Covid 19 लोकडौन में जिला प्रशासन पटना की पहल पर नहीं है कोई भूखा।
घर के खाना से अच्छा खाना मिल रहा है जिला प्रशासन पटना द्वारा आयोजित समुदाय किचन में ऐसा बयां एक मजदूर ने पत्रकारों से किया।
सनोवर खान पटना सें
पटना सिटी :पटना जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में चल रहे सामुदायिक किचन के द्वारा प्रतिदिन हजारों लोग भोजन कर रहे हैं। पटना शहर में कोई भी गरीब आदमी, जरूरतमंद इस संपूर्ण लॉकडाउन में बिना भोजन किए नहीं रह सकता है सभी के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था रात और दिन में की गई है। महामारी के समय यह एक सुखद संदेश है सरकार के द्वारा किया गया पहल निसंकोच प्रशंसनीय है । पटना शहर में यह विषय जनता के बीच चर्चा का बाजार है की जहां एक तरफ लोगों को रोजी रोजगार नहीं मिल रहा है काम धंधे बंद है दुकान में बंद है इस स्थिति में सरकार द्वारा दोनों समय भोजन उपलब्ध कराना बहुत अच्छी बात है।
इसी क्रम में आज पटना के डीसीएलआर ने राजकीय उच्च मध्य विद्यालय पटना सिटी के सामुदायिक रसोईघर का निरीक्षण किया एवं वहां भोजन कर रहे हैं लोगों से भोजन की गुणवत्ता के विषय में भी पूछताछ की। हमारे पत्रकार की टीम जब उस रसोई घर के पास पहुंचे तो वहां भोजन कर रहे हैं लोगों से पूछताछ किया तो भोजन करने वाले ने बताया कि घर से अच्छा खाना यहां मिल रहा है सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है , हम लोग यहां के अधिकारियों के साथ साथ ही खाना बनाने वाले को भी धन्यवाद दे रहे हैं कि हम जैसे भूखे लोगों को आज इन्हीं के बदौलत खाना मिल रहा है। जिसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सोशल डिस्टेंस, साफ सफाई एवं कोरोना नियमों का पालन करते हुए इन को भोजन कराया जा रहा है।


0 comments: