घाटशिला
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पोषण रथ जागरूकता को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
घाटशिला प्रखंड मुख्यालय से आज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 8 मार्च से 22 मार्च 2020 तक इस वाहन द्वारा पूरे घाटशिला प्रखंड में पोषण जागरूकता संबंधी प्रचार किया जाएगा । इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पोषण संबंधी जानकारी दी गई जिसके तहत साफ-सफाई, भोजन करने से पहले हाथ धोना, स्वच्छ परिवेश में रहना, आसपास साफ-सफाई बनाए रखना, शौचालय का प्रयोग करना आदि। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिये पोषण संबंधी जानकारियां भी दी गई। सजना का साग, पोई के पत्ते की शाग आदि का उपयोग करने से भी गर्भवती महिलाओं को आयरन की कमी नहीं होगी। इसके अलावा कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों को सही पोषण कैसे दें इसके बारे में भी बताया गया। पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जी, साग, फल, दूध, आदि के प्रयोग करने की अपील प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की गई। पोषण रथ को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर अन्य पदाधिकारी तथा प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से लवली सिंह की रिपोर्ट


0 comments: