गया (बिहार)। मुफस्सिल थाना अंतर्गत मानपुर में लगातार बढ़ रही अपराधी घटनाओं को लेकर मानपुर संघर्ष मोर्चा की आपात बैठक संयोजक राजीव कुमार कन्हैया की अध्यक्षता में लखीबाग स्थित आवास पर संपन्न हुई।
इस बैठक का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि मानपुर में जिस तरह से अपराधियों के द्वारा कानून व्यवस्था को अपने पैरों की जूती समझते हुए लगातार हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देना कानून व्यवस्था को धता बताता है। पूर्व में भी मानपुर में 1 महीने के अंदर करीब एक दर्जन हत्याओं का सिलसिला जारी रहा । जिस पर प्रशासन की नाकामी के वजह से अपराधियों को गिरफ्तार ना होना आज फिर से मानपुर की अपराधी घटनाओं को ताजा करता है और जिस तरह से होली के दिन बुधगेरे के व्यवसाई पुत्र की हत्या 13 मार्च को भदेजा के उप मुखिया के भाई की हत्या सूर्य पोखरा के नानक मांझी की हत्या लगातार जिस तरह से हत्याओं का सिलसिला जारी है ।
इस पर संघर्ष मोर्चा गहरा आक्रोश व्यक्त करता है और इस प्रशासन की नाकामी को लेकर आज के बैठक में फैसला लिया गया है। मानपुर में कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर स्थिति में है। इसको लेकर 16 मार्च 2020 को गिरती विधि व्यवस्था के सवाल पर मानपुर संघर्ष मोर्चा जिला प्रशासन का पुतला दहन के माध्यम से यह चेतावनी देने का काम करेगा। अपराध पर नियंत्रण नहीं लगाया जाता है और अपराधी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो अविलंब मानपुर के तमाम जनता को लेकर आंदोलन की घोषणा की जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदरी जिला प्रशासन की होगी ।इस बैठक में मानपुर संघर्ष मोर्चा के मुकेश नारायण निरंजन कुमार नवनीत कुमार शैलेंद्र कुमार मनोज कुमार सतीश वर्मा त्रिपुरारी शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित हुए और इसे कानून व्यवस्था का धता बताया।


0 comments: