thumbnail

पटना :- प्रशिक्षण निदेशालय में प्रशिक्षण कक्ष का बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने उद्घाटन किया ,महानिदेशक प्रशिक्षण सहित उनके कनीय सहयोगी अधिकारियों को मेडल देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए संदेश दिया कि सारे पुलिसकर्मी समाज के शोषित दलित वंचित जिनके पास पैसा नहीं, पैरवी नहीं,उनकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुनें और उसका समाधान करें तो आम जनता में पुलिस के प्रति आस्था बढ़ेगी जिसकी आज ज़रूरत है बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना :- प्रशिक्षण निदेशालय में प्रशिक्षण कक्ष का बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने उद्घाटन किया ,महानिदेशक प्रशिक्षण सहित उनके कनीय सहयोगी अधिकारियों को मेडल देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए संदेश दिया कि सारे पुलिसकर्मी समाज के शोषित दलित वंचित जिनके पास पैसा नहीं, पैरवी नहीं,उनकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुनें और उसका समाधान करें तो आम जनता में पुलिस के प्रति आस्था बढ़ेगी जिसकी आज ज़रूरत है

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

आज 4 फरवरी को पटना में स्कूल के बच्चों के साथ संबोधन के बाद आनंद के क्षण.बच्चों से शराबमुक्त,नशामुक्त और अपराधमुक्त बिहार बनाने का संकल्प कराया वहीं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी शिक्षक शिक्षाकीओ व बच्चो को शराब बंदी नशा मुक्ति व अपराध मुक्त बिहार के बारे में बताया ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज 4 फरवरी को पटना में स्कूल के बच्चों के साथ संबोधन के बाद आनंद के क्षण.बच्चों से शराबमुक्त,नशामुक्त और अपराधमुक्त बिहार बनाने का संकल्प कराया वहीं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी शिक्षक शिक्षाकीओ व बच्चो को शराब बंदी नशा मुक्ति व अपराध मुक्त बिहार के बारे में बताया ।


Read More»

thumbnail

*कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हर दिन की तरह आज भी अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे* =================== राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को मैं अपना परिवार का ही सदस्य मानता हूं* *-- हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री* ==================== रांची झारखंड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि दूसरों के दुख-दर्द को समझना और उसे दूर करने का प्रयत्न करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। एक उम्मीद और आस लेकर पहुंचे फरियादियों के प्रति सभी को संवेदना रखनी चाहिए। फरियाद लेकर पहुंचे लोगों के सुख-दुख सब हमारे हैं। सरकार गठन के बाद से ही मैं आम जनता के साथ लगातार मिल रहा हूं। इससे मुझे आम जनता के दर्द को करीब से जानने का मौका मिलता है। मेरा पूरा प्रयत्न है कि जो लोग यहां एक उम्मीद लेकर आते हैं उनके दुख-दर्द का निस्तारण हो सके। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज कांके रोड स्थित आवास में फरियाद लेकर आए लोगों से मिलने के क्रम में कहीं। *समस्याओं का जल्द निपटारा किये जाने का भरोसा* मुलाकात करने पहुंचे लोगों में युवक-युवतियां, महिलाएं, बुजुर्ग, सहित सभी वर्ग के लोग शामिल थे। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मुलाकातियों को उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा किये जाने का भरोसा दिया। कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सम्बंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान तत्काल करने का निर्देश दिया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हर दिन की तरह आज भी अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन से मिलने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे*
===================
 राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को मैं अपना परिवार का ही सदस्य मानता हूं*

*-- हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री*
====================
रांची झारखंड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि दूसरों के दुख-दर्द को समझना और उसे दूर करने का प्रयत्न करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। एक उम्मीद और आस लेकर पहुंचे फरियादियों के प्रति सभी को संवेदना रखनी चाहिए। फरियाद लेकर पहुंचे लोगों के सुख-दुख सब हमारे हैं। सरकार गठन के बाद से ही मैं आम जनता के साथ लगातार मिल रहा हूं। इससे मुझे आम जनता के दर्द को करीब से जानने का मौका मिलता है। मेरा पूरा प्रयत्न है कि जो लोग यहां एक उम्मीद लेकर आते हैं उनके दुख-दर्द का निस्तारण हो सके। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज कांके रोड स्थित आवास में फरियाद लेकर आए लोगों से मिलने के क्रम में कहीं।

*समस्याओं का जल्द निपटारा किये जाने का भरोसा*

मुलाकात करने पहुंचे लोगों में युवक-युवतियां, महिलाएं, बुजुर्ग, सहित सभी वर्ग के लोग शामिल थे। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मुलाकातियों को उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा किये जाने का भरोसा दिया। कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने सम्बंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान तत्काल करने का निर्देश दिया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

*एनईपी निदेशक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक* बहरागोड़ा जमशेदपुर झारखंड प्रखण्ड कार्यालय में आज एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजना, लंबित प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, इंदिरा आवास का पंचायतवार समीक्षा किया गया। साथ ही मटेरियल पेमेंट का भी समीक्षा किया गया। उन्होने कहा कि मनरेगा की योजनाओं का ससमय मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करें तथा आवास लाभुकों का ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करायें। एनईपी निदेशक द्वारा पंचायत सचिवों को कार्य में लापरवाही नहीं बरतने का निदेश दिया गया। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, अंचलाधिकारी हीरा कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास), पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक तथा अन्य उपस्थित थे। *आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण* एनईपी निदेशक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा डोमजुरी पंचायत के इंटमुण्डा गांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने लाभुक केशरी पातर, मनिक नायक, समीर पातर, सुधा नायका, रामचंद्र पातर तथा अन्य के प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा लाभुकों को मानक के अनुरूप ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*एनईपी निदेशक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक*

बहरागोड़ा जमशेदपुर झारखंड  प्रखण्ड कार्यालय में आज एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह की अध्यक्षता में  प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजना, लंबित प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, इंदिरा आवास का पंचायतवार समीक्षा किया गया। साथ ही मटेरियल पेमेंट का भी समीक्षा किया गया। उन्होने कहा कि मनरेगा की योजनाओं का ससमय मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करें तथा आवास लाभुकों का ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करायें। एनईपी निदेशक द्वारा पंचायत सचिवों को कार्य में लापरवाही नहीं बरतने का निदेश दिया गया। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  राजेश कुमार साहू, अंचलाधिकारी  हीरा कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास), पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक तथा अन्य उपस्थित थे।

*आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण*

एनईपी निदेशक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा डोमजुरी पंचायत के इंटमुण्डा गांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने लाभुक केशरी पातर, मनिक नायक, समीर पातर, सुधा नायका, रामचंद्र पातर तथा अन्य के प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा लाभुकों को मानक के अनुरूप ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ राजीव मिश्रा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail

*10 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम* पूर्वी सिंहभूमि जमशेदपुर घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बड़ारवुर्सी पंचायत के पंचायत मंडप में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 10 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी राजमिस्त्री को दो ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल करने को कहा गया। इस अवसर पर मुखिया राधिका सिंह सरदार, भास्कर फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर गौतम कुमार, प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक विप्लव कुमार महतो उपस्थित थे। इसके अलावा पंचायत सचिव संजय दंडपात द्वारा आज धरमबहाल पंचायत में बिरसा आवास, प्रधानमंत्री आवास एवं अंबेडकर आवास के निर्माण कार्य की जांच की गई तथा लाभुकों को ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा गया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*10 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम*

पूर्वी सिंहभूमि जमशेदपुर घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बड़ारवुर्सी पंचायत के पंचायत मंडप में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 10 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी राजमिस्त्री को दो ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल करने को कहा गया। इस अवसर पर मुखिया राधिका सिंह सरदार, भास्कर फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर गौतम कुमार, प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक विप्लव कुमार महतो उपस्थित थे। इसके अलावा पंचायत सचिव संजय दंडपात द्वारा आज धरमबहाल पंचायत में बिरसा आवास, प्रधानमंत्री आवास एवं अंबेडकर आवास के निर्माण कार्य की जांच की गई तथा लाभुकों को ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा गया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मिसेज जानकी मुखी को ब्रांड एम्बेसडर का खिताब मिला तो वही ममता सिंह को मिसेज पॉपुलर का टैग मिला रांची झारखंड मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में झारखंड सिटी जमशेदपुर की 2 प्रतिभागियों ने पदक हासिल किया जानकी मुखी को ब्रांड एंबेसडर का खिताब मिला तो वही ममता सिंह ने इस पॉपुलर टेक को अपना बनाया! यह आयोजन जयपुर स्थित आलमीन स्टूडियो के बैनर तले 1फरवरी को हुआ ! दोनों प्रतिभागियों के विजेता होने पर खुशी जताई इस आयोजन में झारखंड की स्टेट डायरेक्टर मिसेज अर्शी गुप्ता को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । देश भर से इस प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया मिसेज आरसी गुप्ता एक सफल सोच करवा चुकी है और वह बारीडीह बस्ती में रहती हैं उन्होंने जमशेदपुर व झारखंड एवं राष्ट्रीय स्तर के कई इवेंट को कराया और सफल बनाया अब समय-समय पर जमशेदपुर झारखंड से कई प्रतियोगियों को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं !उनकी प्रेरणा में मिसेज जानकी मुखी को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और मिसेज पॉपुलर का टैग ममता सिंह को मिलान और आगे बढ़ने का मौका मिला है! बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मिसेज जानकी मुखी को ब्रांड एम्बेसडर का खिताब मिला तो वही ममता सिंह को मिसेज पॉपुलर का टैग मिला



रांची झारखंड
मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में झारखंड सिटी जमशेदपुर की 2 प्रतिभागियों ने पदक हासिल किया जानकी मुखी को ब्रांड एंबेसडर का खिताब मिला तो वही ममता सिंह ने इस पॉपुलर टेक को अपना बनाया!

यह आयोजन जयपुर स्थित आलमीन स्टूडियो के बैनर तले 1फरवरी को   हुआ  ! दोनों प्रतिभागियों के विजेता होने पर खुशी जताई   इस आयोजन में  झारखंड की स्टेट डायरेक्टर   मिसेज अर्शी गुप्ता को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । देश भर से इस प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया मिसेज आरसी गुप्ता एक सफल सोच  करवा चुकी है और वह बारीडीह बस्ती में रहती हैं उन्होंने जमशेदपुर व झारखंड एवं राष्ट्रीय स्तर के कई इवेंट को  कराया और सफल बनाया अब समय-समय पर जमशेदपुर झारखंड से कई प्रतियोगियों को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं !उनकी प्रेरणा में मिसेज जानकी मुखी  को  ब्रांड एंबेसडर  बनाया गया  और  मिसेज  पॉपुलर  का टैग ममता सिंह को  मिलान  और आगे बढ़ने का मौका मिला है!


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

*An Acid Attack Case - Music & Trailer launched* An Acid Attack Case - Music & Trailer Launch at Hotel Sahara Star, Mumbai. It was a grand launch of the Hindi feature film ‘An Acid Attack Case’ under the banner of GOLDEN GATE PRODUCTIONS PVT LTD & DON CINEMA* at Sahara Star, Mumbai. Hindustani Bhau from BiggBoss-13, Mehmood Ali, Singer Aaman Trikha with all other guest appreciated the trailer of the film and share their real life experiences. Our special appearance at the launch were Hindustani Bhau, Singer Aaman Trikha, Indranee Talukder, Sameer Mark. The film is based on a true story. The director & producer of the film Rahul Rai Gupta is a International Detective by profession and has solved an acid attack case in reality and that’s why decided to show the reality to the people by making a film on it. The film is directed & produced by Rahul Rai Gupta, Co-Directed by Suhail Qureshi, Written by Bhashna Gupta and Edited by Muskan. Starring Kritn Ajitesh, Indranee Talukder, Diksha Jha, Rohtash Nain, Omi Pandit, Beena Choudhary, Mahesh Gahlot and Manoj Bakshi. Owner of Don Cinema's Mehmood Ali said, "first time in the Indian History, an online movie theatre has been introduced named 'Don Cinema', all new movies gets released on the online movie theatre on app. *The film is releasing on 28th February,2020* Reporter -Shahid Alam

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*An Acid Attack Case - Music & Trailer launched*

An Acid Attack Case - Music & Trailer Launch at Hotel Sahara Star, Mumbai. It was a grand launch of the Hindi feature film ‘An Acid Attack Case’ under the banner of GOLDEN GATE PRODUCTIONS PVT LTD & DON CINEMA* at Sahara Star, Mumbai.

Hindustani Bhau from BiggBoss-13, Mehmood Ali, Singer Aaman Trikha with all other guest appreciated the trailer of the film and share their real life experiences.

Our special appearance at the launch were Hindustani Bhau, Singer Aaman Trikha, Indranee Talukder, Sameer Mark.

The film is based on a true story. The director & producer of the film Rahul Rai Gupta is a International Detective by profession and has solved an acid attack case in reality and that’s why decided to show the reality to the people by making a film on it.

The film is directed & produced by Rahul Rai Gupta, Co-Directed  by Suhail Qureshi, Written by Bhashna Gupta and Edited by Muskan.

Starring Kritn Ajitesh, Indranee Talukder, Diksha Jha, Rohtash Nain, Omi Pandit, Beena Choudhary, Mahesh Gahlot and Manoj Bakshi.

Owner of Don Cinema's Mehmood Ali said, "first time in the Indian History, an online movie theatre has been introduced named 'Don Cinema', all new movies gets released on the online movie theatre on app.

*The film is releasing on 28th February,2020*


Reporter - Shahid Alam


Read More»

thumbnail

फिल्म अभिनेता सलमान खान पहुंचे भोपाल,सलमान खान के साथ फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी पहुंची भोपाल, प्राइवेट चार्टर्ड विमान से पहुंचे मुंबई से स्टेट हैंगर भोपाल,सलमान खान के भोपाल आगमन पर मंत्री प्रदीप जयसवाल और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया स्वागत

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फिल्म अभिनेता सलमान खान पहुंचे भोपाल,सलमान खान के साथ फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी पहुंची भोपाल,

 प्राइवेट चार्टर्ड विमान से पहुंचे मुंबई से स्टेट हैंगर भोपाल,सलमान खान के भोपाल  आगमन पर मंत्री प्रदीप जयसवाल और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया स्वागत !

सिटी-रिपोर्टर भोपाल

Read More»

thumbnail

जमशेदपुर झारखंड मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय की अध्यक्षता में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत विभिन्न घटक में होने वाले उपलब्धियों के विषय पर फिल्म का निर्माण दिनांक 7 फरवरी को मानगो नगर निगम में केंद्र सरकार के टीम के द्वारा होने संबंधी विषय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटकों में होने वाले उपलब्धियों पर चर्चा किया गया एवं सभी कर्मियों को दिनांक 7 फरवरी को होने वाले फिल्म शूटिंग में केंद्रीय टीम को सहयोग करने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, सीआरपी आदि मौजूद थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ संजीव मिश्रा की रिपोर्ट की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर झारखंड

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय की अध्यक्षता में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत विभिन्न घटक में होने वाले उपलब्धियों के विषय पर फिल्म का निर्माण दिनांक 7 फरवरी को मानगो नगर निगम में  केंद्र सरकार के टीम के द्वारा होने संबंधी विषय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटकों में होने वाले उपलब्धियों पर चर्चा किया गया एवं सभी कर्मियों को दिनांक 7 फरवरी को होने वाले फिल्म शूटिंग में केंद्रीय टीम को सहयोग करने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, सीआरपी आदि मौजूद थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ संजीव मिश्रा की रिपोर्ट की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

19 ग्राम संगठन के सहयोग से बने भागाबांदी आजीविका महिला संकुल संगठन का* उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम,जमशेदपुर डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भागाबंदी ग्राम स्थित पुराने पंचायत भवन में भागाबांदी आजीविका महिला संकुल संगठन का आज उद्घाटन किया गया। इस संगठन का निर्माण तीन पंचायतों के 19 ग्राम संगठन की महिला दीदियों द्वारा किया गया है। उद्घाटन समारोह में आंध्र प्रदेश से आयीं सीआरपी ट्रेनर एम. सुजाता तथा ए. अनुसुइया मौजूद थे। एम. सुजाता द्वारा महिला समूह संगठन के कर्तव्य तथा कार्यों को विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होने कहा कि कोई भी महिला संगठन अगर बैंक से एक लाख तक का लोन लेता है, तथा उस लोन की राशि को ब्याज सहित ससमय महिला संगठन द्वारा चुका दिया जाता है तो अगली बार उन्हें दो लाख का लोन दिया जाएगा। ऐसा करके महिला संगठन को दस लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। उन्होने कहा कि गांव के विकास के साथ-साथ मानव का विकास करने में भी महिला समूह संगठन के दीदियों का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। इस उद्घाटन समारोह में धोलावेड़ा पंचायत के मुखिया सहदेव मुर्मू, पंचायत राज स्वशासन परिषद के प्रखंड समन्वयक गौतम मणि, कनीय अभियंता रूपमणी निराला, BPM JSLPS प्रमोद कुमार,FTC सुबंधु मंडल, CC उदय शंकर शाह, IPRP विक्रम बांनरा समेत 19 ग्राम संगठन की महिलाएं उपस्थित थीं।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

19 ग्राम संगठन के सहयोग से बने भागाबांदी आजीविका महिला संकुल संगठन का* उद्घाटन

     पूर्वी सिंहभूम,जमशेदपुर डुमरिया  प्रखंड अंतर्गत भागाबंदी ग्राम स्थित पुराने पंचायत भवन में भागाबांदी आजीविका महिला संकुल संगठन का आज उद्घाटन किया गया। इस संगठन का निर्माण तीन पंचायतों के 19 ग्राम संगठन की महिला दीदियों द्वारा किया गया है। उद्घाटन समारोह में आंध्र प्रदेश से आयीं सीआरपी ट्रेनर एम. सुजाता तथा ए. अनुसुइया मौजूद थे। एम. सुजाता  द्वारा महिला समूह संगठन के कर्तव्य तथा कार्यों को विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होने कहा कि कोई भी महिला संगठन अगर बैंक से एक लाख तक का लोन लेता है, तथा उस लोन की राशि को ब्याज सहित ससमय महिला संगठन द्वारा चुका दिया जाता है तो अगली बार उन्हें दो लाख का लोन दिया जाएगा। ऐसा करके महिला संगठन को दस लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। उन्होने कहा कि गांव के विकास के साथ-साथ मानव का विकास करने में भी महिला समूह संगठन के दीदियों का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।
इस उद्घाटन समारोह में धोलावेड़ा पंचायत के मुखिया सहदेव मुर्मू, पंचायत राज स्वशासन परिषद के प्रखंड समन्वयक गौतम मणि, कनीय अभियंता रूपमणी निराला, BPM JSLPS  प्रमोद कुमार,FTC  सुबंधु मंडल, CC उदय शंकर शाह, IPRP विक्रम बांनरा समेत 19 ग्राम संगठन की महिलाएं उपस्थित थीं।

Read More»

thumbnail

*प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण* पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर पटमदा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद द्वारा आज अनुसूचित जनजाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय, धुसरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने बच्चों से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली तथा आवासीय विद्यालय में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। विद्यालय परिसर में अवस्थित हॉस्टल, नए बन रहे शिक्षक आवास, शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया गया। हॉस्टल के निरीक्षण के क्रम में उन्होने देखा कि वर्ष 2008 में जो बिस्तर उपलब्ध कराया गया था वही आज तक है, बिस्तर बदलने हेतु प्रस्ताव देने के लिए प्रधानाध्यापक को निदेशित किया गया ताकि इसके लिए विभाग से मांग की जा सके। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बच्चों के समग्र विकास हेतु शिक्षकों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रोत्साहित करने को कहा गया। इस दौरान उन्होने स्पोर्टस रूम का भी निरीक्षण किया एवं खेल सामग्री का अवलोकन किया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के जमशेदपुर से अमरबीर सिंह लवली की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण*

  पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर पटमदा  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद द्वारा आज अनुसूचित जनजाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय, धुसरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने बच्चों से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली तथा आवासीय विद्यालय में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। विद्यालय परिसर में अवस्थित हॉस्टल, नए बन रहे शिक्षक आवास, शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया गया। हॉस्टल के निरीक्षण के क्रम में उन्होने देखा कि वर्ष 2008 में जो बिस्तर उपलब्ध कराया गया था वही आज तक है, बिस्तर बदलने हेतु प्रस्ताव देने के लिए प्रधानाध्यापक को निदेशित किया गया ताकि इसके लिए विभाग से मांग की जा सके। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बच्चों के समग्र विकास हेतु शिक्षकों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रोत्साहित करने को कहा गया। इस दौरान उन्होने स्पोर्टस रूम का भी निरीक्षण किया एवं खेल सामग्री का अवलोकन किया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के जमशेदपुर से अमरबीर सिंह लवली की रिपोर्ट




Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर बिहार जिला उद्योग केंद्र मुजफ्फरपुर में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ जनजाति उद्यमी योजना के लाभुकों के द्वितीय किस्त की राशि का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस योजना अंतर्गत अधिकतम 1000000(दस लाख) के परियोजना के लिए उद्योग विभाग द्वारा बिहार स्टार्टअप फंड ट्रस्ट से वित्तीय मदद देने का प्रावधान है। उक्त राशि में 50% (अधिकतम पांच लाख) अनुदान के रूप में एवं 50% ब्याज मुक्त ऋण के रूप में है। महाप्रबंधक परिमल कुमार सिन्हा ने लाभुकों को द्वितीय किश्त में प्राप्त राशि से मशीनरी एवं उपकरण खरीदते समय कंप्यूटर जेनरेटेड जीएसटी बिल लेने एवं राशि भुगतान आरटीजीएस /एनईएफटी/चेक से करने की हिदायत दी। उद्योग विस्तार अधिकारी अरविंद कुमार ने अच्छे क्वालिटी का सामान बनाने एवं बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार की उक्त योजना अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।श्री योगेंद्र कुमार उद्योग विस्तार पदाधिकारी ने खाद पदार्थ उत्पादकों को खाद्य सुरक्षा अनुज्ञप्ति लेने की सलाह दी श्री रणधीर नारायण जितेंद्र कुमार राम (उद्योग विस्तार अधिकारी एवं संतोष रंजन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वीके सिंह गिरीश कांत चौधरी सहित सभी कर्मी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर बिहार  जिला उद्योग केंद्र मुजफ्फरपुर में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ जनजाति उद्यमी योजना के लाभुकों के द्वितीय किस्त की राशि का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस योजना अंतर्गत अधिकतम 1000000(दस लाख) के परियोजना के लिए उद्योग विभाग द्वारा बिहार स्टार्टअप फंड ट्रस्ट से वित्तीय मदद देने का प्रावधान है। उक्त राशि में 50% (अधिकतम पांच लाख) अनुदान के रूप में एवं 50% ब्याज मुक्त ऋण के रूप में है। महाप्रबंधक  परिमल कुमार सिन्हा ने लाभुकों को द्वितीय किश्त में प्राप्त राशि से मशीनरी एवं उपकरण खरीदते समय  कंप्यूटर जेनरेटेड जीएसटी बिल लेने एवं राशि भुगतान आरटीजीएस /एनईएफटी/चेक  से करने की हिदायत दी। उद्योग विस्तार अधिकारी अरविंद कुमार ने अच्छे क्वालिटी का सामान बनाने एवं बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार की उक्त योजना अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।श्री योगेंद्र कुमार उद्योग विस्तार पदाधिकारी ने खाद पदार्थ उत्पादकों को खाद्य सुरक्षा अनुज्ञप्ति लेने की सलाह दी श्री रणधीर नारायण जितेंद्र कुमार राम (उद्योग विस्तार अधिकारी एवं संतोष रंजन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वीके सिंह गिरीश कांत चौधरी सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

धांधली:- समस्तीपुर जिला में निजी बिजली मिस्त्रीयों की चल रही है मनमानी, वसूले जा रहे हैं अवैध ढंग से रुपए। नवीन कुमार वर्मा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर जिला में किसानों को किया जा रहा है प्रताड़ित किसानों ने बिजली के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है इसी एवज में किसान आवेदन करके बिजली का उपयोग कर अपना खेत पटवन करते हैं लेकिन बिजली विभाग में निजी मिस्त्रियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित कर उनकी बिजली काट दी जा रही है। जबकि किसानों का कहना है कि हम लोग मीटर लगवाने के लिए तैयार हैं लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रही है और बिजली मिस्त्री अवैध ढंग से खेतों में पहुंच रहे हैं और ₹5000 से ₹10000 का मांग कर रहे हैं नहीं देने पर उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दे रहा है। इसी क्रम में एक घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव से आई है। जहां कि कई किसानों से पैसे वसूले भी गए लेकिन अभी तक बिजली के मीटर का कोई अता पता नहीं है। वहीं बिजली मिस्त्री जितेंद्र कुमार से एक पत्रकार ने बात करने पर उन्होंने पत्रकार के साथ बदतमीजी की और गलत व्यवहार किया जिसका प्रमाण उसका बातचीत का काल रिकार्डिंग है। वहीं एक किसान रामायण सिंह से 1500 रुपए लिए जा चुके हैं और 1500 रुपए ना देने पर बिजली काट कर बिजली चोरी के इल्जाम में फंसाने की धमकी का मामला प्रकाश में आ रहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए बिजली कनेक्शन की सुविधा मुफ्त कर रखी है बिजली कनेक्शन में किसानों को एक भी रुपए नहीं लगना है फिर भी जितेंद्र कुमार जैसे न जाने कितने मिस्त्री अवैध रूप से रुपया वसूल रहे हैं। इन कारगुज़ारियों से लगता है कि बिजली विभाग के आला अधिकारी भी इसमें शामिल है। जितेंद्र कुमार जैसे लोगों का कहना है जिसके पास जाना है चले जाओ, मेरा वह कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। हमारे जिला अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक इस पर क्या कार्रवाई करते हैं देखने की बात है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

धांधली:- समस्तीपुर जिला में निजी बिजली मिस्त्रीयों की चल रही है मनमानी, वसूले जा रहे हैं अवैध ढंग से रुपए।

नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर जिला में किसानों को किया जा रहा है प्रताड़ित किसानों ने बिजली के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है इसी एवज में किसान आवेदन करके बिजली का उपयोग कर अपना खेत पटवन करते हैं लेकिन बिजली विभाग में निजी  मिस्त्रियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित कर उनकी बिजली काट दी जा रही है। जबकि किसानों का कहना है कि हम लोग मीटर लगवाने के लिए तैयार हैं लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रही है और बिजली मिस्त्री अवैध ढंग से खेतों में पहुंच रहे हैं और ₹5000 से ₹10000 का मांग कर रहे हैं नहीं देने पर उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दे रहा है। इसी क्रम में एक घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव से आई है। जहां कि कई किसानों से पैसे वसूले भी गए लेकिन अभी तक बिजली के मीटर का कोई अता पता नहीं है। वहीं बिजली मिस्त्री जितेंद्र कुमार से एक पत्रकार ने बात करने पर उन्होंने पत्रकार के साथ बदतमीजी की और गलत व्यवहार किया जिसका प्रमाण उसका बातचीत का काल रिकार्डिंग है। वहीं एक किसान रामायण सिंह से 1500 रुपए लिए जा चुके हैं और 1500 रुपए ना देने पर बिजली काट कर बिजली चोरी के इल्जाम में फंसाने की धमकी का मामला प्रकाश में आ रहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए बिजली कनेक्शन की सुविधा मुफ्त कर रखी है बिजली कनेक्शन में किसानों को एक भी रुपए नहीं लगना है फिर भी जितेंद्र कुमार जैसे न जाने कितने मिस्त्री अवैध रूप से रुपया वसूल रहे हैं। इन कारगुज़ारियों से लगता है कि बिजली विभाग के आला अधिकारी भी इसमें शामिल है। जितेंद्र कुमार जैसे लोगों का कहना है जिसके पास जाना है चले जाओ, मेरा वह कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। हमारे जिला अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक इस पर क्या कार्रवाई करते हैं देखने की बात है।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top