thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर मुशहरी प्रखंड के डुमरी पंचायत पैक्स अध्यक्ष रहमत हुसैन की ओर से होली चैत्र रामनवमी एवं सोबेब रात की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर मुशहरी प्रखंड के डुमरी पंचायत पैक्स अध्यक्ष रहमत हुसैन की ओर से होली चैत्र रामनवमी एवं सोबेब रात की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं
Read More»

thumbnail

*दुर्गुणों पर सद्गुणों के रंगों का चढ़ जाना ही तो होली है- सेवता सुमन* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया गया भारतवर्ष अनेक धर्मों और संस्कृतियों का अनोखा संगम रहा है एवं अनेकता में एकता हिन्दुस्तान की विशेषता रही है भारत देश यहां अनेक धर्मों के अपनेअलग,अलग पर्व-त्योहार हैं वह होली, दीवाली, दशहरा, ईद, क्रिसमस, आदि कोई भी त्योहार क्यों न हो, सबके मनाए जाने के पीछे एक ही उद्येश्य रहता है- *बुराइयों पर अच्छाई की विजय।* किसी भी पर्व के मनाए जाने का औचित्य तभी है जब आसुरिक प्रवृत्तियों पर मानवीय मूल्यों की विजय पताका लहराई जा सके,होली पर्व के मनाने के पीछे भी कमोबेश यही लक्ष्य है कि दुर्गुणों पर सद्गुणों के रंगों का चढ़ जाना ही तो होली है यह बातें होली पर्व के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सहायक प्रोफेसर बी डी इंभीइंनीग कोलेज, ने कहा कि हमारे समाज में अज्ञानतावश अनेक तरह के भेदभाव व्याप्त हैं कभी धर्म, तो कभी जातिवाद के आधार पर, कभी लिंग तो कभी आर्थिक स्थिति के आधार पर, कभी भाषा तो कभी राज्य के आधार पर, लोग एक दूसरे के प्रति घृणा और नफरत का भाव पालते रहते हैं भूल जाते हैं वे इस सत्य को कि सभी एक ही परमसत्ता के प्रतिबिम्ब हैं भूल जाते हैं सब लोग कि 'पानी केरा बुदबुदा, अस मानुस की जात। एक दिना छिप जाएगा,ज्यों तारा प्रभात। कोई नहीं जानता कि किसके जीवन की इहलीला कब समाप्त हो जाने वाली है, तब भी लोग पूरा जीवन एक-दूसरे के प्रति नकारात्मक विचार रखने के ही आदि दिखलाई देते हैं। मन में जमी ईर्ष्या-द्वेष, नफरत, भेदभाव, वैर आदि की जमी काई को धोने के लिए ही तो होली के रंगों की जरूरत होती है। हर रंग एक अद्भुत भावना का प्रतीक होता है। जिस तरह से सूर्य के सात रंग जब मिलकर एक हो जाते हैं तो हर दिशा में चमक उठती है, उसी तरह से जब जीवन में प्रेम, स्नेह, सम्मान, श्रद्धा, अपनत्व, विश्वास, सहयोग,आशा, नव उत्साह, उमंग जैसे रंगों की उपस्थिति होती है तो जीवन भी खुशियों के अनंत आलोक से भर उठता है जब हृदयों की पिचकारियाँ प्रेम और सद्भाव के रंग भर जाती हैं, तो पूरी दुनिया ही रंगीन हो उठती है। होली में यही तो होता है। इस दिन लोग आपसी मनमुटाव, गिले-शिकवे को भूलकर मिल-जुलकर नाचते हैं, झूमते हैं, गाते हैं, बजाते हैं, रंग-अबीर-गुलाल लगाते हैं। पूए-पूरियाँ, दही बड़े खाते हैं, खिलाते हैं। मौज-मस्ती के धुन में रम हर पीड़ा और गम को बिसरा जाते हैं। इस समय तो मनुष्य ही नहीं पूरी प्रकृति भी रंगों में सराबोर दिखती है शीत ऋतु का प्रकोप झेल रही बंजर-सी हो गयी धरती की हरीतिमा, नीलिमा, लालिमा सब अचानक जीवंत हो उठती है। पीली-पीली सरसों, लाल-लाल पलाश के पुष्प, खेत-खलिहानों में पेड़-पौधों पर प्रस्फुटित नवकोंपलों की हरी-भरी चादरें, 'होली आई, होली आई' का आभास दिला आत्मा के प्रसूनों को खिला जाती है अतः उचित है कि मनुष्य भी प्रकृति के उमंग भरे रंगों में डूब स्वयं के जीवन को भी रंगीन बना डाले। मन के सारे विकार धो जीवन का सुखसार पाले।"रंग-बिरंगी खुशियाँ लेकर आई होली आई रे!अच्छाई की जीत सदा हो हारे कुटिल बुराई रे!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*दुर्गुणों पर सद्गुणों के रंगों का चढ़ जाना ही तो होली है- सेवता सुमन*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

 गया
गया भारतवर्ष अनेक धर्मों और संस्कृतियों का अनोखा संगम रहा है एवं अनेकता में एकता हिन्दुस्तान की विशेषता रही है भारत देश यहां अनेक धर्मों के अपनेअलग,अलग पर्व-त्योहार हैं वह होली, दीवाली, दशहरा, ईद, क्रिसमस, आदि कोई भी त्योहार क्यों न हो, सबके मनाए जाने के पीछे एक ही उद्येश्य रहता है- *बुराइयों पर अच्छाई की विजय।*  किसी भी पर्व के मनाए जाने का औचित्य तभी है जब आसुरिक प्रवृत्तियों पर मानवीय मूल्यों की विजय पताका लहराई जा सके,होली पर्व के मनाने के पीछे भी कमोबेश यही लक्ष्य है कि दुर्गुणों पर सद्गुणों के रंगों का चढ़ जाना ही तो होली है यह बातें होली पर्व के अवसर पर अपने विचार  व्यक्त करते हुए  सहायक प्रोफेसर बी डी इंभीइंनीग कोलेज, ने कहा कि हमारे समाज में अज्ञानतावश अनेक तरह के भेदभाव व्याप्त हैं कभी धर्म, तो कभी जातिवाद के आधार पर, कभी लिंग तो कभी आर्थिक स्थिति के आधार पर, कभी भाषा तो कभी राज्य के आधार पर, लोग एक दूसरे के प्रति घृणा और नफरत का भाव पालते रहते हैं भूल जाते हैं वे इस सत्य को कि सभी एक ही परमसत्ता के प्रतिबिम्ब हैं भूल जाते हैं सब लोग कि 'पानी केरा बुदबुदा, अस मानुस की जात। एक दिना छिप जाएगा,ज्यों तारा प्रभात। कोई नहीं जानता कि किसके जीवन की इहलीला कब समाप्त हो जाने वाली है, तब भी लोग पूरा जीवन एक-दूसरे के प्रति नकारात्मक विचार रखने के ही आदि दिखलाई देते हैं। मन में जमी ईर्ष्या-द्वेष, नफरत, भेदभाव, वैर आदि की जमी काई को धोने के लिए ही तो होली के रंगों की जरूरत होती है। हर रंग एक अद्भुत भावना का प्रतीक होता है। जिस तरह से सूर्य के सात रंग जब मिलकर एक हो जाते हैं तो हर दिशा में चमक उठती है, उसी तरह से जब जीवन में प्रेम, स्नेह, सम्मान, श्रद्धा, अपनत्व, विश्वास, सहयोग,आशा, नव उत्साह, उमंग जैसे रंगों की उपस्थिति होती है तो जीवन भी खुशियों के अनंत आलोक से भर उठता है जब हृदयों की पिचकारियाँ प्रेम और सद्भाव के रंग भर जाती हैं, तो पूरी दुनिया ही रंगीन हो उठती है। होली में यही तो होता है। इस दिन लोग आपसी मनमुटाव, गिले-शिकवे को भूलकर मिल-जुलकर नाचते हैं, झूमते हैं, गाते हैं, बजाते हैं, रंग-अबीर-गुलाल लगाते हैं। पूए-पूरियाँ, दही बड़े खाते हैं, खिलाते हैं। मौज-मस्ती के धुन में रम हर पीड़ा और गम को बिसरा जाते हैं। इस समय तो मनुष्य ही नहीं पूरी प्रकृति भी रंगों में सराबोर दिखती है शीत ऋतु का प्रकोप झेल रही बंजर-सी हो गयी धरती की हरीतिमा, नीलिमा, लालिमा सब अचानक जीवंत हो उठती है। पीली-पीली सरसों, लाल-लाल पलाश के पुष्प, खेत-खलिहानों में पेड़-पौधों पर प्रस्फुटित नवकोंपलों की हरी-भरी चादरें, 'होली आई, होली आई' का आभास दिला आत्मा के प्रसूनों को खिला जाती है अतः उचित है कि मनुष्य भी प्रकृति के उमंग भरे रंगों में डूब स्वयं के जीवन को भी रंगीन बना डाले। मन के सारे विकार धो जीवन का सुखसार पाले।"रंग-बिरंगी खुशियाँ लेकर आई होली आई रे!अच्छाई की जीत सदा हो हारे कुटिल बुराई रे!
Read More»

thumbnail

*रौनियार समाज के होली मिलन मे उड़े अबीर गुलाल।* धीरज गुप्ता गया गया के स्थानीय गंगा महल स्थित रौनियार वैश्य भवन में रौनियार समाज की ओर से होली मिलन समारोह सह फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें समाज से जुड़े पुरुषों एवं महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित होकर एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भवन के कोषाध्यक्षअध्यक्ष जगत किशोर ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर किया। उन्होंने कहा कि होली प्रेम भाईचारा एवं प्रकृति के उत्सव का महापर्व है।इसे संयम,शांति व सुखद वातावरण में मनाना चाहिए तभी इसकी सार्थकता है। इस दौरान होली के पारंपरिक गीतों पर महिलाओं ने खूब ठुमके भी लगाए और जमकर लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चखा।कार्यक्रम में समाज केअध्यक्ष,रौनियार वैश्य भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता,जगत किशोर गुप्ता,अमिताभ कुमार, राजु प्रसाद,राहुल महाजन, रौनियार महिला समिति के अध्यक्ष, महामंत्री, किरण गुप्ता,सिमा रौनियार,मधु गुप्ता, माधुरी गुप्ता, पुनम गुप्ता, आशिष आंनद,* सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*रौनियार समाज के होली मिलन मे उड़े अबीर गुलाल।*

धीरज गुप्ता गया

     गया के स्थानीय गंगा महल स्थित  रौनियार वैश्य भवन में  रौनियार समाज की ओर से होली मिलन  समारोह सह फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें समाज से जुड़े पुरुषों एवं महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित होकर एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भवन के कोषाध्यक्षअध्यक्ष जगत किशोर ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर किया। उन्होंने कहा कि होली प्रेम भाईचारा एवं प्रकृति के उत्सव का महापर्व है।इसे संयम,शांति व सुखद वातावरण में मनाना चाहिए तभी इसकी सार्थकता है। इस दौरान होली के पारंपरिक गीतों पर महिलाओं ने खूब ठुमके भी लगाए और जमकर लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चखा।कार्यक्रम में समाज केअध्यक्ष,रौनियार वैश्य भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता,जगत किशोर गुप्ता,अमिताभ कुमार, राजु प्रसाद,राहुल महाजन, रौनियार महिला समिति के अध्यक्ष, महामंत्री, किरण गुप्ता,सिमा रौनियार,मधु गुप्ता, माधुरी गुप्ता, पुनम गुप्ता, आशिष आंनद,* सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा-2020 शांतिपूर्ण हुआ संपन्न । स्वयं जिलाधिकारी द्वारा की जाती रही मॉनिटरिंग । सभी प्रतीनियुक्त दंडाधिकारी मुस्तैद दिखे।। मुज़फ़्फ़रपुर-बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा 2020 का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ ।उक्त परीक्षा का आयोजन जिले के 23 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित किया गया। कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु 35 स्टैटिक दंडाधिकारी 06 जोनल दंडाधिकारी एवं 06 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं बलो की प्रतिनियुक्ति की गई थी।सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते नजर आए ।स्वयं जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाती रही एवं उनके द्वारा कई परीक्षा केंद्रों का भ्रमण भी किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी भी अपने कार्यों में मुस्तैद दिखे। प्रथम पाली में कूल 14448 परीक्षार्थियों में से 9880 उपस्थित पाए गए वही 4568 अनुपस्थित थे ।वहीं दूसरी पाली में 14448 परीक्षार्थियों में से 9959 उपस्थित पाए गए एवं 4489 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।किसी भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ न ही किसी की गिरफ्तारी हुई ।कुल मिला कर सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 2020 का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



Read More»

thumbnail

आज दिनांक 8 मार्च 2020 को अपना आशियाना की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इसे होली मिलन समारोह में भाईचारा को देखते हुए जीडीएस एंपायर एंड डेवलपर्स लिमिटेड और बीबीडीसी एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई मौके पर उपस्थित राजेश कुमार अमित कुमार दीपक कुमार राजेश कुमार मस्तान मोहन कुमार सैकड़ों लोग होली मिलन समारोह में शामिल हुए

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक 8 मार्च  2020 को अपना आशियाना की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इसे होली मिलन समारोह में भाईचारा को देखते हुए जीडीएस एंपायर एंड डेवलपर्स लिमिटेड और बीबीडीसी एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई मौके पर उपस्थित राजेश कुमार अमित कुमार दीपक कुमार राजेश कुमार मस्तान मोहन कुमार सैकड़ों लोग होली मिलन समारोह में शामिल हुए


Read More»

thumbnail

आज दिनांक 8 मार्च 2020 को गया के पीर मनसूर स्थित स्थानीय धर्म सभा भवन में श्री राम नवमी पूजा समिति के सहित प्रभारियों एवं सेंट्रल कमिटी की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई जिसमें लगभग 110 स्थानों के मंडल प्रभारी शामिल हुये सभी ने यह निर्णय लिया कि इस बार रामनवमी 2 अप्रैल के अवसर पर शहर के हर हिंदू के छत पर भगवा पताका लगाया जाएगा और घर-घर जाकर रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा इस अवसर पर क्षितिज मोहन सिंह संयोजक डॉ वीरेंद्र कुमार यादव सह संयोजक सुभाष वर्मा संगठन मंत्री ओमप्रकाश सिंह पूर्व महामंत्री मणिलाल बारोट संयुक्त महामंत्री मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष डब्लू आर्य मीडिया प्रभारी सूरज सिंह एवं मीडिया प्रभारी देबोत्तम केसरी प्रताप सिंह शशिकांत मिश्रा मुन्ना बजरंगी चंदन भदानी आनंद देश रामकुमार बारिश अजय राजू नितिन कुमार नवीन कुमार वर्मा रोहित भदानी विश्वजीत चक्रवर्ती साकेत जा अरुण चौधरी वीरेंद्र प्रताप सिंह सह मंत्री राजू भैया कमल लाल पारीक शशि कुमार चौरसिया शिव शंकर कुमार अजीत कुमार उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा सिंह विश्वकर्मा श्रीमती श्यामा सिन्हा राहुल आर्य संतोष पाठक था बैठक में अंत में समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिनका निधन हाल ही के दिनों में हुआ है बबलू बारीक मनीष बिट्ठल और गौरव जी के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक 8 मार्च 2020 को गया के पीर मनसूर स्थित स्थानीय धर्म सभा भवन में श्री राम नवमी पूजा समिति के सहित प्रभारियों एवं सेंट्रल कमिटी की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई जिसमें लगभग 110 स्थानों के मंडल प्रभारी शामिल हुये सभी ने यह निर्णय लिया कि इस बार रामनवमी 2 अप्रैल के अवसर पर शहर के हर हिंदू के छत पर भगवा पताका लगाया जाएगा और घर-घर जाकर रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा इस अवसर पर क्षितिज मोहन सिंह संयोजक डॉ वीरेंद्र कुमार यादव सह संयोजक सुभाष वर्मा संगठन मंत्री ओमप्रकाश सिंह पूर्व महामंत्री मणिलाल बारोट संयुक्त महामंत्री मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष डब्लू आर्य मीडिया प्रभारी सूरज सिंह एवं मीडिया प्रभारी देबोत्तम केसरी प्रताप सिंह शशिकांत मिश्रा मुन्ना बजरंगी चंदन भदानी आनंद देश रामकुमार बारिश अजय राजू नितिन कुमार नवीन कुमार वर्मा रोहित भदानी विश्वजीत चक्रवर्ती साकेत जा अरुण चौधरी वीरेंद्र प्रताप सिंह सह मंत्री राजू भैया कमल लाल पारीक शशि कुमार चौरसिया शिव शंकर कुमार अजीत कुमार उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा सिंह विश्वकर्मा श्रीमती श्यामा सिन्हा राहुल आर्य संतोष पाठक था बैठक में अंत में समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिनका निधन हाल ही के दिनों में हुआ है बबलू बारीक मनीष बिट्ठल और गौरव जी के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया


Read More»

thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार देव करण सहनी जिला युवा जदयू के संगठन सचिव साथ मे डुमरी पंचायत के उप मुखिया इंदु देवी की ओर से जिला व डुमरी पंचायत के सभी सम्मानित जनता को होली एवं चैत्र रामनवमी की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं मुज़फ़्फ़रपुर से शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार देव करण सहनी जिला युवा जदयू के संगठन सचिव साथ मे डुमरी पंचायत के उप मुखिया इंदु देवी की ओर से जिला व डुमरी पंचायत के सभी सम्मानित जनता को  होली एवं चैत्र रामनवमी की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं

मुज़फ़्फ़रपुर से शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

*■ महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नारी को समाज में एक सम्मानित स्थान दिलाना और स्वयं में निहित शिक्तियों से उनका परिचय कराना है:-*सेवता सुमन* गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया *महिला दिवस को लेकर सेवत सूमनसंदेश* भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान को भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान को बहुत महत्व दिया गया है। संस्कृत में एक श्लोक है- श्यस्य पूज्यंते नार्यस्तु तत्र रमन्ते देवतारू। अर्थात जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। हम जानते है महिलाओं का समाज निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है, महिलाओं को सशक्त व स्वाबलंबी बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। आज हम सभी देख रहे है, महिलाए आज हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बन रही है हमे यह स्वीकार करना होगा कि घर और समाज की बेहतरी के लिए पुरूष और महिला दोनोें समान रूप से योगदान करते हैं। हर महिला विशेष होती है चाहे व घर पर हो या कार्यालय में है आज महिलाएं अपने आस-पास की दुनियां में बदलाव ला रही है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि बच्चों की परवरिश और घर को घर बनाने में एक प्रमुख भूमिका भी निभाती है यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम उस महिला की सराहना करें और उनका सम्मान करे जो अपने जीवन में सफलता हासिल कर रही है। इस युग को नारी उत्थान का युग कहा जाय तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, आज हमारे देश भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में अपना पताका फेहरा रही है, मौजूदा सरकारें भी महिलाओं को हर क्षेत्र में अपना भविष्य निर्माण करने का अवसर उपलब्ध करा रही हैं जो महिलाओं के विकास के लिए रामबाण साबित हो रहा है आज के वर्तमान में पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली नारी किसी पर भार नहीं बनती वरन अन्य साथियों को सहारा देकर प्रसन्न होती है, यदि हम सभी विदेशी भाषा एवं पोशाक को अपनाने में गर्व महसूस करते हैं तो क्या ऐसा नहीं हो सकता कि उनके व्यवहार में आने वाले सामाजिक न्याय की नीति को अपनाएं और कम से कम अपने घर में नारी की स्थिति सुविधाजनक एवं सम्मानजनक बनाने में भी पीछे ना रहे हैं! *अंत में आप सभी से यही आग्रह होगा कि हम अपने जीवन में महिलाओं का सम्मान करें। भुरण हत्या, महिला उत्तपीड़न, डायन प्रथा जैसे मानसिक कुरीतियों को समाज से पूर्ण रूप से खत्म करने में अपना हर संभव योगदान सुनिश्चित करें।* *● कैसे हुई महिला दिवस की शुरुआत* महिला दिवस की शुरुआत से पहले 19 वीं शताब्दी के मध्य में, जब 8 मार्च, 1857 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कुछ महिला श्रमिकों के एक समूह ने काम की बेहतर स्थिति और अच्छे वेतन की मांग के साथ एक विरोध प्रदर्शन किया गया था उस वक्त पुलिस ने आक्रामक रूप से उस प्रदर्शन को कुचल दिया, लेकिन कई सालों के बाद दृढ़ निश्चय रखने वाली उन महिलाओं ने अपनी मजदूर यूनियन बनाई है, अपने महत्व और अधिकारों के लिए महिलाओं के उस निरंतर संघर्ष को याद करने के लिए साल 1911 में, 19 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (शIWD के रूप में मनाया गया है। हालांकि महिला दिवस की तारीख को साल 1921 में बदलकर 8 मार्च कर दिया गया। तब से यह उसी दिन मनाया जाता है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*■ महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नारी को समाज में एक सम्मानित स्थान दिलाना और स्वयं में निहित शिक्तियों से उनका परिचय कराना है:-*सेवता सुमन*

गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया *महिला दिवस को लेकर   सेवत सूमनसंदेश* भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान को भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान को बहुत महत्व दिया गया है। संस्कृत में एक श्लोक है- श्यस्य पूज्यंते नार्यस्तु तत्र रमन्ते देवतारू। अर्थात जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। हम जानते है महिलाओं का समाज निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है, महिलाओं को सशक्त व स्वाबलंबी बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। आज हम सभी देख रहे है, महिलाए आज हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बन रही है हमे यह स्वीकार करना होगा कि घर और समाज की बेहतरी के लिए पुरूष और महिला दोनोें समान रूप से योगदान करते हैं। हर महिला विशेष होती है चाहे व घर पर हो या कार्यालय में है आज महिलाएं अपने आस-पास की दुनियां में बदलाव ला रही है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि बच्चों की परवरिश और घर को घर बनाने में एक प्रमुख भूमिका भी निभाती है यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम उस महिला की सराहना करें और उनका सम्मान करे जो अपने जीवन में सफलता हासिल कर रही है।
इस युग को नारी उत्थान का युग कहा जाय तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, आज हमारे देश भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में अपना पताका फेहरा रही है, मौजूदा सरकारें भी महिलाओं को हर क्षेत्र में अपना भविष्य निर्माण करने का अवसर उपलब्ध करा रही हैं जो महिलाओं के विकास के लिए रामबाण साबित हो रहा है आज के वर्तमान में पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली नारी किसी पर भार नहीं बनती वरन अन्य साथियों को सहारा देकर प्रसन्न होती है, यदि हम सभी विदेशी भाषा एवं पोशाक को अपनाने में गर्व महसूस करते हैं तो क्या ऐसा नहीं हो सकता कि उनके व्यवहार में आने वाले सामाजिक न्याय की नीति को अपनाएं और कम से कम अपने घर में नारी की स्थिति सुविधाजनक एवं सम्मानजनक बनाने में भी पीछे ना रहे हैं!
*अंत में आप सभी से यही आग्रह होगा कि हम अपने जीवन में महिलाओं का सम्मान करें। भुरण हत्या, महिला उत्तपीड़न, डायन प्रथा जैसे मानसिक कुरीतियों को समाज से पूर्ण रूप से खत्म करने में अपना हर संभव योगदान सुनिश्चित करें।*
*● कैसे हुई महिला दिवस की शुरुआत*
महिला दिवस की शुरुआत से पहले 19 वीं शताब्दी के मध्य में, जब 8 मार्च, 1857 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कुछ महिला श्रमिकों के एक समूह ने काम की बेहतर स्थिति और अच्छे वेतन की मांग के साथ एक विरोध प्रदर्शन किया गया था उस वक्त पुलिस ने आक्रामक रूप से उस प्रदर्शन को कुचल दिया, लेकिन कई सालों के बाद दृढ़ निश्चय रखने वाली उन महिलाओं ने अपनी मजदूर यूनियन बनाई है, अपने महत्व और अधिकारों के लिए महिलाओं के उस निरंतर संघर्ष को याद करने के लिए साल 1911 में, 19 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (शIWD के रूप में मनाया गया है। हालांकि महिला दिवस की तारीख को साल 1921 में बदलकर 8 मार्च कर दिया गया। तब से यह उसी दिन मनाया जाता है।

Read More»

thumbnail

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को नमन करता हूं। आईये इनका सम्मान करें...हेमन्त सोरेन रांची झारखंड :-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखण्ड की महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा मैं सभी महिलाओं को नमन करता हूं। नारी के सहयोग से शिक्षा, सुरक्षा, सभ्य एवं प्रगतिशील समाज सुनिश्चित हो सकता है। इनके अदम्य साहस एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों से सशक्त भारत के निर्माण में भूमिका रही है। इन उपलब्धियों और अदम्य साहस ने हर क्षण हमारे हृदय को गौरवान्वित किया है। नारी शक्ति को पुनः मेरा नमन। आईये इनका सम्मान करें। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को नमन करता हूं। आईये इनका सम्मान
करें...हेमन्त सोरेन
रांची झारखंड :-मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखण्ड की महिलाओं  को अपनी शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा मैं सभी महिलाओं को नमन करता हूं। नारी के सहयोग से शिक्षा, सुरक्षा, सभ्य एवं प्रगतिशील समाज सुनिश्चित हो सकता है। इनके अदम्य साहस एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों से सशक्त भारत के निर्माण में भूमिका रही है। इन उपलब्धियों और अदम्य साहस ने हर क्षण हमारे हृदय को गौरवान्वित किया है। नारी शक्ति को पुनः मेरा नमन। आईये इनका सम्मान करें।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

नगर पंचायत सर घाटी की योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट जिलाधिकारी अभी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत सर घाटी के सभागार में नगर पंचायत सरकार की जनकल्याण योजनाओं एवं विकास कार्यों पर चर्चा की गई बैठक में सर्वप्रथम कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सर घाटी द्वारा माननीय विधायक श्री घाटी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया इसके उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सर घाटी द्वारा जिलाधिकारी अभिषेक को पुष्प का हार्दिक वंदन किया गया इसके उपरांत नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष नगर पंचायत अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी शेरघाटी भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी को कार्यपालक पदाधिकारी हार्दिक स्वागत किया इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सर घाटी नगर पंचायत का विकास गया जिला अंतर्गत सभी नगर पंचायत की अपेक्षा काफी धीमी है इसका कारण यह है कि कोई पदाधिकारी या कोई जनप्रतिनिधि अपना दायित्व का जिम्मेदार नहीं लेता यही कारण है कि आज विकास में प्रगति लाने में हो रही समस्या का निराकरण के लिए बैठक की जा रही है उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा अनुभव है कि पटना नगर निगम उन्होंने कहा कि बनता है उन्होंने उपस्थिति सभी जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत बोधगया के पदाधिकारी को वापस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं की प्रगति लाने का निर्देश दिया इस बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सारे लोग मौजूद थे

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नगर पंचायत सर घाटी की योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट जिलाधिकारी अभी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत सर घाटी के सभागार में नगर पंचायत सरकार की जनकल्याण योजनाओं एवं विकास कार्यों पर चर्चा की गई बैठक में सर्वप्रथम कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सर घाटी द्वारा माननीय विधायक श्री घाटी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया इसके उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सर घाटी द्वारा जिलाधिकारी अभिषेक को पुष्प का हार्दिक वंदन किया गया इसके उपरांत नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष नगर पंचायत अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी शेरघाटी भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी को कार्यपालक पदाधिकारी हार्दिक स्वागत किया इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सर घाटी नगर पंचायत का विकास गया जिला अंतर्गत सभी नगर पंचायत की अपेक्षा काफी धीमी है इसका कारण यह है कि कोई पदाधिकारी या कोई जनप्रतिनिधि अपना दायित्व का जिम्मेदार नहीं लेता यही कारण है कि आज विकास में प्रगति लाने में हो रही समस्या का निराकरण के लिए बैठक की जा रही है उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा अनुभव है कि पटना नगर निगम उन्होंने कहा कि बनता है उन्होंने उपस्थिति सभी जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत बोधगया के पदाधिकारी को वापस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं की प्रगति लाने का निर्देश दिया इस बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सारे लोग मौजूद थे

Read More»

thumbnail

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 7 मार्च 2020 को सिविल लाइन थाना अंतर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया किस फ्लैग मार्च का नेतृत्व ए एस पी ओ पी एस सिटी डीएसपी के नेतृत्व में किया गया या फ्लैग मार्च सिविल लाइन थाने से प्रारंभ होकर दिग्गी तालाब साईं मंदिर कोइरी वाली दुर्गा स्थान पीर मनसूर छत्ता मस्जिद कोतवाली चौक टावर चौक पंचायती अखाड़ा नई गोदाम मुरारपुर स्टेशन बनिया पोखर रेलवे मैदान बिल्हा पुलबैक करीमगंज मिर्जा गालिब चौक कटारी रोड होते हुए क्रेन स्कूल के पास समाप्त किया गया इस मौके पर सिविल लाइन थाना प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी हुआ काफी संख्या में पुलिस बल फ्लैग मार्च में शामिल हुए

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 7 मार्च 2020 को सिविल लाइन थाना अंतर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया किस फ्लैग मार्च का नेतृत्व  ए एस पी ओ पी एस सिटी  डीएसपी के नेतृत्व में किया गया या फ्लैग मार्च सिविल लाइन थाने से प्रारंभ होकर  दिग्गी तालाब  साईं मंदिर कोइरी वाली दुर्गा स्थान पीर  मनसूर छत्ता मस्जिद कोतवाली चौक टावर चौक पंचायती अखाड़ा नई गोदाम मुरारपुर स्टेशन बनिया पोखर रेलवे मैदान बिल्हा पुलबैक करीमगंज मिर्जा गालिब चौक कटारी रोड होते हुए क्रेन स्कूल के पास समाप्त किया गया इस मौके पर सिविल लाइन थाना प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी हुआ काफी संख्या में पुलिस बल फ्लैग मार्च में शामिल हुए

Read More»

thumbnail

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 7 मार्च 2020 को युवा प्रयास के द्वारा तमाम गया वासियों को इस पावन पर्व होली के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं होली आप सब के जीवन में तमाम खुशियों में लाश लेकर आता है कुछ लोग इस त्यौहार को नशाखोरी नशे के हालत में गंदे भाषाओं का प्रयोग एवं दूसरे पर गंदगी प्रदूषित कर रहे हैं तथा इस महान पर्व को कलंकित कर रहा है युवा प्रयास परिवार अपील करता है कि होली के अवसर पर रासायनिक एवं रंग गुलाल का प्रयोग ना करके प्राकृतिक हर्बल रंग गुलाल का ही प्रयोग करें ताकि रसायन के प्रभाव से त्वचा को नुकसान न पहुंचे नशे की हालत में न तो सड़क पर निकले और ना ही वाहन का प्रयोग करें ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके इस अवसर पर उपस्थित कौशल कुमार सिंह युवा प्रयास अध्यक्ष समी उल हक परवेज आलम लालजी प्रसाद टंडन मोती करीमी मानस वसीम नैयर शमशेर खान प्रियरंजन कुमार डॉक्टर सूरी जनता दल यू के नेता अनिल पटेल जनता दल यू के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार दांगी सैकड़ों युवा प्रयास के कार्यकर्ता एवं सदस्य मौजूद थे

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट आज दिनांक 7 मार्च 2020 को युवा प्रयास के द्वारा तमाम गया वासियों को इस पावन पर्व होली के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं होली आप सब के जीवन में तमाम खुशियों में लाश लेकर आता है कुछ लोग इस त्यौहार को नशाखोरी नशे के हालत में गंदे भाषाओं का प्रयोग एवं दूसरे पर गंदगी प्रदूषित कर रहे हैं तथा इस महान पर्व को कलंकित कर रहा है युवा प्रयास परिवार अपील करता है कि होली के अवसर पर रासायनिक एवं रंग गुलाल का प्रयोग ना करके प्राकृतिक हर्बल रंग गुलाल का ही प्रयोग करें ताकि रसायन के प्रभाव से त्वचा को नुकसान न पहुंचे नशे की हालत में न तो सड़क पर निकले और ना ही वाहन का प्रयोग करें ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके इस अवसर पर उपस्थित कौशल कुमार सिंह युवा प्रयास अध्यक्ष समी उल हक परवेज आलम लालजी प्रसाद टंडन मोती करीमी मानस वसीम नैयर शमशेर खान प्रियरंजन कुमार डॉक्टर  सूरी जनता दल यू के नेता अनिल पटेल जनता दल यू के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार दांगी सैकड़ों युवा प्रयास के कार्यकर्ता एवं सदस्य मौजूद थे

Read More»

thumbnail

राजू बरनवाल ने कहा कि हाथ ना मिलाएं जब भी कहीं से जाएं तो हाथ को धो लें इस उपरांत अन्य कई वरीय लोगों ने कहा कि आज जो कोरोना वायरस का कहर आ गया है उससे निपटने के लिए सदा साफ सुथरा रहे हैं और अपने बाल बच्चों को भी साफ सुथरा रखें

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राजू बरनवाल ने कहा कि हाथ ना मिलाएं जब भी कहीं से जाएं तो हाथ को धो लें इस उपरांत अन्य कई वरीय लोगों ने कहा कि आज जो कोरोना वायरस का कहर आ गया है उससे निपटने के लिए सदा साफ सुथरा रहे हैं और अपने बाल बच्चों को भी साफ सुथरा रखें



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top