मानगो में फुटपाथ व सड़क पर दुकान और ठेला लगाने वालों का तराज़ू व सामान जब्त
सड़क एवं फुटपाथ का अतिक्रमण कर दुकान और ठेला लगाने वालों के खिलाफ सोमवार को मानगो नगर निगम ने अभियान चला कर कार्रवाई की. मानगो चौक, डिमना रोड, न्यू पुरुलिया रोड एवं अन्य क्षेत्रों में ऐसे आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. दुकानदारों और ठेला वालों का सामान जब्त कर लिया गया. ठेला पर फल बेचने वालों का तराजू जब्त किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि इन दुकानदारों के कारण सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. आज सभी को वहां से हटाया गया. कई ठेला संचालकों के तराजू जब्त किए गए. वहीं अन्य का सामान भी जब्त किया गया. सभी जुर्माना भरकर अपना समान ले जा सकते हैं. कई दुकानदारों को सामान बाहर नहीं रखने की चेतावनी दी गई. इसके बाद सभी ने सामान अंदर रख लिए. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने ऐसे विक्रेताओं, दुकानों और प्रतिष्ठानों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर प्रबंधक निशांत कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, कार्यालय सहायक चंडी चरण गोस्वामी, कार्यालय कर्मी तथा अन्य शामिल थे.


0 comments: