सात दिवसीय मंजूषा कार्यशाला किया माननीय मंत्री ने किया उद्घाटन*
संवादाता।
फैजुल शेख
भागलपुर 16 जुलाई 2025, कला संस्कृति युवा विभाग, बिहार सरकार, जिला प्रशासन, भागलपुर तथा भागलपुर संग्रहालय भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय मंजूषा कार्यशाला के आयोजन के उद्घाटन कार्यक्रम में माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्री मोतीलाल प्रसाद, महापौर भागलपुर नगर निगम भागलपुर श्रीमती वसुंधरा लाल, डॉक्टर नवल किशोर चौधरी जिलाधिकारी भागलपुर, अंकित रंजन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी भागलपुर, डॉ सुधीर कुमार यादव, सहायक संग्रहालय अध्यक्ष, भागलपुर संग्रहालय, श्री अशोक कुमार, अपर निदेशक बिहार संग्रहालय, पटना समेत कई मंजूषा कलाकार कला प्रेमी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
मंजूषा कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्री मोतीलाल प्रसाद ने किया उद्घाटन के मौके पर माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि अंग प्रदेश भागलपुर कला और साहित्य के क्षेत्र में काफी समृद्ध है, बिहुला विषहरी की लोक गाथा पर आधारित मंजूषा लोक कला बिहार की महत्वपूर्ण कलाओं में से एक है। इसे बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से कई प्रयास किया जा रहे हैं। जिनमें से यह आयोजन एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
उन्होंने कहा कि कार्यशाला में शामिल कलाकारों के कलाकृतियों को संग्रहालय में आम दर्शकों के अवलोकन हेतु प्रदर्शित किया जाएगा। जिससे आम जनमानस मंजूषा कला के बारे में और अधिक जानकारी इकट्ठा कर पाएंगे।
बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक श्री अशोक कुमार ने अपने संबोधन में मंजूषा कलाकारों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बिहार के लोक कलाकारों का सम्मान अपने देश के अतिरिक्त विदेश में भी काफी होता है। इससे संबंधित उन्होंने अपनी कई अनुभव भी कला प्रेमियों के समक्ष साझा किया। राज्य पुरस्कार प्राप्त कई कलाकारों ने मंच से भागलपुर में मंजूषा कला प्रशिक्षक केंद्र स्थापित करने हेतु माननीय मंत्री से अनुरोध किया। सात दिवसीय मंजूषा कला कार्यशाला में चयन समिति द्वारा कुल 31 मंजूषा कलाकारों का चयन किया गया। सभी कलाकार सात दिनों तक एक साथ मंजूषा चित्र का निर्माण करेंगे।








0 comments: