भारतीय डाक विभाग द्वारा इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आनंद चिकित्सालय रोड स्थित) कार्यालय में आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के बदलाव या सुधार करवाने के लिए शिविर लगाया गया है। यह शिविर दिनांक 16/09/2021 से 18/09/2021 तक काफी सफलता पूर्वक चला।
इस आधार पर भारतीय डाक विभाग के इस्टर्न क्षेत्र के मुखिया श्री पवन कुमार ने इस शिविर को विस्तारित करते हुए दिनांक 20/09/2021 से 22/09/2021 तक के लिए स्वीकृति दी है। इस शिविर के संयोजक श्री अभिषेक जैन है। महासचिव रोहित झुनझुनवाला ने बताया कि विभाग के कुंदन जी एवं अमित जी आधार बनाने के कामों में पूरा पूरा सहयोग कर रहे हैं। अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला ने बताया कि अभी तक 65 व्यक्तियों ने इसका लाभ उठाया है, कार्यालय में दिन के 11:00 बजे से संध्या 4:00 तक अनवरत आधार कार्ड का काम हो रहा है।
सूचनाकर्ता
अशोक भिवानीवाला,
अध्यक्ष, EBCCI, BGP.


0 comments: