thumbnail

पीसीसीएम/पूर्व रेलवे द्वारा भागलपुर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों का निरीक्षण – यात्री सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन एवं टिकट जांच पर विशेष ध्यान....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पीसीसीएम/पूर्व रेलवे द्वारा भागलपुर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों का निरीक्षण – यात्री सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन एवं टिकट जांच पर विशेष ध्यान









Malda, July 30, 2025 :

संवाददाता - शाहिद आलम 

यात्रियों को बेहतर सेवाएँ एवं स्टेशन सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से *डॉ. उदय शंकर झा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम), पूर्व रेलवे* ने आज (30.07.2025) *भागलपुर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों* का व्यापक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान पीसीसीएम/पूर्व रेलवे ने स्टेशन संचालन के वाणिज्यिक, विद्युत एवं अभियंत्रण संबंधी विभिन्न पहलुओं का गहन अवलोकन किया, जिसमें स्वच्छता, सर्कुलेटिंग एरिया की देखरेख तथा यात्री सूचना प्रणालियों की स्पष्टता शामिल थी। इस अवसर पर *मिस अंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM), मालदा* भी उनके साथ उपस्थित रहीं।


निरीक्षण के दौरान उनके निर्देशन में टिकट रहित यात्रा पर रोक लगाने एवं रेलवे राजस्व की सुरक्षा हेतु गहन टिकट जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने प्लेटफार्म एवं कंकर्स एरिया में भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया, जिससे यात्रियों की सुरक्षा एवं भीड़-भाड़ के समय सुगम आवाजाही सुनिश्चित हो सके।


इस निरीक्षण के दौरान बैठने की व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छ शौचालय, प्रकाश व्यवस्था एवं संकेतक जैसी यात्री सुविधाओं की उपलब्धता एवं सुधार पर विशेष बल दिया गया। जहाँ कहीं भी कमी पाई गई, वहाँ संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सके।


यह निरीक्षण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो सुरक्षित, कुशल एवं यात्री-हितैषी रेल सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर निगरानी एवं सुविधाओं के उन्नयन पर केंद्रित है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मालदा टाउन स्टेशन पर आरपीएफ ने 1.01 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा टाउन स्टेशन पर आरपीएफ ने 1.01 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की



Malda, July 29, 2025:

संवाददाता - शाहिद आलम 

*मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त (DSC) श्री ए.के. कुल्लू* के पर्यवेक्षण में मालदा मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (RPF) यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे सतर्कता से कार्यरत है। इसी क्रम में, “ऑपरेशन नार्कोस” अभियान के अंतर्गत दिनांक 28.07.2025 को *मालदा टाउन रेलवे स्टेशन* पर आरपीएफ टीम द्वारा गहन निगरानी की गई।


लगभग 13:30 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 1 के फुट ओवर ब्रिज के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना परिचय रिहान रेज़ा (18 वर्ष) एवं मो. तालिब रेज़ा (27 वर्ष), दोनों निवासी बिहार, के रूप में बताया। उनके सामान की तलाशी लेने पर *203 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर से भरे दो पारदर्शी पैकेट बरामद हुए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1.01 करोड़ आंकी गई है।*


नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों को जब्त मादक पदार्थ सहित आवश्यक कार्रवाई पूर्ण होने के बाद मालदा टाउन, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के हवाले कर दिया गया।


राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), मालदा टाउन द्वारा NDPS अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह सफलता नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध मालदा मंडल की आरपीएफ की सतर्कता एवं प्रतिबद्धता को दर्शाती है और रेलवे परिसरों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में उनके निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

गोड्डा और पोड़ैयाहाट खंड में भतोंधा हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोड्डा और पोड़ैयाहाट खंड में भतोंधा हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास











Malda, July 27, 2025:

संवाददाता - शाहिद आलम

क्षेत्रीय रेल अवसंरचना और यात्री सुविधा में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होते हुए, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के अंतर्गत गोड्डा और पोड़ैयाहाट स्टेशनों के बीच स्थित प्रस्तावित *भतोंधा हॉल्ट स्टेशन* का शिलान्यास आज (27.07.2025) *माननीय सांसद श्री निशिकांत दुबे* द्वारा *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।


इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि यह हॉल्ट दुमका एवं गोड्डा की दिशा में संचालित सभी ट्रेनों के लिए ठहराव बिंदु का कार्य करेगा, जिससे आसपास के क्षेत्र के यात्रियों के लिए आवागमन और सुगम हो जाएगा।


*माननीय सांसद श्री निशिकांत दुबे* ने अपने संबोधन में कहा कि यह नया हॉल्ट न केवल यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय वस्तुओं के आवागमन को भी सुगम बनाएगा, क्षेत्रीय विकास को गति देगा और गोड्डा–पोड़ैयाहाट खंड में सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए यह हॉल्ट स्टेशन हजारों यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक रेल सुविधा उपलब्ध कराएगा, जिससे दूरवर्ती स्टेशनों पर निर्भरता कम होगी तथा विद्यार्थियों, कामकाजी लोगों और व्यापारियों की दैनिक यात्राएँ और अधिक सरल होंगी।


प्रस्तावित *भतोंधा हॉल्ट* का विकास *अनुमानित 6.79 करोड़ रुपये* की लागत से किया जाएगा। यात्री सुविधा और सुगम्यता बढ़ाने के लिए भतोंधा हॉल्ट के लिए एक व्यापक विकास योजना तैयार की गई है। इसकी प्रमुख विशेषताओं में टिकट काउंटर, पृथक शौचालय और टाइलयुक्त फर्श सहित 1,000 वर्ग फुट का प्रतीक्षालय शामिल है। 10 मीटर चौड़ा उच्च-स्तरीय प्लेटफार्म 8 मीटर के तटबंध पर चेकर्ड टाइल्स, कोटाह पत्थर और कंक्रीट की सतह के साथ बनाया जाएगा। सुविधाओं में बोरिंग के साथ एक ओवरहेड पानी की टंकी, 10 शेड बेंच सहित, 4 पेयजल बूथ और 6 गार्डन बेड हैं। कंक्रीट एप्रोच रोड और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा 20 सीलिंग फैन और 46 प्रकाश पोल लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को पर्याप्त रोशनी और आराम मिल सके।


इस नये हॉल्ट स्टेशन एंव इसके आसपास के क्षेत्रों में स्टेशन से जहां यात्रियों की यात्रा और आवागमन सुगम होगा, वहीं स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में भी सामाजिक-आर्थिक सुधार होगा। शिलान्यास समारोह में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस परियोजना के प्रति अपने समर्थन और प्रसन्नता  को व्यक्त किया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

गोड्डा–दौराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस का उद्घाटन.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोड्डा–दौराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस का उद्घाटन













Malda, July 26, 2025:

संवाददाता - शाहिद आलम

गोड्डा–दौराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस का उद्घाटन आज गोड्डा स्टेशन पर *माननीय सांसद डॉ. निशिकांत दुबे* द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


इस अवसर पर *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* तथा वरिष्ठ शाखा अधिकारी भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक, मालदा के स्वागत संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने गोड्डा में रेल संपर्क व रेल अवसंरचना के विकास हेतु रेलवे द्वारा किए जा रहे पहलों का उल्लेख किया।


अपने संबोधन में माननीय सांसद श्री निशिकांत दुबे ने झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार और माननीय प्रधानमंत्री की पहलों का उल्लेख किया।


माननीय सांसद श्री निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन में झारखंड में रेलवे नेटवर्क के विस्तार की तीव्र प्रगति का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 2022 में इस स्टेशन से रेल संपर्क स्थापित होने के बाद गोड्डा से कई नई रेल सेवाएँ शुरू हुई हैं। गोड्डा–दौराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस गोड्डा से चलने वाली 15वीं ट्रेन सेवा है। माननीय सांसद ने बताया कि वर्तमान में गोड्डा से कुल 09 लंबी दूरी की ट्रेनें तथा 06 यात्री गाड़ियाँ विभिन्न दिशाओं में संचालित हो रही हैं, जिससे इस क्षेत्र का देश के कोने-कोने से रेल संपर्क स्थापित हुआ है।


इस नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि यह झारखंड और राजस्थान के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी प्रदान करती है, जो आकांक्षी ज़िले गोड्डा को सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण शहर दौराई (अजमेर) से जोड़ती है। यह सेवा तीर्थयात्रा, शिक्षा, रोजगार और व्यापार के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष लाभ प्रदान करेगी और बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा हरियाणा जैसे समीपवर्ती राज्यों को भी बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करेगी। यह नई ट्रेन सेवा दूरस्थ क्षेत्रों जैसे गोड्डा को मुख्यधारा की राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने में सहायक होगी और समावेशी क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगी।


*नियमित परिचालन समय:*

ट्रेन संख्या *19603 दौराई (अजमेर) – गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस 03.08.2025* से प्रत्येक रविवार को दौराई (अजमेर) स्टेशन से 15:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को 22:20 बजे गोड्डा पहुंचेगी।


वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या *19604 गोड्डा – दौराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस 05.08.2025* से प्रत्येक मंगलवार को गोड्डा से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन बुधवार को 17:20 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी।


*मुख्य ठहराव:*

दौराई (अजमेर) और गोड्डा के बीच यह ट्रेन किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, निम का थाना, नारनौल, अटाली, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ जं., टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, सूबेदारगंज, मिर्ज़ापुर, चुनार, दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, *हंसडीहा और पोरैयाहाट स्टेशनों* पर रुकेगी।


*डिब्बों की संरचना:*

इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी, एसी थ्री-टियर इकॉनमी, एसी थ्री-टियर तथा एसी टू-टियर कोच उपलब्ध रहेंगे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिख कर दी जानकारी, पटना से चलाई गई हैं 17 नई ट्रेनें....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिख कर दी जानकारी, पटना से चलाई गई हैं 17 नई ट्रेनें





संवाददाता - शाहिद आलम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद गिरधारी यादव को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के रेलवे नेटवर्क का अभूतपूर्व विकास हुआ है। वर्ष 2014 के बाद यहां लगभग 1,900 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण हुआ। 2025-26 में राज्य को रिकॉर्ड 10,066 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया। 


बिहार में 13 वंदे भारत एक्सप्रेस, 5 अमृत भारत एक्सप्रेस और एक नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन प्रारंभ किया गया है। साथ ही मोदी जी की सरकार ने 2014 के बाद पटना से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए 17 ट्रेनें चलाई हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गिरधारी यादव को लिखे गए पत्र में उन ट्रेनों की सूची की संलग्न की है, जिनका परिचालन पटना से होता है। इन ट्रेनों में शामिल हैं।


1. सहरसा – आनंद विहार एक्सप्रेस (15529/15530)

2. मालदा टाउन – आनंद विहार एक्सप्रेस (13429/13430)

3. पटना – बैंगलोर प्रीमियम एक्सप्रेस (22353/22354)

4. जयनगर – लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस (15547/15548)

5. नाहरलगुन – नई दिल्ली एक्सप्रेस (22411/22412)

6. पटना – मुंबई सीएसटीएम सुविधा एसी एक्सप्रेस (22355/22356)

7. अगरतला – आनंद विहार एक्सप्रेस (14019/14020)

8. पटना – बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस (22913/22914)

9. अगरतला – आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (20501/20502)

10. मधुपुर – आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (12235/12236)

11. पटना – बनासवाड़ी हमसफर एक्सप्रेस (22353/22354)

12. आनंद विहार – मधुपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22465/22466)

13. आनंद विहार – मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस (22459/22460)

14. गोड्डा – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (22311/22312)

15. लोकमान्य तिलक – सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस (11015/11016)

16. राजेंद्र नगर – नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (22361/22362)

17. बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस (15567/15568)

Read More»

0 comments:

thumbnail

एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत मालदा मंडल द्वारा केन्द्रीय विद्यालय, मालदा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत मालदा मंडल द्वारा केन्द्रीय विद्यालय, मालदा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित











Malda, July 19, 2025:

संवाददाता - शाहिद आलम

“एक पेड़ माँ के नाम” राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत *मालदा मंडल के पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग विभाग* द्वारा आज केन्द्रीय विद्यालय, मालदा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम की गरिमामयी अध्यक्षता *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* ने की, जिन्होंने अन्य शाखा अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से वृक्षारोपण में भाग लिया। यह पहल मालदा मंडल की पर्यावरणीय स्थिरता और सामाजिक सहभागिता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


*विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार* के मार्गदर्शन में *500 से अधिक विद्यार्थियों* ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षकगण एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारीगण भी इस पुनीत कार्य में सम्मिलित हुए, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास की भावना प्रकट हुई।


इस अवसर पर *2,000 पौधों का रोपण* किया गया, जो न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि बच्चों के मन में वृक्षों के महत्व और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में उनकी भूमिका को लेकर जागरूकता भी उत्पन्न करता है।


मालदा मंडल इसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय कदम उठाते हुए जागरूकता और सतत विकास को बढ़ावा देता रहेगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail

माननीय प्रधानमंत्री ने अमृत भारत (2.0) एक्सप्रेस ट्रेनों के चार नए संस्करण को हरी झंडी दिखाई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments




माननीय प्रधानमंत्री ने अमृत भारत (2.0) एक्सप्रेस ट्रेनों के चार नए संस्करण को हरी झंडी दिखाई

संवाददाता - शाहिद आलम

कोलकाता, 18 जुलाई, 2025


भविष्य-उन्मुख रेलवे नेटवर्क के दृष्टिकोण के अनुरूप, माननीय प्रधानमंत्री ने 18.7.2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार हेतु विभिन्न दिशाओं में चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें मालदा टाउन और लखनऊ (गोमती नगर) भागलपुर के रास्ते, राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) और नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी और दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) तथा दरभंगा और लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चलेंगी।। प्रधानमंत्री ने बिहार के मोतीहारी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण भी किया, जिससे इस क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।


मालदा टाउन – लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने हेतु भागलपुर स्टेशन पर माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल, माननीय विधायक श्री पवन कुमार, एवं माननीय विधान परिषद डॉ. एन. के. यादव, सदस्य उपस्थित थे। मालदा के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता तथा अन्य शाखा अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे। जमालपुर स्टेशन पर माननीय विधान परिषद सदस्य श्री लाल मोहन गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ट्रेन का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। अभयपुर स्टेशन पर भी इसी प्रकार का आयोजन किया गया।

अमृत भारत एक्सप्रेस आम लोगों को आरामदायक, किफायती और आधुनिक रेल यात्रा प्रदान करने की भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। भारत में डिज़ाइन और निर्मित इस ट्रेन में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं, बेहतर सीटें और उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ हैं। यह एक समावेशी और भविष्य के लिए तैयार रेलवे परिवहन प्रणाली के दृष्टिकोण का प्रतीक है जो देश भर के लोगों, स्थानों और आकांक्षाओं को जोड़ती है।

भारत की आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए, दैनिक यात्रा आजीविका, शिक्षा और जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं से गहराई से जुड़ी हुई है। इन समूहों के लिए, रेल यात्रा केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन रेखा है। अमृत भारत ट्रेन उनके लिए एक नया यात्रा विकल्प प्रस्तुत करती है, जो किफायती, सुरक्षित और समय पर यात्रा का वादा करती है। इन ट्रेनों में जनरल और स्लीपर श्रेणियों में विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए आधुनिक कोच हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग भी तेज़, निर्बाध और आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकें।



पहली बार, अमृत भारत ट्रेन ने भारत के सामान्य और मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए रेल यात्रा को अधिक तेज़, सुरक्षित, किफायती और सम्मानजनक बनाया है। यह इस विचार को दर्शाती है कि विकास अब केवल उच्च वर्ग या महानगरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छोटे शहरों, अर्ध-शहरी क्षेत्रों और मेहनतकश नागरिकों तक भी पहुँच चुका है। पूरी तरह "मेक इन इंडिया" तकनीक पर आधारित यह नया अमृत भारत 2.0 संस्करण न केवल 130 किमी/घंटा तक की उच्च गति से चलने में सक्षम है, बल्कि इसमें बेहतर सुविधाएं जैसे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर स्प्रिंग सस्पेंशन, रैडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, दिव्यांगजनों के लिए साफ-सुथरे एवं सुलभ शौचालय जैसी बेहतर सुविधाएँ भी शामिल हैं, और अग्नि संसूचन और टॉक-बैक इकाइयों जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ और अन्य सुविधाएँ अप्रिय घटनाओं को रोकने और सभी के लिए एक सुरक्षित, अधिक आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं।

13435 मालदा टाउन – गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस (24.07.2025 से नियमित सेवा) प्रत्येक गुरुवार को शाम 19:25 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:40 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। इसी तरह 13436 गोमती नगर – मालदा टाउन अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस (25.07.2025 से नियमित सेवा) प्रत्येक शुक्रवार को शाम 18:40 बजे गोमती नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, टिलैया, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रुकेगी: ।

मालदा टाउन – गोमती नगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सभी गैर-एसी यात्री डिब्बे होंगे, जिनमें स्लीपर क्लास और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे। ये कोच यात्रियों की सुविधा के लिए उन्नत विशेषताओं से युक्त होंगे।



 





Read More»

0 comments:

thumbnail

सात दिवसीय मंजूषा कार्यशाला किया माननीय मंत्री ने किया उद्घाटन*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सात दिवसीय मंजूषा कार्यशाला किया माननीय मंत्री ने किया उद्घाटन*

संवादाता।








फैजुल शेख 

भागलपुर 16 जुलाई 2025, कला संस्कृति युवा विभाग, बिहार सरकार, जिला प्रशासन, भागलपुर तथा भागलपुर संग्रहालय भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय मंजूषा कार्यशाला के आयोजन के उद्घाटन कार्यक्रम में माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्री मोतीलाल प्रसाद, महापौर भागलपुर नगर निगम भागलपुर श्रीमती वसुंधरा लाल, डॉक्टर नवल किशोर चौधरी जिलाधिकारी भागलपुर, अंकित रंजन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी भागलपुर, डॉ सुधीर कुमार यादव, सहायक संग्रहालय अध्यक्ष, भागलपुर संग्रहालय, श्री अशोक कुमार, अपर निदेशक बिहार संग्रहालय, पटना समेत कई मंजूषा कलाकार कला प्रेमी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 

      मंजूषा कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्री मोतीलाल प्रसाद ने किया उद्घाटन के मौके पर माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि अंग प्रदेश भागलपुर कला और साहित्य के क्षेत्र में काफी समृद्ध है, बिहुला विषहरी की लोक गाथा पर आधारित मंजूषा लोक कला बिहार की महत्वपूर्ण कलाओं में से एक है। इसे बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से कई प्रयास किया जा रहे हैं। जिनमें से यह आयोजन एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

    उन्होंने कहा कि कार्यशाला में शामिल कलाकारों के कलाकृतियों को संग्रहालय में आम दर्शकों के अवलोकन हेतु प्रदर्शित किया जाएगा। जिससे आम जनमानस मंजूषा कला के बारे में और अधिक जानकारी इकट्ठा कर पाएंगे। 

      बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक श्री अशोक कुमार ने अपने संबोधन में मंजूषा कलाकारों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बिहार के लोक कलाकारों का सम्मान अपने देश के अतिरिक्त विदेश में भी काफी होता है। इससे संबंधित उन्होंने अपनी कई अनुभव भी कला प्रेमियों के समक्ष साझा किया। राज्य पुरस्कार प्राप्त कई कलाकारों ने मंच से भागलपुर में मंजूषा कला प्रशिक्षक केंद्र स्थापित करने हेतु माननीय मंत्री से अनुरोध किया। सात दिवसीय मंजूषा कला कार्यशाला में चयन समिति द्वारा कुल 31 मंजूषा कलाकारों का चयन किया गया। सभी कलाकार सात दिनों तक एक साथ मंजूषा चित्र का निर्माण करेंगे।

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top