ग्राम प्रधान ने किया विकास कार्य घन का गमन।
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सिकरौर सहबरी में स्थित सिकरेटरी के अनुपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय पर सोशल आडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा जबाबदेही व पारदर्शिता पर बैठक में चर्चा होनी थी मगर ग्राम प्रधान व विभागीअधिकारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा था जिसपर नाराज होकर ग्रामीण जाने लगे तभी मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बैठक में जाकर कर्मचारियों को डाट फटकार लगाते हुते समस्त विकास कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को सही सही जानकारी देने को कहा जिससे ग्रामप्रधान की पोल खुल सके। वहीं सोशल आडिट कार्यक्रम में ब्लॉक अस्तर के अधिकारी संतलाल (B R P) ने बताया कि यह ग्राम सभा सिकरौर सहबरी का 2018 से 2019 तक के ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा दिया जा रहा है जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा आपके ग्राम सभा में सात आवास दिया गया है, जिसमे लाभार्थी हैं महजू पुत्र तफसी,मसजोत पुत्र राम लगन,मटरू सरोज पुत्र सुहारत, मोहन पुत्र गिरधारी ,पप्पू पुत्र लालमन,पंचम पुत्र रामदेव,प्रेमलता पुत्र खरिहाल सामिल है जिसमे हमारी तरफ से जाँच पड़ताल की गयी तो ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा ग्राम विकास कार्य के नाम पर सरकारी धन का कालाबाजारी करने सच सामने आया । उन्होंने ने बताया कि इन सभी आवास पात्र लाभार्थियों को हमारे पेपर में 1लाख 20हजार रुपये दे दिया गया है मगर प्रधान ने अब तक इन सभी लाभार्थियों को 15 हजार रुपये नही दिया। और तो और एक मसजोत पुत्र रामलगन के नाम पर फर्जी आवास दिखा कर बैंक से 1लाख 35 हजार रुपये निकाला गया जब हम सिकरौर सहबरी गाँव मे घर घर जाकर देखा तो इस नाम का कोई लाभार्थी है ही नहीं वहीं अन्य विकास कार्यो में उन्होंने बताया कि ऊजरौटीया पोखरी के खुदाई कार्य पर 320425 खर्च हुआ। किरहिया पोखरी की खुदाई कार्य पर 287525 रुपये का खर्च हुआ। विजयी विश्वकर्मा के खेत से सेवरहट तक बाहा सफाई कार्य जिसपर 378000 रुपये खर्च हुआ।धन्ना पोखरी से बाहा तक सफाई कार्य पर 44100 रुपये खर्च हुआ।बलिराम के खेत से लालता के खेत तक सर्वऋतु का कार्य
संवाददाता संदीप विश्वकर्मा


0 comments: