thumbnail

समस्तीपुर पुलिस ने किया बड़ी लूट की घटना का उद्भेदन। नवीन कुमार वर्मा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर में बीते 24 फरवरी 2020 को लखना चौक काशीपुर में एम के ट्रेडर्स के कर्मचारी से 31 लाख 75 हजार रुपये हथियार के बल पर लूट हुई थी। कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर विकास वर्मन के नेतृत्व में 9 सदस्य एसआईटी टीम का गठन किया गया था।एसआईटी के सदस्य द्वारा लगातार आसूचना संकलन तकनीकी अनुसंधान मानवीय सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी किया जा रहा था। सीसीटीवी एवं अन्य स्रोत से घटना कार्य करने में शामिल अपराध कर्मियों का हुलिया प्राप्त हुआ, जिसमें पल्सर बाइक से तीन अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूटने की पुष्टि हुई। हुलिया में 2 अपराधी करीब 40 से 50 वर्ष उम्र के तथा एक अपराध है जो बाइक चला रहा था करीब 20 से 25 वर्ष का सत्यापन हुआ है घटना में शामिल एक अपराधी की पहचान घटना की संध्या में 6 घंटे के भीतर हो चुकी थी और शेष अपराधियों की पहचान कुछ दिनों पश्चात हो गई थी।घटना में शामिल दो लाइनरो की पहचान भी हो चुकी है जिसमें से एक लाइनर इंद्र देश तनेजा को बंगाली टोला से दिनांक 4 मार्च 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों का नाम 1. अजय राय उर्फ महात्मा केशव इंदिरा मूसेपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर 2. मनोज साह उर्फ शम्भू साह और तीसरा सोनू राय थाना उजियारपुर और मोबाइल नंबर का खुलासा कर दिया था।लाइनर के रूप में दो अपराधी थे जिसमें इंद्र देश तनेजा राजीव कुमार के रूप में पहचान की गई है।अपराधी जुट मिल मुक्तापुर में किराए पर रह रहा था।फिलहाल राजीव फरार चल रहा है।एसआईटी सदस्य द्वारा बाइक चालक सोनू उर्फ सुनील कुमार राय पकड़ा गया है जो उजियारपुर का रहने वाला है। पिछले 30 घंटे से एसआईटी टीम लागातर देवघर पटना वैशाली एवं समस्तीपुर में छापेमारी कर रही थी और अंततः मुख्य साजिशकर्ता मनोज साह एवं उसकी पत्नी माधवी देवी की गिरफ्तारी आज सुबह की गयी। माधुरी देवी द्वारा अपने पति के अपराध में सहयोग किया जा रहा था और रुपया एवं हथियार छिपाकर रखने में यह बराबर की सहयोगी बनी हुई थी। पूछताछ में उसने अपना अपराध भी स्वीकार किया है।इसके बताए अनुसार जगहों पर छापेमारी करने से घटना में लुटे गए 17 लाख 80000 रुपया बरामद हुए। घटना में प्रयुक्त तीनों हथियार कारतूस के साथ बरामद किया गया एवं घटना में उपयोग किया गया बाइक मोबाइल एवं घटना के समय पहना गया कपड़ा जूता थैला इत्यादि भी बरामद हुई है। बाइट:- विकास वर्मन (SP समस्तीपुर)

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समस्तीपुर पुलिस ने किया बड़ी लूट की घटना का उद्भेदन।

नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर में बीते 24 फरवरी 2020 को लखना चौक काशीपुर में एम के ट्रेडर्स के कर्मचारी से 31 लाख 75 हजार रुपये हथियार के बल पर लूट हुई थी।
कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर विकास वर्मन के नेतृत्व में 9 सदस्य एसआईटी टीम का गठन किया गया था।एसआईटी के सदस्य द्वारा लगातार आसूचना संकलन तकनीकी अनुसंधान मानवीय सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी किया जा रहा था।
सीसीटीवी एवं अन्य स्रोत से घटना कार्य करने में शामिल अपराध कर्मियों का हुलिया प्राप्त हुआ, जिसमें पल्सर बाइक से तीन अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूटने की पुष्टि हुई। हुलिया में 2 अपराधी करीब 40 से 50 वर्ष उम्र के तथा एक अपराध है जो बाइक चला रहा था करीब 20 से 25 वर्ष का सत्यापन हुआ है घटना में शामिल एक अपराधी की पहचान घटना की संध्या में 6 घंटे के भीतर हो चुकी थी और शेष अपराधियों की पहचान कुछ दिनों पश्चात हो गई थी।घटना में शामिल दो लाइनरो की पहचान भी हो चुकी है जिसमें से एक लाइनर इंद्र देश तनेजा को बंगाली टोला से दिनांक 4 मार्च 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों का नाम 1. अजय राय उर्फ महात्मा केशव इंदिरा  मूसेपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर 2. मनोज साह उर्फ शम्भू साह और तीसरा सोनू राय थाना उजियारपुर और मोबाइल नंबर का खुलासा कर दिया था।लाइनर के रूप में दो अपराधी थे जिसमें इंद्र देश तनेजा राजीव कुमार के रूप में पहचान की गई है।अपराधी जुट मिल मुक्तापुर में किराए पर रह रहा था।फिलहाल राजीव फरार चल रहा है।एसआईटी सदस्य द्वारा बाइक चालक सोनू उर्फ सुनील कुमार राय पकड़ा गया है जो उजियारपुर का रहने वाला है।
पिछले 30 घंटे से एसआईटी टीम लागातर देवघर पटना वैशाली एवं समस्तीपुर में छापेमारी कर रही थी और अंततः मुख्य साजिशकर्ता मनोज साह एवं उसकी पत्नी माधवी देवी की गिरफ्तारी आज सुबह की गयी।
माधुरी देवी द्वारा अपने पति के अपराध में सहयोग किया जा रहा था और रुपया एवं हथियार छिपाकर रखने में यह बराबर की सहयोगी बनी हुई थी। पूछताछ में उसने अपना अपराध भी स्वीकार किया है।इसके बताए अनुसार जगहों पर छापेमारी करने से घटना में लुटे गए 17 लाख 80000 रुपया बरामद हुए। घटना में प्रयुक्त तीनों हथियार कारतूस के साथ बरामद किया गया एवं घटना में उपयोग किया गया बाइक  मोबाइल एवं घटना के समय पहना गया कपड़ा जूता थैला इत्यादि भी बरामद हुई है।

बाइट:- विकास वर्मन (SP समस्तीपुर)

Read More»

thumbnail

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पोषण रथ जागरूकता को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना* घाटशिला प्रखंड मुख्यालय से आज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 8 मार्च से 22 मार्च 2020 तक इस वाहन द्वारा पूरे घाटशिला प्रखंड में पोषण जागरूकता संबंधी प्रचार किया जाएगा । इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पोषण संबंधी जानकारी दी गई जिसके तहत साफ-सफाई, भोजन करने से पहले हाथ धोना, स्वच्छ परिवेश में रहना, आसपास साफ-सफाई बनाए रखना, शौचालय का प्रयोग करना आदि। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिये पोषण संबंधी जानकारियां भी दी गई। सजना का साग, पोई के पत्ते की शाग आदि का उपयोग करने से भी गर्भवती महिलाओं को आयरन की कमी नहीं होगी। इसके अलावा कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों को सही पोषण कैसे दें इसके बारे में भी बताया गया। पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जी, साग, फल, दूध, आदि के प्रयोग करने की अपील प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की गई। पोषण रथ को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर अन्य पदाधिकारी तथा प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से लवली सिंह की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड

घाटशिला

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पोषण रथ जागरूकता को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

घाटशिला प्रखंड मुख्यालय से आज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 8 मार्च से 22 मार्च 2020 तक इस वाहन द्वारा पूरे घाटशिला प्रखंड में पोषण जागरूकता संबंधी प्रचार किया जाएगा । इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पोषण संबंधी जानकारी दी गई जिसके तहत साफ-सफाई, भोजन करने से पहले हाथ धोना, स्वच्छ परिवेश में रहना, आसपास साफ-सफाई बनाए रखना, शौचालय का प्रयोग करना आदि। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिये पोषण संबंधी जानकारियां भी दी गई। सजना का साग, पोई के पत्ते की शाग आदि का उपयोग करने से भी गर्भवती महिलाओं को आयरन की कमी नहीं होगी। इसके अलावा कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों को सही पोषण कैसे दें इसके बारे में भी बताया गया। पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जी, साग, फल, दूध, आदि के प्रयोग करने की अपील प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की गई। पोषण रथ को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर अन्य पदाधिकारी तथा प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से लवली सिंह की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का संचालन किया जा रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं द्वारा 'दरवाजा खटखटाओ' कार्यक्रम के तहत घर- घर जाकर आमजनों को उचित पोषण के प्रति जनसाधारण को जागरूक किया गया। सिरूगोरा, ज्वालकाटा, महेशपुर, हतियापाटा, मकरी, गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड के मतलाडीह, भीतरडारी, निधिरटोला, बगनटोला, नांदुप, सोमायझोपरी, नागाडीह, ग्वालापट्टी तथा अन्य क्षेत्रों के कोलाबदिया, जियान, गोबराडुमा, सिंघपुरा, गुरा, चाकुलिया के पुरनापानी, भाटीन, पोटका के सोहदा, घाटशिला के हेंदलजुड़ी, जगन्नाथपुर, बहरागोड़ा के छोटा पारूलिया आदि में 'दरवाजा खटखटाओ' कार्यक्रम का संचालन आज किया गया। *घर-घर जाकर दिया जा रहा 'सही पोषण देश रौशन' का सन्देश* आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ आसपास के गाँव में भी पोषण रैली निकालकर जन-जागरण किया जा रहा है। कुपोषण को दूर करने में आंगनबाड़ी केन्द्रों की मुख्य भूमिका है। इसमें बच्चों के उचित विकास और बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक जानकारियां दी जा रही हैं। हमने ये ठाना है , कुपोषण दूर भगाना है जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सूदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं उत्साह पूर्वक भाग ले रहीं हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागृति लाने का काम संबंधित पोषक क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेन्द्र में प्रतिनियुक्त एएनएम द्वारा भी किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के दौरान पोषण के पाँच सूत्र- पहले सुनहरे 1000 दिन, एनेमिया मुक्त भारत, डायरिया प्रबंधन, स्वच्छता एवं साफ सफाई, पौष्टिक आहार पर विशेष चर्चा-परिचर्चा किया जा रहा है। व्यवहारिक जानकारी देते हुए गर्भवती, धात्री, किशोरियों और बच्चों को सही पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दाल, दूध, फल, साग, हरी सब्जियाँ आदि खाने का सुझाव दिया जा रहा है ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहे। बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए आहार सम्बन्धित अहम जानकारी भी लोगों को दी जा रही है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का संचालन किया जा रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं द्वारा 'दरवाजा खटखटाओ' कार्यक्रम के तहत घर- घर जाकर आमजनों को उचित पोषण के प्रति जनसाधारण को जागरूक किया गया। सिरूगोरा, ज्वालकाटा, महेशपुर, हतियापाटा, मकरी, गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड के मतलाडीह, भीतरडारी, निधिरटोला, बगनटोला, नांदुप, सोमायझोपरी, नागाडीह, ग्वालापट्टी तथा अन्य क्षेत्रों के कोलाबदिया, जियान, गोबराडुमा, सिंघपुरा, गुरा, चाकुलिया के पुरनापानी, भाटीन, पोटका के सोहदा, घाटशिला के हेंदलजुड़ी, जगन्नाथपुर, बहरागोड़ा के छोटा पारूलिया आदि में 'दरवाजा खटखटाओ' कार्यक्रम का संचालन आज किया गया।

*घर-घर जाकर दिया जा रहा 'सही पोषण देश रौशन' का सन्देश*

आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ आसपास के गाँव में भी पोषण रैली निकालकर जन-जागरण किया जा रहा है। कुपोषण को दूर करने में आंगनबाड़ी केन्द्रों की मुख्य भूमिका है। इसमें बच्चों के उचित विकास और बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक जानकारियां दी जा रही हैं।

हमने ये ठाना है , कुपोषण दूर भगाना है

जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सूदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं उत्साह पूर्वक भाग ले रहीं हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागृति लाने का काम संबंधित पोषक क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेन्द्र में प्रतिनियुक्त एएनएम द्वारा भी किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के दौरान पोषण के पाँच सूत्र- पहले सुनहरे 1000 दिन, एनेमिया मुक्त भारत, डायरिया प्रबंधन, स्वच्छता एवं साफ सफाई, पौष्टिक आहार पर विशेष चर्चा-परिचर्चा किया जा रहा है। व्यवहारिक जानकारी देते हुए गर्भवती, धात्री, किशोरियों और बच्चों को सही पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दाल, दूध, फल, साग, हरी सब्जियाँ आदि खाने का सुझाव दिया जा रहा है ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहे। बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए आहार सम्बन्धित अहम जानकारी भी लोगों को दी जा रही है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट




Read More»

thumbnail

कोरोना से डरे नहीं, बचाव के लिए सावधानी बरते :अजीत मुज़फ़्फ़रपुर बिहार राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए तत्काल एहतियातन पुरे जिले में छिड़काव कराने एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं वायरस निरोधक दवा व अन्यसामग्री उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से किया है। उन्होंने डीएम से तत्काल इस वायरस से बचाव के लिए प्रचार - प्रसार करने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर विशेष सेल गठित कर सघन प्रचार प्रसार करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा है की मीडिया में लगातार खबरें चलाए जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग संक्रमण के खतरे से काफी डर गए हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से इस वायरस से बचाव के उपायों के बारे में अधिक से अधिक प्रचारित व प्रसारित करने का भी मांग किया है। सोमवार को पूर्व मंत्री ने कांटी व मड़बन क्षेत्र के दौरा करने के बाद बताया की हर जगह लोग इस वायरस का चर्चा कर रहे हैं और डरे सहमे हैं । उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आप कोरोना से डरने के बजाय उससे बचने के लिए सावधानी बरतें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर इसके रोकथाम के लिए अभी तक एहतियातन व्यवस्था नहीं होने पर चिंता जाहिर किया है। श्री कुमार ने अपने कार्यकर्ता साथियों से राष्ट्रीय विपदा के इस घड़ी में अपने गांव कस्बों पर विशेष नजर रखने एवं हर स्थिति में लोगों को मदद करने का अपील किया है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना से डरे नहीं, बचाव के लिए सावधानी बरते :अजीत

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार

राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए तत्काल  एहतियातन  पुरे जिले में छिड़काव कराने एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं  वायरस निरोधक दवा व अन्यसामग्री उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से किया है। उन्होंने डीएम से तत्काल इस वायरस से बचाव के लिए  प्रचार - प्रसार करने के लिए जिला व  प्रखंड स्तर पर विशेष सेल गठित कर सघन प्रचार प्रसार करने की भी मांग की है।
              उन्होंने कहा है की मीडिया में लगातार खबरें चलाए जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग संक्रमण के खतरे से काफी डर गए हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से  इस वायरस से बचाव  के उपायों के बारे में अधिक से अधिक प्रचारित व प्रसारित करने का भी मांग किया है। सोमवार को पूर्व मंत्री ने कांटी व मड़बन क्षेत्र के दौरा करने के बाद बताया की हर जगह लोग इस वायरस का चर्चा कर रहे हैं और डरे सहमे हैं । उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आप कोरोना से डरने के बजाय उससे बचने के लिए सावधानी बरतें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर इसके रोकथाम के लिए अभी तक एहतियातन व्यवस्था नहीं होने पर चिंता जाहिर किया है। श्री कुमार  ने अपने कार्यकर्ता साथियों से राष्ट्रीय विपदा के इस घड़ी में अपने गांव कस्बों पर विशेष नजर रखने एवं हर स्थिति में लोगों को मदद करने का अपील किया है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

गया जिला के विष्णुपद थाना अंतर्गत मारनपुर अक्षय बट में सार्वजनिक कुवा को अतिक्रमण किया गया राजेश मिश्रा की रिपोर्ट सरकार आए दिन जल जीवन स्वच्छता की बात करती है वही अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक कुआं को कब्जे में करना शहर में अक्सर यह देखा जाता है यह घटना पिछले कई महीनों से चल रही है जिसको ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जिला अधिकारी को आवेदन देते हुए वरीय पदाधिकारियों से मिलने के बावजूद भी शहर के क्षेत्रीय थाना विष्णुपद के मिलीभगत के कारण अतिक्रमण कर उस जगह को अपने कब्जे में कर लिया गया साथी उस जगह पर मकान को बना दिया गया लोक निवारण शिकायत करने के बावजूद भी इस पर थाना कोई करवा नहीं कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि शहर में आए दिन जल जीवन हरियाली पर सरकार द्वारा चर्चा की जाती है लेकिन इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिलती है इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया जिला के विष्णुपद थाना अंतर्गत मारनपुर अक्षय बट  में सार्वजनिक कुवा को अतिक्रमण किया गया

 राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

 सरकार आए दिन जल जीवन स्वच्छता की बात करती है वही अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक कुआं को कब्जे में करना शहर में अक्सर यह देखा जाता है यह घटना पिछले कई महीनों से चल रही है जिसको ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जिला अधिकारी को आवेदन देते हुए  वरीय पदाधिकारियों से मिलने के बावजूद भी शहर के क्षेत्रीय थाना विष्णुपद के मिलीभगत के कारण अतिक्रमण कर उस जगह को  अपने कब्जे में कर लिया गया साथी उस जगह पर मकान को बना दिया गया लोक निवारण शिकायत करने के बावजूद भी इस पर थाना कोई करवा नहीं कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि  शहर में आए दिन जल जीवन हरियाली पर सरकार द्वारा चर्चा की जाती है लेकिन इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिलती है इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है



Read More»

thumbnail

गया जिला के विष्णुपद थाना अंतर्गत मारनपुर अक्षय बट में सार्वजनिक कुवा को अतिक्रमण किया गया राजेश मिश्रा की रिपोर्ट सरकार आए दिन जल जीवन स्वच्छता की बात करती है वही अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक कुआं को कब्जे में करना शहर में अक्सर यह देखा जाता है यह घटना पिछले कई महीनों से चल रही है जिसको ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जिला अधिकारी को आवेदन देते हुए वरीय पदाधिकारियों से मिलने के बावजूद भी शहर के क्षेत्रीय थाना विष्णुपद के मिलीभगत के कारण अतिक्रमण कर उस जगह को अपने कब्जे में कर लिया गया साथी उस जगह पर मकान को बना दिया गया लोक निवारण शिकायत करने के बावजूद भी इस पर थाना कोई करवा नहीं कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि शहर में आए दिन जल जीवन हरियाली पर सरकार द्वारा चर्चा की जाती है लेकिन इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिलती है इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया जिला के विष्णुपद थाना अंतर्गत मारनपुर अक्षय बट  में सार्वजनिक कुवा को अतिक्रमण किया गया

 राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

 सरकार आए दिन जल जीवन स्वच्छता की बात करती है वही अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक कुआं को कब्जे में करना शहर में अक्सर यह देखा जाता है यह घटना पिछले कई महीनों से चल रही है जिसको ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जिला अधिकारी को आवेदन देते हुए  वरीय पदाधिकारियों से मिलने के बावजूद भी शहर के क्षेत्रीय थाना विष्णुपद के मिलीभगत के कारण अतिक्रमण कर उस जगह को  अपने कब्जे में कर लिया गया साथी उस जगह पर मकान को बना दिया गया लोक निवारण शिकायत करने के बावजूद भी इस पर थाना कोई करवा नहीं कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि  शहर में आए दिन जल जीवन हरियाली पर सरकार द्वारा चर्चा की जाती है लेकिन इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिलती है इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है



Read More»

thumbnail

गया जिला के विष्णुपद थाना अंतर्गत मारनपुर अक्षय बट में सार्वजनिक कुवा को अतिक्रमण किया गया राजेश मिश्रा की रिपोर्ट सरकार आए दिन जल जीवन स्वच्छता की बात करती है वही अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक कुआं को कब्जे में करना शहर में अक्सर यह देखा जाता है यह घटना पिछले कई महीनों से चल रही है जिसको ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जिला अधिकारी को आवेदन देते हुए वरीय पदाधिकारियों से मिलने के बावजूद भी शहर के क्षेत्रीय थाना विष्णुपद के मिलीभगत के कारण अतिक्रमण कर उस जगह को अपने कब्जे में कर लिया गया साथी उस जगह पर मकान को बना दिया गया लोक निवारण शिकायत करने के बावजूद भी इस पर थाना कोई करवा नहीं कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि शहर में आए दिन जल जीवन हरियाली पर सरकार द्वारा चर्चा की जाती है लेकिन इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिलती है इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया जिला के विष्णुपद थाना अंतर्गत मारनपुर अक्षय बट  में सार्वजनिक कुवा को अतिक्रमण किया गया

 राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

 सरकार आए दिन जल जीवन स्वच्छता की बात करती है वही अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक कुआं को कब्जे में करना शहर में अक्सर यह देखा जाता है यह घटना पिछले कई महीनों से चल रही है जिसको ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जिला अधिकारी को आवेदन देते हुए  वरीय पदाधिकारियों से मिलने के बावजूद भी शहर के क्षेत्रीय थाना विष्णुपद के मिलीभगत के कारण अतिक्रमण कर उस जगह को  अपने कब्जे में कर लिया गया साथी उस जगह पर मकान को बना दिया गया लोक निवारण शिकायत करने के बावजूद भी इस पर थाना कोई करवा नहीं कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि  शहर में आए दिन जल जीवन हरियाली पर सरकार द्वारा चर्चा की जाती है लेकिन इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिलती है इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है

Read More»

thumbnail

पटना बिहार से शिव शंकर झा की रिपोर्ट अंचल अधिकारी, जमालपुर (मुंगेर) पटना से 1बजे लेट नहीं 2 के बाद भेट नही राजस्व कर्मचारी रवि शंकर सिन्हा उड़ा रहे हैं राजस्व विभाग की धज्जियां राजस्व कर्मचारी श्री रवि शंकर सिन्हा अपने लाभ के पद पर होने के कारण अपने पद का दुरुपयोग कर राजस्व विभाग के नियमों को ताक पर रखते हुए धज्जियां उड़ा रहे हैं संवाद सूत्रों से यह पता चला है कि उक्त राजस्व कर्मचारी अवैध रुपया लेकर किसी भी व्यक्ति का लगान रसीद किसी अन्य व्यक्ति के नाम से भी निर्गत कर देता है बिना सक्षम पदाधिकारी के आदेश के भी वह बिना दाखिल खारिज हुए आवेदक से मोटी रकम लेकर लगान रसीद निर्गत कर देना इन की पुरानी आदत है। एक ही वित्तीय वर्ष में दो लगान रसीद निर्गत करना दंडनीय अपराध है।राजस्व कर्मचारी रविशंकर सिन्हा जैसे लोग अपने लाभ के पद पर होने के कारण पद का दुरुपयोग कर भूमि माफियाओं के साथ मिलकर भूमि विवाद को पैदा कर रहे हैं ऐसे राजस्व कर्मचारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एवं बिहार सरकार और मानवता को शर्मसार करने का काम कर रहे हैं उक्त कर्मचारी अपने निजी लाभ वश घृणित कार्य कर रहे हैं जहां तक बिहार सरकार भूमि विवाद को खत्म करने के लिए अनेक प्रकार की विधि व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने में लगे हैं वहीं पर देखा जाता है कि रविशंकर सिन्हा जैसे राजस्व कर्मचारी बड़ी मजबूती और दिलेरी के साथ बिहार सरकार के सभी विधि व्यवस्था और कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे राजस्व कर्मचारी का उच्च स्तरीय जांच होना अति आवश्यक है ताकि भविष्य में अन्य बिहार सरकार के कर्मी विभाग और मानवता को शर्मसार नहीं कर सके।सवाद सूत्र का कहना है की प्रयाप्त सबूत मेरे पास उप्लब्ध है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना बिहार से शिव शंकर झा की रिपोर्ट

अंचल अधिकारी, जमालपुर (मुंगेर) पटना से 1बजे लेट नहीं 2 के बाद भेट नही

राजस्व कर्मचारी  रवि शंकर सिन्हा  उड़ा रहे हैं राजस्व विभाग की धज्जियां  

राजस्व कर्मचारी श्री रवि  शंकर सिन्हा अपने लाभ के पद पर होने के कारण अपने पद का दुरुपयोग कर राजस्व विभाग के नियमों को ताक पर रखते हुए धज्जियां उड़ा रहे हैं संवाद सूत्रों से यह पता चला है कि उक्त राजस्व कर्मचारी अवैध रुपया लेकर किसी  भी व्यक्ति का लगान रसीद किसी अन्य व्यक्ति के नाम से भी निर्गत कर देता है बिना सक्षम पदाधिकारी के आदेश के भी वह बिना दाखिल खारिज हुए आवेदक से मोटी रकम लेकर लगान रसीद निर्गत कर देना इन की पुरानी आदत है। एक ही वित्तीय वर्ष में दो  लगान रसीद निर्गत करना दंडनीय अपराध है।राजस्व कर्मचारी रविशंकर सिन्हा जैसे लोग अपने लाभ के पद पर होने के कारण पद का दुरुपयोग कर भूमि माफियाओं के साथ मिलकर भूमि विवाद को पैदा कर रहे हैं ऐसे राजस्व कर्मचारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग  एवं बिहार सरकार और मानवता को शर्मसार करने का काम कर रहे हैं उक्त कर्मचारी अपने निजी लाभ वश  घृणित कार्य कर रहे हैं जहां तक बिहार सरकार भूमि विवाद को खत्म करने के लिए अनेक प्रकार की विधि व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने में लगे हैं वहीं पर देखा जाता है कि रविशंकर सिन्हा जैसे राजस्व कर्मचारी बड़ी मजबूती और दिलेरी के साथ बिहार सरकार के सभी विधि व्यवस्था और कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे राजस्व कर्मचारी का उच्च स्तरीय जांच होना अति आवश्यक है ताकि भविष्य में अन्य बिहार सरकार के कर्मी विभाग और मानवता को शर्मसार नहीं कर सके।सवाद सूत्र का कहना है की प्रयाप्त सबूत मेरे पास उप्लब्ध है।


Read More»

thumbnail

येवले चाई का नियु दुकान ग्रांड ओपनिंग उदघाट्न शुभारंभ Bollywood ऐक्टर और कॉमेडियन सुनील पाल के शुभ हाथों से होनें जा रहा है । आज़ जिसके आयोजक विनोद कम्बले और नवनाथ निकम ज़ी है । जिसमें नगर सेवक कप्तान मलिक़

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

येवले चाई का नियु दुकान ग्रांड ओपनिंग उदघाट्न शुभारंभ Bollywood ऐक्टर और कॉमेडियन सुनील पाल के शुभ हाथों से होनें जा रहा है । आज़ जिसके आयोजक विनोद कम्बले और नवनाथ निकम ज़ी है । जिसमें नगर सेवक कप्तान मलिक़

सम्वाददाता -फैजूल शैख़



Read More»

thumbnail

*प्रेस विज्ञप्ति* *आज दिनांक 14/3/2020 को चाकंद में श्री रामनवमी पूजा समिति चकांद का बैठक रामनवमी सेन्ट्रल कमिटी के सदस्य प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में संपर्ण हुई ।* *जिसमे चकांद के 51 गांवों से झंडा निकालने पर चर्चा हुई तथा कई जगहों से श्री राम जी की झांकी और शोभा यात्रा निकाली जाएगी।सेन्ट्रल कमिटी के मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ने कहा की चकांद से लम्बे समय से प्रभु राम की शोभायात्रा निकलते आई है इस पर भी यहां से बड़े पैमाने पर शोभायात्रा निकाली जायेगी,चकांद शोभायात्रा कि जिम्मेवारी सेन्ट्रल कमिटी के मंत्री प्रताप सिंह जी को दि गई है उनके देख रेख में ही सारी शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा,इस वर्ष चकांद से बड़े पैमाने पर शोभायात्रा में बाहरी कलाकार शामिल होगे साथ ही साथ कई भव्य यात्रा का भी आयोजन किया जायेगा साथ ही गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली जायेगी,वही रामनवमी के पहले सभी घरों में भगवा ध्वज लगाने का कार्य भी पुरा करने के लिए कमिटी गठित कर दि गई है।* *इस बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार,विनोद कुमार,चंद्रशेखर,कुमार कनिष्क,कौशल कुमार,मनोज कुमार तथा अन्य श्री राम भक्त मौजूद थे ।* *रामनवमी सेन्ट्रल कमिटी मीडिया प्रभारी* *सूरज सिंह*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रेस विज्ञप्ति*

*आज दिनांक 14/3/2020 को चाकंद में श्री रामनवमी पूजा समिति चकांद का बैठक रामनवमी सेन्ट्रल कमिटी के सदस्य प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में संपर्ण हुई ।*
    *जिसमे चकांद के 51 गांवों से झंडा निकालने पर चर्चा हुई तथा कई जगहों से श्री राम जी की झांकी और शोभा यात्रा निकाली जाएगी।सेन्ट्रल कमिटी के मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ने कहा की चकांद से लम्बे समय से प्रभु राम की शोभायात्रा निकलते आई है इस पर भी यहां से बड़े पैमाने पर शोभायात्रा निकाली जायेगी,चकांद शोभायात्रा कि जिम्मेवारी सेन्ट्रल कमिटी के मंत्री प्रताप सिंह जी को दि गई है उनके देख रेख में ही सारी शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा,इस वर्ष चकांद से बड़े पैमाने पर शोभायात्रा में बाहरी कलाकार शामिल होगे साथ ही साथ कई भव्य यात्रा का भी आयोजन किया जायेगा साथ ही गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली जायेगी,वही रामनवमी के पहले सभी घरों में भगवा ध्वज लगाने का कार्य भी पुरा करने के लिए कमिटी गठित कर दि गई है।*
     *इस बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार,विनोद कुमार,चंद्रशेखर,कुमार कनिष्क,कौशल कुमार,मनोज कुमार तथा अन्य श्री राम भक्त मौजूद थे ।*

*रामनवमी सेन्ट्रल कमिटी मीडिया प्रभारी*
*सूरज सिंह*

Read More»

thumbnail

*प्रेस विज्ञप्ति* *आज दिनांक 14/3/2020 को चाकंद में श्री रामनवमी पूजा समिति चकांद का बैठक रामनवमी सेन्ट्रल कमिटी के सदस्य प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में संपर्ण हुई ।* *जिसमे चकांद के 51 गांवों से झंडा निकालने पर चर्चा हुई तथा कई जगहों से श्री राम जी की झांकी और शोभा यात्रा निकाली जाएगी।सेन्ट्रल कमिटी के मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ने कहा की चकांद से लम्बे समय से प्रभु राम की शोभायात्रा निकलते आई है इस पर भी यहां से बड़े पैमाने पर शोभायात्रा निकाली जायेगी,चकांद शोभायात्रा कि जिम्मेवारी सेन्ट्रल कमिटी के मंत्री प्रताप सिंह जी को दि गई है उनके देख रेख में ही सारी शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा,इस वर्ष चकांद से बड़े पैमाने पर शोभायात्रा में बाहरी कलाकार शामिल होगे साथ ही साथ कई भव्य यात्रा का भी आयोजन किया जायेगा साथ ही गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली जायेगी,वही रामनवमी के पहले सभी घरों में भगवा ध्वज लगाने का कार्य भी पुरा करने के लिए कमिटी गठित कर दि गई है।* *इस बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार,विनोद कुमार,चंद्रशेखर,कुमार कनिष्क,कौशल कुमार,मनोज कुमार तथा अन्य श्री राम भक्त मौजूद थे ।* *रामनवमी सेन्ट्रल कमिटी मीडिया प्रभारी* *सूरज सिंह*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रेस विज्ञप्ति*

*आज दिनांक 14/3/2020 को चाकंद में श्री रामनवमी पूजा समिति चकांद का बैठक रामनवमी सेन्ट्रल कमिटी के सदस्य प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में संपर्ण हुई ।*
    *जिसमे चकांद के 51 गांवों से झंडा निकालने पर चर्चा हुई तथा कई जगहों से श्री राम जी की झांकी और शोभा यात्रा निकाली जाएगी।सेन्ट्रल कमिटी के मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ने कहा की चकांद से लम्बे समय से प्रभु राम की शोभायात्रा निकलते आई है इस पर भी यहां से बड़े पैमाने पर शोभायात्रा निकाली जायेगी,चकांद शोभायात्रा कि जिम्मेवारी सेन्ट्रल कमिटी के मंत्री प्रताप सिंह जी को दि गई है उनके देख रेख में ही सारी शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा,इस वर्ष चकांद से बड़े पैमाने पर शोभायात्रा में बाहरी कलाकार शामिल होगे साथ ही साथ कई भव्य यात्रा का भी आयोजन किया जायेगा साथ ही गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली जायेगी,वही रामनवमी के पहले सभी घरों में भगवा ध्वज लगाने का कार्य भी पुरा करने के लिए कमिटी गठित कर दि गई है।*
     *इस बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार,विनोद कुमार,चंद्रशेखर,कुमार कनिष्क,कौशल कुमार,मनोज कुमार तथा अन्य श्री राम भक्त मौजूद थे ।*

*रामनवमी सेन्ट्रल कमिटी मीडिया प्रभारी*
*सूरज सिंह*

Read More»

thumbnail

*बिहार के गया जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मानपुर में मानपुर संघर्ष मोर्चा की हुई आपात बैठक* गया (बिहार)। मुफस्सिल थाना अंतर्गत मानपुर में लगातार बढ़ रही अपराधी घटनाओं को लेकर मानपुर संघर्ष मोर्चा की आपात बैठक संयोजक राजीव कुमार कन्हैया की अध्यक्षता में लखीबाग स्थित आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि मानपुर में जिस तरह से अपराधियों के द्वारा कानून व्यवस्था को अपने पैरों की जूती समझते हुए लगातार हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देना कानून व्यवस्था को धता बताता है। पूर्व में भी मानपुर में 1 महीने के अंदर करीब एक दर्जन हत्याओं का सिलसिला जारी रहा । जिस पर प्रशासन की नाकामी के वजह से अपराधियों को गिरफ्तार ना होना आज फिर से मानपुर की अपराधी घटनाओं को ताजा करता है और जिस तरह से होली के दिन बुधगेरे के व्यवसाई पुत्र की हत्या 13 मार्च को भदेजा के उप मुखिया के भाई की हत्या सूर्य पोखरा के नानक मांझी की हत्या लगातार जिस तरह से हत्याओं का सिलसिला जारी है । इस पर संघर्ष मोर्चा गहरा आक्रोश व्यक्त करता है और इस प्रशासन की नाकामी को लेकर आज के बैठक में फैसला लिया गया है। मानपुर में कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर स्थिति में है। इसको लेकर 16 मार्च 2020 को गिरती विधि व्यवस्था के सवाल पर मानपुर संघर्ष मोर्चा जिला प्रशासन का पुतला दहन के माध्यम से यह चेतावनी देने का काम करेगा। अपराध पर नियंत्रण नहीं लगाया जाता है और अपराधी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो अविलंब मानपुर के तमाम जनता को लेकर आंदोलन की घोषणा की जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदरी जिला प्रशासन की होगी ।इस बैठक में मानपुर संघर्ष मोर्चा के मुकेश नारायण निरंजन कुमार नवनीत कुमार शैलेंद्र कुमार मनोज कुमार सतीश वर्मा त्रिपुरारी शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित हुए और इसे कानून व्यवस्था का धता बताया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*बिहार के गया जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मानपुर में मानपुर संघर्ष मोर्चा की हुई आपात बैठक*

 गया (बिहार)। मुफस्सिल थाना अंतर्गत मानपुर में लगातार बढ़ रही अपराधी घटनाओं को लेकर मानपुर संघर्ष मोर्चा की आपात बैठक संयोजक राजीव कुमार कन्हैया की अध्यक्षता में लखीबाग स्थित आवास पर संपन्न हुई।
इस बैठक का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि मानपुर में जिस तरह से अपराधियों के द्वारा कानून व्यवस्था को अपने पैरों की जूती समझते हुए लगातार हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देना कानून व्यवस्था को धता बताता है।  पूर्व में भी मानपुर में 1 महीने के अंदर करीब एक दर्जन हत्याओं का सिलसिला जारी रहा । जिस पर प्रशासन की नाकामी के वजह से अपराधियों को गिरफ्तार ना होना आज फिर से मानपुर की अपराधी घटनाओं को ताजा करता है और जिस तरह से होली के दिन बुधगेरे के व्यवसाई पुत्र की हत्या 13 मार्च को भदेजा के उप मुखिया के भाई की हत्या सूर्य पोखरा के नानक मांझी की हत्या लगातार जिस तरह से हत्याओं का सिलसिला जारी है ।
     इस पर संघर्ष मोर्चा गहरा आक्रोश व्यक्त करता है और इस प्रशासन की नाकामी को लेकर आज के बैठक में फैसला लिया गया है। मानपुर में कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर स्थिति में है। इसको लेकर 16 मार्च 2020 को गिरती विधि व्यवस्था के सवाल पर मानपुर संघर्ष मोर्चा जिला प्रशासन का पुतला दहन के माध्यम से यह चेतावनी देने का काम करेगा। अपराध पर नियंत्रण नहीं लगाया जाता है और अपराधी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो अविलंब मानपुर के तमाम जनता को लेकर आंदोलन की घोषणा की जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदरी जिला प्रशासन की होगी ।इस बैठक में मानपुर संघर्ष मोर्चा के मुकेश नारायण निरंजन कुमार नवनीत कुमार शैलेंद्र कुमार मनोज कुमार सतीश वर्मा त्रिपुरारी शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित हुए और इसे कानून व्यवस्था का धता बताया।
Read More»

thumbnail

प्रकाशनार्थ ... ................ ..........आज दिनांक 14 मार्च 2020 को मानपुर में लगातार बढ़ रही अपराधी घटनाओं को लेकर मानपुर संघर्ष मोर्चा की आपात बैठक संयोजक राजीव कुमार कन्हैया की अध्यक्षता में लखीबाग स्थित आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि मानपुर में जिस तरह से अपराधियों के द्वारा कानून व्यवस्था को अपने पैरों की जूती समझते हुए लगातार हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देना कानून व्यवस्था को धता बताता है पूर्व में भी मानपुर में 1 महीने के अंदर करीब एक दर्जन हत्याओं का सिलसिला जारी रहा था जिस पर प्रशासन की नाकामी के वजह से अपराधियों को गिरफ्तार ना होना आज फिर से मानपुर की अपराधी घटनाओं को ताजा करता है और जिस तरह से होली के दिन बुधगेरे के व्यवसाई पुत्र की हत्या 13 मार्च को भदेजा के उप मुखिया के भाई की हत्या सूर्य पोखरा के नानक मांझी की हत्या लगातार जिस तरह से हत्याओं का सिलसिला जारी है इस पर संघर्ष मोर्चा गहरा आक्रोश व्यक्त करता है और इस प्रशासन की नाकामी को लेकर आज के बैठक में फैसला लिया गया है मानपुर में कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर स्थिति में है इसको लेकर 16 मार्च 2020 को गिरती विधि व्यवस्था के सवाल पर मानपुर संघर्ष मोर्चा जिला प्रशासन का पुतला दहन के माध्यम से यह चेतावनी देने का काम करेगा अपराध पर नियंत्रण नहीं लगाया जाता है और अपराधी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो अविलंब मानपुर के तमाम जनता को लेकर आंदोलन की घोषणा की और इसकी पूरी जिम्मेदरी जिला प्रशासन को होगी ।इस बैठक में मानपुर संघर्ष मोर्चा के मुकेश नारायण निरंजन कुमार नवनीत कुमार शैलेंद्र कुमार मनोज कुमार सतीश वर्मा त्रिपुरारी शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित हुए और इसे कानून व्यवस्था का धता बताया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रकाशनार्थ ... ................ ..........आज दिनांक 14 मार्च 2020 को मानपुर में लगातार बढ़ रही अपराधी घटनाओं को लेकर मानपुर संघर्ष मोर्चा की आपात बैठक संयोजक राजीव कुमार कन्हैया की अध्यक्षता में लखीबाग स्थित आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि मानपुर में जिस तरह से अपराधियों के द्वारा कानून व्यवस्था को अपने पैरों की जूती समझते हुए लगातार हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देना कानून व्यवस्था को धता बताता है पूर्व में भी मानपुर में 1 महीने के अंदर करीब एक दर्जन हत्याओं का सिलसिला जारी रहा था जिस पर प्रशासन की नाकामी के वजह से अपराधियों को गिरफ्तार ना होना आज फिर से मानपुर की अपराधी घटनाओं को ताजा करता है और जिस तरह से होली के दिन बुधगेरे के व्यवसाई पुत्र की हत्या 13 मार्च को भदेजा के उप मुखिया के भाई की हत्या सूर्य पोखरा के नानक मांझी की हत्या लगातार जिस तरह से हत्याओं का सिलसिला जारी है इस पर संघर्ष मोर्चा गहरा आक्रोश व्यक्त करता है और इस प्रशासन की नाकामी को लेकर आज के बैठक में फैसला लिया गया है मानपुर में कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर स्थिति में है इसको लेकर 16 मार्च 2020 को गिरती विधि व्यवस्था के सवाल पर मानपुर संघर्ष मोर्चा जिला प्रशासन का पुतला दहन के माध्यम से यह चेतावनी देने का काम करेगा अपराध पर नियंत्रण नहीं लगाया जाता है और अपराधी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो अविलंब मानपुर के तमाम जनता को लेकर आंदोलन की घोषणा की और इसकी पूरी जिम्मेदरी जिला प्रशासन को होगी ।इस बैठक में मानपुर संघर्ष मोर्चा के मुकेश नारायण निरंजन कुमार नवनीत कुमार शैलेंद्र कुमार मनोज कुमार सतीश वर्मा त्रिपुरारी शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित हुए और इसे कानून व्यवस्था का धता बताया
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top