रांची झारखंड
मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में झारखंड सिटी जमशेदपुर की 2 प्रतिभागियों ने पदक हासिल किया जानकी मुखी को ब्रांड एंबेसडर का खिताब मिला तो वही ममता सिंह ने इस पॉपुलर टेक को अपना बनाया!
यह आयोजन जयपुर स्थित आलमीन स्टूडियो के बैनर तले 1फरवरी को हुआ ! दोनों प्रतिभागियों के विजेता होने पर खुशी जताई इस आयोजन में झारखंड की स्टेट डायरेक्टर मिसेज अर्शी गुप्ता को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । देश भर से इस प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया मिसेज आरसी गुप्ता एक सफल सोच करवा चुकी है और वह बारीडीह बस्ती में रहती हैं उन्होंने जमशेदपुर व झारखंड एवं राष्ट्रीय स्तर के कई इवेंट को कराया और सफल बनाया अब समय-समय पर जमशेदपुर झारखंड से कई प्रतियोगियों को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं !उनकी प्रेरणा में मिसेज जानकी मुखी को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और मिसेज पॉपुलर का टैग ममता सिंह को मिलान और आगे बढ़ने का मौका मिला है!
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट



0 comments: