● विश्वविद्यालय के नैक एक्रीडिटेशन
का रास्ता साफ : प्रो. एके ठाकुर
■ सफलता पूर्वक अपलोड किया
गया टीएमबीयू का एक्यूएआर रिपोर्ट
भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के नैक (एनएएसी : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) का एकेडमिक वर्ष 2016-17 से लेकर 2020-21 तक का एक्यूएआर सोमवार शाम नैक पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया। डीन एकेडमिक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले 5 वर्षों का पेंडिंग एक्यूएआर अपलोड करने का लक्ष्य कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता ने निर्धारित कर दिया था। उनकी प्रेरणा तथा सेंट्रल लाइब्रेरी के कर्मचारियों श्रीमती शिल्पा तथा पीजी जूलॉजी के रिसर्च स्कॉलर अतुल समिरन के 10 दिनों के अनवरत प्रयास एवं कुलपति डॉ. गुप्ता के लगातार मॉनिटरिंग से सोमवार को विश्वविद्यालय का अप टू डेट एक्यूएआर जमा हो गया तथा विश्वविद्यालय के नैक एक्रीडिटेशन का रास्ता साफ हो गया। विदित हो कि यह एक्रीडिटेशन कुलपति डॉ. आरएस दुबे के कार्यकाल में हुआ था। यह संपूर्ण विश्व विद्यालय की उपलब्धि है जो पीजी जूलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा संभव हो सका।


0 comments: