पिता पर परिवार चलाने का बड़ा बोझ पड़ा है। उन्होंने डीएम से इस परिस्थिति में मृतक के परिजनों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। मौके पर मुखिया गगनदेव कुमार, अनिल सिंह, मो.शमीम, शिवशंकर साह, रघुनाथ गुप्ता, शम्भू , रामसागर ठाकुर, रामसागर ठाकुर, अमरजीत पासवान, भूषण सिंह, संतोष कुमार आदि थे।
   जानकारी हो कि पिछले दिनों कोलकाता से आये मजदूर भरत ठाकुर की मौत अचानक हो गई थी। कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर कोई उसके शव के पास नही जा रहा था। तब सूचना के बाद पूर्व मंत्री ने डीएम से बात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले को दिया जाएगा कीट्स गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट गया बिहार 4 अप्रैल 2020 क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले को उनकी आवश्यकता है कि वस्तु का किड्स उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें मुंह धोने के लिए टूथपेस्ट 20 बरस स्नान करने के लिए साबुन तो dr.mkk दाढ़ी बनाने के लिए शेविंग क्रीम रेजरब्लैड और पहनने के लिए गढवी टी-शर्ट महिलाओं के लिए नाइटी समेत सभी आवश्यक सामग्री शामिल है जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आपदा प्रबंधन के प्रभारी शैलेश दास को कल ही से सेंटर पर रहने वाले को किड्स कराने के निर्देश दिए हैं

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले को दिया जाएगा कीट्स

 गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया बिहार 4 अप्रैल 2020 क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले को उनकी आवश्यकता है कि वस्तु का किड्स उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें मुंह धोने के लिए टूथपेस्ट 20 बरस स्नान करने के लिए साबुन तो dr.mkk दाढ़ी बनाने के लिए शेविंग क्रीम रेजरब्लैड और पहनने के लिए गढवी टी-शर्ट महिलाओं के लिए नाइटी समेत सभी आवश्यक सामग्री शामिल है जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आपदा प्रबंधन के प्रभारी शैलेश दास को कल ही से  सेंटर पर रहने वाले को किड्स कराने के निर्देश दिए हैं
Read More»

thumbnail

एक मरीज में कोरोना पाज़िटिव पाया गया बांदा । निजामुद्दीन मरकज की जमात में शामिल होने बाद बीस दिनों से धूम रहा युवक को कोरोना पाज़िटिव पाया गया है । मेडिकल जांच रिपोर्ट आने इस बात का खुलासा हुआ मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि साजिद अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी गूलरनाका की जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई है। मेडिकल कॉलेज में आईसूलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उसके मोहल्ले को सेनेटाइजर किया है । तथा इसके साथ ही शहर में लाकडाउन का शक्ति से पालन कराया जाए ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें बाहर निकलने से बचें । सोशल डिस्टेंस बनाए रखें । अनुराग तिवारी बांदा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एक मरीज में कोरोना पाज़िटिव पाया गया

बांदा । निजामुद्दीन मरकज की जमात में शामिल होने बाद बीस दिनों से धूम रहा युवक को कोरोना पाज़िटिव पाया गया है । मेडिकल जांच रिपोर्ट आने इस बात का खुलासा हुआ मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि साजिद अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी गूलरनाका की जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई है। मेडिकल कॉलेज में आईसूलेट किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने उसके मोहल्ले को सेनेटाइजर किया है । तथा इसके साथ ही शहर में लाकडाउन का शक्ति से पालन कराया जाए ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें बाहर निकलने से बचें । सोशल डिस्टेंस बनाए रखें ।

अनुराग तिवारी बांदा



Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ तहसील छेत्र के बढ़नी ब्लॉक अंतर्गत मुडिल डीह42व कल्लन डीह8में तहसील प्रशासन के साथ गरीब व असहाय लोगों में खाद्यान्न बितरण करवाते हुवे उच्चाधिकारियों के निर्देशन में शनिवार को तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने सूचना पाकर खाद्यान्न आदि की सीघ्र वेवस्था कराई । इस दौरान शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने बताया कि शासन की मंशा है इस कोरोना वॉयरस की त्रास्दी में कोई भी परिवार भूखे न सोने पाए इस लिए सूचना पर त्वरित संज्ञान लेकर राशन वितरण की जा रही है । बढ़नी छेत्र में भाजपा नेता ,भोलेसंकर ,भाजपा नेता अनिल अग्रहरि ,पप्पू पाठक छेत्रिय राजस्व निरीक्षक उदयराज मिश्र लेखपाल दिवाकर चौधरी,आदि लोग मोजोद रहे। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील छेत्र के बढ़नी ब्लॉक अंतर्गत मुडिल डीह42व कल्लन डीह8में तहसील प्रशासन के साथ गरीब व असहाय लोगों में खाद्यान्न बितरण करवाते हुवे उच्चाधिकारियों के निर्देशन में शनिवार को तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने सूचना पाकर खाद्यान्न आदि की सीघ्र वेवस्था कराई ।
इस दौरान शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने बताया कि शासन की मंशा है इस कोरोना वॉयरस की त्रास्दी में कोई भी परिवार भूखे न सोने पाए इस लिए सूचना पर त्वरित संज्ञान लेकर राशन वितरण की जा रही है ।
बढ़नी छेत्र में भाजपा नेता ,भोलेसंकर ,भाजपा नेता अनिल अग्रहरि ,पप्पू पाठक छेत्रिय राजस्व निरीक्षक उदयराज मिश्र लेखपाल दिवाकर चौधरी,आदि लोग मोजोद रहे।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट।


Read More»

thumbnail

अमन-चैन के लिए प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आईपीएस सर्वे 2020 में, बिहार के डीजीपी प्रमुख स्थान पर पटना बिहार : एक सर्वे,देश के ऐसे 25 आईपीएस अधिकारियों का,जो अपने उत्कृष्ट कार्यों और बेहतरीन प्रयासों से लोगों के जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने,समाज में शांति,मिल्लत और सोहार्द स्थापित करने और सकारात्मक संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं ।"उत्कृष्ट आईपीएस अधिकारियों 2020" का यह यह सर्वे कार्यशैली, ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा,जज्बा,जागरूकता,कानून व्यवस्था,जनता से जुड़ाव, प्रभाव,छवि और कार्यकाल जैसे बारह मानदंडों पर किया गया है ।वर्तमान में देश भर में करीब चार हजार कार्यरत आईपीएस अधिकारीयों में से सिर्फ 25 को उत्कृष्ट के तौर पर चुनना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था ।सर्वप्रथम फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे ने 1994 बैच तक के वरिष्ठ आईपीएस को इस सर्वे में शामिल कर विभिन्न स्रोतों और मीडिया रिपोर्टों के आधार पर शुरुआत में 200 अधिकारियों के नामों का चयन किया ।25 कैटगरी में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड रिपोर्ट को आधार बना कर,किए गए फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे " 25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020" कैटगरी,नाम, पद,बैच की सूची,इस प्रकार है-- प्रभावशाली--अरविंद कुमार , प्रमुख-इंटेलिजेंस ब्यूरो,(1984 बैच) असरदार-समंत कुमार गोयल,रॉ प्रमुख(1984 बैच) अनुभवी-एस एस देसवाल , महानिदेशक,आईटीबीपी (1984 बैच) शख्सियत-ए.पी. महेश्वरी, महानिदेशक,सीआरपीएफ (1984 बैच) आदर्श-अनुप कुमार सिंह, महानिदेशक,एनएसजी (1985 बैच) चर्चित-एस.एन.श्रीवास्तव,पुलिस आयुक्त,दिल्ली (1985 बैच ) विलक्षण-गुप्तेश्वर पांडेय,पुलिस महानिदेशक,बिहार (1987 बैच) क्षमतावान-एम महेंद्र रेड्डी,पुलिस महानिदेशक,तेलंगाना (1986 बैच) दूरदर्शी-दिलबाग सिंह,पुलिस महानिदेशक,जम्मू-कश्मीर (1987 बैच) शक्ति-आर.श्रीलेखा,पुलिस महानिदेशक,केरल (1987 बैच) योग्य -दिनकर गुप्ता,पुलिस महानिदेशक,पंजाब (1987 बैच) बेजोड़-परमवीर सिंह,पुलिस आयुक्त,मुम्बई,महाराष्ट्र (1988 बैच) शानदार-आनंद कुमार,पुलिस महानिदेशक ( जेल ) उत्तर प्रदेश, (1988 बैच) जिम्मेदार-भगवान लाल सोनी , अपर पुलिस महानिदेशक, ( क्राईम ),राजस्थान (1988 बैच) कर्मठ-संजय बेनीवाल,पुलिस महानिदेशक,चंडीगढ़ (1989 बैच) सक्रिय-अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक,( )लॉ एंड ऑर्डर ) उत्तराखंड(1989 बैच) कामयाब-मुहम्मद अकील,पुलिस आयुक्त,गुरुग्राम,हरियाणा,गुड़गाँव (1989 बैच) प्रतिभावान-अनिल पालटा,अपर पुलिस महानिदेशक,झारखंड (1990 बैच) कर्मयोद्धा-अनुज शर्मा पुलिस आयुक्त,कोलकत्ता,पश्चिम बंगाल (1991 बैच) जागरूक-वरूण कपूर,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश (1991 बैच) कर्त्तव्यनिष्ठ-अजय आनंद,अपर पुलिस महानिदेशक आगरा , उत्तर प्रदेश,(1992 बैच) लगनशील-अरूण देव गौतम,गृह सचिव,छत्तीसगढ़ (1992 बैच) ऊर्जावान-मनीष शंकर शर्मा,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश (1992 बैच) सरोकार-संजय सक्सेना,अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग , महाराष्ट्र (1993) बैच। ये सारे नगीने,बेहद गम्भीर विचार-विमर्श,बहस और उल्लेखित मानदंडों की कसौटी पर कसकर निकाले गए हैं । बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अमन-चैन के लिए प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आईपीएस सर्वे  2020 में, बिहार के डीजीपी प्रमुख स्थान पर
पटना बिहार  : एक सर्वे,देश के ऐसे 25 आईपीएस अधिकारियों का,जो अपने उत्कृष्ट कार्यों और बेहतरीन प्रयासों से लोगों के जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने,समाज में शांति,मिल्लत और सोहार्द स्थापित करने और सकारात्मक संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं ।"उत्कृष्ट आईपीएस अधिकारियों 2020" का यह यह सर्वे कार्यशैली, ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा,जज्बा,जागरूकता,कानून व्यवस्था,जनता से जुड़ाव, प्रभाव,छवि और  कार्यकाल जैसे बारह मानदंडों पर किया गया है ।वर्तमान में देश भर में करीब चार हजार कार्यरत आईपीएस अधिकारीयों में से सिर्फ 25 को उत्कृष्ट के तौर पर चुनना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था ।सर्वप्रथम फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे ने 1994 बैच तक के वरिष्ठ आईपीएस को इस सर्वे में शामिल कर विभिन्न स्रोतों और मीडिया रिपोर्टों के आधार पर शुरुआत में 200 अधिकारियों के नामों का चयन किया ।25 कैटगरी में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड रिपोर्ट को आधार बना कर,किए गए फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे " 25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020" कैटगरी,नाम, पद,बैच की सूची,इस प्रकार है--
प्रभावशाली--अरविंद कुमार  , प्रमुख-इंटेलिजेंस ब्यूरो,(1984 बैच)
असरदार-समंत कुमार गोयल,रॉ प्रमुख(1984 बैच)
अनुभवी-एस एस देसवाल , महानिदेशक,आईटीबीपी (1984 बैच)
शख्सियत-ए.पी. महेश्वरी, महानिदेशक,सीआरपीएफ (1984 बैच)
आदर्श-अनुप कुमार सिंह, महानिदेशक,एनएसजी (1985 बैच)
चर्चित-एस.एन.श्रीवास्तव,पुलिस आयुक्त,दिल्ली (1985 बैच )
विलक्षण-गुप्तेश्वर पांडेय,पुलिस महानिदेशक,बिहार (1987 बैच)
क्षमतावान-एम महेंद्र रेड्डी,पुलिस महानिदेशक,तेलंगाना (1986 बैच)
दूरदर्शी-दिलबाग सिंह,पुलिस महानिदेशक,जम्मू-कश्मीर (1987 बैच)
शक्ति-आर.श्रीलेखा,पुलिस महानिदेशक,केरल (1987 बैच)
योग्य -दिनकर गुप्ता,पुलिस महानिदेशक,पंजाब  (1987 बैच)
बेजोड़-परमवीर सिंह,पुलिस आयुक्त,मुम्बई,महाराष्ट्र (1988 बैच)
शानदार-आनंद कुमार,पुलिस महानिदेशक ( जेल ) उत्तर प्रदेश, (1988 बैच)
जिम्मेदार-भगवान लाल सोनी , अपर पुलिस महानिदेशक, ( क्राईम ),राजस्थान (1988 बैच)
कर्मठ-संजय बेनीवाल,पुलिस महानिदेशक,चंडीगढ़ (1989 बैच)
सक्रिय-अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक,( )लॉ एंड ऑर्डर ) उत्तराखंड(1989 बैच)
कामयाब-मुहम्मद अकील,पुलिस आयुक्त,गुरुग्राम,हरियाणा,गुड़गाँव (1989 बैच)
प्रतिभावान-अनिल पालटा,अपर पुलिस महानिदेशक,झारखंड  (1990 बैच)
कर्मयोद्धा-अनुज शर्मा पुलिस आयुक्त,कोलकत्ता,पश्चिम बंगाल (1991 बैच)
जागरूक-वरूण कपूर,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश  (1991 बैच)
कर्त्तव्यनिष्ठ-अजय आनंद,अपर पुलिस महानिदेशक आगरा , उत्तर प्रदेश,(1992 बैच)
लगनशील-अरूण देव गौतम,गृह सचिव,छत्तीसगढ़ (1992 बैच)
ऊर्जावान-मनीष शंकर शर्मा,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश  (1992 बैच)
सरोकार-संजय सक्सेना,अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग , महाराष्ट्र (1993) बैच।
ये सारे नगीने,बेहद गम्भीर विचार-विमर्श,बहस और उल्लेखित मानदंडों की कसौटी पर कसकर निकाले गए हैं ।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

उत्तर प्रदेश में सपा नेता समेत 3 की गोली मारकर हत्या,सीएम ने सभी आरोपियों के खिलाफ अब एनएसए लगाने का दिया है निर्देश थानाध्यक्ष किए गए सस्पेंड। यूपी के गोंडा जिला में बेखौफ बदमाशों ने हथियार से लैस होकर एक सपा नेता समेत 3 लोगों की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई।बता दें कि यह घटना गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र की है।वही घटना के बाद जिला के एसपी ने बेलमगंज थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।वही बता दें कि सपा नेता लाठी सिंह परास पट्टी के प्रधान रह चुके थे. इस हमले के 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।सीएम योगी ने भी घटना के बाद आरोपी पर एनएसए लगाने के दिया है प्रस्ताव अवलम्ब करवाई के दिया गया है आदेश। स्टेट ब्यूरो शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तर प्रदेश में सपा नेता समेत 3 की गोली मारकर हत्या,सीएम ने सभी आरोपियों के खिलाफ अब एनएसए लगाने का दिया है निर्देश थानाध्यक्ष किए गए सस्पेंड।

यूपी के गोंडा जिला में बेखौफ बदमाशों ने हथियार से लैस होकर एक सपा नेता समेत 3 लोगों की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई।बता दें कि यह घटना गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र की है।वही घटना के बाद जिला के एसपी ने बेलमगंज थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।वही बता दें कि सपा नेता लाठी सिंह परास पट्टी के प्रधान रह चुके थे. इस हमले के 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।सीएम योगी ने भी घटना के बाद आरोपी पर एनएसए लगाने के दिया है प्रस्ताव अवलम्ब करवाई के दिया गया है आदेश।

स्टेट ब्यूरो शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

लॉक डाउन के बीच भागलपुर में कुख्यात के रिश्तेदार को गोलियों से भूना,मौके पर हुई मौत। पटना बिहार के भागलपुर जिले में आज लॉक डाउन के बीच अपराधी ने एक कुख्यात के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दिया है।आपको बता दें कि मामला जिले के घटना जिले के गोपालपुर थाना इलाके के लतरा गांव की बताई गई है जहां अपराधियों ने कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के एक रिश्तेदार राजधार यादव को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया गया है जिसमें की मौके पर ही राजधार यादव की मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लॉक डाउन के बीच भागलपुर में कुख्यात के रिश्तेदार को गोलियों से भूना,मौके पर हुई मौत।

पटना बिहार के भागलपुर जिले में आज लॉक डाउन के बीच अपराधी ने एक कुख्यात के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दिया है।आपको बता दें कि मामला जिले के घटना जिले के गोपालपुर थाना इलाके के लतरा गांव की बताई गई है जहां अपराधियों ने कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के एक रिश्तेदार राजधार यादव को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया गया है जिसमें की मौके पर ही राजधार यादव की मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के लोग उनके संबंध में दिए गए आदेश का शत-प्रतिशत पालन तहसील शोहरतगढ की ग्रामों में तथा कस्बों में कराया गया लोगों को समझाया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के अपील शत-प्रतिशत पालन करें कोरोना महामारी का कोई इलाज नहीं है इस महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना पड़ेगा समय-समय पर हाथ धोने के लिए साबुन का प्रयोग करना चाहिए जो लोग बाहर से आए हैं उनको को कोरोटाइन कराने में पुलिस और प्रशासन की मदद करें 14 तारीख तक अपने अपने घरों में रहें अनावश्यक घरों से बाहर भीड़ इकट्ठा न करें यह निर्देश बार-बार दिया जा रहा है जो भी लोग ग्राम के विद्यालय में कोरेनटाइन सेंटर में ठहरे हुए हैं वह बाहर ना निकले तहसील प्रशासन के आदेशों का पालन करें हम उन्हें सारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं। सुमित शर्मा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर
तहसीलदार शोहरतगढ़  राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा  जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के लोग उनके संबंध में दिए गए आदेश का शत-प्रतिशत पालन तहसील शोहरतगढ की ग्रामों में तथा कस्बों में कराया गया लोगों को समझाया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के अपील शत-प्रतिशत पालन करें कोरोना महामारी का कोई इलाज नहीं है इस महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना पड़ेगा समय-समय पर हाथ धोने के लिए साबुन का प्रयोग करना चाहिए जो लोग बाहर से आए हैं उनको को कोरोटाइन कराने में पुलिस और प्रशासन की मदद करें 14 तारीख तक अपने अपने घरों में रहें अनावश्यक घरों से बाहर भीड़ इकट्ठा न करें यह निर्देश बार-बार दिया जा रहा है जो भी लोग ग्राम के विद्यालय में कोरेनटाइन सेंटर में ठहरे हुए हैं वह बाहर ना निकले तहसील प्रशासन के आदेशों का पालन करें हम उन्हें सारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पायी है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर एक हजार रूपये का भुगतान करें:- मुख्यमंत्री   पटना बिहार :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के लिये उठाये गये कदमों के संबंध में मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण तथा लाॅकडाउन की स्थिति से निपटने हेतु राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकार अधिनियम अन्तर्गत आच्छादित सभी राशन कार्डधारियों को कोरोना सहायता के रूप में एक हजार रूपये प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान की योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राशि अंतरित करने की गति बढ़ायी जाय और बचे हुये लाभुकों को कम से कम समय में राशि हस्तांतरित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पायी है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर एक हजार रूपये का भुगतान करें।   मुख्यमंत्री ने कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि टेस्टिंग की क्षमता और बढ़ायी जाय ताकि अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों की जाॅच हो सके। जो राज्य में बाहर से आये हैं, उनकी प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग की जाय। क्वारंटाइन में रखे गये लोगों की निगरानी करते रहें और वहाॅ की व्यवस्था ठीक रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। लोगों का ट्रेसिंग करने की प्रक्रिया में भी तेजी लायी जाय।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। लोगों को घबराने होने की जरूरत नहीं है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। अपने घरों के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। सरकार कोरोना पीड़ितों की हरसंभव सहायता के लिये प्रतिबद्ध है।  बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रेपोरर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पायी है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर एक हजार रूपये का भुगतान करें:- मुख्यमंत्री


पटना बिहार :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के लिये उठाये गये कदमों के संबंध में मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण तथा लाॅकडाउन की स्थिति से निपटने हेतु राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकार अधिनियम अन्तर्गत आच्छादित सभी राशन कार्डधारियों को कोरोना सहायता के रूप में एक हजार रूपये प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान की योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राशि अंतरित करने की गति बढ़ायी जाय और बचे हुये लाभुकों को कम से कम समय में राशि हस्तांतरित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पायी है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर एक हजार रूपये का भुगतान करें।
मुख्यमंत्री ने कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि टेस्टिंग की क्षमता और बढ़ायी जाय ताकि अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों की जाॅच हो सके। जो राज्य में बाहर से आये हैं, उनकी प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग की जाय। क्वारंटाइन में रखे गये लोगों की निगरानी करते रहें और वहाॅ की व्यवस्था ठीक रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। लोगों का ट्रेसिंग करने की प्रक्रिया में भी तेजी लायी जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। लोगों को घबराने होने की जरूरत नहीं है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। अपने घरों के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। सरकार कोरोना पीड़ितों की हरसंभव सहायता के लिये प्रतिबद्ध है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रेपोरर
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top