मार्टीनगंज----- बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार में बुधवार को दिन 3:00 बजे दो बाइक पर सवार छह बदमाश मुंह बांधे असलहे से लैस होकर एक सर्राफाश व्यवसाई की दुकान पर पहुंचे और व्यवसाई के कनपटी पर असलहा सटा दिया और सोना चांदी लूटने लगे जब व्यवसाई ने विरोध किया तो सभी बदमाश अंधाधुंध फायरिंग चालू कर दिए जिसमें 5 लोगो को गोली लगी जो गंभीर रूप से घायल हो गए । जब बाजार के लोग एकत्र होकर एक पत्थर चलाना शुरु किया तो सभी बदमाश भाग गए सूचना मिलते ही सीओ लालगंज अजय कुमार यादव थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार श्रीवास्तव समेत एस आई अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना दीदारगंज मय हमराही थानाध्यक्ष सरायमीर अनिल कुमार सिंह मयहमराहियो के मौके पर पहुंचे पुलिस जांच में जुट गई ।
संजय कुमार सेठ पुत्र रामकिशुन सेठ गांव बंजारेपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर निवासी है जिसकी क्षेत्र के दुबरा बाजार में मा सावित्री ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। बुधवार के दिन संजय दुकान पर बैठा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार छ बदमाश पहुंचे जिसमें दो बदमाश दुकान में घुसकर गए और कनपटी पर असलह सटा दिया और तिजोरी में रखा बारह किलो चांदी नौ सौ ग्राम सोना जिसकी कीमत बयालीस लाख रुपए लूट लिया और जब ब्यवसाई ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद आस पास के सभी दुकानदार इंट पत्थर चलाना शुरू कर दिए । बदमाशों ने अपने आपको घिरा देखकर करीब बीस मिनट हवाई फायरिंग किये जिसमें पांच लोगों को गोली लगी
जिसमें प्रमोद राजभर उर्फ अंधू 40 पुत्र स्वर्गीय सल्ट्टी राजभर गांव तूंगी रसूलपुर दुबरा के सीने में गोली लगी ,रामफेर बिंद 38 पुत्र लुरखुर निवासी रसूलपुर तुंगी दुबारा के पीठ व जांघ में गोली लगी इसकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बाज़ार में है , गुड्डू 32 पुत्र आरिफ के जांघ पैर में लगी गोली इसकी सैलून की दुकान है।
सलीम उर्फ घुरहू 10 पुत्र तिल्थु के पीठ में लगी दुबरा निवासी ,अशोक जायसवाल 45 पुत्र रामनयन के पैर व हाथ में लगी बाज़ार में किराना की दुकान है सभी को जब बाजार के लोग एकत्रित होकर ईट पत्थर चलाना शुरु किए तो बदमाश अपने आप को घिरा देखकर अंधाधुन फायरिंग करना शुरू किए और असलहा लहराते हुए दुबरा से चिकसवा की तरफ भाग गए जब बाज़ार के लोग चिकसवा फोन किए तो सभी रास्ते में मेज लकड़ी रखकर रोकना चाहा तो सभी असलहा से हवाई फायरिंग करते हुए निकल गए सूचना मिलते ही सीओ लालगंज अजय कुमार यादव , थानाध्यक्ष बरदह प्रशांत कुमार श्रीवास्तव , एस आई दीदारगंज अखिलेश
कुमार पाण्डेय, सरायमीर थानाध्यक्ष अनिल सिंह, एसआई बसंत लाल, शमशाद अली , सुमित आदि पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरदह भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने सभी को हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। घायलों का इलाज जौनपुर सदर अस्पताल में चल रहा है जिसमें सलीम उर्फ घुरहू की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।



0 comments: