रामपुरहाट और चतरा के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग कार्य के लिए ट्रेनों का विनियमन
कोलकाता, 16 अगस्त, 2023 :
रेलवे में तीसरी लाइन के चालू होने से क्षमता और विश्वसनीयता में वृद्धि से लेकर अर्थव्यवस्था के विकास और पर्यावरणीय स्थिरता तक व्यापक लाभ मिलते हैं।
अधिक परिचालन लचीलापन लाने के लिए, रामपुरहाट और चतरा के बीच तीसरी लाइन चालू करने से संबंधित कार्य जारी रहेंगे।
परिणामस्वरूप, इस खंड में ट्रेन सेवाओं को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा:
*31.08.2023 से 06.09.2023 तक*
*मेल/एक्सप्रेस को रद्द करना:*
*उत्तर प्रदेश दिशा:*
(1) 13015 अप हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस (जेसीओ 31.08.2023 से 06.09.2023)।
(2) 13011 अप हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस (जेसीओ 31.08.2023 से 06.09.2023)।
(3) 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस (जेसीओ 31.08.2023 से 06.09.2023)।
(4) 13027 अप हावड़ा-अजीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस (जेसीओ 31.08.2023 से 06.09.2023)।
(5) 12347 अप हावड़ा-रामपुरहाट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (जेसीओ 31.08.2023 से 06.09.2023)।
(6) 13045 अप हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस (जेसीओ 31.08.2023 से 06.09.2023)।
(7) 13187 अप सियालदह-रामपुरहाट एक्सप्रेस (जेसीओ 31.08.2023 से 06.09.2023)।
(8) 13181 अप कोलकाता-सिलघाट टाउन काजीरंगा एक्सप्रेस (जेसीओ 04)।


0 comments: