thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार :-जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से प्रारंभ हो रही मैट्रिक के परीक्षा हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होगी। इस बात का संकल्प लेकर सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक , पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी निष्ठा पूर्वक अपने कर्तब्यों का निर्वहन करें ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण हो सके इसमें कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी*। उक्त बात जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर आलोक रंजन घोष ने मैट्रिक परीक्षा -2020 को लेकर स्थानीय एमआई टी के सभागार में आयोजित संयुक्त ब्रीथिंग में कहीं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन में केंद्र अधीक्षकों एवं शिक्षकों की अहम जिम्मेदारी है इस कार्य का सफलतापूर्वक करने की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी मुस्तैदी से ड्यूटी करें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर केंद्राधीक्षक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें वही वरीय पुलिस अधीक्षक जयकांत ने उपस्थित वीक्षकों,केंद्राधीक्षकों एवं अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा है ।अतः परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कहा कि सभी प्रतीनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी स-समय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे ।सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार :-जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से प्रारंभ हो रही मैट्रिक के परीक्षा हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होगी। इस बात का संकल्प लेकर सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक , पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी निष्ठा पूर्वक अपने कर्तब्यों का निर्वहन करें ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण हो सके इसमें कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी*। उक्त बात जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर आलोक रंजन घोष ने मैट्रिक परीक्षा -2020 को लेकर स्थानीय एमआई टी के सभागार में आयोजित संयुक्त ब्रीथिंग में कहीं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन में केंद्र अधीक्षकों एवं शिक्षकों की अहम जिम्मेदारी है इस कार्य का सफलतापूर्वक  करने की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी मुस्तैदी से ड्यूटी करें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर केंद्राधीक्षक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें वही वरीय पुलिस अधीक्षक जयकांत ने उपस्थित वीक्षकों,केंद्राधीक्षकों एवं अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा है ।अतः परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कहा कि सभी प्रतीनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी स-समय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे ।सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने सुनी फरियादियों की पीड़ा जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता रांची झारखंड :-हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आवास पर शुक्रवार के दिन भी बड़ी संख्या में फरियादियों का आना जारी रहा। झारखंड के विभिन्न जगहों से फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने फरियादियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और दिक्कतों को सुलझाने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने लोगों की फरियाद और दिक्कतों के जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया। इसी क्रम में कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या बतायी। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित हुए स्कूली छात्र-छात्राएं एलएमबी सिटीजन फोरम स्कूल गिद्दी से पहुंचे हुए छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन स्कूली बच्चों से पूरी आत्मीयता के साथ मिले। मुख्यमंत्री को स्वयं अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं बहुत ही उत्साहित दिखे। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने फरियादियों से कहा कि आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है। सरकार गठन के बाद से ही आम जनता के पीड़ा, परेशानी एवं दिक्कतों को सुलझाने का काम सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं को आपके घर-गांव तक पहुंचाएं ताकि आप सभी का जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आ सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनहित की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचा कर आपको लाभान्वित करेगी। जनहित की सभी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाना मौजूदा सरकार की प्राथमिकता है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने सुनी फरियादियों की पीड़ा
 जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता

रांची झारखंड :-हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आवास पर शुक्रवार के दिन भी बड़ी संख्या में फरियादियों का आना जारी रहा। झारखंड के विभिन्न जगहों से फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने फरियादियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और दिक्कतों को सुलझाने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने लोगों की फरियाद और दिक्कतों के जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया। इसी क्रम में कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या बतायी।

मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित हुए स्कूली छात्र-छात्राएं

एलएमबी सिटीजन फोरम स्कूल गिद्दी से पहुंचे हुए छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन स्कूली बच्चों से पूरी आत्मीयता के साथ मिले। मुख्यमंत्री को स्वयं अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं बहुत ही उत्साहित दिखे। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने फरियादियों से कहा कि आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है। सरकार गठन के बाद से ही आम जनता के पीड़ा, परेशानी एवं दिक्कतों को सुलझाने का काम सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं को आपके घर-गांव तक पहुंचाएं ताकि आप सभी का जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आ सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनहित की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचा कर आपको लाभान्वित करेगी। जनहित की सभी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाना मौजूदा सरकार की प्राथमिकता है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर *प्रखंड- डुमरिया* आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुरली यादव एवं महिला पर्यवेक्षिका माया रानी महतो के द्वारा आज आंगनबाड़ी केंद्र कुमड़ाशोल-1 एवं कुमड़ाशोल-2 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में दोनों केंद्र खुला पाया गया। कुमड़ाशोल -1 केंद्र में चापाकल एवं शौचालय की स्थिति सुदृढ़ करने हेतु 1 सप्ताह में संबंधित मुखिया एवं पंचायत सचिव को निदेश दिया गया। बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार का भी निरीक्षण किया गया तथा हाजिरी पंजी की भी जांच की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सेविका एवं सहायिका को नियमित रूप से बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा उनका आवश्यक देखभाल तथा बच्चों के माता-पिता को उनके उचित पोषाहार हेतु नियमित जानकारी देने की बात कही गई। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से लवली सिंह की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर


*प्रखंड- डुमरिया*

आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-बाल विकास परियोजना पदाधिकारी  मुरली यादव एवं महिला पर्यवेक्षिका माया रानी महतो के द्वारा आज आंगनबाड़ी केंद्र कुमड़ाशोल-1 एवं कुमड़ाशोल-2 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में दोनों केंद्र खुला पाया गया। कुमड़ाशोल -1 केंद्र में चापाकल एवं शौचालय की स्थिति सुदृढ़ करने हेतु 1 सप्ताह में संबंधित मुखिया एवं पंचायत सचिव को निदेश दिया गया। बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार का भी निरीक्षण किया गया तथा हाजिरी पंजी की भी जांच की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सेविका एवं सहायिका को नियमित रूप से बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा उनका आवश्यक देखभाल तथा बच्चों के माता-पिता को उनके उचित पोषाहार हेतु नियमित जानकारी देने की बात कही गई।
   
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से लवली सिंह की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में विकास पीडिया के कार्य क्षेत्र, उद्देश्य एवं दृष्टिकोण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग CDAC- हैदराबाद के प्रतिनिधि द्वारा विकासपीडिया पर प्रकाश डाला गया। के CDAC के प्रतिनिधि द्वारा सबसे पहले कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों को बताया गया कि विकास पिडिया एक बहुभाषी वनस्टॉप नॉलेज पोर्टल है जो समावेशी सामाजिक विकास प्राप्त करने के देश की विशिष्ट जरूरतों को लक्षित करता है। यह सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा सहयोग और ज्ञान को साझा करने के लिए विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संगठनों और निजी क्षेत्र को प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि विकासपीडिया सामाजिक विकास के प्रमुख क्षेत्रों को महत्व देते हुए वंचित समुदायों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उत्तरदाई और विश्वनीय उत्पाद और सेवाओं की जानकारी स्थानीय भाषाओं में प्रदान करता है। इसके साथ ही सहयोगात्मक विषय सामग्री की रचना और सूचना प्रसार करने वाले एक सहायक दीर्घकालिक व्यापार मंडल की रूपरेखा भी प्रस्तुत करता है। उन्होंने बताया कि विकासपीडिया कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, ऊर्जा, और ई गवर्नेंस जैसे विषयों पर कार्य करता है। इंटरनेट उपयोग करने वाले या इंटरनेट से किसी तरह जुड़े सदस्यों के बीच सूचना और ज्ञान संसाधनों को साझा करने के लिए विकासपीडिया एक मंच प्रदान करता है। विकासपीडिया विषय सामग्री और सेवाओं को पहुंचाने के लिए अधिकतम स्थानीय भाषा का उपयोग करता है । उन्होंने जिला प्रशासन से जिले में चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी विकास योजनाएं से संबंधित सूचनाएं जिनमें मुख्य रूप से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, ऊर्जा विभाग से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इन सूचनाओं को विकास पिडिया पर अपलोड किया जाएगा जिससे आम लोग भी जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी सहज रूप से प्राप्त कर पाएंगे। इस क्रम में कार्यशाला में उपस्थित उपायुक्त द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारी को विभाग से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन जिला योजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को विकासपीडिया का नोडल पदाधिकारी बनाया गया। आज के कार्यशाला में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी तकनीकी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर

समाहरणालय सभागार में  विकास पीडिया के कार्य क्षेत्र, उद्देश्य एवं दृष्टिकोण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग CDAC- हैदराबाद के प्रतिनिधि द्वारा विकासपीडिया पर प्रकाश डाला गया।  के CDAC के प्रतिनिधि द्वारा सबसे पहले कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों को बताया गया कि विकास पिडिया एक बहुभाषी वनस्टॉप नॉलेज पोर्टल है जो समावेशी सामाजिक विकास प्राप्त करने के देश की विशिष्ट जरूरतों को लक्षित करता है। यह सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा सहयोग और ज्ञान को साझा करने के लिए विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संगठनों और निजी क्षेत्र को प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि विकासपीडिया सामाजिक विकास के प्रमुख क्षेत्रों को महत्व देते हुए वंचित समुदायों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उत्तरदाई और विश्वनीय उत्पाद और सेवाओं की जानकारी स्थानीय भाषाओं में प्रदान करता है। इसके साथ ही सहयोगात्मक विषय सामग्री की रचना और सूचना प्रसार करने वाले एक सहायक दीर्घकालिक व्यापार मंडल की रूपरेखा भी प्रस्तुत करता है। उन्होंने बताया कि विकासपीडिया कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, ऊर्जा, और ई गवर्नेंस जैसे विषयों पर कार्य करता है। इंटरनेट उपयोग करने वाले या इंटरनेट से किसी तरह जुड़े सदस्यों के बीच सूचना और ज्ञान संसाधनों को साझा करने के लिए विकासपीडिया एक मंच प्रदान करता है। विकासपीडिया विषय सामग्री और सेवाओं को पहुंचाने के लिए अधिकतम स्थानीय भाषा का उपयोग करता है । उन्होंने जिला प्रशासन से जिले में चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी विकास योजनाएं से संबंधित सूचनाएं जिनमें मुख्य रूप से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, ऊर्जा विभाग से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इन सूचनाओं को विकास पिडिया पर अपलोड किया जाएगा जिससे आम लोग भी जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी सहज रूप से प्राप्त कर पाएंगे। इस क्रम में कार्यशाला में उपस्थित उपायुक्त द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारी को विभाग से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन जिला योजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को विकासपीडिया का नोडल पदाधिकारी बनाया गया। आज के कार्यशाला में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी तकनीकी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर बिहार राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सादपुरा के बूथ संख्या 229 230 231 से संबंधित मतदाता सूची का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। बीएलओ एवं इआरओ द्वारा किए गए निस्तार का क्रॉस वेरिफिकेशन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा किया गया ।इस क्रम में उनके द्वारा मतदाता सूची की जांच की गई ।जांच के क्रम में फोटो संबंधित पाई गई कुछ त्रुटियों को निराकरण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया इसमें वैसे बूथों को चिन्हित किया गया है जहां पर बड़ी संख्या में नाम जोड़े गए हैं या नाम डिलीट किया गया है। निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से इस बात को देखा गया की जिनका नाम डिलीट किया गया है वास्तव में उनका नाम डिलीट करने योग योग्य था कि नहीं और जिनका नाम जोड़ा गया है उनका नाम जोड़ने योगग था या नहीं । इस क्रम में कुछ फोटो धुंधले पाए गए जिसे अविलंब रिप्लेस करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जांच के क्रम में बीएलओ के कार्य पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई और उनके द्वारा कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया गया ।बताया गया की सभी ईआरओ अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर जांच की कार्रवाई करेंगे। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, एवं डीपीआरओ कमल सिंह उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर बिहार                  राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सादपुरा के बूथ संख्या 229 230 231 से संबंधित मतदाता सूची का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। बीएलओ एवं इआरओ द्वारा किए गए निस्तार का क्रॉस वेरिफिकेशन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा किया गया ।इस क्रम में उनके द्वारा मतदाता सूची की जांच की गई ।जांच के क्रम में फोटो संबंधित पाई गई कुछ त्रुटियों को निराकरण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया इसमें वैसे बूथों को चिन्हित किया गया है जहां पर बड़ी संख्या में नाम जोड़े गए हैं या नाम डिलीट किया गया है। निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से इस बात को देखा गया की जिनका नाम डिलीट किया गया है वास्तव में उनका नाम डिलीट करने योग योग्य था कि नहीं और जिनका नाम जोड़ा गया है उनका नाम जोड़ने योगग था या नहीं । इस क्रम में कुछ फोटो धुंधले पाए गए जिसे अविलंब रिप्लेस करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जांच के क्रम में बीएलओ के कार्य पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई और उनके द्वारा कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया गया ।बताया गया की सभी ईआरओ अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर  जांच की कार्रवाई करेंगे। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, एवं डीपीआरओ कमल सिंह उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

सोशल आडिट कार्यक्रम का किया गया आयोजन। ग्राम प्रधान ने किया विकास कार्य घन का गमन। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सिकरौर सहबरी में स्थित सिकरेटरी के अनुपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय पर सोशल आडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा जबाबदेही व पारदर्शिता पर बैठक में चर्चा होनी थी मगर ग्राम प्रधान व विभागीअधिकारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा था जिसपर नाराज होकर ग्रामीण जाने लगे तभी मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बैठक में जाकर कर्मचारियों को डाट फटकार लगाते हुते समस्त विकास कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को सही सही जानकारी देने को कहा जिससे ग्रामप्रधान की पोल खुल सके। वहीं सोशल आडिट कार्यक्रम में ब्लॉक अस्तर के अधिकारी संतलाल (B R P) ने बताया कि यह ग्राम सभा सिकरौर सहबरी का 2018 से 2019 तक के ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा दिया जा रहा है जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा आपके ग्राम सभा में सात आवास दिया गया है, जिसमे लाभार्थी हैं महजू पुत्र तफसी,मसजोत पुत्र राम लगन,मटरू सरोज पुत्र सुहारत, मोहन पुत्र गिरधारी ,पप्पू पुत्र लालमन,पंचम पुत्र रामदेव,प्रेमलता पुत्र खरिहाल सामिल है जिसमे हमारी तरफ से जाँच पड़ताल की गयी तो ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा ग्राम विकास कार्य के नाम पर सरकारी धन का कालाबाजारी करने सच सामने आया । उन्होंने ने बताया कि इन सभी आवास पात्र लाभार्थियों को हमारे पेपर में 1लाख 20हजार रुपये दे दिया गया है मगर प्रधान ने अब तक इन सभी लाभार्थियों को 15 हजार रुपये नही दिया। और तो और एक मसजोत पुत्र रामलगन के नाम पर फर्जी आवास दिखा कर बैंक से 1लाख 35 हजार रुपये निकाला गया जब हम सिकरौर सहबरी गाँव मे घर घर जाकर देखा तो इस नाम का कोई लाभार्थी है ही नहीं वहीं अन्य विकास कार्यो में उन्होंने बताया कि ऊजरौटीया पोखरी के खुदाई कार्य पर 320425 खर्च हुआ। किरहिया पोखरी की खुदाई कार्य पर 287525 रुपये का खर्च हुआ। विजयी विश्वकर्मा के खेत से सेवरहट तक बाहा सफाई कार्य जिसपर 378000 रुपये खर्च हुआ।धन्ना पोखरी से बाहा तक सफाई कार्य पर 44100 रुपये खर्च हुआ।बलिराम के खेत से लालता के खेत तक सर्वऋतु का कार्य संवाददाता संदीप विश्वकर्मा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सोशल आडिट कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
ग्राम प्रधान ने किया विकास कार्य घन का गमन।
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सिकरौर सहबरी में स्थित सिकरेटरी के अनुपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय पर सोशल आडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान  द्वारा कराए गए विकास कार्यो का  लेखा जोखा जबाबदेही व पारदर्शिता पर बैठक में चर्चा होनी थी मगर ग्राम प्रधान व विभागीअधिकारियों  द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा था जिसपर नाराज होकर ग्रामीण जाने लगे तभी  मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बैठक में जाकर कर्मचारियों को डाट फटकार लगाते हुते समस्त विकास कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों  को सही सही जानकारी देने को कहा जिससे ग्रामप्रधान की पोल खुल सके। वहीं सोशल आडिट कार्यक्रम में  ब्लॉक अस्तर के अधिकारी  संतलाल (B R P) ने बताया कि यह ग्राम सभा सिकरौर सहबरी का 2018 से 2019 तक के ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा दिया जा रहा है जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा आपके ग्राम सभा में सात आवास दिया गया है, जिसमे   लाभार्थी हैं महजू पुत्र तफसी,मसजोत पुत्र राम लगन,मटरू सरोज पुत्र सुहारत, मोहन पुत्र गिरधारी ,पप्पू पुत्र लालमन,पंचम पुत्र रामदेव,प्रेमलता पुत्र खरिहाल सामिल है जिसमे हमारी तरफ से जाँच पड़ताल की गयी तो ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा ग्राम विकास कार्य के नाम पर सरकारी धन का कालाबाजारी करने सच सामने आया । उन्होंने ने बताया कि इन सभी आवास पात्र लाभार्थियों को हमारे पेपर में 1लाख 20हजार  रुपये दे दिया गया है  मगर प्रधान ने अब तक इन सभी लाभार्थियों को 15 हजार रुपये नही दिया। और तो और एक मसजोत पुत्र रामलगन के नाम पर फर्जी आवास दिखा कर बैंक से 1लाख 35 हजार रुपये निकाला गया जब हम सिकरौर सहबरी गाँव मे घर घर जाकर देखा तो इस नाम का कोई लाभार्थी है ही नहीं वहीं अन्य विकास कार्यो में उन्होंने बताया कि ऊजरौटीया पोखरी के खुदाई कार्य पर 320425 खर्च हुआ। किरहिया पोखरी की खुदाई कार्य पर 287525 रुपये का खर्च हुआ। विजयी विश्वकर्मा के खेत से सेवरहट तक बाहा सफाई कार्य   जिसपर 378000 रुपये खर्च हुआ।धन्ना पोखरी से बाहा तक सफाई कार्य पर 44100 रुपये खर्च हुआ।बलिराम के खेत से लालता के खेत तक सर्वऋतु का कार्य
संवाददाता संदीप  विश्वकर्मा
Read More»

thumbnail

सोशल आडिट कार्यक्रम का किया गया आयोजन। ग्राम प्रधान ने किया विकास कार्य घन का गमन। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सिकरौर सहबरी में स्थित सिकरेटरी के अनुपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय पर सोशल आडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा जबाबदेही व पारदर्शिता पर बैठक में चर्चा होनी थी मगर ग्राम प्रधान व विभागीअधिकारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा था जिसपर नाराज होकर ग्रामीण जाने लगे तभी मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बैठक में जाकर कर्मचारियों को डाट फटकार लगाते हुते समस्त विकास कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को सही सही जानकारी देने को कहा जिससे ग्रामप्रधान की पोल खुल सके। वहीं सोशल आडिट कार्यक्रम में ब्लॉक अस्तर के अधिकारी संतलाल (B R P) ने बताया कि यह ग्राम सभा सिकरौर सहबरी का 2018 से 2019 तक के ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा दिया जा रहा है जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा आपके ग्राम सभा में सात आवास दिया गया है, जिसमे लाभार्थी हैं महजू पुत्र तफसी,मसजोत पुत्र राम लगन,मटरू सरोज पुत्र सुहारत, मोहन पुत्र गिरधारी ,पप्पू पुत्र लालमन,पंचम पुत्र रामदेव,प्रेमलता पुत्र खरिहाल सामिल है जिसमे हमारी तरफ से जाँच पड़ताल की गयी तो ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा ग्राम विकास कार्य के नाम पर सरकारी धन का कालाबाजारी करने सच सामने आया । उन्होंने ने बताया कि इन सभी आवास पात्र लाभार्थियों को हमारे पेपर में 1लाख 20हजार रुपये दे दिया गया है मगर प्रधान ने अब तक इन सभी लाभार्थियों को 15 हजार रुपये नही दिया। और तो और एक मसजोत पुत्र रामलगन के नाम पर फर्जी आवास दिखा कर बैंक से 1लाख 35 हजार रुपये निकाला गया जब हम सिकरौर सहबरी गाँव मे घर घर जाकर देखा तो इस नाम का कोई लाभार्थी है ही नहीं वहीं अन्य विकास कार्यो में उन्होंने बताया कि ऊजरौटीया पोखरी के खुदाई कार्य पर 320425 खर्च हुआ। किरहिया पोखरी की खुदाई कार्य पर 287525 रुपये का खर्च हुआ। विजयी विश्वकर्मा के खेत से सेवरहट तक बाहा सफाई कार्य जिसपर 378000 रुपये खर्च हुआ।धन्ना पोखरी से बाहा तक सफाई कार्य पर 44100 रुपये खर्च हुआ।बलिराम के खेत से लालता के खेत तक सर्वऋतु का कार्य संवाददाता संदीप विश्वकर्मा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सोशल आडिट कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
ग्राम प्रधान ने किया विकास कार्य घन का गमन।
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सिकरौर सहबरी में स्थित सिकरेटरी के अनुपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय पर सोशल आडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान  द्वारा कराए गए विकास कार्यो का  लेखा जोखा जबाबदेही व पारदर्शिता पर बैठक में चर्चा होनी थी मगर ग्राम प्रधान व विभागीअधिकारियों  द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा था जिसपर नाराज होकर ग्रामीण जाने लगे तभी  मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बैठक में जाकर कर्मचारियों को डाट फटकार लगाते हुते समस्त विकास कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों  को सही सही जानकारी देने को कहा जिससे ग्रामप्रधान की पोल खुल सके। वहीं सोशल आडिट कार्यक्रम में  ब्लॉक अस्तर के अधिकारी  संतलाल (B R P) ने बताया कि यह ग्राम सभा सिकरौर सहबरी का 2018 से 2019 तक के ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा दिया जा रहा है जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा आपके ग्राम सभा में सात आवास दिया गया है, जिसमे   लाभार्थी हैं महजू पुत्र तफसी,मसजोत पुत्र राम लगन,मटरू सरोज पुत्र सुहारत, मोहन पुत्र गिरधारी ,पप्पू पुत्र लालमन,पंचम पुत्र रामदेव,प्रेमलता पुत्र खरिहाल सामिल है जिसमे हमारी तरफ से जाँच पड़ताल की गयी तो ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा ग्राम विकास कार्य के नाम पर सरकारी धन का कालाबाजारी करने सच सामने आया । उन्होंने ने बताया कि इन सभी आवास पात्र लाभार्थियों को हमारे पेपर में 1लाख 20हजार  रुपये दे दिया गया है  मगर प्रधान ने अब तक इन सभी लाभार्थियों को 15 हजार रुपये नही दिया। और तो और एक मसजोत पुत्र रामलगन के नाम पर फर्जी आवास दिखा कर बैंक से 1लाख 35 हजार रुपये निकाला गया जब हम सिकरौर सहबरी गाँव मे घर घर जाकर देखा तो इस नाम का कोई लाभार्थी है ही नहीं वहीं अन्य विकास कार्यो में उन्होंने बताया कि ऊजरौटीया पोखरी के खुदाई कार्य पर 320425 खर्च हुआ। किरहिया पोखरी की खुदाई कार्य पर 287525 रुपये का खर्च हुआ। विजयी विश्वकर्मा के खेत से सेवरहट तक बाहा सफाई कार्य   जिसपर 378000 रुपये खर्च हुआ।धन्ना पोखरी से बाहा तक सफाई कार्य पर 44100 रुपये खर्च हुआ।बलिराम के खेत से लालता के खेत तक सर्वऋतु का कार्य
संवाददाता संदीप  विश्वकर्मा
Read More»

thumbnail

सोशल आडिट कार्यक्रम का किया गया आयोजन। ग्राम प्रधान ने किया विकास कार्य घन का गमन। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सिकरौर सहबरी में स्थित सिकरेटरी के अनुपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय पर सोशल आडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा जबाबदेही व पारदर्शिता पर बैठक में चर्चा होनी थी मगर ग्राम प्रधान व विभागीअधिकारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा था जिसपर नाराज होकर ग्रामीण जाने लगे तभी मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बैठक में जाकर कर्मचारियों को डाट फटकार लगाते हुते समस्त विकास कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को सही सही जानकारी देने को कहा जिससे ग्रामप्रधान की पोल खुल सके। वहीं सोशल आडिट कार्यक्रम में ब्लॉक अस्तर के अधिकारी संतलाल (B R P) ने बताया कि यह ग्राम सभा सिकरौर सहबरी का 2018 से 2019 तक के ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा दिया जा रहा है जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा आपके ग्राम सभा में सात आवास दिया गया है, जिसमे लाभार्थी हैं महजू पुत्र तफसी,मसजोत पुत्र राम लगन,मटरू सरोज पुत्र सुहारत, मोहन पुत्र गिरधारी ,पप्पू पुत्र लालमन,पंचम पुत्र रामदेव,प्रेमलता पुत्र खरिहाल सामिल है जिसमे हमारी तरफ से जाँच पड़ताल की गयी तो ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा ग्राम विकास कार्य के नाम पर सरकारी धन का कालाबाजारी करने सच सामने आया । उन्होंने ने बताया कि इन सभी आवास पात्र लाभार्थियों को हमारे पेपर में 1लाख 20हजार रुपये दे दिया गया है मगर प्रधान ने अब तक इन सभी लाभार्थियों को 15 हजार रुपये नही दिया। और तो और एक मसजोत पुत्र रामलगन के नाम पर फर्जी आवास दिखा कर बैंक से 1लाख 35 हजार रुपये निकाला गया जब हम सिकरौर सहबरी गाँव मे घर घर जाकर देखा तो इस नाम का कोई लाभार्थी है ही नहीं वहीं अन्य विकास कार्यो में उन्होंने बताया कि ऊजरौटीया पोखरी के खुदाई कार्य पर 320425 खर्च हुआ। किरहिया पोखरी की खुदाई कार्य पर 287525 रुपये का खर्च हुआ। विजयी विश्वकर्मा के खेत से सेवरहट तक बाहा सफाई कार्य जिसपर 378000 रुपये खर्च हुआ।धन्ना पोखरी से बाहा तक सफाई कार्य पर 44100 रुपये खर्च हुआ।बलिराम के खेत से लालता के खेत तक सर्वऋतु का कार्य संवाददाता संदीप विश्वकर्मा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सोशल आडिट कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
ग्राम प्रधान ने किया विकास कार्य घन का गमन।
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सिकरौर सहबरी में स्थित सिकरेटरी के अनुपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय पर सोशल आडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान  द्वारा कराए गए विकास कार्यो का  लेखा जोखा जबाबदेही व पारदर्शिता पर बैठक में चर्चा होनी थी मगर ग्राम प्रधान व विभागीअधिकारियों  द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा था जिसपर नाराज होकर ग्रामीण जाने लगे तभी  मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बैठक में जाकर कर्मचारियों को डाट फटकार लगाते हुते समस्त विकास कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों  को सही सही जानकारी देने को कहा जिससे ग्रामप्रधान की पोल खुल सके। वहीं सोशल आडिट कार्यक्रम में  ब्लॉक अस्तर के अधिकारी  संतलाल (B R P) ने बताया कि यह ग्राम सभा सिकरौर सहबरी का 2018 से 2019 तक के ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा दिया जा रहा है जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा आपके ग्राम सभा में सात आवास दिया गया है, जिसमे   लाभार्थी हैं महजू पुत्र तफसी,मसजोत पुत्र राम लगन,मटरू सरोज पुत्र सुहारत, मोहन पुत्र गिरधारी ,पप्पू पुत्र लालमन,पंचम पुत्र रामदेव,प्रेमलता पुत्र खरिहाल सामिल है जिसमे हमारी तरफ से जाँच पड़ताल की गयी तो ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा ग्राम विकास कार्य के नाम पर सरकारी धन का कालाबाजारी करने सच सामने आया । उन्होंने ने बताया कि इन सभी आवास पात्र लाभार्थियों को हमारे पेपर में 1लाख 20हजार  रुपये दे दिया गया है  मगर प्रधान ने अब तक इन सभी लाभार्थियों को 15 हजार रुपये नही दिया। और तो और एक मसजोत पुत्र रामलगन के नाम पर फर्जी आवास दिखा कर बैंक से 1लाख 35 हजार रुपये निकाला गया जब हम सिकरौर सहबरी गाँव मे घर घर जाकर देखा तो इस नाम का कोई लाभार्थी है ही नहीं वहीं अन्य विकास कार्यो में उन्होंने बताया कि ऊजरौटीया पोखरी के खुदाई कार्य पर 320425 खर्च हुआ। किरहिया पोखरी की खुदाई कार्य पर 287525 रुपये का खर्च हुआ। विजयी विश्वकर्मा के खेत से सेवरहट तक बाहा सफाई कार्य   जिसपर 378000 रुपये खर्च हुआ।धन्ना पोखरी से बाहा तक सफाई कार्य पर 44100 रुपये खर्च हुआ।बलिराम के खेत से लालता के खेत तक सर्वऋतु का कार्य
संवाददाता संदीप  विश्वकर्मा
Read More»

thumbnail

लोकल ट्रेन मुझे हउआ पथराव सोमवर को खार से बांद्रा स्टेशन के बिच चलति ट्रेन से हुआ पथरा। क्या मुझ पर अनिल कांबले (26) नाम का यती है ज़ख़्मी।   बांद्रा रेलवे पुलिस ने किआ ममला दार्ज सिटी रिपोर्टर-

Posted by INN NEWS NETWORK  | 1 comment

मुंम्बई
लोकल ट्रेन मुझे हउआ पथराव सोमवर को खार से बांद्रा स्टेशन के बिच चलति ट्रेन से हुआ पथरा।
 क्या मुझ पर अनिल कांबले (26) नाम का यती है ज़ख़्मी।
  बांद्रा रेलवे पुलिस ने किआ ममला दार्ज

 सिटी रिपोर्टर-
Read More»

thumbnail

*लखनऊ में कचहरी में वकील पर देशी बम से हमला, तीन जिंदा बम भी मिले* *बार एसोसिएशन के सचिव पर फेंका गया बम: सैकड़ों वकीलों द्वारा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी* *बड़ी संख्या में पुलिस व अधिकारी मौके पर, पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी* *लिंक पर क्लिक कर पढ़िये हिन्द वतन समाचार पर...* *विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा के साथ मतीन अहमद की रिपोर्ट, , ,* - https://hindvatannews.com/?p=20525

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

यू पी लखनऊ में कचहरी में वकील पर देशी बम से हमला, तीन जिंदा बम भी मिले*

*बार एसोसिएशन के सचिव पर फेंका गया बम: सैकड़ों वकीलों द्वारा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी*

*बड़ी संख्या में पुलिस व अधिकारी मौके पर, पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी*

*लिंक पर क्लिक कर पढ़िये हिन्द वतन समाचार पर...*

*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा के साथ मतीन अहमद की रिपोर्ट, , ,*


- https://hindvatannews.com/?p=20525
Read More»

thumbnail

भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह नौ बजे प्लेफार्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गई थी। घटना के बाद ब्रिज पर जितने भी लोग खड़े हुए थे वो नीचे की ओर भागने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और यात्रियों को वहां से हटाया। घायलों को हमीदिया और रेलवे के निशातपुरा अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही समाने आ रही है, बताया जा रहा है कि ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत कई लोगों ने अधिकारियों से की थी, लेकिन इसे सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया गया और अब यह हादसा हो गया। जिस प्लेटफार्म पर ब्रिज गिरा है वहां से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना में ब्रिज पर से गुजर रहे लोग और उसके नीचे बैठे लोग घायल हुए हैं। सुबह नौ बजे झेलम पंजाब मेल समेत अन्य गाड़ियों के हजारों यात्री यहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक कंपनी हुआ और ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। यह बात भी सामने आ रही है कि यह ब्रिज करीब 50 साल पुराना है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह नौ बजे प्लेफार्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गई थी। घटना के बाद ब्रिज पर जितने भी लोग खड़े हुए थे वो नीचे की ओर भागने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और यात्रियों को वहां से हटाया। घायलों को हमीदिया और रेलवे के निशातपुरा अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही समाने आ रही है, बताया जा रहा है कि ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत कई लोगों ने अधिकारियों से की थी, लेकिन इसे सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया गया और अब यह हादसा हो गया। जिस प्लेटफार्म पर ब्रिज गिरा है वहां से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना में ब्रिज पर से गुजर रहे लोग और उसके नीचे बैठे लोग घायल हुए हैं। सुबह नौ बजे झेलम पंजाब मेल समेत अन्य गाड़ियों के हजारों यात्री यहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक कंपनी हुआ और ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। यह बात भी सामने आ रही है कि यह ब्रिज करीब 50 साल पुराना है।
Read More»

thumbnail

दिल्ली में हारने की वजह से गुस्से में बढ़ाये मोदी सरकार नें रसोई गैस में 145 की बढ़ोतरी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Read More»

thumbnail

सर्राफा की दूकान में दिन-दहाड़े डकैती। मार्टीनगंज----- बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार में बुधवार को दिन 3:00 बजे दो बाइक पर सवार छह बदमाश मुंह बांधे असलहे से लैस होकर एक सर्राफाश व्यवसाई की दुकान पर पहुंचे और व्यवसाई के कनपटी पर असलहा सटा दिया और सोना चांदी लूटने लगे जब व्यवसाई ने विरोध किया तो सभी बदमाश अंधाधुंध फायरिंग चालू कर दिए जिसमें 5 लोगो को गोली लगी जो गंभीर रूप से घायल हो गए । जब बाजार के लोग एकत्र होकर एक पत्थर चलाना शुरु किया तो सभी बदमाश भाग गए सूचना मिलते ही सीओ लालगंज अजय कुमार यादव थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार श्रीवास्तव समेत एस आई अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना दीदारगंज मय हमराही थानाध्यक्ष सरायमीर अनिल कुमार सिंह मयहमराहियो के मौके पर पहुंचे पुलिस जांच में जुट गई । संजय कुमार सेठ पुत्र रामकिशुन सेठ गांव बंजारेपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर निवासी है जिसकी क्षेत्र के दुबरा बाजार में मा सावित्री ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। बुधवार के दिन संजय दुकान पर बैठा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार छ बदमाश पहुंचे जिसमें दो बदमाश दुकान में घुसकर गए और कनपटी पर असलह सटा दिया और तिजोरी में रखा बारह किलो चांदी नौ सौ ग्राम सोना जिसकी कीमत बयालीस लाख रुपए लूट लिया और जब ब्यवसाई ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद आस पास के सभी दुकानदार इंट पत्थर चलाना शुरू कर दिए । बदमाशों ने अपने आपको घिरा देखकर करीब बीस मिनट हवाई फायरिंग किये जिसमें पांच लोगों को गोली लगी जिसमें प्रमोद राजभर उर्फ अंधू 40 पुत्र स्वर्गीय सल्ट्टी राजभर गांव तूंगी रसूलपुर दुबरा के सीने में गोली लगी ,रामफेर बिंद 38 पुत्र लुरखुर निवासी रसूलपुर तुंगी दुबारा के पीठ व जांघ में गोली लगी इसकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बाज़ार में है , गुड्डू 32 पुत्र आरिफ के जांघ पैर में लगी गोली इसकी सैलून की दुकान है। सलीम उर्फ घुरहू 10 पुत्र तिल्थु के पीठ में लगी दुबरा निवासी ,अशोक जायसवाल 45 पुत्र रामनयन के पैर व हाथ में लगी बाज़ार में किराना की दुकान है सभी को जब बाजार के लोग एकत्रित होकर ईट पत्थर चलाना शुरु किए तो बदमाश अपने आप को घिरा देखकर अंधाधुन फायरिंग करना शुरू किए और असलहा लहराते हुए दुबरा से चिकसवा की तरफ भाग गए जब बाज़ार के लोग चिकसवा फोन किए तो सभी रास्ते में मेज लकड़ी रखकर रोकना चाहा तो सभी असलहा से हवाई फायरिंग करते हुए निकल गए सूचना मिलते ही सीओ लालगंज अजय कुमार यादव , थानाध्यक्ष बरदह प्रशांत कुमार श्रीवास्तव , एस आई दीदारगंज अखिलेश कुमार पाण्डेय, सरायमीर थानाध्यक्ष अनिल सिंह, एसआई बसंत लाल, शमशाद अली , सुमित आदि पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरदह भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने सभी को हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। घायलों का इलाज जौनपुर सदर अस्पताल में चल रहा है जिसमें सलीम उर्फ घुरहू की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सर्राफा की दूकान में दिन-दहाड़े डकैती।
मार्टीनगंज----- बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार  में बुधवार को दिन  3:00 बजे दो बाइक पर सवार छह बदमाश मुंह बांधे असलहे से लैस होकर एक सर्राफाश व्यवसाई की दुकान पर पहुंचे और व्यवसाई के कनपटी पर असलहा सटा दिया और सोना चांदी लूटने लगे जब व्यवसाई ने विरोध किया तो सभी बदमाश  अंधाधुंध फायरिंग चालू कर दिए जिसमें 5 लोगो को गोली लगी जो गंभीर रूप से घायल हो गए । जब बाजार के लोग एकत्र होकर एक पत्थर चलाना शुरु किया तो सभी बदमाश भाग गए  सूचना मिलते ही सीओ लालगंज अजय कुमार यादव थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार श्रीवास्तव समेत एस आई अखिलेश कुमार पाण्डेय  थाना  दीदारगंज मय हमराही थानाध्यक्ष सरायमीर अनिल कुमार सिंह  मयहमराहियो के मौके पर पहुंचे पुलिस जांच में जुट गई ।
      संजय कुमार सेठ पुत्र रामकिशुन सेठ गांव बंजारेपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर निवासी है जिसकी क्षेत्र के दुबरा बाजार में मा सावित्री  ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। बुधवार के दिन  संजय  दुकान पर बैठा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार छ बदमाश पहुंचे जिसमें दो बदमाश दुकान में घुसकर गए और कनपटी पर असलह  सटा दिया और तिजोरी में रखा बारह किलो चांदी नौ सौ ग्राम सोना जिसकी कीमत बयालीस लाख रुपए लूट लिया और जब ब्यवसाई ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया।  फायरिंग की आवाज  सुनने के  बाद आस पास के सभी दुकानदार इंट पत्थर चलाना शुरू कर दिए । बदमाशों ने अपने आपको घिरा देखकर करीब बीस मिनट हवाई फायरिंग किये जिसमें पांच लोगों को गोली लगी
जिसमें  प्रमोद राजभर उर्फ  अंधू 40 पुत्र स्वर्गीय सल्ट्टी राजभर गांव तूंगी रसूलपुर दुबरा के सीने में गोली  लगी ,रामफेर बिंद 38 पुत्र लुरखुर निवासी रसूलपुर तुंगी दुबारा के पीठ व जांघ में गोली लगी इसकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बाज़ार में है , गुड्डू 32 पुत्र आरिफ के जांघ पैर में लगी गोली इसकी सैलून की दुकान है।
सलीम उर्फ घुरहू 10 पुत्र तिल्थु के पीठ में लगी दुबरा निवासी ,अशोक जायसवाल 45 पुत्र रामनयन के पैर व हाथ में लगी बाज़ार में किराना की दुकान है सभी को जब बाजार के लोग एकत्रित होकर ईट पत्थर चलाना शुरु किए तो बदमाश अपने आप को घिरा देखकर अंधाधुन फायरिंग करना शुरू किए और  असलहा लहराते हुए  दुबरा से चिकसवा की तरफ भाग गए जब बाज़ार के लोग चिकसवा फोन किए तो सभी रास्ते में  मेज लकड़ी रखकर रोकना चाहा तो सभी असलहा से हवाई फायरिंग करते हुए निकल गए सूचना मिलते ही सीओ लालगंज अजय कुमार यादव , थानाध्यक्ष बरदह  प्रशांत कुमार श्रीवास्तव , एस आई दीदारगंज  अखिलेश
 कुमार पाण्डेय,  सरायमीर थानाध्यक्ष अनिल सिंह, एसआई बसंत लाल, शमशाद अली , सुमित आदि  पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  बरदह  भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने सभी को हायर सेन्टर के लिए  रेफर कर दिया।  घायलों का इलाज जौनपुर सदर अस्पताल में चल रहा है जिसमें सलीम उर्फ घुरहू की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top